Shayari On Life In Hindi | शानदार ज़िन्दगी के बारे में शायरी

ये सच बात है की ज़िन्दगी हर कदम एक नई जंग है. लेकिन जीतता वाही है जो जीना जानता है. हर किसी की लाइफ में अच्छा और बुरा दोनों समय आते है लेकिन आप इसे कैसे हेंडल करते है यह महत्वपूर्ण होता है. Shayari On Life In Hindi आपको जीने का सही अर्थ और दिशा दिखायेगे.

हर हाल में ज़िन्दगी जिनी पड़ती है. कभी हस कर तो कभी आसूं छुपाकर. ऐसी ही ज़िन्दगी काटनी पड़ती है. Shayari On Life आपको ज़िन्दगी काटना नहीं बल्कि ज़िन्दगी के सफ़र में चलाना सिखाएगी.

अगर ज़िन्दगी को आसन बनाना है तो समझना पडेगा. हर हालत में मुस्कुराना पडेगा. चाहे गम हो या ख़ुशी एक स्थिर रहना होगा. दुःख में और सुख में एक जैसे बने रहने से ही ज़िन्दगी आसन लगेगी.

Shayari On Life In Hindi आपके हालातों को समजती है और यह भी समजती है की शर किसी के हालत एक जैसे नहीं होते. अगर इंसान ठान ले तो कुछ भी कर सकता है. ऐसे मायूस होकर बैठने से कुछ नहीं होने वाला.

यह Shayari On Life In Hindi की मदद से आप ज़िन्दगी के असली मायने समझेंगे. अपने हालातों से लड़ने वाला इंसान ही विजेता बनकर निकलता है. इसलिए आगे बढ़ते रहने में ही सफलता छिपी है.

उम्मीद है आपको यह Shayari On Life In Hindi पसंद आएगी और इससे आप अपनी लाइफ के प्रॉब्लम को रिलेट कर पायेंगे. Shayari On Life को अपने दोस्तों और चाहनेवालों के साथ जरुर शेयर करे.

Shayari On Life

Shayari On Life_1

मुश्किलें राहों में हो तो हौसला मत खोना,
क्योंकि हर अंधेरी रात के बाद सवेरा ज़रूर होता है!

जीवन के सफर में गिरने से डर मत,
गिरकर उठने वाले ही तो इतिहास रचते हैं!

Shayari On Life_2

ज़िंदगी का असली रंग तब समझ आता है,
जब ख़ुशी और ग़म दोनों का साथ निभाता है!

जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं!

Shayari On Life_3

हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!

हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!

Shayari On Life_4

जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो!

ज़िंदगी एक दर्पण है जैसा सोचोगे वैसा दिखाएगी,
खुद को सकारात्मक रखो तो खुशी भी मुस्कुराएगी!

Shayari On Life_5

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ मिला कुछ!

पुराने तरीकों से नए दरवाजे नहीं खुलेंगे,
नया सोचना ही जिंदगी के नए रास्ते बनाएगा!

Sad Shayari On Life​

Sad Shayari On Life_1

जीवन के सफर में गिरने से डर मत,
गिरकर उठने वाले ही तो इतिहास रचते हैं!

जो गुज़ारी न जा सकी हम से,
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है!

Sad Shayari On Life_2

हर सुबह एक नई उम्मीद ले आती है,
बस उसे पहचानने की ज़रूरत होती है!

कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम,
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम!

Sad Shayari On Life_3

मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़ रोज़ तमाशा न बनाया कर!

ये ना पूछो कि ये जिंदगी ख़ुशी कब देती है?
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है जिसे ये जिंदगी सब देती है!

Sad Shayari On Life_4

जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं,
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं!

खुशियां छूटी नहीं हैं बस नजरिया बदल लो,
हर पल को जी भर कर जियो ग़मों को पिघल लो!

Sad Shayari On Life_5

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर!

हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!

Urdu Shayari On Life​

Urdu Shayari On Life_1

जिन्दगी की हकीकत में एक फ़साना है,
जो खोया नहीं अभी तक उसे ही पाना है!

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!

Urdu Shayari On Life_2

यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं,
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं!

कभी ख़िरद कभी दीवानगी ने लूट लिया,
तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया!

Urdu Shayari On Life_3

मोहब्बत की दुनिया में कोई खुदा नहीं होता,
जो दिल से चाहता है वो बेवफा नहीं होता!

वक़्त सबको मिलता है ज‍िंदगी बदलने के लिए,
पर ज‍िंदगी दुबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए!

Also Read  Love Shayari In English | Best 678+ 2 Line Love Shayari In English​

Urdu Shayari On Life_4

तुम पर गुज़रेगी तो तुम भी जान जाओगे,
कोई अपना याद न करे तो कितना दर्द होता है!

आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पूरे करने की,
फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी!

Urdu Shayari On Life_5

मुस्कुराना सीख लीजिये,
जिंदगी ज्यादा परेशान नहीं करेगी!

खो देते हैं फिर खोजा करते हैं,
यही खेल हम जिंदगी भर खेला करते हैं!

2 Line Shayari In Hindi On Life​

2 Line Shayari In Hindi On Life_1

सपनो में पंख लगाकर तुम उड़ा करो,
मिले अगर ख़ुशी राहों में तो चुना करो!

सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती!

2 Line Shayari In Hindi On Life_2

यह जिंदगी छोटी सी है इसे हंसकर जिओ,
क्योंकि लौटकर यादें आती है वक्त नही!

सब छोड़ने जा रहे हैं आजकल हमें,
ए जिंदगी तुझे भी इजाजत है, जा ऐश कर!

2 Line Shayari In Hindi On Life_3

चाहे कितनी भी हसीन हो ये दुनिया,
तुम बिन अधूरी सी लगती है ज़िन्दगी!

ज‍िंदगी को हमेशा मुस्कुरा कर गुज़ारो,
क्योंकि तुम नहीं जानते यह कितनी बाकी है!

2 Line Shayari In Hindi On Life_4

जिन्दगी के मूड भी कमाल के आते है,
हर बार अपनों के असली चहेरे दिखा जाते है!

ये ना पूछो, कि ये जिंदगी ख़ुशी कब देती है?
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है जिसे ये जिंदगी सब देती है!

2 Line Shayari In Hindi On Life_5

शाम की उदासी में यादों का मेला है,
भीड़ तो बहोत है पर मन अकेला है!

ज़िंदगी ने हर मोड़ पर हमसे एक ही सवाल किया,
तू क्यों जिए जा रहा है जब सबने तुझे भुला दिया!

2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life​

2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life_1

मंजिलों की तलाश में चल पड़ी है जिंदगी,
कुछ पाने की आस में निकल पड़ी है जिन्दगी!

जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!

2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life_2

मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना!

थका हुआ हूँ थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नहीं ये तो रोज की बात है!

2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life_3

तू मिल जाए तो मुकद्दर बदल देंगे,
तेरी हँसी पर ये दुनिया छोड़ देंगे!

दो दिन की ज‍िंदगी है, किसी को नाराज़ न करो,
अगर तुमसे कोई प्यार मांगे तो उसे इनकार न करो!

2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life_4

बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम!

जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है!

2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life_5

जिंदगी में जो खास होते हैं,
वो कुछ पलों के लिए ही पास होते हैं!

हमने हर दर्द को मुस्कान में छुपा लिया,
तू खुश रह इसलिए खुद को तन्हा बना लिया!

Best Shayari On Life​

Best Shayari On Life_1

खुद से खुद का गिला करती है ख़ुशी,
गमों के अहसास से डरती है ख़ुशी!

वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं जिंदा तो रहा मगर जिंदो में न रहा!

Best Shayari On Life_2

खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है!

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी!

Best Shayari On Life_3

दिल चाहता है तुझे चाहने को,
पर डर लगता है तुझे खोने को!

ख़्वाहिश ज‍िंदगी बस इतनी सी अब है हमारी,
कि साथ तेरा हो और ज‍िंदगी कभी ख़त्म न हो!

Best Shayari On Life_4

जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो!

कभी मेरे साथ चल के कभी मुझ को साथ लेकर,
वो बदल गए अचानक मेरी जिंदगी बदल के!

Best Shayari On Life_5

बड़े ही खुशनुमा वहम में थे,
कि हम उनकी जिंदगी में अहम थे!

कभी जो अपना समझा था आज बेगाने हो गए,
जिनके लिए जिया वो ही अफ़साने हो गए!

Shayari Quotes On Life​

Shayari Quotes On Life_1

तलाश में खुद के निकल आया हूँ,
रिश्ते अपनों मै से बदल आया हूँ!

लोग हमें कहते हैं हम मुसकुराते बहुत हैं,
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं!

Shayari Quotes On Life_2

हकीकत कुछ और ही होती है,
हर गुमसुम इंसान पागल नहीं होता!

ज़िंदगी में एक सोच बेमिसाल रखो,
हालात चाहे जैसे भी हो चेहरे पर मुस्कान रखो!

Shayari Quotes On Life_3

ख़्वाबों में जो देखा था वो तुझमें पा लिया,
तेरी मुस्कान ने हमें जीना सिखा दिया!

जिस पल तू साथ मेरे उस पल में जिंदगी है,
तुझे पा के पाया सब कुछ कोई ख्वाहिश अब नहीं है!

Shayari Quotes On Life_4

ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता!

जिंदगी में हादसे होने भी जरूरी हैं,
तभी सही रास्ते की पहचान होती है!

Shayari Quotes On Life_5

दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो,
तकलीफ़ देने वाला दिल में ही रहता है!

ज़िंदगी की राहों में ग़म ही ग़म मिला,
जिसे चाहा दिल से वही सबसे कम मिला!

Best Hindi Shayari On Life​

Best Hindi Shayari On Life_1

निकले थे सफर में कुछ हमसर बन गए,
खोये हुए रास्ते मेरे रह गुजर बन गए!

Also Read  Attitude Shayari In Hindi | Best 258+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में

मसला तो सुकून का है
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है!

Best Hindi Shayari On Life_2

मिले तो हजारों लोग थे जिंदगी में,
पर वो सबसे अलग था जो किस्मत में नहीं था!

मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया!

Best Hindi Shayari On Life_3

चाहत की राहों में दर्द ही दर्द मिलेगा,
दिल लगाकर देखो बेवफाई का सबक मिलेगा!

ज‍िंदगी से थोड़ी वफ़ा कीजिए,
जो नहीं मिलता उसे दफ़ा कीजिए!

Best Hindi Shayari On Life_4

हर रोज़ एक नई शुरुआत होती है,
कल की चिंता छोड़ आज जीना सीखो!

मोहब्बत में जिंदगी के नुकसान से ना गए,
हम दिल से तो गए बस जान से ना गए!

Best Hindi Shayari On Life_5

कहते हैं वक्त हर जख़्म भर देता है,
फिर क्यों तेरी यादें अब भी रुला देती हैं!

ये तो सच है ये ज़िन्दगानी उसी को रुलाती है,
जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है!

Emotional Shayari In Hindi On Life​

Emotional Shayari In Hindi On Life_1

रुकते तो हम भी थक के चूर हो जाते,
जिन्दगी तेरे फैसले को मंजूर हो जाते!

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं!

Emotional Shayari In Hindi On Life_2

तेरे साथ में संवर गई जिंदगी हमारी,
हमारे लिए सबसे बढ़कर हैं खुशियां तुम्हारी!

ए ज़िन्दगी बार बार न रुलाया कर,
हर किसी के पास चुप कराने वाला नहीं होता!

Emotional Shayari In Hindi On Life_3

कुछ लफ्ज़ ही काफी हैं इज़हार-ए-इश्क के लिए,
अगर दिल से कहो तो असर होता है!

ज़िंदगी को बहुत गौर से देख कर आए हैं हम,
इसमें सब कुछ है सिवा एतिबार के!

Emotional Shayari In Hindi On Life_4

जिंदगी जीने के लिए मिली थी,
हमने किसी की हसरत में गुजार दी!

ज़िंदगी की किताब में हर पन्ने पर एक कहानी है,
खुद की कहानी लिखने का मौका मत गंवाओ!

Emotional Shayari In Hindi On Life_5

बदल जाते हैं वो लोग वक्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक्त दिया जाए!

दिल में रह कर दिल तोड़ दिया,
कितना मासूम तरीका था दर्द देने का!

Motivational Urdu Shayari On Life​

Motivational Urdu Shayari On Life_1

अहसास से मेरा भी दिल भर गया होता,
जिंदगी तेरा अहसान मुझसे उतर गया होता!

जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है,
शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है!

Motivational Urdu Shayari On Life_2

जिसकी क़िस्मत में लिखा हो रोना,
वो मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल जाते हैं!

मुझे सहल हो गई मंजिलें वो, हवा के रुख भी बदल गये,
तेरा हाथ, हाथ में आ गया, कि चिराग राह में जल गये!

Motivational Urdu Shayari On Life_3

मुझे याद करके रोया न करो,
हम आपके हैं ये सोचा न करो!

ज‍िंदगी में अपने आप को धोका मत देना,
क्योंकि अपने आप में तुम एक महान हो!

Motivational Urdu Shayari On Life_4

ज़िन्दगी में हमे ठोकर लगनी भी ज़रूरी है,
तभी हम सही रास्ते की पहचान करते है!

ऐ जिंदगी क्यूँ करती हो अजाब इतने,
मैंने क्या कभी तुझे कुछ कहा है!

Motivational Urdu Shayari On Life_5

बेशुमार जख्मों की मिसाल हूं मैं,
फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मैं!

हम मुस्कराए ज़रूर थे ग़म छुपाने को,
वरना ग़म में कौन हँसता है आजकल!

Two Line Shayari In Hindi On Life​

Two Line Shayari In Hindi On Life_1

टूटी नहीं है उम्मीद बस दामन भर गया है,
इस तरह से वक्त भी अहसान कर गया है!

बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव,
इक लंबी सी ख़ामोशी!

Two Line Shayari In Hindi On Life_2

सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती!

कशमकश सी ज़िन्दगी इंतजार अभी बाकी है,
निकल जाता है दिन रात अभी भी बाकी है!

Two Line Shayari In Hindi On Life_3

चाँदनी रातें भी फीकी लगती हैं,
जब तेरा दीदार नहीं होता!

तामाम उमर तुझे ज‍िंदगी का प्यार मिले,
खुदा करे कि खुशी तुझको बार-बार मिले!

Two Line Shayari In Hindi On Life_4

ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना,
हमें गुजरे काफी समय हो गया है!

ज़िन्दगी ने हर पहलू पे परखा है मुझको,
मेरा तजुर्बा तुम्हारे बेहद काम आएगा!

Two Line Shayari In Hindi On Life_5

कभी तो तुमको एहसास,
होगा की तुमने क्या खोया है!

हर मुस्कान के पीछे छुपा होता है एक दर्द,
जो किसी को नहीं दिखता सिर्फ़ महसूस होता है!

2 Line Shayari On Life​

2 Line Shayari On Life_1

याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको,
कि तरसे थे ज़िंदगी में ज़िंदगी के लिए!

कई सपनों को हम भी हकीकत में बदल देते,
मौत से लड़के जीन्दगी हम तेरे साथ चल देते!

2 Line Shayari On Life_2

सफ़र कल भी जारी था सफर आज भी जारी है,
कल अपनो के साथ था, आज अकेले जारी है!

नींद उड़ गई रात की,
जब अपने ने बात की औकात की!

2 Line Shayari On Life_3

हमारी ज‍िंदगी में जो भी होगा,
थोड़ा लेट होगा, मगर बेहतर होगा!

तेरी आँखों का जादू है या मेरा दिल बेकरार है,
जो भी है, बस तुझसे ही प्यार है!

2 Line Shayari On Life_4

ज़िन्दगी के कुछ फैसले मैंने लिए है,
और कुछ फैसले लोगो ने मुझे दिए है!

बदलते वक्त से इंसान को घबराना कैसा,
कल किसी और का था आज किसी और का है!

2 Line Shayari On Life_5

कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं,
कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं!

Also Read  Pyar Bhari Shayari​​ In Hindi | Best 358+ प्यारभरी लव शायरी हिंदी में

दर्द लिखूं या तेरी बातें,
दोनों ही अधूरी हैं मेरे बिना!

Deep Shayari On Life​

Deep Shayari On Life_1

थोड़ा और समझदार होने के लिए,
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है!

गर मुझपर असर हो जाता तेरे अहसानों का,
तो जीने कि तमन्ना मेरी भी घुट कर रह जाती!

Deep Shayari On Life_2

कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं,
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो!

इतनी सी जिंदगी है पर ख्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं साहब पर इल्जाम बहुत है!

Deep Shayari On Life_3

तेरे बिना अधूरी सी लगती है ये ज़िंदगी,
तू जो पास हो तो हर लम्हा हसीं लगती है!

यह ज़िंदगी भी अजीब है ना साहब,
एक दिन मरने के लिए पूरी ज़िंदगी जीनी पड़ती है!

Deep Shayari On Life_4

पानी में तैरना सिख लीजिए मेरे दोस्तों,
आंखों में डूबने का अंजाम बुरा होता है!

नसीबों को कोसने से क्या फायदा,
हुनर पाने के लिए हाथ की लकीरें घिसनी पड़ती हैं!

Deep Shayari On Life_5

सुकून से जीना है तो,
उम्मीद मत रखना किसी से!

वक़्त के साथ सब कुछ बदल गया,
अब तो अपना साया भी अजनबी लगने लगा!

Two Line Shayari On Life​

Two Line Shayari On Life_1

खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है!

लबों पर हर वक्त तेरी शिकायत रहती है,
जीने लगा हूँ तुझको फिर जिन्दगी कहती है!

Two Line Shayari On Life_2

जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए!

कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया,
बात निकली तो हर एक बात पे रोना आया!

Two Line Shayari On Life_3

कभी राज़ी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
बता ऐ ज‍िंदगी! तू मेरी क्या लगती है!

चाहत बन गए हो तुम, अब तुम्हारा ही सहारा है,
दिल को सिर्फ तेरा ही इंतेज़ार दोबारा है!

Two Line Shayari On Life_4

कभी उदास मत रहो जिन्दगी से,
अगर मिली है तो जीने के बहाने तलाशो!

छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना,
अब हम लोगों से नहीं लोग हमसे मोहब्बत करते हैं!

Two Line Shayari On Life_5

हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए!

कुछ लोग सिर्फ़ दिखावे की मोहब्बत करते हैं,
दिल से निभाने वाले अक्सर अकेले रह जाते हैं!

Zindagi Shayari On Life In English​

Zindagi Shayari On Life In English_1

Faisle Tere Bhi Manzur Hain Mujhko Jine Ke Liye,
Ik Tere Siwa Apna Nahi Hai Is Zamane Mein!

Acche Acche Tamashe Dekhe Hain Humne,
Magar Khud Ke Sath Hua Tamasha Zyada Umda Tha!

Zindagi Shayari On Life In English_2

Meri Samajh Ke Bahar Hai,
Mere Andar Baitha Shakhs!

Zamane Se Nahi, Tanhai Se Darte Hain,
Pyar To Hum Bhi Kar Lete Par Bewafai Se Darte Hain!

Zindagi Shayari On Life In English_3

Ishq Mein Har Dard Gawara Kar Liya,
Bas Tujhe Pane Ka Sahara Kar Liya!

Kuch Log Zindagi Hote Hain,
Magar Zindagi Mein Nahi Hote!

Zindagi Shayari On Life In English_4

Har Roz Ek Nayi Shuruat Hoti Hai,
Kal Ki Chinta Chhod Aaj Jina Sikho!

Zindagi Mein Kuch Aise Log Bhi Milte Hain,
Jinhe Hum Paa Nahi Sakte Sirf Chah Sakte Hain!

Zindagi Shayari On Life In English_5

Jazbaton Mein Dhal Ke Yun Dil Mein Utar Gaya,
Ban Ke Meri Woh Aadat Ab Khud Badal Gaya!

Muskan Mein Bhi Dard Chhupa Hota Hai,
Har Hansi Ke Piche Ek Adhura Fasana Hota Hai!

English Shayari On Life 2 Lines​

English Shayari On Life 2 Lines_1

Pal Bhar Ka Sukun Mere Hisse Mein De Do,
Agar Do Sadiyon Ka Safar Ek Pal Ujar Dunga!

Kisi Ke Sath Itni Ummid Mat Rakhna,
Ke Ummid Ke Sath Khud Bhi Toot Jao!

English Shayari On Life 2 Lines_2

Main Apni Kismat Khud Likhta Hun,
Jo Taqdir Mein Nahi, Wo Hasil Karta Hun!

Haqiqat Ka Samna Hua To Pata Chala,
Log To Sirf Bato Se Apne The!

English Shayari On Life 2 Lines_3

Teri Hansi Meri Duniya Roshan Kar Deti Hai,
Teri Ek Jhalak Hi Meri Dhadkan Badha Deti Hai!

Ae Zindagi, Tujh Par Bahut Gaur Kiya Maine,
Tu Rangin Khayalon Ke Siwa Kuch Bhi Nahi!

English Shayari On Life 2 Lines_4

Toot Kar Bhi Har Bar Khade Hote Hain Hum,
Kyunki Ummidein Humein Udan Deti Hain!

Teri Khamoshi Agar Teri Majburi Hai,
To Rehne De Ishq Kaun Sa Zaruri Hai!

English Shayari On Life 2 Lines_5

Kisi Ki Yad Mein Jina Bhi Kya Jina,
Jab Har Lamha Bas Ek Dard Ban Jaye!

Ek Ajeeb Si Jung Hai Mujhmein,
Koi Mujhse Hi Tang Hai Mujhmein!

अंतिम शब्द: 

हर कोई अपने इसाब से ज़िन्दगी जीना कहता है लेकिन हालत एक जैसे नहीं होते. किसी को कुछ मागने से पहले मिल जाता है तो किसी को दुआ मागने से भी नहीं मिलता. यही ज़िन्दगी की सच्चाई है.

इस सच्ची के साथ ही हमने Shayari On Life In Hindi लिखी है. क्योंकि जितना आप प्रेक्टिकल सोचेंगे उतना ही लाइफ को आप आगे ले जा सकेंग. झूठे दिलासे हमें आगे नहीं बढ़ने देते.

दुःख आना आम बात है लेकिन आप इससे कैसे बहार निकलते है यह महत्वपूर्ण है. Shayari On Life In Hindi आपको जरुर पसंद आये होगे. इसे पढ़े और शेयर भी जरुर करे.

Show Some Love

Leave a Comment