Sad Shayari In Hindi दिल के दर्द, टूटे भरोसे, अधूरी मोहब्बत और ज़िन्दगी की कड़वी सच्चाई को शब्दों में व्यक्त करने का सबसे सटीक तरिका है. जब हम अपना दुःख दर्द किसी को कह नहीं सकते तब यह Sad Shayari In Hindi दिल की आवाज बन जाती है.
यह Sad Shayari In Hindi आपके दिल का बोझ हल्का कर देती है. हर इन्सान कभी ना कभी इस दौर से जरुर गुजरता है. जब दिल टूटता है, उम्मीद बिखर जाती है और मन कही लगता नहीं. Sad Shayari In Hindi उन्ही अनकहे जज्बातों को आवाज देती है.
Sad Shayari In Hindi हमें सिखाती है की दर्द में टूटना बुरी बात नहीं है क्योंकि कभी कभी टूटकर ही इंसान मजबूत बनता है. दुःख के बाद ही समझ आता है की कौन अपना है और कौन सिर्फ नाम का अपना था.
इसलिए लोग Sad Shayari In Hindi पढ़ते है, खुद को समझते है और बजबुत बनाकर आगे बढ़ने की कोशिश करते है. Sad Shayari In Hindi सिफ दर्द को बयान करने का माध्यम नहीं है बल्कि यह दिल की गहराइयों को समझने का सुंदर माध्यम भी है.
दर्द महसूस करना भी ज़िन्दगी का एक महत्वूर्ण हिस्सा है क्योंकि यही दर्द हमें मजबूत बनाता है और आगे हिम्मत देता है. Sad Shayari In Hindi की मदद से दिल का बोझ हल्का होता है और सुकून मिलता है.
दर्द हमेशा तकलीफ नहीं देता, कभी कभी हमें ताकत देना भी सिखा देता है. उम्मीद है आपको यह Sad Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. इसे पढ़े और अपने दोस्तों में जो दुखी है उसे भी जरुर शेयर करे.
Sad Shayari In Hindi

हम उदास बैठे थे और शाम गुजर गई,
कभी शाम उदास होगी और हम गुजर जाएंगे!
बिछड़ने की इतनी जल्दी थी उसे,
ख़ुद को छोड़ गया आधा मुझ में!

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले!
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए!

जिनसे उम्मीदें लगाईं थी वही दिल को दर्द दे गए,
मोहब्बत के खेल में हम बस हारते रह गए!
नाराज क्यों होती हो चले जाएंगे कुछ ही दिनों,
के मेहमान है फिर कभी नजर नहीं आएंगे!

कौन समझ पाया है आजतक हमें,
हम अपने हादसों के इकलौते गवाह हैं!
छुपा ली हैं दिल की बातें अब खुद से भी नहीं कहते,
जो दर्द हँस कर सहा है वो किसी से नहीं कहते!

यहां बेवफाई से हारकर,
वफादारों से बदला लेते हैं लोग!
अगर आंसू निकल आए तो खुद पोंछ लेना,
क्योंकि लोग पूछने भी आएंगे तो सौदा करेंगे!
Sad Shayari In Hindi For Life

बहुत उदास है हम खैर,
ये आप का तो मसला नहीं!
वादा था मुकर गया नशा था उतर गया,
दिल था भर गया इंसान था बदल गया!

अजीब है महोब्बत का खेल जा मुझे नही खेलना,
रूठ कोई और जाता है टूट कोई और जाता है!
दिल चाहे जितना भी तकलीफ क्यों ना दे,
पर तकलीफ देना वाला हमेशा दिल में ही रहता है!

दर्द को शब्दों में नहीं बांधा जाता,
ये तो बस खामोशी में महसूस होता है!
मिल ही जाएगा हमें भी कोई टूट कर चाहने वाला,
अब सारा का सारा शहर बेवफा तो नहीं हो सकता!

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
सब लोग मेरे चेहरे की हसी देखते है!
कभी-कभी खामोशियाँ भी बहुत कुछ कह जाती हैं,
जब दिल टूटता है तो आवाज़ भी साथ छोड़ जाती है!

एक मोहब्बत और करूंगा,
एक जुदाई और सही!
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ!
Broken Heart Sad Shayari In Hindi

उदासी भी एक लत हैं जिसे लग जाएं,
वह सुख से भी दुःख का पता पूछता हैं!
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखें नहीं दिल भी रोता है!

अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊं तो ‘कायर’, बताऊँ तो ‘शायर’!
वक्त के हालात इंसान को वो बना देता है,
जो वो कभी था ही नहीं!

दिल की दुनिया वीरान हो गई,
मोहब्बत की कहानी अनजान हो गई!
आज टूटा एक तारा देखा बिल्कुल मेरे जैसा था,
चांद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिल्कुल तेरे जैसा था!

अपने दर्द को दबा रहा हूं,
लोग मजाक उड़ाते है इस लिए छुपा रहा हूं!
भूल गए हैं आज वो लोग भी हमें,
जो कभी कहते थे कि हम तुम्हें कभी खोना नहीं चाहते!

छतरियां हटा के मिलिए इनसे,
ये जो बूंदें हैं बहुत दूर से आई हैं!
मेरी ख्वाइश है की तुम मुझे ऐसे चाहो,
जैसे कोई दर्द में सुकून चाहता हो!
Sad Shayari With Images In Hindi

यही एक कमी जो पूरी नहीं होगी,
तू मेरी तो है पर मेरी कभी नहीं होगी!
सुनो एक बात कहनी थी तुमसे,
अब पहले जैसा प्यार नहीं हो सकता क्या!

ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती!
तेरे बिना ज़िन्दगी जीना बहुत मुश्किल है,
और तुझे ये बताना और भी मुश्किल है!

किसी को भूलना आसान नहीं,
जब वो हर याद में शामिल हो!
बेहतर है उन रिश्तो का टूट जाना,
की वजह से आप टूट रहे हैं!

हालात भटकने पर मजबूर कर देते हैं,
और मोहब्बत रोने पर!
उस प्यार का क्या फ़ायदा है,
जो हंसी देने के बाद आंसू दे जाता है!

अगर मैं नफरत के काबिल हूँ,
तो सोचिए मत शौक से कीजिए!
यह दर्द तो मिलना तय ही था,
हम रिश्ते जो निभा रहे थे!
Very Sad Shayari In Hindi

हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
तुम हँसते हुए बहुत स्वीट लगते हो!
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बनाकर तोड़ गया!

वो आज फिर से मिले अजनबी बनकर,
और हमें आज फिर से मोहब्बत हो गई!
रिश्तो के बाज़ार में वही इंसान अकेला रह जाता है,
जो दिल से सोचता और दिमाग से पैदल हो!

जुदाई का दर्द कुछ ऐसा है,
जैसे धड़कन बिना सांस चले!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं!

सिर्फ हम ही हैं उनके दिल में,
हमारी ये गलतफहमी हमें ही ले डूबी!
अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा,
जहां लोग मिलते कम और झांकते ज़्यादा हैं!

बहुत खास हो तुम मेरे लिए,
यह बताते बताते हम आम हो गए!
रुठुंगा अगर तुझसे तो इस कदर रुठुंगा की,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी!
Alone Sad Shayari In Hindi

आख़री पन्ने पर बोलो क्या लिखूं,
तुम यहाँ तक तो साथ आये ही नहीं!
यादें तेरी अब भी दिल में बस गईं,
हर सुबह हर रात बस यही ख्वाब रह गईं!

एक बात हमेशा याद रखे, बटर लगाने,
वालो के हाथ हमेशा फिसलते है!
जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना,
मेरे हालात पर हँसना उसकी पुरानी आदत है!

दिल को समझाना आसान नहीं,
जब वो सिर्फ उसी के लिए धड़के!
बदल गए तुम भी तुम्हारी मोहब्बत में तुम वही हो,
ना जो खुद को सबसे अलग बताया करते थे!

झूठ कहूं तो लफ़्ज़ों का दम घुटता है,
सच कहूं तो लोग ख़फ़ा हो जाते हैं!
बात उसी से करो जो तुमसे बात करना चाहे,
उसे जाने दो जो तुम से दूर जाना चाहे!

छोड़ मैं कितनी परेशानी में हूँ,
तू मुझे अपनी परेशानी बता!
ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है!
Heart Touching Sad Shayari In Hindi

जिस्म तो फिर भी थक हार कर सो जाता है,
जहन का भी कोई बिस्तर होना चाहिए!
टूट कर मोहब्बत में दिल फिर से चूर हुआ,
तेरे जाने के बाद अब ये दिल पूरा नहीं हुआ!

अपनों की धोखेबाज़ी और दग़ाबाज़ी,
से बढ़कर और कोई धोका नहीं होता!
वो ज़हर देता तो दुनिया की नजरों में आ जाता,
सो उसने यूँ किया कि वक़्त पे दवा न दी!

दिल था टूट गया सपना था बिखर गया,
एक वही अपना था वह भी बदल गया!
ख्वाब अधूरे रह जाएं तो दर्द होता है,
पर मोहब्बत में हार जाना और भी दर्द देता है!

आए दिन हमें रुलाती है,
ये जिंदगी हमे कितना सताती है!
वो मुस्कान थी कहीं खो गई,
और मैं जज़्बात था कहीं बिखर गया!

मुझे मत दिखाओ इश्क की तहजीब,
मैंने एक उम्र भर उसे दूर से देखा है!
जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं,
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं!
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

खोने की इतनी आदत सी हो गई है,
के अब कुछ मिल जाए तो हैरत होती हैं!
मोहब्बत न सही हम से नफ़रत ही करो जनाब,
आशिक़ को हर चीज़ से मोहब्बत होती है!

एक तुम ही मिल जाते बस इतना काफ़ी था,
सारी दुनिया के तलबगार नहीं थे हम!
हमारी ख़ामोशी को हमारा घमंड मत समझना,
कुछ खाई हुई ठोकर बोलने नहीं देती!

मोहब्बत के रास्ते आसान नहीं,
यहां हर कोई दिल से खेलता है!
तड़प होनी चाहिए मिलने की वरना,
मोहब्बत तो हर कोई कर लेता है!

चेहरे पे हमारे कुछ उदासी छाई हुई है,
मगर हमने हल्की मुस्कानों से छुपा रखी है!
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,
वजूद भुलाना पड़ता है किसी को चाहने के लिए!

अब जो थक कर बैठ गया है मेरा दिल,
बहुत भागा था किसी के पीछे!
तुम मेरे बिना खुश है तो शिकायत कैसे,
तुझे खुश भी न देखु तो मोहब्बत कैसी!
Best Sad Shayari In Hindi

मैने माना के मसला हूं मैं,
तुम तो माहिर हो, हल करो मुझको!
एक लफ़्ज़ मोहब्बत था एक लफ़्ज़ जुदाई,
एक वो ले गया एक मुझे दे गया!

वो रोज़ देखता है डूबते सूरज को इस तरह,
काश मैं भी किसी शाम का मंज़र होता!
सच को तो तमीज ही नहीं है बात करने की,
झूठ को देखो, कितना मीठा बोलता है!

जुदा होकर भी तू पास लगता है,
मोहब्बत का ये कैसा एहसास लगता है!
गुजरा हुआ कल हो जाऊंगा याद तो आऊंगा,
पर कभी लौट कर नहीं आऊंगा!

कौन समझ पाया है आजतक हमें,
हर कोई तो हमे इग्नोर कर के चला जाता है!
बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल में अपना घर,
जब रहने की बारी आई तुमने ठिकाना बदल दिया!

तू बिछड़ा भी तो मुझसे उस मकाम पर,
जहां तेरे सिवा मुझे कोई पसंद ना आया!
एक सवाल पूछती है मेरी रूह अक्सर,
मैंने दिल लगाया है या ज़िंदगी दाँव पर!
Emotional Sad Shayari In Hindi

चलो बिखरने देते है जिंदगी को,
आखिर संभालने की भी तो एक हद्द होती है ना!
तुम्हारे हिज्र ने हालत बिगाड़ दी मेरी,
मैं अपने शहर का सबसे हसीन लड़का था!

कल क्या खूब इश्क़ से इन्तकाम लिया मैंने,
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे जला दिया!
निगाहों से भी चोट लगती है जनाब,
जब कोई देख कर भी अनदेखा कर देता है!

हर दर्द में तेरा नाम शामिल है,
हर आंसू तेरे ख्वाब से हासिल है!
आदत लग चुकी है तुम्हारी तुम्हारे बिना,
रहना मेरे बस की बात नहीं!

कभी कभी किसी की आदत,
इंसान को बर्बाद कर देती है!
अब जो रूठे तो हार जाओगे सनम,
हम मनाने का हुनर भूल बैठे हैं!

मेरी हर आह को वाह मिली है यहा,
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है!
सब छोड़ने जा रहे हैं आजकल हमें,
ए जिंदगी तुझे भी इजाजत है, जा ऐश कर!
Dosti Sad Shayari In Hindi

वो दोस्त जो हर खुशी में साथ था,
आज खामोशी में भी याद आता है!
बचपन से ही मुझे संभाला था उस दोस्त ने,
पर बड़े होकर उसने ही मुझे परदेसी बना दिया!

दोस्ती में जुदाई का एहसास,
सबसे गहरा दर्द बन जाता है!
वादा किया था एक-दूसरे के साथ रहेंगे हमेशा,
किंतु उस दोस्त ने बिखर गए सारे रिश्ते एक पल में!

दोस्ती निभाने की कसम खाई थी,
पर वक्त ने सब कुछ बदल दिया!
खामोशियों में छिपे हुए हैं बहुत से अलफाज़,
दोस्ती के टूटने का गम छुपा है हर शब्द के पास!

दिल को अब किसी दोस्त की जरूरत नहीं,
क्योंकि भरोसा करना अब आदत नहीं!
जो दोस्त पहले मिलने का बहाना ढूंढते थे,
आज ना मिलने के लिए बहाने बनाते है!

जिसे हमने अपना कहा था कभी,
आज उसने ही दिल को तोड़ा दिया!
हर शाम उसकी यादों से भर जाती है,
दोस्ती की खुशबू अब भी हवा में रहती है!
Friendship Sad Shayari In Hindi

दोस्ती में जो साथ था कभी,
आज वो ही बेगाना सा लगता है!
तेरे बिना अब कोई महफ़िल अच्छी नहीं लगती,
तेरी हंसी ही मेरी रूह की आवाज़ थी!

दोस्ती में जब धोखा मिलता है,
तो भरोसे का नाम भी डराने लगता है!
दोस्ती का सफर जो कभी खूबसूरत था,
आज उस सफर में सिर्फ दर्द है!

तेरे जाने के बाद हर रास्ता सूना है,
दोस्ती अधूरी पर यादें पूरा दर्द हैं!
वफा की चाह में जो दोस्त था,
आज बेवफा बन कर छोड़ गया!

तेरे झूठे वादे आज भी सच्चे लगते हैं,
क्योंकि वो मेरे यार के लहजे में थे!
हम मुस्कुराते हैं पर दिल रोता है,
क्योंकि सच्चा दोस्त अब साथ नहीं होता है!

तेरी यादों की खुशबू अब भी बाकी है,
हर सांस में तेरी कमी महसूस होती है!
तेरे बिना अब तो सांसें भी अधूरी लगती हैं,
तेरी यादों के साये में रातें भी पूरी लगती हैं!
Sad Shayari English In Hindi

Kuch Is Tarah Sauda Kiya Waqt Ne,
Tajurba Deker Wo Meri Nadani Le Gaya!
Tere Jane Ka Dard Aisa Hua,
Uske Bad Koi Dard, Dard Na Laga!

Bat Sah Gaye To Rishte Reh Gaye,
Bat Keh Gaye To Rishte Dhh Gaye!
Mere Sabr Ki Inteha Kya Puchhte Ho,
Wo Mere Samne Ro Raha Hai Kisi Aur Ke Liye!

Dil Ko Samjha Nahi Paya,
Jab Tu Dur Hokar Bhi Pas Aaya!
Bas Itni Si Dua Hai Ki Tera Har Dard Mera,
Ho Jaye Aur Meri Har Khushi Tera Ho Jaye!

Are Kyu Puchhte Ho Mujhse Halat Meri,
Are Kha Gayi Hai Mujhko Yadein Uski!
Ajab Se Wo Din The Ajab Si Wo Ratein,
Tanhai Me Tanhai Se Tanhai Ki Batein!

Hum Uske Aadi The,
Ussi Ne Ant Likh Dala!
Mohabbat Rahi Char Din Zindagi Me,
Raha Char Din Ka Asar Zindagi Me!
Hindi Sad Shayari In English

Teri Aankhon Mein Jo Nami Hai,
Lagta Hai Kisi Ki Kami Hai!
Pata Tha Log Badal Jate Hain,
Par Tujhe Un Logon Mein Gina Nahin Tha!

Lakh Pata Badla, Magar Pahunch Hi Gaya,
Ye Gham Bhi Tha Koi Dakiya Ziddi Sa!
Woh Wada Karke Bhi Nibha Nahin Sake,
Hum Apne Dil Ko Kabhi Mana Nahin Sake!

Aankhon Ka Paani Aur Dil Ki Kahani,
Har Koi Nahin Samajh Sakta Hai!
Tute Hue Kanch Ki Tarah Chaknachure Ho Gaye Kisi,
Ko Lag Na Jaye Isliye Sabse Dur Ho Gaye Hum!

Kisi Ko Bandh Ke Mat Rakhna,
Bandhne Se Jane Wale Ko Roka Nahin Jata!
Patthar Ki Duniya Jazbat Nahin Samajhti,
Dil Mein Kya Hai Woh Bat Nahin Samajhti!

Kin Shabdon Mein Likhu Main Teri Kami Ko,
Bas Tere Bina Har Sham Adhuri Lagti Hai!
Suni Ek Bhi Bat Usne Na Meri,
Suni Maine Sare Zamane Ki Batein!
Sad Shayari In English Hindi

Tum Ek Shakhs Ke Jane Pe Ro Pade Ho,
Mera Koi Nahi Hai Meri Hansi Dekho!
Nazdikiyan Chahe Jitni Bhi Ho,
Haath Thame Log Bhi Dur Ho Jate Hain!

Bichhad Kar Tujh Se Kisi Aur Pe Marna Hoga,
Hai Afsus Hume Ye Tajurba Bhi Karna Hoga!
Wo To Shayaron Ne Lafzon Se Saja Rakha Hai,
Warna Mohabbat Itni Bhi Hasin Nahi Hoti!

Ab Tumse Bat Karne Ka Mann Nahi Hota,
Kyunki Tu Wahi Dard Hai Jise Saha Nahi Jata!
Kadar Nahi Karoge To Upar Wala Cheen
Nahi Lega Waqt Bhi Aur Shakhs Bhi!

Usne Samjha Hi Nahi Mere Halaton Ko,
Jhuth Mana Usne Meri Bato Ko!
Dil Tuta To Khamoshiyan Bhi Ro Padi,
Wo Yade Aaj Bhi Zinda Hain Jo Tum Chhod Gaye!

Ro Bhi Nahi Sakte Khulkar Bhi Hum,
Mard Hona Bhi Kya Musibat Hai!
Udas Kar Deti Hai Ye Sham Har Roz,
Aisa Lagta Hai Koi Dhire-Dhire Bhul Raha Hai!
अंतिम शब्द:
अंत में कहा जा सकता है की टूटे हुए दिल की रात चाहे कितनी भी लम्बी क्यों ना हो, सवेरा जरुर होता है. इसलिए हिम्मत मत हारे. Sad Shayari In Hindi ऐसा आइना है जिसमे हम अपने दिल के दर्द को साफ साफ़ देख सकते है.
Sad Shayari In Hindi हमें भरोसा दिलाती है की दुःख जीवन का अंत नहीं, बल्कि एक पड़ाव है जो हमें मजबूत और समझदार बनाता है. ये Sad Shayari In Hindi हमें खुद को समझने और अपनी फीलिंग्स को शेयर करने का अवसर देती है.
याद रखे दर्द चाहे कितना भी गहरा क्यों ना हो वक्त उसे ठीक कर ही देता है. दर्द हमें रोकने नहीं आता बल्कि हमें नया रास्ता दिखाने आता है.






