दर्द इंसान को कमजोर बना देता है. दर्द जब बढ़ जाता है और असनीय हो जाता है तब शब्द ही साथ देते है. यह Sad Status In Hindi हमारे जज्बातों को आवाज देता है. Sad Status In Hindi उन पलों की कहानी होते हैं जब हम अंदर से टूटे होते हैं, लेकिन बाहर से कुछ कह नहीं पाते.
Sad Status In Hindi हमें यह एहसास दिलाते हैं कि दुख सिर्फ हमारा नहीं है, बल्कि बहुत से लोग इन्हीं हालातों से गुज़र रहे हैं. यह Sad Status In Hindi पढ़कर दिल को थोड़ी राहत मिलती है और लगता है कि कोई हमें समझता है.
सरल शब्दों में लिखा गया Sad Status In Hindi दिल को सीधे छू जाता है और बिना ज्यादा कहे बहुत कुछ बयां कर देता है. Sad Status In Hindi उदासी दिखाने के साथ साथ दिल का बोझ हल्का करने का जरिया होते हैं.
जब हम अपने दर्द को शब्दों में ढालते हैं, तो वह दर्द थोड़ा कम महसूस होता है. Sad Status In Hindi हमें खुद से जुड़ने और अपनी भावनाओं को समझने में मदद करते हैं.
अगर आप भी ज़िंदगी के किसी कठिन दौर से गुजर रहे हैं, तो ये Sad Status In Hindi आपके मन की बात कह सकते हैं. उम्मीद है कि ये Sad Status In Hindi आपको सुकून देंगे और यह एहसास कराएंगे कि हर दुख के बाद एक नई शुरुआत ज़रूर होती है.
Sad Status In Hindi

ए इश्क़, बड़ा हैरान हूँ तेरी कहानी पर,
ज़रा तरस न आया तुझे मेरी जवानी पर!
सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है!
बिछड़ने का ग़म इतना है कि,
अब कोई खुशी अच्छी नहीं लगती!
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की!
छुपा ली हैं दिल की बातें अब खुद से भी नहीं कहते,
जो दर्द हँस कर सहा है वो किसी से नहीं कहते!

काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह,
और मैं तुझे नज़र अन्दाज़ कर दू तेरी तरह!
कभी किसी की मोहब्बत में इतना मत डूबो,
कि खुद को ही खो बैठो!
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए!
खुदा ने लिखा ही नहीं तुमको मेरी किस्मत में,
वरना खोया तो बहुत कुछ था एक तुम्हें पाने के लिए!
खो देते हैं फिर खोजा करते हैं,
यही खेल हम जिंदगी भर खेला करते हैं!
Sad Status In Hindi For Life

लौट रही हैं फिर से वो सर्दियों की शामें,
फिर से उसकी याद में रोने के दिन आ रहे हैं!
उजड़ी हुई दुनियां को तू आबाद ना कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद ना कर!
लोग शक्लों पर मरते हैं जनाब,
मुझे तो उसकी आवाज़ से भी मोहब्बत है!
बदल जाते है वह लोग वक्त की तरह,
जिन्हे हद से ज्यादा वक्त दिया जाता है!
जिसे चाहा हमने दिल से वही हमसे दूर हो गया,
किस्मत ने फिर वही किया जो दर्द सबसे ज़रूरी हो गया!

मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखु तो मोहब्बत कैसी!
तेरे बिना जीना मुश्किल है,
पर तुझसे दूर रहना अब मजबूरी है!
दिल चाहे जितना भी तकलीफ क्यों ना दे,
पर तकलीफ देना वाला हमेशा दिल में ही रहता है!
किसी से हद से ज्यादा उम्मीद लगाओगे तो,
एक दिन उस उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओगे!
चेहरे पर हँसी और दिल में गम,
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम!
Sad Love Status In Hindi

साथ मेरे बैठा था लेकिन करीब किसी और का था,
वो अपना सा लगने वाला नसीब किसी और का था!
एक कैद परिंदे ने कहा हमसे,
मैं भूल चुका हु उड़ान तू मुझे आजाद ना कर!
यूं तो ज़िम्मेदारियाँ सब संभाल लेता हूँ,
मैं बस कभी-कभी खुद को संभाल नहीं पाता!
कितने अजीब है ज़माने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है!
बहुत रोये तेरे पीछे अब आंसू भी थक चुके हैं,
जिन्हें हम सब कुछ समझते थे वो हमें ही समझा नहीं सके!

ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ़ तुम्हें ही करते रहेंगे,
भूल गए तो समझ जाना अब हम ज़िंदा नहीं रहे!
मोहब्बत की थी और निभा रहे हैं,
तू बेवफ़ा था और हम सज़ा पा रहे हैं!
वक्त के हालात, इंसान को वो बना देता है,
जो वो कभी था ही नहीं!
जरा मुस्कुराना भी सिखा दे ऐ जिंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था!
शाम की उदासी में यादों का मेला है,
भीड़ तो बहोत है पर मन अकेला है!
Sad WhatsApp Status In Hindi

तुम चुन सकते हो नया हमसफर,
मेरा तो इश्क है, मुझे इजाजत नहीं!
जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!
मोहब्बत वही है जिसमें इंतज़ार भी
आसान लगे और दर्द भी मीठा लगे!
बोहत अजीब सी थी वो,
मुझे बदल कर खुद बदल गई!
कभी-कभी खामोशियाँ भी बहुत कुछ कह जाती हैं,
जब दिल टूटता है तो आवाज़ भी साथ छोड़ जाती है!

वो छोड़ गए हमें बस यूँ ही,
कहते हैं मोहब्बत अब पुरानी हो गई!
जवाब लेने चले थे सवाल ही भूल गए,
अजीब है ये इश्क भी अपना हाल भी भूल गए!
तेरे बिना ज़िन्दगी जीना बहुत मुश्किल है,
और तुझे ये बताना और भी मुश्किल है!
अकेले रह जाते हैं वह लोग,
जो खुद से ज्यादा दूसरों की फिक्र करते हैं!
जिंदगी में जो खास होते हैं,
वो कुछ पलों के लिए ही पास होते हैं!
Life Sad Status In Hindi

जाने क्या वाक़िया है होने को,
जी बहुत चाहता है रोने को!
थका हुआ हु थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है!
मुझसे किसी ने पूछा, मौत से भी बुरा क्या है?
मैंने कहा, इंतज़ार!
वो उनकी मोहब्बत का नया दौर है,
जहा कल हम थे वहा आज कोई और है!
भूल गए हैं आज वो लोग भी हमें,
जो कभी कहते थे कि हम तुम्हें कभी खोना नहीं चाहते!

जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं,
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं!
टूटे हुए दिल भी दुआ देते हैं,
जब किसी के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं!
रिश्तो के बाज़ार में वही इंसान अकेला रह जाता है,
जो दिल से सोचता और दिमाग से पैदल हो!
बड़े ही खुशनुमा वहम में थे,
कि हम उनकी जिंदगी में अहम थे!
दिल आज तकलीफ़ में है,
और तकलीफ़ देने वाला दिल में!
Sad Status For Girls In Hindi

वो मेरे बाद भी करता रहेगा,
अब उसको इश्क करना आ गया है!
मसला तो सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है!
तुमने उस इंसान को खो दिया,
जो सिर्फ़ तुमसे ही प्यार करता था!
कमाल का ताना दिया है आज दिल ने,
अगर कोई तेरा है तो कहा है!
उस प्यार का क्या फ़ायदा है,
जो हंसी देने के बाद आंसू दे जाता है!

हमने चाहा उसे इतना,
कि अब खुद से नफ़रत हो गई!
एक बात हमेशा याद रखे, बटर लगाने,
वालो के हाथ हमेशा फिसलते है!
दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो,
तकलीफ़ देने वाला दिल में ही रहता है!
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नीद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए!
रातों की चुप्पी में तेरी यादें बोलती हैं,
दर्द की इबादत ये आँखें तोलती हैं!
Very Sad Status In Hindi

अपने उसूल कुछ इस तरह तोड़े हमने,
गलतियाँ न थी फिर भी हाथ जोड़े हमने!
मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा,
जहां लोग खुशियां मांगते है!
अब दर्द भी अपना सा लगने लगा है,
कम से कम ये छोड़कर तो नहीं जाता!
सुना है दर्द का एहसास चाहने वालो को होता है,
जब दर्द ही चाहने वाले दे तो एहसास कोन करेगा!
अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा,
जहां लोग मिलते कम और झांकते ज़्यादा हैं!

अपनों की धोखेबाज़ी और दग़ाबाज़ी,
से बढ़कर और कोई धोका नहीं होता!
तू मिले या ना मिले ये मेरी किस्मत है,
सच तो ये है कि तुझ बिन जीना अब भी मुश्किल है!
दो पल मुस्कुराकर हुई आँखें नम,
फिर वही गम, फिर वही हम!
कोई आज तो कोई कल बदलते हैं,
यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते हैं!
तुम्हारे जाने के बाद, मेरी साँसों में भी उदासी बस गई,
जैसे हर सांस अब तेरी कमी को गिनाती है!
Alone Sad Status In Hindi

आप मान ही नहीं रख पाए,
अब अकेली मोहब्बत का क्या करना!
मुस्कुराना तो आदत है हमारी जनाब,
वरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज है!
कभी-कभी मुस्कान भी सिर्फ़
दूसरों को खुश देखने के लिए होती है!
कसूर तो बोहोत किए हैं जिंदगी में,
पर सजा वहीँ मिली जहा हम बेकसूर थे!
झूठ कहूं तो लफ़्ज़ों का दम घुटता है,
सच कहूं तो लोग ख़फ़ा हो जाते हैं!

कभी सोचा ना था कि हम यूं तन्हा हो जाएंगे,
जो कभी अपना था वही गैर हो जाएगा!
सच को तो तमीज ही नहीं है बात करने की,
झूठ को देखो, कितना मीठा बोलता है!
ये तो सच है ये ज़िन्दगानी उसी को रुलाती है,
जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है!
जरूरी है बहुत जिंदगी में इश्क मगर,
ये जानलेवा जरूरत खुदा किसी को ना दे!
ज़ख्म तो भर गए, पर निशान छोड़ गए तुम,
जैसे बारिश के बाद कीचड़ में पैरों के निशान!
Bewafa Sad Status In Hindi

मेरी उजड़ी हुई नगरी को यूँ ही उदास रहने दो,
खुशियाँ रास नहीं आती मुझे परेशान रहने दो!
चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है,
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है!
उन्होंने सिर्फ बातें करनी थीं,
और मैं मोहब्बत कर बैठा!
ये तो बता दे की तूने ये,
झुटी कसके झूठे वादे करने कहा से सीखे है!
कुछ तो शराफ़त सीख ले ऐ मोहब्बत तू शराब से,
बोतल पर कम से कम लिखा तो होता कि मैं जानलेवा हूं!

कभी कभी बिना वजह ही दर्द मिल जाता है,
क्योंकि हम किसी को दिल से ज्यादा चाहते हैं!
निगाहों से भी चोट लगती है जनाब,
जब कोई देख कर भी अनदेखा कर देता है!
बेशुमार जख्मों की मिसाल हूं मैं,
फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मैं!
बड़ी कमीनी है ये मोहब्बत यारों,
तोड़कर रख देती है उन्हें भी जो कभी टूटे न हों!
तुम्हारी यादों का ज़हर अब आदत बन गया है,
दर्द भी वक़्त के साथ साथी हो गया है!
2 Line Sad Status In Hindi

अब तुझसे कोई शिकवा नहीं, ऐ-ज़िंदगी,
बस इतना है कि अब हौसला बाकी नहीं!
बहुत देखा है जिंदगी में समझदार बनकर,
खुशी हमेशा पागल बनकर ही मिलती है!
दिल को भी वही चीज़ पसंद आती है,
जो कर्मों में नहीं होती!
जो कभी ये बोलती थी मुझे छोड़कर मत जाना,
आज वो बिना बताए मुझे छोड़कर चली गई!
बड़ी देर से देख रहा हूँ आज तस्वीर तेरी,
देख कर जाने क्यों लगा कि तुम वो न रहे जो पहले थे!

उसने कहा भूल जाओ मुझे,
हमने मुस्कुरा कर कहा कौन हो तुम?
बात सह गए तो रिश्ते रह गए,
बात कह गए तो, रिश्ते ढह गए!
कभी तो तुमको एहसास,
होगा की तुमने क्या खोया है!
आंसुओं का कोई रंग नही होता,
जब ये आते हैं तब कोई संग नही होता!
ख्वाबों की उड़ान अधूरी रह गई,
तेरे बिना ज़िंदगी की कहानी अधूरी रह गई!
Family Sad Status In Hindi

बात यह है कि लोग बदल गए हैं,
ज़ुल्म यह है कि वो मानते भी नहीं!
खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है!
कितना कुछ बदल गया है वक़्त के साथ,
पर तुम्हारे बदल जाने पर आज भी यक़ीन नहीं होता!
मुझे नहीं आता यार अपने दर्द का दिखावा करना,
छोड़ ना यार हम जैसे भी हैं ठीक है!
वो मुस्कान थी कहीं खो गई,
और मैं जज़्बात था कहीं बिखर गया!

अब तो ख्वाब भी तन्हा लगते हैं,
जबसे तू आंखों से उतर गया!
वो वादा करके भी निभा नहीं सके,
हम अपने दिल को कभी मना नहीं सके!
कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं,
कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं!
जब वक्त खराब हो तो,
सुकून देने वाले भी दर्द दे जाते हैं!
तन्हाई के इस सफ़र में,
मेरी आवाज़ भी मुझसे दूर हो गई!
Feeling Sad Status In Hindi

और जब भी कहीं सुनाऊँगा अपनी कहानी मैं,
तुझे खोने का दुःख मुझे हर बार रुलाया करेगा!
ना जाने हम किसका बुरा किए बैठे है,
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा!
जो हर बात पर जाने की बात करे,
उसे छोड़ देना ही ठीक होता है!
उसे कल बोहोत फिक्र थी हमारी,
जो आज हमारा हाल तक नहीं पूछती!
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,
वजूद भुलाना पड़ता है किसी को चाहने के लिए!

किसी की आदत बन जाना कोई आसान बात नहीं,
तोड़ना तो सब कुछ आसान होता है!
अब तुमसे बात करने का मन नहीं होता,
क्योंकि तू वही दर्द है जिसे सहा नहीं जाता!
सुकून से जीना है तो,
उम्मीद मत रखना किसी से!
मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे!
चाँद से बातें करता हूँ रोज़,
क्योंकि धरती वाले सुनना छोड़ चुके हैं!
Sad 2 Line Status In Hindi

हम थे ही नहीं किसी कहानी में,
बेवजह एक किरदार निभाते रहे!
खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है!
बहुत याद आती है तेरी पगली,
दुआ कर मेरी याददाश्त ही चली जाए!
मुफ्त में नही सीखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर,
बदले में जिंदगी की हर खुशी तबाह की है!
बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल में अपना घर,
जब रहने की बारी आई तुमने ठिकाना बदल दिया!

जब अपने ही बदल जाएं,
तो दर्द का एहसास और भी गहरा हो जाता है!
अजीब तरह से गुज़र रही है ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, मिला कुछ, किया कुछ, हुवा कुछ!
अब मन भी लगने लगा है वही,
जहां कोई आता जाता नहीं!
किसी को आसानी से मत मिलना,
लोग सस्ता समझ लेते हैं!
अकेलेपन की रातें अब दोस्त बन गई हैं,
यादें ही वो मोमबत्ती हैं जो जलती रहती हैं!
Sad Alone Status In Hindi

तुम पर गुज़रेगी तो तुम भी जान जाओगे,
कोई अपना याद न करे तो कितना दर्द होता है!
ना जाने हम किसका बुरा किए बैठे है,
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा!
दुख ही जीवन की सच्चाई है,
ये बात मैं हर आंसू के साथ महसूस करता हूँ!
उसने कहा बोलते बोहोत हो अब क्या बरस जाओगे,
हमने कहा कि अगर हो गए खामोश तो तुम तराश जाओगे!
अब जो रूठे तो हार जाओगे सनम,
हम मनाने का हुनर भूल बैठे हैं!

तेरे बिना अधूरा सा लगता है,
हर लम्हा हर ख्वाब हर सवेरा!
एक दुवा है खुद से,
किसी का दिल ना दुखे, मेरे दिल से!
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं, कभी रुला देती हैं!
ये दुनिया है, यहां सुंदर चेहरे के लिए,
साफ दिल छोड़ दिए जाते हैं!
लोग कहते हैं ‘समझ जाओगे’,
पर अकेलापन समझाने से नहीं जीता जाता!
Sad Boy Status In Hindi

इसी जुदाई सबसे ज़्यादा तकलीफ़देह है,
जिसमें इंसान कुछ कहे बिना छोड़ जाए!
जानता हु वो बेवफा भी नही,
कुछ दिनों से मगर मिला भी नही!
हम कभी खुलकर रो भी नहीं सके,
हम पर खुश रहने का इतना दबाव था!
क्यों हाल पूछकर शर्मिंदा करते हो,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है!
मंज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गुरूर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे!

जिसे दिल से चाहा उसने ही दिल तोड़ दिया,
अब किसी पर ऐतबार नहीं होता!
जिससे उम्मीद हो और वही दिल दुख दे,
तो पूरी दुनिया से ही भरोसा उठ जाता है!
हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए!
जैसे खुशी के आंसू होते हैं,
वैसे ही गम की भी हँसी होती है!
मेरी चुप्पी में हज़ार सवाल दफ़्न हैं,
जवाब ढूँढ़ने वाला कोई नहीं है!
अंतिम शब्द:
दुख ज़िंदगी का वो सच है, जिससे हर इंसान कभी न कभी गुज़रता है. जब बातें कहने के लिए शब्द नहीं मिलते और दिल भारी-सा हो जाता है, तब Sad Status In Hindi हमारे एहसासों की आवाज़ बनते हैं.
Sad Status In Hindi उदासी के साथ टूटे रिश्तों, अधूरी चाहतों और बीते पलों की यादों को भी सामने लाते हैं. यह Sad Status In Hindi पढ़कर लगता है जैसे किसी ने हमारे दिल की बात लिख दी हो.
Sad Status In Hindi दिल के बोझ को हल्का करने का एक आसान तरीका होते हैं. जब हम अपने दर्द को शब्दों में ढालते हैं, तो मन को थोड़ा सुकून मिलता है. ये Sad Status In Hindi हमें यह एहसास दिलाते हैं कि दुख में भी हम अकेले नहीं हैं.
उम्मीद है कि ये Sad Status In Hindi आपके जज़्बातों को सही तरह से बयां कर पाएँगे और आपके मन को थोड़ी शांति देंगे.






