अगर सादगी, हिम्मत और खूबसूरती का संगम देखना हो तो वह लड़की के रूप में नजर आता है. हर लड़की की अपनी कहानी होती है, हर किसी के सपने और इच्छाए अलग होती है.
Shayari For Girls उन्ही इच्छा और सपनों को शब्दों में ढलने का खुबसूरत तरिका है. यह Shayari For Girls In Hindi सिर्फ शब्द नहीं है लेकिन यह हर लड़की की आवाज है जो अपने आप में जीती है है और अपने सपनों के लिए महेनत करती है.
ये Shayari For Girls In Hindi के जरिये लड़किया अपने आत्म सन्मान और फीलिंग्स को दुनिया के सामने बड़े स्टाइलिश अंदाज में रख सकती है. हर लड़की अपने आप में एक कहानी, प्रेरणा और जजबात होती है.
लड़कियों के जज्बात इतने गहरे होते है की उसे शब्दों में ढलना बेहद मुशील हो जाता है. इसलिए हमने Shayari For Girls In Hindi का कलेक्शन तैयार किया है. यह Shayari For Girls In Hindi आपकी फीलिंग्स को आसानी से जाहिर कर देंगे.
Shayari For Girls आपकी सोच और आत्म विश्वास का आइना है. अपने सपनों में जीने वाली लड़कियों के लिए यह Shayari For Girls In Hindi सबसे अच्छा संग्रह है. आपकी भावनाओ को दुनिया के सामने पेश करे.
यह Shayari For Girls आपके दिल की गहरी आवाज है. इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे. अपनी सोच और आत्म विश्वास को मजबूत करे.
Shayari For Girls

वही चहरा वही आँखे, वही रंगत निकले,
जब भी कोई ख़्वाब तराशु, तेरी ही मूरत निकले!
हम वो लड़की हैं जो पसंद तो सबको आती हैं,
पर हासिल किसी की नहीं होतीं!

उनकी एक मुस्कराहट ने, हमारे होश उड़ा दिए,
हम होश में आ ही रहे थे, की वो फिर मुस्कुरा दिए!
चेहरा ऐसा उनका जैसे रोशन सवेरा,
वो न हो अगर तो हर जगह अंधेरा ही अंधेरा!

आज भी वो काजल लगाती है, पगली है,
उसे पता नही मुझे तो उसकी आंखें भी पसंद हैं!
उनके क़तल करने की तरक़ीब तो देखो,
जब गुज़रे उनके क़रीब से तो नक़ाब हटा दिया!

ना ज़रूरत है किसी सहारे की,
हम अपने दम पर उड़ना जानते हैं!
हुस्न वालों को संवरने की ज़रूरत क्या है,
वो तो सादगी में भी कयामत की अदा रखते है!

ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत ख्याल हो तुम,
इश्क़ और इबादत दोनों में बेमिसाल हो तुम!
तुम्हारे पाँव कसम से बहुत ही प्यारे हैं,
ख़ुदा करे मेरे बच्चों की इन में जन्नत हो!
Attitude Shayari For Girls

चश्मा लगाने के दो फायदे हैं,
बंदी खूबसूरत भी लगती और मासूम भी!
हमें झुकाने का सपना मत देख,
हम वो लड़की हैं जो खुद अपनी शर्तों पर जीती है!

तुझे लगता है तेरी बहुत ऊंची शान है मगर,
अफसोस तू अभी हमसे अंजान है!
हम वो लड़की हैं जो पसंद तो सबको आती हैं,
पर हासिल किसी की नहीं होतीं!

शहजादी बन के हुकूमत करने का शौक नहीं,
बस इंसानियत से दिलों पे राज करती हूँ!
अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले,
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते!

हम वो लड़की हैं जो चाहें तो चाँद तक पहुँच जाएं,
और न चाहें तो किसी को पास भी ना आने दें!
अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude में तो डिग्री हासिल है!

मेरा स्टाइल और मेरा ऐटिट्यूड,
दोनों ही लोगों की जान ले लेते हैं!
मुझे देख कर यकीन कर लो,
दुनिया वाकई ही प्यारी है!
Attitude Shayari For Girls In Hindi

रूठा हुआ है हमसे इस बात पर जमाना,
शामिल नही है अपनी फितरत में सर झुकाना!
मेरी सादगी को मेरी कमजोरी मत समझ,
मैं शेरनी हूँ, खामोश रहना मेरी आदत है!

सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने,
सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं!
मैं वो तूफ़ान हूँ जो खुद की राह बनाती है,
दूसरों के इशारों पर नहीं चलती!

शरारती सी लड़की हूँ,
दिल नहीं दिमाग खराब करती हूँ!
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख!

मुझे हरा पाना इतना आसान नहीं,
क्योंकि मैं खुद अपनी क़िस्मत लिखती हूँ!
आप नखरों की बात करते हैं,
जनाब हमारे तो झुमके भी भारी हैं!

ना किसी से कम, ना किसी से ज़्यादा हूं,
जो सोच भी ना सके, मैं वो इरादा हूं!
खूबसूरत तो अलग बात है,
हम तो मासूम भी इन्तेहा के हैं!
Sad Shayari For Girls

तुम्हारे लिए मिट जाने का इरादा था,
तुम खुद ही मिटा दोगे सोचा ना था!
टूटकर बिखर जातें हैं वो लोग मिट्टी की दीवारों की तरह,
जो ख़ुद से भी ज़्यादा किसी और से प्यार करतें हैं!

काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर!
वहम से भी खत्म हो जाते हैं अक्सर रिश्ते,
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता!

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं!
दिल से खेलना हमें कभी आया नहीं,
इसलिए मोहब्बत में सिर्फ दर्द ही पाया है!

काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ,
तेरे बिन, तेरी तरह, तेरी कसम, तेरे लिए!
वो खुद एक सवाल बन के रह गया,
जो मेरी पूरी ज़िन्दगी का जवाब था!

क्या कहा फिर से मोहब्बत करूँ?
मौत दुबारा भी आती है क्या!
बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव,
इक लंबी सी ख़ामोशी!
Sad Shayari For Girl

सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की दर्द कितना गहरा है!
कहने को तो आंसू अपने होते हैं,
पर देता कोई और ही है!

कभी तो तुमको एहसास,
होगा की तुमने क्या खोया है!
मोहब्बत तुमसे करके,
मोहब्बत ज़ाया कर दी मैंने!

तु जीत कर रो पड़ेगा,
हम तुझसे ऐसे हारेंगे!
बहुत दर्द देती है वो सजा,
जो बिना खता के मिली हो!

मिट जाते हैं औरों को मिटाने वाले,
लाश कहाँ रोती है, रोते हैं जलाने वाले!
किसी ने मेरे भरोसे को इस तरह तोड़ा है,
कि अब किसी पर भरोसा नहीं होता!

न मंजिल है न मंजिल का निशां है,
कहां पे ला के छोड़ा है किसी ने!
थोड़ा और समझदार होने के लिए,
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है!
Shayari For Beautiful Girl

तू चेहरे की बढ़ती सलवटों की परवाह न कर,
हम लिखेंगे शायरी में हमेशा जवां तुझको!
बेसब्र आंखों की तड़प और भी बढ़ जाती है,
जब ये दिल तुम्हारे दीदार की ज़िद करता है!

लाइफ चाहे कैसी भी हो
बस फेस पर हमेशा स्माइल रखिए!
वही चहरा वही आँखे वही रंगत निकले,
जब भी कोई ख़्वाब तराशु तेरी ही मूरत निकले!

तेरी आँखों का जादू दिल में बस जाए,
तेरे बिना तो ये दुनिया वीरान लगने लगे!
कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत,
हम भी किसी की अघुरी मोहब्बत रहे होंगे!

तेरा नाम लूँ जुबां से जैसे गुनगुनाता सवेरा,
तेरा होना ही है जीने की मेरे लिए सबसे बड़ा सहारा!
कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत,
हम भी किसी की अघुरी मोहब्बत रहे होंगे!

कभी तुझे गौर से देखने की कोशिश नहीं की,
सुना है अपनों की नज़र बड़ी जल्दी लग जाती है!
तेरे होंठों की हँसी, जैसे मौसम की पहली बौछार,
तुझे देखूं तो ये दिल हर बार खो जाता है यार!
Cute Shayari For Girls

दीवानगी ए इश्क़ पे इल्ज़ामकुछ भी हो,
दिल दे दिया है आपको अब अंजाम कुछ भी हो!
सुनो उस की तारीफ कुछ ऐसे है,
इक जहां हो जैसे उसकी मुठी मैं!

कल किसने देखा है तो आज भी खोंए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं उन घड़ियों में रोए क्यों!
ऐ खुदा उनकी हर पल हिफाज़त करना,
अब खूबसूरत चेहरा उदास अच्छा नहीं लगता!

तेरे रूप में जैसे बसी हो हर एक सुबह,
तुझसे ही तो शुरू होती है मेरी हर एक रात!
रात बड़ी मुश्किल से सुलाया है मैंने खुद को,
अपनी आंखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर!

वो जाम ही क्या जो राज अंदर के ना खोले,
वो मोहब्बत ही क्या जो सर चढ़के ना बोले!
कितनी प्यारी वो मॉर्निग होगी,
जिस दिन मेरे घर मेरी डार्लिंग होगी!

तुझको आईने की नहीं बल्कि,
आईने को तेरी ज़रुरत है!
तेरी मुस्कान में वो खास बात है,
जो हर दर्द को छुपा देती है, वो ये रात है!
Hindi Shayari For Girls

तड़प है कसक है खलिश है और सजा है,
कौन कमबख्त कहता है कि इश्क़ मे मजा है!
आँखों की चमक से ही तो दिल की ख्वाब सजते हैं,
तेरी हर एक अदा में मेरे अरमान पलते हैं!

कभी कभी सोचता हूँ वो कितनी खुशनसीब,
होगी न जिसका मैं दूल्हा बनुगा!
तुझे सूरज कहु या फिर चांद,
तेरे चहरे में दोनों दिखाई देते है!

तेरी मुस्कान में कुछ खास बात है,
जो हर दर्द को पल में ख़त्म कर जाती है!
हम अगर अपनी तस्वीर बनाने लग जाएं तो,
सिर्फ़ खुद की आँखों और जुल्फों मे कई ज़माने लग जाएं!

लाज़मी है चेहरे पर तिल होना,
खुबसूरत चेहरे पर पहरेदारी भी जरूरी है!
तड़प है कसक है खलिश है और सजा है,
कौन कमबख्त कहता है कि इश्क़ मे मजा है!

इलज़ाम लगा दू की क़ातिल तुम ही हो मग़र,
मासूम चहरे पर कौन यकीन करेगा!
तेरी आँखों में बसी है एक दुनिया,
जहाँ हर पल बस तुम ही तुम हो!
Best Shayari For Girls

झुकी पलकों के साथ तुम्हारा मुस्कुराना,
नज़रों का झुककर शरमाना सब कुछ कह जाता है!
अपने महबूब को गजल में सवारूँ कैसे,
वो मेरे ख्याल से बढ़ कर खूबसूरत है!

तुझे मेरी जरूरत कहु या हसरत,
तुझे देखे बग़ैर रहा नहीं जाता!
तू बेमिसाल है, तेरे हुस्न की कोई मिसाल नहीं,
जो देखे तुझे, उसे हर ख्वाब अब हकीकत सा लगे!

जिंदगी में इन्सान उस वक्त टूट जाता है,
जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है!
हसीन ख्वाबों की सूरत में ये जाल बिछाते हैं,
परी जैसे लोग भी अब मुनाफिक बनकर झूठ सुनाते हैं!

हुस्न को चंद, जवानी को कंवल कहते हैं,
उन की सूरत नज़र आये तो हम ग़ज़ल कहते हैं!
कुछ चीज़ दिल में बस जाती है,
जिसमे सबसे पहले आपका चेहरा है!

तेरे चेहरे पे जो मासूमियत है, वो हर दिल को छू जाती है,
तू अपनी आँखों से ही तो, ये कायनात बदल देती है!
हमने इस वजह से नज़र उठाकर नहीं देखा आपको,
कि कहीं हमारी ही नज़र न लग जाए आपको!
Love Shayari For Girls

तेरे करीब के लोग तो हम पर नजरें गड़ाते हैं,
मगर हम बस तुझे देखने उनके पास तक जाते हैं!
यूं न निकला करो आप अचानक रात को,
चांद बेचारा छुप जाएगा बादलों में देखकर आपको!

आँखे खुलते ही तुझे सोचते है,
दिन की शुरुआत रोज़ कमाल की होती है!
तू जहाँ-जहाँ जाती है, रौशनी बिखेर जाती है,
तेरे होने से ही तो ये दुनिया खूबसूरत सी लगती है!

आपकी खूबसूरती की क्या तारीफ करूँ,
आपको चाँद भी देखे तो वो भी शरमा जाए!
चेहरे से नहीं, दिल और दिमाग से भी हसीन हूँ मैं,
तूफानों में भी मुस्कान बिखेरती रहती हूँ मैं!

जब तेरा ख्याल मेरा दामन चूमता है,
हर तरफ फ़िज़ाओं में सावन झूमता है!
तुम्हे हर वक़्त देखना मेरी आदत बन गई है,
तुम्हे खुदा से मांगना मेरी इबादत बन गई है!

जब से आपने हमें मुस्कुराकर देखा,
तब से ये दिल आपका दीवाना हो गया!
तेरी हँसी में वो मिठास है, जैसे शहद का स्वाद,
तेरे बिना तो ये सारा जहाँ ही फीका सा लगता है!
Shayari For Girls In Hindi

तेरी हँसी में छुपा है जादू अनोखा,
तारों सी चमक चाँद से भी प्यारा!
उनके हुस्न का आलम ना पुछिये,
बस तस्वीर हो गया हूं तस्वीर देख कर!

जी भर के देखु अगर आपकी इजाज़त हो,
चेहरा आपका मेरी नज़रो में शरारत हो!
तू है वो ख्वाब जिसे मैं अपनी आँखों में पलता हूँ,
तू है वो हकीकत जो दिल से चाहता हूँ!

आपकी खुबसूरती का कोई जवाब नहीं,
इसे शब्दों में बयां कर पाना आसान नहीं!
तेरी आँखों में झीलों का ये साफ पानी,
हर नजर में बसती एक ख्वाबों की रवानी!

तुमसे टकराए तो मालूम हुआ,
हादसे खूबसूरत भी हुआ करते है!
तेरे चहरे की रोशनी से रोशन मेरी रात है,
पास है तू मेरे जब तारों को भी चांद का साथ है!

तेरे बिना तो ये दिन बीतते ही नहीं,
तू हो वो ख्वाब, जो हर रात में जीते हैं!
लोग आईने में अपना चेहरा देखकर खुश होते है,
पर आपको तो आईना देखकर खुश होता होगा!
Shayari For Best Friend Girl

तेरी दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूं,
तेरा साथ हो तो ज़िंदगी हर दर्द से जुदा करूं!
तू मुझे भूल जाएगा तब भी मैं तुझे याद करूँगा,
दोस्त हु मैं तेरा खुद से पहले तेरे लिए दुआ करूँगा!

मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला,
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला!
बहुत सारे लोग जिंदगी में आते और जाते हैं,
सच्चे दोस्त याद रखते हैं और बाकी भूल जाते हैं!

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
कि दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो!
रिश्तों की भीड़ में सबसे खास है तू,
मेरी ज़िंदगी की सबसे बड़ी आस है तू!

किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है,
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है!
दोस्ती जब किसी से की जाए,
दुश्मनों की भी राय ली जाए!

प्यार मोहब्बत तो हम भी करते है,
लेकिन अपने जिगरी यार से!
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारों,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना!
Shayari For Best Friend Girl In Hindi

तू जब साथ होता है तो हर दुःख आसान लगता है,
तेरे बिना तो खुशियों का भी एहसास अधूरा लगता है!
बेसक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती,
तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा!

अगर तुम्हारी अना ही का है सवाल तो फिर,
चलो मैं हाथ बढ़ाता हूँ दोस्ती के लिए!
दोस्त हालत बदलने वाले रखो,
हालात के साथ बदलने वाले नही!

दोस्ती की राहों में खुशियों की बरसात हो,
साथ हो हर पल, ये दोस्ती कभी ना बर्बाद हो!
तेरी दोस्ती से रोशन है मेरी ज़िंदगी,
वरना खुदा से भी क्या माँगते हम बंदगी!

तू मिले या ना मिले तक़दीर की बात है,
हम कोशिश भी ना करें ये दोस्ती के खिलाफ है!
भूल शायद बहुत बड़ी कर ली,
दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली!

उसके हर ज़ख्म पे दिल निसार होता है,
जालिम कितना भी हो, यार तो यार होता है!
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
तूझे याद करने की खता हम बार बार न करते हैं!
Funny Shayari For Girls

तेरा होने लगा हूँ, तुझ में खोने लगा हूँ,
बाकी कल बताऊंगा अब मैं सोने लगा हूँ!
पथ्थर समझ के हमें मत ठुकराओ,
कल हम मंदिर में भी हो सकते हैं!

अर्ज किया है वो तुम्हें DP दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना!
गुजरूँगा तेरी गली से अब गधे लेकर क्योंकि,
तेरे नखरों के बोझ मुझसे अब उठाए नहीं जाते!

दिल की तमन्ना है तुझे पलकों पर बिठाऊँ,
पर तू 72 किलो की है दिल को कैसे समझाऊँ!
खुदा करे मोहब्बत में किसी को जुदाई ना मिले,
जो मुझे याद ना करे उसे ठंड में रज़ाई ना मिले!

दिल में कोई गम नहीं बातों में कोई दम नहीं,
ये ग्रुप है नवाबो का यहाँ कोई किसीसे कम नहीं!
किसी का झूठा खाने से मोहब्बत बढ़ती है,
ये कह कर वो मेरा सारा हलवा खा गया!

ज़िन्दगी खूबसूरत है मुस्कुरा दीजिये,
अगर कोई तंग करे तो चमाट मार दीजिये!
प्यार में जीत हार से क्या लेना,
बस पिज्जा शेयर होना चाहिए!
Comedy Shayari For Girls

कभी तो हँस लो इन दाँतों से खिल खिल कर,
बुढ़ापे में दुःख ही देंगे ये हिल हिल कर!
उनकी मुस्कान तो एक अदा है,
जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है!

हम उसके इश्क में इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था आज भाई आये हुए हैं!
ख़त लिखता हूँ खून से स्याही ना समझना,
किसी मरीज़ का सैंपल आया था मेरा न समझना!

चार दिन की जिंदगी 17 साल से जी रही हूँ,
कहीं मैं अमर तो नही हो गयी!
ना किसी की क़सम ना किसी का वास्ता,
गोली मारो मोहब्बत को चलो करते हैं नाश्ता!

तेरा प्यार भी हजार की नोट जैसा है,
डर लगता है कहीं नकली तो नहीं!
हीर रो रो कर रांझे से कह रही है,
हाथ छोड़ कमीने मेरी नाक बह रही है!

पगली प्यार दिखाएगी तो प्यार पाएगी,
एट्टीटुड दिखाएगी तो थप्पड खाएगी!
तेरा प्यार पाने के लिए मैंने कितना इंतज़ार किया,
और उस इंतज़ार में न जाने कितनों से प्यार किया!
Attitude Shayari For Girls In English

Aksar Wahi Log Uthate Hain Hum Par Ungliyan,
Jinki Hume Chhune Ki Aukat Nahi Hoti!
Dost Hum Khud Banate Hain,
Dushman Hamari Kabiliyat Dekhkar Ban Jate Hain!

Humse Jalne Walon Ko Ek Mashwara Hai,
Himmat Ho To Hamare Jaisa Ban Kar Dikhao!
Sone Ke Jeev Aur Hamare Tevar,
Logon Ko Bahut Mehange Padte Hain!

Utha Kar Rakha Nahi Jata Sar Par Sab Ko,
Jo Mujhe Aziz Hain Wo Mere Karib Hain!
Pagle Sherni Ki Bhukh Aur Mera Look,
Dono Hi Janleva Hai!

Zindagi Ko Itna Sasta Mat Banao Ki,
Do Kaudi Ke Log Khelkar Chale Jayein!
Tevar To Hum Bachpan Se Nawabi Rakhte Hain,
Aur Log Sochte Hain Ki Hamari Aukat Nahi!

Sherni Si Hun, Jhukna Aadat Mein Nahi;
Kisi Ki Baton Ka Asar Nahi Hota!
Nazar Nazar Ki Bat Hai,
Kahin Acche To Kahin Bure Hain Hum!
अंतिम शब्द:
लादाद्किय्ना शेरनी जैसी ताकत रखती है. अपनी अलग सोच और जूनून की मदद से जो चाहे वो पाने का जज्बा रखती है. Shayari For Girls In Hindi आपके उन्ही जज्बातों को शब्दों में ढलने का काम करती है.
Shayari For Girls आपके विचारो और सोच को खुलकर शेयर करने का अवसर प्रदान करती है. हर लड़की में एक ताकत होती है जो दुनिया बदलने का साहस भी रखती है.
यह Shayari For Girls In Hindi में खुद को जरुर ढूंढें. हर शायरी में आपकी कहानी, दर्द, ख़ुशी छिपी हुई है.
