ज़िन्दगी एक सफ़र है. जिसमे दुःख और सुख दोने साथ में चलते है. जब कोई दुखी करता है तब हमें अपनी फीलिंग्स को शब्दों की मदद से शेयर करना चाहते है. और यही कारन है की हमने आपके लिए बनाए है Sad Shayari In Hindi का बिलकुल नया संग्रह.
Sad Shayari In Hindi ऐसे शब्द है जो दिल के एहसास को शब्दों में ढाल देता है. जब कोई अपनी अधूरी मोहब्बत, तन्हाई महसूस करता है तो तब उसके दिल से Sad Shayari के जरिये अलफ़ाज़ निकलते है.
यह Sad Shayari In Hindi इंसान के अन्दर छिपे दर्द को बहार लाने का खुबसूरत तरिका है. जब हम अपने दर्द को किसी के सामने कह नहीं पाते तब शब्दों में ढलकर शायरी का रूप लेते है.
ये Sad Shayari In Hindi हमें सिखाती है की हम अकेले नहीं है. हर किसी के जीवन में कोई ना कोई दुःख या गम जरुर होता है. ये सच है की हर किसी का दुःख दर्द एक जैसा नहीं होता.
कोई किसी को छोड़कर चला जाता है तब हम कल्पना भी नहीं कर सकते उतना दुःख होता है और तब आप Sad Shayari In Hindi की मदद क्से अपने दर्द को कम कर सकते है. क्योंकि अगर दिल में ही दर्द को छिपाकर रखेंगे तो दुखी ही रहेंगे.
Sad Shayari आपके दिल को हल्का कर देती है. जब इंसान अपने गम को शब्दों में निकलता है तो एक सुकून मिलता है. यही कारण है की Sad Shayari In Hindi आजकल काफी ज्यादा पसंद की जाती है.
उम्मीद है आपको यह Sad Shayari जरुर पसंद आयेगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे.
Sad Shayari

ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है,
जहां कातिल ही पूछे की हुआ क्या है!
बेखबर ज़माने को मेरी खबर नहीं,
अब वो रहे या ना रहे कोई असर नहीं!

मुझे ऐसा लगा कि अब मैं गुमनाम हो जाऊँ,
इस दुख दर्द देने वाली दुनिया से दूर हो जाऊं!
एक मोहब्बत और करूंगा,
एक जुदाई और सही!

नाराज क्यों होती हो चले जाएंगे कुछ ही दिनों,
के मेहमान है फिर कभी नजर नहीं आएंगे!
इश्क़ खुदकुशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कंधा है!

वहम से भी खत्म हो जाते हैं अक्सर रिश्ते,
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं!

हद से ज़्यादा की गई मोहब्बत,
अपनी हद में ले आती है!
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ऐ-दिल,
मै तुझे भी रुला दूँ तेरे सितम सूना सूना कर!
Sad Shayari In Hindi

अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते!
टूट कर चाहा था तुझे, अब टूटा हूँ मैं,
जिसके लिए जिया था, उसी से रूठा हूँ मैं!

कौन समझ पाया है आजतक हमें,
हम अपने हादसों के इकलौते गवाह हैं!
छतरियां हटा के मिलिए इनसे,
ये जो बूंदें हैं बहुत दूर से आई हैं!

बेहतर है उन रिश्तो का टूट जाना,
की वजह से आप टूट रहे हैं!
सौ दर्द छिपे हैं सीने में,
मगर अलग ही मजा है हँस के जीने में!

दिल तुझ से दूर है,
पर मोहब्बत अब भी है!
बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव
इक लंबी सी ख़ामोशी!

एक दिन हम भी मर जाएंगे,
सब गिले-शिकवे खत्म हो जाएंगे!
जिनको सोच कर अकेले में मुस्कुराया करते थे,
अब उन्हीं को सोच कर अकेले में रोया करते हैं!
Sad Love Shayari

ख़्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है,
ऐसी तन्हाई कि मर जाने को जी चाहता है!
जिंदगी वही है जो तू साथ हो,
वरना जीने को तो लोग तन्हा भी जी लेते हैं!

अपने दर्द को दबा रहा हूं,
लोग मजाक उड़ाते है इस लिए छुपा रहा हूं!
दिल उदास हो तो,
दुनियां की सारी रौनकें ज़हर लगती हैं!

दिल था टूट गया, सपना था बिखर गया,
एक वही अपना था वह भी बदल गया!
तुझसे बिछड़ने के बाद खुद को यही सिखाया हमने,
हाथ तो मिलाया सबसे पर कभी दिल नही मिलाया हमने!

तु जीत कर रो पड़ेगा,
हम तुझसे ऐसे हारेंगे!
मोहब्बत तुमसे करके,
मोहब्बत ज़ाया कर दी मैंने!

तुम्हारे लिए मिट जाने का इरादा था,
तुम खुद ही मिटा दोगे सोचा ना था!
अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को,
मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं!
Emotional Sad Shayari

तेरे बाद मैंने मोहब्बत को,
जब भी लिखा गुनाह लिखा!
वो कहता था कि मैं ज़रूरी हूँ उसे,
फिर क्यों आज वो किसी और का हो गया?

हालात भटकने पर मजबूर कर देते हैं,
और मोहब्बत रोने पर!
अगर मैं नफरत के काबिल हूँ,
तो सोचिए मत शौक से कीजिए!

तड़प होनी चाहिए मिलने की वरना,
मोहब्बत तो हर कोई कर लेता है!
मैंने तेरे बाद किसी के साथ जुड़कर नही देखा,
मैने तेरी राह तो देखी पर तूने मुड़कर नही देखा!

थोड़ा और समझदार होने के लिए,
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है!
न मंजिल है न मंजिल का निशां है,
कहां पे ला के छोड़ा है किसी ने!

हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए!
चूम कर मेरे कफन को उसने क्या खूब कहा,
नया कपड़ा क्या पहन लिया अब तो बात भी नही करते!
Sad Shayari On Life

जिंदगी में जो खास होते हैं,
वो कुछ पलों के लिए ही पास होते हैं!
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम!

सिर्फ हम ही हैं उनके दिल में,
हमारी ये गलतफहमी हमें ही ले डूबी!
बहुत खास हो तुम मेरे लिए,
यह बताते बताते हम आम हो गए!

गुजरा हुआ कल हो जाऊंगा याद तो आऊंगा,
पर कभी लौट कर नहीं आऊंगा!
जख्म तो आज भी ताज़ा हैं पर वो निशान चला गया,
मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है पर वो इंसान चला गया!

जिसने हालात पी लिये हो,
वो फिर जहर से नही डरता!
वह कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से,
वह क्या अफसोस करेगा मेरे न होने से!

बहुत उदास है हम खैर,
ये आप का तो मसला नहीं!
उसकी बाहों में सोने का अभी तक शौक है मुझको,
मोहब्बत में उजड़ कर भी मेरी आदत नहीं बदली!
Hindi Shayari Love Sad

चेहरे पर हँसी और दिल में गम,
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम!
हंसते हुए देख लेते हैं लोग अक्सर,
पर ज़िन्दगी की तकलीफ़ें कौन जानता है!

आंखों का पानी और दिल की कहानी,
हर कोई नहीं समझ सकता है!
एक बात बोलूं अगर जिंदगी प्यारी है तो,
ज़िन्दगी में कभी मोहब्बत मत करना!

जख्म तो भर जाते हैं,
पर दर्द हमेशा रहता है!
सब्र रखते हैं बड़े ही सब्र से हम,
वरना तेरे इंतज़ार के लम्हे बड़े जानलेवा हैं!

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
सब लोग मेरे चेहरे की हसी देखते है!
किसी पर मरने से, शुरू होती है मोहब्ब्त
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं!

दिल में रह कर दिल तोड़ दिया,
कितना मासूम तरीका था दर्द देने का!
कभी-कभी खुद की बहुत याद आती है,
कितना खुश रहा करता था मैं!
Sad Shayari In Hindi For Life

ख्वाबों में तेरी तस्वीर सीने में छुपी है,
दिल की हर धड़कन तेरी यादों में डूबी है!
कुछ अजीब सा चल रहा है यह वक्त का,
सफर एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर!

अगर मेरी कोई बात बुरी लगी हो,
तो दुआओं में मेरी मौत मांग लेना!
इश्क़ के भी देखो कितने अजब फ़साने हैं,
जो हमारे नहीं, हम उन्हीं के दीवाने हैं!

अपने दर्द को दबा रहा हूं,
लोग मजाक उड़ाते है इस लिए छुपा रहा हूं!
हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं!

सब आते हैं मेरी खैरियत पूछने,
तुम आ जाते तो यह नौबत न आती!
हम मुस्कराए ज़रूर थे ग़म छुपाने को,
वरना ग़म में कौन हँसता है आजकल!

बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं!
हम ने ही सिखाया था उने बाते करना,
आज हमारे लिए ही वक्त नही है!
Sad Shayari 2 Line Heart Touching

तन्हाई में भी तेरा ही ख़्याल आता है,
इस दिल का हर कोना तुझसे जुड़ा नजर आता है!
टूटे हुए कांच की तरह चकनाचूर हो गए किसी,
को लग ना जाए इसलिए सबसे दूर हो गए हम!

कहने वाले तो कुछ भी कह देते हैं,
कभी सोचा है सुनने वाले पर क्या गुजरती है!
कुछ दिनों बहुत खुश था मैं,
अब उस खुशी का कर्ज़ उतार रहा हूँ!

आए दिन हमें रुलाती है,
ये जिंदगी हमे कितना सताती है!
हम उनकी याद में है,
जिन्हे हम याद नही हैं!

यह हंसी सारी फ़रेब है जाना,
तूने छोड़ा ही कहाँ था हंसने जैसा!
हर मुस्कान के पीछे छुपा होता है एक दर्द,
जो किसी को नहीं दिखता, सिर्फ़ महसूस होता है!

जो अपना था, वही पराया हो गया,
Life का हर Chapter अधूरा हो गया!
हम उदास बैठे थे और शाम गुजर गई,
कभी शाम उदास होगी और हम गुजर जाएंगे!
Sad Shayari For Boys

चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है!
कदर नहीं करोगे तो ऊपर वाला छीन लेगा,
वक्त भी और शख्स भी!

वो आएगी नहीं मैं फिर भी इंतेज़ार करता हूँ,
एक तरफ ही सही पर सच्चा प्यार करता हूँ!
और फिर उसका जाना ऐसा हुआ,
मैं सिर्फ़ उसकी यादों में रोता रहा!

चेहरे पे हमारे कुछ उदासी छाई हुई है,
मगर हमने हल्की मुस्कानों से छुपा रखी है!
तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!

मेरी ज़रूरतें मुझको थकाए रखती हैं,
मैं खुश मिजाज हूं लेकिन मैं खुश नहीं रहता!
ग़मों से रिश्ता पुराना हो गया,
अब तो आँसू भी अपना लगने लगा है!

बादलों का हाल भी बिलकुल मेरे जैसा है,
बताते कुछ भी नहीं बस रोते ही जाते है!
बहुत उदास है हम खैर,
ये आप का तो मसला नहीं!
Sad Shayari For Girls

सच्ची मोहबत तो अक्सर,
दिल तोड़ने वालो से ही होती हैं!
नफरत नहीं है किसी से बस,
अब भरोसा नहीं रहा किसी पर!

दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ,
सुना है दर्द बहुत देर तक साथ रहता है!
ना एहसास बचे हैं, ना अल्फ़ाज़ बचे हैं,
खो गई है मुस्कान, बस राज़ बचे हैं!

चला जाऊंगा दूर,
तू एक बार मुझे जाने के लिए बोल दे!
बहुत अजीब हैं, तेरे बाद की, ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में, भीग जाते हैं!

मुझे जब अलविदा ही कहना था,
तो फिर क्यों बरसों बिता दिए तुमने!
वक़्त के साथ सब कुछ बदल गया,
अब तो अपना साया भी अजनबी लगने लगा!

दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे,
आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे!
चलो बिखरने देते है जिंदगी को,
आखिर संभालने की भी तो एक हद्द होती है ना!
Sad Shayari Image

बहुत अंदर तक तोड़ डालता है,
वह अश्क जो आंखों से बह नहीं पाता!
मेरी जान बस कोशिश इतनी है कि,
अब किसी और से लगाव ना हो!

बड़ी दूर फेंक आया हूँ उन यादों को,
जो ख्वाबों को तेरा ग़ुलाम बनाए रखती थी!
आज़ाद कर देंगे तुझे अपनी मोहब्बत की क़ैद से,
करे जो हमसे बेहतर कदर पहले वो शख्स तो ढूंढ़!

कौन समझ पाया है आजतक हमें,
हर कोई तो हमे इग्नोर कर के चला जाता है!
कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं!

तुझे खोकर इतना तो जान गया हूँ,
तुझे पाने वाले सब पछताएंगे!
कुछ लोग सिर्फ़ दिखावे की मोहब्बत करते हैं,
दिल से निभाने वाले अक्सर अकेले रह जाते हैं!

हर उम्मीद बिखर गई हवा के साथ,
ज़िन्दगी ने तोड़ा मेरा हर विश्वास!
कुछ इस तरह सौदा किया वक़्त ने,
तजुर्बा देकर वो मेरी नादानी ले गया!
Dosti Sad Shayari

अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी सँभल जाए,
अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए!
एक हसरत ने सारी
हसरत खत्म कर दी!

क्या रोग दे गई है ये नये मौसम की बारिश,
बहुत याद आ रहे हैं मुझे भूल जाने वाले!
मंज़िल को ख़बर तक नहीं,
सफ़र ने कितना कुछ छीन लिया हमसे!

शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी, कि हम बुरे लगने लगे उन्हें!
यह जो तुम मुझे छोड़ने की बात करते हो,
ऐसा लगता है कि मेरी जिंदगी मुझसे रूठी रूठी सी है!

अच्छी लगती है मुझे उसकी बस यही आदत,
उदास करके मुझे खुद भी खुश नहीं रहती!
मुस्कान में भी दर्द छुपा होता है,
हर हँसी के पीछे एक अधूरा फसाना होता है!

नीम के रस में मिला जब जहर मीठा हो गया,
झूठ उसने इस कदर बोला के सच्चा हो गया!
कर गया ना इश्क तुम्हे बर्बाद
जाओ और गीत गाओ मोहब्बत के!
Sad Shayari For Girl

सुना है इश्क़ से तेरी बहुत बनती है,
एक एहसान कर उस से क़ुसूर पुछ मेरा!
हसरत थी किसी के दिल में जिंदा रहने की,
अफसोस कि हम खुद के अंदर ही मार गए!

इतनी रात को जागते हुए अहसास हुआ,
अगर मोहब्बत ना होती तो हम भी सो जाते!
लहजे ही बस रसीले हैं,
किरदार से सब ज़हरीले हैं!

अरे क्यों पूछते हो मुझसे हालात मेरी,
अरे खा गई है मुझको यादें उसकी!
हमें अहमियत नहीं दी गई,
और हम, जान तक दे रहे थे!

नफरतें बेहतर हैं इस धोखे से,
जिसे लोग मोहब्बत कहते हैं!
किसी की याद में जीना भी क्या जीना,
जब हर लम्हा बस एक दर्द बन जाए!

तेरी आंखों में जो नमी है,
लगता है किसी की कमी है!
क्या बात है, बड़े खामोश से बैठे हो,
कोई बात से नाराज हो या दिल कही लगा बैठे हो!
Hindi Sad Shayari In English

Chahat Mein Mili Sirf Tanhai Hai,
Humne Mohabbat Bahut Mehngi Chukayi Hai!
Samajh Nahi Aata Bad Mein Busy Ho Jane Wale Log,
Shuru Itna Waqt Kahan Se Late Hain!

Akele Rona Bhi Kya Khub Karigari Hai,
Sawal Bhi Khud Ke Hote Hain Aur Jawab Bhi Khud Ke!
Ishq Jis Taraf Nigah Kar Gaya,
Jhompdi Ho Ya Mahal, Tabah Kar Gaya!

Zindagi Ka Har Raz Kabhi Bhi Likha Nahi Jata,
Zindagi Ka Har Dard Chehre Par Dikha Nahi Karta!
Jiska Milna Kismat Mein Nahi Hota,
Usse Mohabbat Bhi Beinteha Hoti Hai!

Ruh Ki Udasi Nahi Jati,
Main Hans-Hans Ke Thak Jata Hun!
Koshish Bahut Ki Tujhe Bhul Jane Ki,
Par Tu Yadon Mein Hi Sahi, Har Pal Sath Hai!

Hamesha Main Kyu Darun Tere Ko Khone Se,
Kabhi Tu Bhi Dare Mere Na Hone Se!
Mujhse Dur Rehkar Wo Khush Rehta Hai,
Khush Rehne Do Use, Ye Mera Ishq Kehta Hai!
Sad Shayari English In Hindi

Sabko Khush Rakhte-Rakhte,
Humari Khushi Ne Hi Khudkushi Kar Li!
Kitna Mushkil Hai Zindagi Ka Ye Safar,
Khuda Ne Marna Haram Kiya, Logon Ne Jina!

Tumse Dur Jane Ki Himmat Nahi Mujhe,
Aur Pas Rahun Aisa Nahi Nasib Mera!
Naraz Ho Ke Dekh Liya Maine Log,
Chhodna Pasand Karenge Par Manana Nahi!

Kahan Se Laun Itna Sabr Ki Tu,
Bat Na Kare Aur Mujhe Fark Na Pade!
Nazron Se Jo Utar Gaye,
Kya Fark Padta Hai, Wo Kahan Gaye!

Kisi Par Marne Se Shuru Hoti Hai Mohabbat,
Ishq Zinda Logon Ke Bas Ki Bat Nahi!
Kisi Ne Khub Kaha Hai,
Mohabbat Nahi Janab, Yade Rulati Hain!

Beshak Batein Kam Ho Gayi Hain,
Par Fikr Har Pal Rehti Hai Teri!
Jab Dard Khud Ko Hi Sehna Hai,
Fir Auron Ko Batana Kya!
Alone Sad Shayari In English

Akele Hi Guzar Jati Hai Tanhā Zindagi,
Log Tasalliyan To Dete Hain, Saath Nahi Dete!
Zara Sa Bhi Nahi Pighalta Dil Tera,
Itna Kimti Patthar Kahan Se Kharida Hai!

Bahut Mushkil Se Milta Hai Wo Ek Dil,
Jo Sach Mein Mohabbat Nibhane Wala Ho!
Wo Hanste Hue Chhod Gaya Humein,
Aur Hum Rote Hue Bhi Yad Karte Rahe Use!

Pata Nahi Meri Kismat Kisne Likhi Hai,
Har Chiz Adhuri Chhod Di Hai!
Kismat Mein Na Sahi, Dil Mein,
Hamesha Rahoge Tum!

Ek Ladki Pasand Aayi Thi Afsos,
Ki Woh Bhi Kismat Mein Nahi Thi!
Aaj Hum Taras Rahe Hain Tumhare Liye,
Kal Tum Tarasoge Humare Liye!

Jis Tarah Maine Tujhe Chaha,
Koi Aur Chahe To Bhul Jana Mujhe!
Muskurana Humari Majburi Hai,
Zindagi To Aise Bhi Humse Naraz Rehti Hai!
Sad Shayari In English

Kitne Barso Ka Safar Khak Hua,
Usne Jab Pucha, Kaho, Kaise Aana Hua!
Kisi Ko Chah Kar Bhi Pa Na Sake,
Bas Ye Ek Bat Humein Umr Bhar Satayegi!

Zindagi Ki Rahon Mein Uski Yadein Bichi Hain,
Bina Uske Jina To Meri Aadat Nahi!
Koi Ummid Nahi Hai Tere Laut Aane Ki,
Dekh Fir Bhi Tera Intezar Hai!

Na Jane Kyun Ab Mujhe Aisa Lagta Hai,
Tumhara Intezar Karna Chhod Dena Chahiye!
Jisne Bhi Kaha Hai, Sach Hi Kaha Hai,
Sukoon To Marne Ke Bad Hi Aata Hai!

Aaj Ashk Se Aankhon Mein Kyun Hain Aaye Hue,
Guzar Gaya Hai Zamana Tujhe Bhulaye Hue!
Bin Mosam Barishe Ho Jati Hain,
Kabhi Badlon Se To Kabhi Aankhon Se!

Muskurane Ki Aarzu Mein Chhupaya Jo Dard Ko,
Ashk Humaari Aankhon Mein Patthar Ke Ho Gaye!
Muskurati Aankhon Mein Aksar,
Dekhe Humne Rote Khwab!
अंतिम शब्द:
Sad Shayari In Hindi सिर्फ दुःख जताने का मध्यम नहीं लेकिन दिल का बोझ हल्का करने का माध्यम भी है. जब शब्दों में दर्द ढल जाता है तो इंसान का दिल और मन में थोड़ा सा सुकून भर जता है.
अगर आप भी किसी दुःख, दर्द या गम सेर गुजर रहे है तो Sad Shayari In Hindi की मदद से अपने दर्द को शेयर करे. दर्द जब लफ्ज़ बन जता है तब दूसरो के दिल को भी छू जाता है.
