Sad Shayari On Life In Hindi | 421+ ज़िन्दगी दर्दभरी सैड शायरी

ज़िन्दगी एक लम्भी यात्रा है, जिसमे ख़ुशी और गम दोने साथ साथ चलते है. कभी हालत इतने ख़राब हो जाते है की समझ नहीं आता की ज़िन्दगी हमसे क्या चाहती है. Sad Shayari On Life In Hindi उन्ही लम्हों को शब्दों में बयान करने का असरदार तरिका है.

Sad Shayari On Life हमरे अन्दर छिपे अकेलेपन और उलझनों को आवाज देती है. अक्सर जो हम किसी से कह नहीं सकते वो Sad Shayari On Life In Hindi  के जरिये दिल का बोझ हल्का करने में सहायता करते है.

जीवन के कठिन अनुभवों के समजने में, स्वीकार करने और आगे बढ़ने में यह Sad Shayari On Life हमारा साथ देती है. ज़िन्दगी में उतार चढ़ाव हमेशा आते रहते है. Sad Shayari On Life In Hindi हमें यह एहसास दिलाती है की दर्द अकेला नहीं है, हर इंसान अपने अन्दर अनकहे किस्से लेकर चलता है.

जब हम Sad Shayari On Life In Hindi  की मदद से अपने दर्द को शब्दों में बयान करते है तो दिल अलका हो जाता है और हम खुद को अच्छे से समझने लगते है. ये शायरियाँ हमें टूटने नहीं देती.

Sad Shayari On Life In Hindi हमें सिखाती है की वक्त चाहे कितना भी ख़राब क्यों ना हो, आगे बढ़ने की उम्मीद कभी नहीं खोनी चाहिए. सच कहे तो दर्द हीओ हमें जीवन की असली कीमत समझाता है.

उम्मीद है आपको Sad Shayari On Life पसंद आएगी इसे अपने जीवन में उतारे, दुःख को दूर करे और आगे बढे. वक्त हमेशा एक जैसा नहीं होता.

Sad Shayari On Life

Sad Shayari On Life_1

मैने रातों को जागकर देखा है,
सुबह होने में सालों लगते है!

खो देते हैं फिर खोजा करते हैं,
यही खेल हम जिंदगी भर खेला करते हैं!

Sad Shayari On Life_2

कभी ख़िरद कभी दीवानगी ने लूट लिया,
तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया!

उदास हूँ एक मुद्दत से चेहरे पर हसीं नहीं आई,
यूं रो रो के अब अश्क पीया नहीं जाता!

Sad Shayari On Life_3

मुझे ऐसा लगा कि अब मैं गुमनाम हो जाऊँ,
इस दुख दर्द देने वाली दुनिया से दूर हो जाऊं!

हंस कर फोटो और,
रो कर नींद बहुत अच्छी आती है!

Sad Shayari On Life_4

अगर आंसू निकल आए तो खुद पोंछ लेना,
क्योंकि लोग पूछने भी आएंगे तो सौदा करेंगे!

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर!

Sad Shayari On Life_5

अगर तुम ख़ुश हो हमसे दूर रहकर तो,
ख़ुदा करे हम कभी ना मिले!

रातों की चुप्पी में तेरी यादें बोलती हैं,
दर्द की इबादत ये आँखें तोलती हैं!

Very Sad Shayari On Life​

Very Sad Shayari On Life_1

किसी का दिल इतना भी मत दुखाओ कि,
वो खुदा के सामने तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े!

चेहरे पर हँसी और दिल में गम,
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम!

Very Sad Shayari On Life_2

कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया,
बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया!

मैं ज़िंदा हूँ अभी तक,
ये दुःख मुझे मार डालेगा!

Very Sad Shayari On Life_3

कौन समझ पाया है आजतक हमें,
हम अपने हादसों के इकलौते गवाह हैं!

हमने भी दुनियां देखे हैं दोस्त,
यूं ही नहीं हम अकेले रहते हैं!

Very Sad Shayari On Life_4

मेरी ख्वाइश है की तुम मुझे ऐसे चाहो,
जैसे कोई दर्द में सुकून चाहता हो!

हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!

Very Sad Shayari On Life_5

कुछ हार गई तक़दीर कुछ लूट गये सपने,
कुछ गैरो ने किया बर्बाद कुछ भूल गए अपने!

ज़ख्म तो भर गए, पर निशान छोड़ गए तुम,
जैसे बारिश के बाद कीचड़ में पैरों के निशान!

Best Sad Shayari On Life​

Best Sad Shayari On Life_1

सिर्फ़ तारीख़ ही तो बदली है यहाँ,
सबकी ख़्वाहिशें तो आज भी वही हैं!

शाम की उदासी में यादों का मेला है,
भीड़ तो बहोत है पर मन अकेला है!

Best Sad Shayari On Life_2

ख़ामोशी एक अदा हैं बसर करने के लिए,
समंदर की गहराइयों तक सफ़र करने के लिए!

सब छोड़ने जा रहे हैं आजकल हमें,
ए जिंदगी तुझे भी इजाजत है, जा ऐश कर!

Also Read  Sad Love Shayari In Hindi | दर्दभरी सैड लव शायरी हिंदी में

Best Sad Shayari On Life_3

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
सब लोग मेरे चेहरे की हसी देखते है!

फिदा हुए थे तुमसे तुम्हारी मासुमियत देखकर,
यार तुम तो बड़े बेरहम निकले!

Best Sad Shayari On Life_4

यह दर्द तो मिलना तय ही था,
हम रिश्ते जो निभा रहे थे!

सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती!

Best Sad Shayari On Life_5

बक्त आपको बता देता है की,
लोग क्या थे और आप क्या समझते थे!

तुम्हारी यादों का ज़हर अब आदत बन गया है,
दर्द भी वक़्त के साथ साथी हो गया है!

Hindi Shayari On Life Sad​

Hindi Shayari On Life Sad_1

जिंदगी में जो खास होते हैं,
वो कुछ पलों के लिए ही पास होते हैं!

दिल की तमन्ना इतनी है कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ बस तू ही तू मेरे करीब हो!

Hindi Shayari On Life Sad_2

उदासी की रातों में भीगते हुए चाँद से कह दो,
जब तक तुम नहीं उदास मैं तुम्हें नहीं छोड़ूँगा!

थका हुआ हूँ थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नहीं ये तो रोज की बात है!

Hindi Shayari On Life Sad_3

अपने दर्द को दबा रहा हूं,
लोग मजाक उड़ाते है इस लिए छुपा रहा हूं!

तुम निभा नहीं पाए वो बात अलग है,
मगर वादे कमाल के किए थे, तुमने!

Hindi Shayari On Life Sad_4

रुठुंगा अगर तुझसे तो इस कदर रुठुंगा की,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी!

जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!

Hindi Shayari On Life Sad_5

ज़िंदगी से वादा यूँ भी निभाना पड़ गया,
खुल के रोना चाहा था पर मुस्कुराना पड़ गया!

ख्वाबों की उड़ान अधूरी रह गई,
तेरे बिना ज़िंदगी की कहानी अधूरी रह गई!

One Line Sad Shayari On Life​

One Line Sad Shayari On Life_1

तूने छुआ मेरी रूह को, कुछ इस तरह,
कि सदियों तक वो तेरी ग़ुलाम बन गई!

बड़े ही खुशनुमा वहम में थे,
कि हम उनकी जिंदगी में अहम थे!

One Line Sad Shayari On Life_2

ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैं ने,
बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला!

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी!

One Line Sad Shayari On Life_3

हालात भटकने पर मजबूर कर देते हैं,
और मोहब्बत रोने पर!

कांटों को दोष देना ठीक नहीं है मेरे दोस्त,
पैर हमने रखा था वो तो अपनी जगह सही थे!

One Line Sad Shayari On Life_4

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है!

हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!

One Line Sad Shayari On Life_5

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत हैं,
सच कहूँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है!

तन्हाई के इस सफ़र में,
मेरी आवाज़ भी मुझसे दूर हो गई!

Sad Emotional Shayari On Life​

Sad Emotional Shayari On Life_1

फूल जब कभी उसने छू लिया होगा,
होश तो ख़ुशबू के भी उड़ गए होंगे!

दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो,
तकलीफ़ देने वाला दिल में ही रहता है!

Sad Emotional Shayari On Life_2

हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं,
दिल हमेशा उदास रहता है!

हकीकत कुछ और ही होती है,
हर गुमसुम इंसान पागल नहीं होता!

Sad Emotional Shayari On Life_3

सिर्फ हम ही हैं उनके दिल में,
हमारी ये गलतफहमी हमें ही ले डूबी!

थोड़ी नजर अपनी गलतियों पर भी रखना,
सामने वाला हमेशा गलत नहीं होता!

Sad Emotional Shayari On Life_4

जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं,
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं!

हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!

Sad Emotional Shayari On Life_5

कहा था ना बदल जाओगे एक दिन,
और तुम कभी मानते ही नहीं थे!

चाँद से बातें करता हूँ रोज़,
क्योंकि धरती वाले सुनना छोड़ चुके हैं!

Shayari On Sad Life In Hindi​

Shayari On Sad Life In Hindi_1

तेरी तस्वीर से शिकायत है,
ये मुझसे बात क्यों नहीं करती!

दो पल मुस्कुराकर हुई आँखें नम,
फिर वही गम, फिर वही हम!

Shayari On Sad Life In Hindi_2

अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते!

मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया!

Shayari On Sad Life In Hindi_3

आए दिन हमें रुलाती है,
ये जिंदगी हमे कितना सताती है!

मेरा प्यार जिस दिन समझने लग जाओगे,
कसम से तुम मुझे ढूढ़ने लग जाओगे!

Shayari On Sad Life In Hindi_4

तुम मेरे बिना खुश है तो शिकायत कैसे,
तुझे खुश भी न देखु तो मोहब्बत कैसी!

सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है!

Shayari On Sad Life In Hindi_5

अकेलेपन की रातें अब दोस्त बन गई हैं,
यादें ही वो मोमबत्ती हैं जो जलती रहती हैं!

जैसे टूटी हुई नींद सर दर्द बना देता है,
वैसे ही टूटा हुआ भरोसा ज़िंदगी को दर्द बना देती है!

Also Read  2 Line Shayari In Hindi​ | Best 550+ दो लाइन शायरी हिंदी में

So Sad Shayari On Life​

So Sad Shayari On Life_1

उदासी पकड ही नहीं पाते लोग इतना,
संभल कर मुस्कुराते है हम!

ये तो सच है ये ज़िन्दगानी उसी को रुलाती है,
जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है!

So Sad Shayari On Life_2

जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे!

ए ज़िन्दगी बार बार न रुलाया कर,
हर किसी के पास चुप कराने वाला नहीं होता!

So Sad Shayari On Life_3

चेहरे पे हमारे कुछ उदासी छाई हुई है,
मगर हमने हल्की मुस्कानों से छुपा रखी है!

मेरे अलावा काफी लोग हैं उसके जिंदगी में,
अब में रहू या ना रहूं क्या फर्क पडता है!

So Sad Shayari On Life_4

एक सवाल पूछती है मेरी रूह अक्सर,
मैंने दिल लगाया है या ज़िंदगी दाँव पर!

वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं जिंदा तो रहा मगर जिंदो में न रहा!

So Sad Shayari On Life_5

मेरी चुप्पी में हज़ार सवाल दफ़्न हैं,
जवाब ढूँढ़ने वाला कोई नहीं है!

खामोशियाँ कभी बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन लेती हैं!

Best Sad Shayari In Hindi On Life​

Best Sad Shayari In Hindi On Life_1

लड़ के जाता तो हम मना लेते,
पर उसने तो मुस्कुरा के छोड़ा है!

बदल जाते हैं वो लोग वक्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक्त दिया जाए!

Best Sad Shayari In Hindi On Life_2

बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने,
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए!

जिसकी क़िस्मत में लिखा हो रोना,
वो मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल जाते हैं!

Best Sad Shayari In Hindi On Life_3

कौन समझ पाया है आजतक हमें,
हर कोई तो हमे इग्नोर कर के चला जाता है!

जिसने भी कहा है सच ही कहा है,
सुकून तो मरने के बाद ही आता है!

Best Sad Shayari In Hindi On Life_4

मेरी हर आह को वाह मिली है यहा,
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है!

यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं,
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं!

Best Sad Shayari In Hindi On Life_5

दुश्मनों की अब क्या ज़रूरत है,
अपने ही काफ़ी है दर्द देने के लिए!

वफा का दावा करने वालों ने,
मेरे दिल को बाज़ार बना डाला!

Sad Urdu Shayari On Life​

Sad Urdu Shayari On Life_1

तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी,
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी!

बेशुमार जख्मों की मिसाल हूं मैं,
फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मैं!

Sad Urdu Shayari On Life_2

ये जिंदगी आजकल मुझसे नाराज़ रहती है,
लाख दवाइयाँ खाऊं तबियत खराब ही रहती हैं!

तल्ख़ियाँ इसमें बहुत कुछ हैं मज़ा कुछ भी नहीं,
ज़िंदगी दर्द-ए-मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं!

Sad Urdu Shayari On Life_3

मेरे दिल से कोई तुम्हें निकाल दे,
ये हक तो मैंने अपने आप को भी नहीं दिया!

यह जो तुम मुझे छोड़ने की बात करते हो,
ऐसा लगता है कि मेरी जिंदगी मुझसे रूठी रूठी सी है!

Sad Urdu Shayari On Life_4

कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर!

लोग हमें कहते हैं हम मुसकुराते बहुत हैं,
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं!

Sad Urdu Shayari On Life_5

हंसती हूँ पर दिल में ग़म भरा है,
याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा हैं!

बेवफाई की नदी में डूब गया इश्क़,
अब तट पर बस खाली वादों के काग़ज़ बहते हैं!

Sad Urdu Shayari On Life In Hindi​

Sad Urdu Shayari On Life In Hindi_1

आँख रखते हो तो उस आँख की तहरीर पढ़ो,
मुँह से इकरार न करना तो है आदत उसकी!

कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं,
कौन जाने हम कितने दिन के मेहमान हैं!

Sad Urdu Shayari On Life In Hindi_2

वो जिंदगी भी मौत से कम नहीं है,
अगर दिल में रहने वाले जिंदगी में नही हैं!

कशमकश सी ज़िन्दगी इंतजार अभी बाकी है,
निकल जाता है दिन रात अभी भी बाकी है!

Sad Urdu Shayari On Life In Hindi_3

कभी कभी किसी की आदत,
इंसान को बर्बाद कर देती है!

खो कर फिर तुम पा न सकोगे,
हम वहा मिलेंगे जहा तुम आ न सकोगे!

Sad Urdu Shayari On Life In Hindi_4

मोहब्बत रही चार दिन ज़िन्दगी में,
रहा चार दिन का असर ज़िंदगी में!

मसला तो सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है!

Sad Urdu Shayari On Life In Hindi_5

यक़ीन मानो लाख कोशिश कर चुका हूँ मैं,
नहीं धड़कने रुकती है और न तेरी यादें!

तुम्हारी मोहब्बत एक झूठा सिलसिला था,
जिसकी हर कड़ी में मैं टूटता गया!

Sad Shayari On Life Urdu​

Sad Shayari On Life Urdu_1

राज़ खोल देते है नाजुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है!

हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए!

Sad Shayari On Life Urdu_2

जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया!

इतनी सी जिंदगी है पर ख्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं साहब पर इल्जाम बहुत है!

Also Read  2 Line Love Shayari​ In Hindi | Best 478+ दो लाइन लव शायरी हिंदी में

Sad Shayari On Life Urdu_3

अरे क्यों पूछते हो मुझसे हालात मेरी,
अरे खा गई है मुझको यादें उसकी!

मोहब्बत तो दूर की बात है मेरी जान,
कोई मेरे जैसा इंतजार भी करे तो बता देना!

Sad Shayari On Life Urdu_4

सुनी एक भी बात उसने न मेरी,
सुनी मैंने सारे ज़माने की बातें!

याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको,
कि तरसे थे ज़िंदगी में ज़िंदगी के लिए!

Sad Shayari On Life Urdu_5

अगर मुझे रूलाकर तुम ख़ुश हो तो,
मैं सारी ज़िंदगी रोने के लिये तैयार हूँ!

रिश्तों के बाज़ार में इतना सस्ता हूँ,
कोई खरीदे तो मोल भरने को दिल नहीं है!

Urdu Sad Shayari On Life​

Urdu Sad Shayari On Life_1

वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके,
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये!

जज्बातों में ढल के यूं दिल में उतर गया,
बन के मेरी वो आदत अब खुद बदल गया!

Urdu Sad Shayari On Life_2

कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं,
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो!

यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी!

Urdu Sad Shayari On Life_3

जिंदगी का हर राज़ कभी भी लिखा नही जाता,
जिंदगी का हर दर्द चेहरे पर दिखा नहीं करता!

तुझे देखता हूं तो यकीन नहीं होता,
ऐसे लोग भी बदल जातें है!

Urdu Sad Shayari On Life_4

रो भी नहीं सकते खुलकर भी हम,
मर्द होना भी क्या मुसीबत है!

थोड़ा और समझदार होने के लिए,
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है!

Urdu Sad Shayari On Life_5

मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है,
जो कहते थे हम सिर्फ़ तुम्हारे है!

तुम्हारी यादों का साया इतना गहरा है,
कि मेरी नींद भी अब जागती है!

Punjabi Sad Shayari On Life​

Punjabi Sad Shayari On Life_1

ਏ ਖੁਦਾ ਇਹ ਇਸ਼ਕ ਦਾ ਕੀ ਨਜ਼ਾਰਾ ਏ,
ਕਿਸੇ ਲਈ ਏ ਗੁਨਾਹ ਤੇ ਕਿਸੇ ਲਈ ਜਾਨੋਂ ਪਿਆਰਾ ਏ!

ਤੂੰ ਖ਼ਾਬ ਨਾ ਵੇਖਿਆ ਕਰ ਖ਼ਾਬਾਂ ਵਿੱਚ ਆਜੂਗਾਂ,
ਮੈਂ ਪਾਗਲ ਸ਼ਾਇਰ ਆ ਇਸ਼ਕ ਤੇ ਲਾਜੂਗਾਂ!

Punjabi Sad Shayari On Life_2

ਤੂੰ ਤਾਂ ਸੱਜਣਾ ਕਹਿੰਦਾ ਸੀ ਕਿਤੇ ਛੱਡ ਕੇ ਨਾ ਜਾਈ,
ਹੁਣ ਆਪ ਹੀ ਸਾਨੂੰ ਛੱਡਕੇ ਕਿਸੇ ਹੋਰ ਦਾ ਹੋ ਗਿਆ!

ਤੇਰੀਆ ਅੱਖਾ ਦੇ ਵਿੱਚ ਦੇਖਣ ਨੂੰ ਜੀਅ ਕਰਦਾ ਤਸਵੀਰ ਮੇਰੀ,
ਤੈਨੂੰ ਪਾਅ ਨਾ ਸਕਿਆ ਇਹ ਸੀ ਬੁਰੀ ਤਕਦੀਰ ਮੇਰੀ!

Punjabi Sad Shayari On Life_3

ਖਾਮੋਸ਼ ਹਾਂ ਤਾਂ ਬੱਸ ਤੇਰੀ ਖੁਸ਼ੀ ਲਈ,
ਇਹ ਨਾ ਸੋਚੀ ਕਿ ਮੇਰੇ ਦਿਲ ਨੂੰ ਦਰਦ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦਾ!

ਜੋ ਹੱਸ ਕੇ ਲੰਘ ਜਾਵੇ ਓਹੀ ਓ ਦਿਨ ਸੋਹਣਾ ਏ,
ਫਿਕਰਾਂ ਚ ਨਾ ਪਿਆ ਕਰੋ ਜੋ ਹੋਣਾ ਸੋ ਹੋਣਾ ਏ!

Punjabi Sad Shayari On Life_4

ਚਾਹ ਦੀ ਪਹਿਲੀ ਘੁੱਟ ਤੈਨੂੰ ਪਿਆ ਕੇ,
ਕਦੇ ਮੈਂ ਘਰ ਦੀ ਖੰਡ ਬਚਾਇਆ ਕਰਦਾ ਸੀ!

ਇੱਕ ਸੋਹਣਾ ਚੇਹਰਾ ਚੰਦ ਵਾਗ ਨਾਲ ਰਹਿੰਦਾ ਸੀ,
ਪਾਉਣ ਲਈ ਉਸਨੂੰ ਸਦਾ ਹਨੇਰੇ ਵਿੱਚ ਮੈ ਰਹਿੰਦਾ ਸੀ!

Punjabi Sad Shayari On Life_5

ਦੁੱਖਾ ਨੇ ਮੇਰਾ ਪੱਲਾ ਇੰਝ ਫੜਿਆ ਹੈ,
ਜਿਵੇਂ ਓਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਵੀ ਮੇਰੇ ਤੋਂ ਸਿਵਾਏ ਕੋਈ ਨਹੀਂ!

ਜਿੱਥੇ ਤੁਹਾਨੂੰ ਲੱਗੇ ਕਿ ਤੁਹਾਡੀ ਜ਼ਰੂਰਤ ਨਹੀਂ ਹੈ,
ਉੱਥੇ ਖਾਮੋਸੀ ਨਾਲ ਖੁੱਦ ਨੂੰ ਅਲੱਗ ਕਰ ਲੈਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ!

Sad Shayari On Life Marathi​

Sad Shayari On Life Marathi_1

इतकं सगळं का शिकवतेस आयुष्या?
आपण काही शतके थोडीच जगणार आहोत!

अगं आयुष्या, तुला प्रेम कसं करावं?
तुझं प्रत्येक सकाळ माझं आयुष्य कमी करतंय!

Sad Shayari On Life Marathi_2

जगण्यात ज्या-ज्या लोकांना भेटलो,
ते प्रत्येकजण काहीतरी शिकवून गेले!

जीवन ज्यांना आनंद देत नाही,
त्यांना अनुभव मात्र नक्की देते!

Sad Shayari On Life Marathi_3

अगं आयुष्या, खूप निरीक्षण केलं तुझं,
तू रंगीबेरंगी कल्पनांखेरीज काहीच नाहीस!

कोणी विचारलं, जीवन म्हणजे काय?
हातावर एक दिवा पेटवून दाखव!

Sad Shayari On Life Marathi_4

जीवन इकडून तिकडे फेकत होतं,
तीच माझी वेळ होती, मी काय करणार?

तुझ्या सतत चालणाऱ्या आयुष्यात,
आम्ही असे लोक हरवले जे श्वासासारखे होते!

Sad Shayari On Life Marathi_5

आयुष्य नेहमी एक नवं संधी देते,
सोप्या भाषेत याला ‘आज’ म्हणतात!

जसं हृदयाला ठोका लागतो,
तसंच मला तुझी गरज आहे रोजची!

अंतिम शब्द:

ज़िन्दगी वैसी नहीं होती जैसा हम सोचते है या जैसा हम चाहते है. कभी खुशिया मिलती है तो कभी दुःख-दर्द. कभी हालत इतने ख़राब हो जाते है की हम अपने आप पर ही सवाल खड़े करने लग जाते है.

ऐसे भारी पलो में इंसान के दिल की गहराइयों को सबसे अच्छे से बयान करने के लिए Sad Shayari On Life In Hindi आपकी मदद करता है. Sad Shayari On Life In Hindi  हमारे टूटे हुए एहसासों को शब्द देती है और दिल से दर्द को बहार निकालने का रास्ता बनाती है.

जीवन में आने वाले दुःख दर्द इंसान को कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाते है. Sad Shayari On Life In Hindi उसी कड़वी सच्चाई को खूबसूरती से पेशा करती है, ताकि हम अपने दर्द से भागे नहीं बल्कि उसे समझकर आगे बढे.

आशा करते है आपको Sad Shayari On Life In Hindi पसंद आई होगी. इसे अपने दिल टूटे दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे ताकि वो भी अपने दुःख, दर्द को कम कर सके.

Show Some Love

Leave a Comment