प्यार जब अधूरा रह जाता है तो दिल में चुभन महसूस होने लगती है. Sad Love Shayari उन्ही अधूरी फीलिंग्स, टूटे दिल और बिछ्कादे रिश्तों का आईना होती है. Sad Love Shayari ऐसे शब्द है जो दिल की गहराइयों से निकलते है.
जब इंसान अपनी गहरी फीलिंग्स किसी को कह नहीं सकता तब Sad Love Shayari In Hindi के रूप में बहार आती है. यह Sad Love Shayari अक्सर तन्हाई, दर्द, दुःख, अकेलेपन से जुडी होती है.
Sad Love Shayari टूटे दिल की आवाज है जो शब्दों में दिल के दर्त्द को बयान करता है. यह Sad Love Shayari In Hindi दिल के दर्द को बयान करने का खुबसूरत और सही तरिका है.
जब इंसान किसी से प्यार करता है और सामने से बेवफाई या फिर धोखा मिलता है तब दिल के दर्द को कम करने के लिए Sad Love Shayari का सहारा लिया जाता है.
अकेलेपन को अच्छी तरह समजने और अपने आप को सँभालने के लिए Sad Love Shayari In Hindi आपकी मदद कर सकता है. इस शायरी की मदद से आप खुद को हल्का महसूस करवा सकते है.
कभी कभी यह Sad Love Shayari आपके हालातो को बखूबी बयान करती है. जैसे आपके हालत है वैसी यह Sad Love Shayari In Hindi आपको मिलेगी. अपने टूटे दिल को संभाले और आगे बढे.
Sad Love Shayari को अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरुर शेयर करे. आपका दुःख कम हो ऐसी कामना करते है.
Sad Love Shayari

मुझ से मुँह ना फेर,
तेरे आने वाले कल का आईना हूँ मैं!
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर!

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है या मुझसे ही दुश्मनी है!
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता!

मुझे ऐसा लगा कि अब मैं गुमनाम हो जाऊँ,
इस दुख दर्द देने वाली दुनिया से दूर हो जाऊं!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं!

ज़िंदगी ने हर मोड़ पर हमसे एक ही सवाल किया,
तू क्यों जिए जा रहा है जब सबने तुझे भुला दिया!
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं!

शहर ज़ालिमों का है साहब जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर लोग दिल निकाल लेते है!
बेखबर ज़माने को मेरी खबर नहीं,
अब वो रहे या ना रहे कोई असर नहीं!
Hindi Shayari Love Sad

शक करना गलत था,
पर शक बिल्कुल सही था!
वो खुद एक सवाल बन के रह गया,
जो मेरी पूरी ज़िन्दगी का जवाब था!

तुम्हारे लिए मिट जाने का इरादा था,
तुम खुद ही मिटा दोगे सोचा ना था!
इतनी क्या जल्दी है मुझे छोड़ने की,
अभी तो हद बाकी है मुझे तोड़ने की!

कौन समझ पाया है आजतक हमें,
हम अपने हादसों के इकलौते गवाह हैं!
किसी पर मरने से, शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं!

हमने हर दर्द को मुस्कान में छुपा लिया,
तू खुश रह इसलिए खुद को तन्हा बना लिया!
बादलों का हाल भी बिलकुल मेरे जैसा है,
बताते कुछ भी नहीं बस रोते ही जाते है!

मर जाता हु जब ये सोचता हूँ,
मैं तेरे बगैर ही जी लिया!
जिससे प्यार किया उसी ने दर्द दिया,
इस दिल ने फिर भी उसे हर बार माफ किया!
Sad Love Story Shayari

मैं आईना हूँ, टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं!
कभी तो तुमको एहसास
होगा की तुमने क्या खोया है!

हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए!
मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिंदा है!

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
सब लोग मेरे चेहरे की हसी देखते है!
हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं!

कभी जो अपना समझा था आज बेगाने हो गए,
जिनके लिए जिया वो ही अफ़साने हो गए!
दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे,
आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे!

नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
तुम जमीन पर चलोगे और हम कंधो पर!
दिल ने तो तुझे कभी खोने नहीं दिया,
पर तुझे मेरी कदर नहीं थी!
Love Shayari Sad

अब मत खोल मेरी ज़िंदगी की पुरानी किताबों को,
पहले जैसा मैं रहा नहीं नया हूँ वो मिलूंगा नहीं!
किसी ने मेरे भरोसे को इस तरह तोड़ा है,
कि अब किसी पर भरोसा नहीं होता!

दिल से खेलना हमें कभी आया नहीं,
इसलिए मोहब्बत में सिर्फ दर्द ही पाया है!
तुम मेरे हों ये यकीन था,
झूठ था मगर कितना हसीन था!

हालात भटकने पर मजबूर कर देते हैं,
और मोहब्बत रोने पर!
जो सोचा सब वैसा ही होने लगे तो,
जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा!

ज़िंदगी की राहों में ग़म ही ग़म मिला,
जिसे चाहा दिल से वही सबसे कम मिला!
पता है प्यार में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज़्यादा प्यार करता है वही रोता है!

तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था,
तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का!
वह रोयी तो होगी खाली कागज देखकर,
पूछा था उसने अब कैसे गुजर रही है जिंदगी!
One Sided Love Sad Shayari

अंधे निकालते है नुक्स मेरे किरदार में,
और बहरो को ये शिकायत है कि हम झूठ बोलते है!
ख़फ़ा सब है मेरे लहजे से,
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ नहीं!

सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की दर्द कितना गहरा है!
इश्क अधूरा रहा तो क्या हुआ,
हम तो पूरे बर्बाद हुए ना!

सिर्फ हम ही हैं उनके दिल में,
हमारी ये गलतफहमी हमें ही ले डूबी!
हम उनकी याद में है,
जिन्हे हम याद नही हैं!

कहते हैं वक्त हर जख़्म भर देता है,
फिर क्यों तेरी यादें अब भी रुला देती हैं?
तेरी यादों में खोकर रोती हूँ,
जिन्दगी तेरे बिना अधूरी सी लगती है!

इतने जालिम ना बनो कुछ तो रहम करो,
तुमपे मरते है तो क्या मार ही डालोगे!
थोडा अभी वक्त लगेगा मुझे तुमसा होने में,
बेवफ़ाई अभी सीख रहा हूँ मैं तुमसे!
Sad Love Shayari With Images

कुछ किरदार से निकलती है वफादारी की महक,
वक्त का मारा हर इंसान बेईमान नही होता!
किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है!

बहुत दर्द देती है वो सजा,
जो बिना खता के मिली हो!
और आखिर में सारे सपने टूट गए,
टूटे सपनो ने मुझे खत्म कर दिया!

बात उसी से करो जो तुमसे बात करना चाहे,
उसे जाने दो जो तुम से दूर जाना चाहे!
तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!

दिल में रह कर दिल तोड़ दिया,
कितना मासूम तरीका था दर्द देने का!
नीम के रस में मिला जब जहर मीठा हो गया,
झूठ उसने इस कदर बोला के सच्चा हो गया!

कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है!
दिल धोके में था,
और धोकेबाज दिल में था!
Love Sad Shayari DP

तेरे नाम को न जाने कितनी बार लिखा हमने,
जितना लिख के खुश हुए उतना मिटा के रोए!
ए दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है!

तेरी दिल की धड़कनें सांसे रोक देती हैं,
तेरी यादें जिंदगी बर्बाद कर देती हैं!
खामोश इतना हो गए है, कि,
शब्दों का मतलब तक भूल गए है!

आए दिन हमें रुलाती है,
ये जिंदगी हमे कितना सताती है!
बहुत अजीब हैं तेरे बाद की ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं!

हम मुस्कराए ज़रूर थे ग़म छुपाने को,
वरना ग़म में कौन हँसता है आजकल!
क्या बात है, बड़े खामोश से बैठे हो,
कोई बात से नाराज हो या दिल कही लगा बैठे हो!

मौत से पहले भी एक मौत होती है,
जरा अपने यार से बिछड़कर तो देखो!
सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को!
Sad Shayari Photo Love

पतझड़ में केवल पत्ते गिरते है,
नजरों से गिरने का कोई मौसम नही होता!
हो ताल्लुक तो रूह से ही हो,
दिल तो अक्सर भर ही जाता है!

कभी कभी नाराज़गी
दुसरो से ज़्यादा खुद से होती है!
मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद,
लोग कहते हैं कि तुमने मुझे बर्बाद कर दिया!

चेहरे पे हमारे कुछ उदासी छाई हुई है,
मगर हमने हल्की मुस्कानों से छुपा रखी है!
कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं!

हर मुस्कान के पीछे छुपा होता है एक दर्द,
जो किसी को नहीं दिखता सिर्फ़ महसूस होता है!
हमेशा मैं क्यों डरूं तेरे को खोने से,
कभी तू भी डरे मेरे ना होने से!

मुहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की!
ना जाने कोन तेरे इतने करीब आ गया की तुझे,
मेरे होने ना होने से कोई फर्क ही नहीं पड़ता!
Love Story Sad Shayari

लोहे की बेड़ियों से ज्यादा असर रखता है सिंदूर,
दो दिल बिना मर्जी के पूरी जिंदगी गुजार देते हैं!
अपनों से ही टूटा हूँ,
तो अब सवाल क्या करू?

भुला देंगे हम अपना गम सारा,
मिला दे रब जो हमको तुमसे दोबारा!
हमारा क़त्ल करने की उनकी साजिश तो देखो,
गुज़रे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया!

शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि हम बुरे लगने लगे उन्हें!
यह जो तुम मुझे छोड़ने की बात करते हो,
ऐसा लगता है कि मेरी जिंदगी मुझसे रूठी रूठी सी है!

तू मेरी ज़िंदगी का सबसे हसीन हिस्सा था,
अब बस तन्हाई में याद आता है!
साथ रहते इतनी मुद्दत हो गई,
दर्द को दिल से मुहब्बत हो गई!

नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आसू,
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो!
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम!
Sad Shayari Love Breakup

क्यूँ नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे बहुत अच्छे से जानते है तुझे!
इस बारिश में गर तू साथ हो तो फिर क्या बात हो,
भीग जाऊ तेरे इश्क़ में तो कुछ और बात हो!

तू याद कर या भूल जा,
तू याद है बस ये याद रख!
कभी ज़रुरत पड़े हमारी तो वही राह पकड़ लेना,
जिस राह से तुम अनजान हो चुके हो!

कभी कभी किसी की आदत,
इंसान को बर्बाद कर देती है!
मेरी फितरत में खामोशी नहीं है,
मैं एक हंगामा हूँ जो बोल पड़ता है!

दर्द लिखूं या तेरी बातें,
दोनों ही अधूरी हैं मेरे बिना!
ये जो हालात है एक दिन सुधर जाएंगे,
पर कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे!

कैसे भुला देते है लोग तेरी खुदाई को या रब,
मुझसे तो तेरा एक सख्श भुलाया ना गया!
उसने ना जाने कौन सी आह भरी होगी,
जाते जाते उसने आवाज तो दी होगी!
Sad Shayari Love Story

काश तुम पूछते सुकून कहाँ है ,
और हम निगाहे उठाकर तुम्हे देखते!
कोई बीमार हमसा नहीं,
कोई इलाज़ तुमसा नहीं!

सपनों की दुनिया में हैं कई राज़ छुपे,
दिल की दहलीज़ों में हैं बहुत से ख्वाब!
अब तेरे लौटने की आस नही,
इसलिए भी ये दिल उदास नही!

अरे क्यों पूछते हो मुझसे हालात मेरी,
अरे खा गई है मुझको यादें उसकी!
हमें अहमियत नहीं दी गई,
और हम जान तक दे रहे थे!

किसी को क्या बताएँ हाल-ए-दिल,
जब खुद ही समझ नहीं पा रहे!
बदल जाते है वह लोग वक़्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दिया जाए!

अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया!
कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें?
2 Line Sad Love Shayari

उम्मीद है कि एक दिन बदलेगी जिंदगी,
बंजर जमीन पर भी घास उग आते है!
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं!

छोड़ो ना यार क्या रखा है सुनने सुनाने में,
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में!
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये!

जिंदगी का हर राज़ कभी भी लिखा नही जाता,
जिंदगी का हर दर्द चेहरे पर दिखा नहीं करता!
जिसका मिलना किस्मत में नहीं होती,
उससे मोहब्बत भी बेइंतहा होती हैं!

ग़मों से रिश्ता पुराना हो गया,
अब तो आँसू भी अपना लगने लगा है!
ये सोच कर मैं उसके बराबर नही गया,
दरिया के पास कोई समंदर नही गया!

अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही!
बदला नहीं हूं मैं मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया मैं बस अपनों की मेहरबानी है!
Sad Shayari One Sided Love

कभी तो खर्च कर दिया करो खुद को मुझ पर,
ये तसल्ली तो रहे कि मामूली नही है हम!
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ!

अफ़सोस सिर्फ इस बात का है,
उसको मेरी कमी का कोई गम नहीं!
कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई!

किसी को बांध के मत रखना,
बांधने से जाने वाले को रोका नहीं जाता!
सच्चा प्यार केवल दो पल के लिए ही होता हैं,
पर जख्म सालों के लिए दे जाता हैं!

वक़्त के साथ सब कुछ बदल गया,
अब तो अपना साया भी अजनबी लगने लगा!
जिंदगी की राहों में दर्द बिखर गया,
बेवजह ख्वाबों का जहर पीने लगे हैं!

तुमने तो सिर्फ सुना है हम पर तो बीती है,
ये जो मोहब्बत है ना सच में खून पीती है!
अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊं तो कायर, बताऊँ तो शायर!
Sad Love Shayari In English

Bat Wafa Ki Hoti To Kabhi Na Harte,
Bat Nasib Ki Thi Kuch Kar Na Sake!
Dard Mujhko Dhundh Leta Hai Roz Naye Bahane Se,
Woh Ho Gaya Wakif Mere Har Thikane Se!

Teri Yade Jaise Kanch Ke Tukde,
Upar Se Mera Ishq Nange Pav!
Tumse Hi Ruth Kar Tumhi Ko Yad Karte Hai,
Hume To Theek Se Naraz Hona Bhi Nahi Aata!

Jab Dard Khud Ko Hi Sehna Hai,
Fir Auron Ko Batana Kya?
Use Jana Tha Humne Jane Diya,
Galti Hamari Hi Thi Humne Use Apna Mane Rakha!

Muskan Mein Bhi Dard Chhupa Hota Hai,
Har Hansi Ke Piche Ek Adhura Fasana Hota Hai!
Jhuthe Wadon Mein Kisi Ke Aise Pees Gaye,
Sine Ke Dard Ko Daba Kar Hum Hansna Seekh Gaye!

Bahut Mehange The Hum Par Ab Saste Mein Nahi Aayenge,
Ja, Chhod Diya Tujhko Ab Tere Raste Nahi Aayenge!
Woh Bewafa Har Bat Pe Deta Hai Parindon Ki Misal,
Saf Saf Nahi Kehta Mera Sheher Chhod Do!
Sad Love Shayari In English For Girlfriend

Woh Ek Khat Jo Usne Kabhi Likha Hi Nahi,
Main Har Roz Uska Jawab Talaash Karta Hun!
Beshak Jo Jitna Khamosh Rehta Hai,
Woh Apni Izzat Utni Hi Mehfuz Rakhta Hai!

Nafrat Karne Wale Teri Khata Nahi,
Mohabbat Hai Kya Jab Tujhe Pata Nahi!
Teri Muskan Ki Yad Dil Ko Satati Hai,
Har Khushi Ab Mujhe Rula Ke Jati Hai!

Usne Samjha Hi Nahi Mere Halaton Ko,
Jhuth Mana Usne Meri Bato Ko!
Aap To Meri Jaan The,
Aapki Yade Kyu Meri Jan Le Rahi Hai!

Kisi Ki Yad Mein Jina Bhi Kya Jina,
Jab Har Lamha Bas Ek Dard Ban Jaye!
Tum Na Samjhe The Aur Na Samajhna Chahte The,
Hamare Dil Mein Kya Hai Kabhi Puchna Nahi Chahte The!

Jab Tumhe Lage Ki Tum Sirf Mere Ho,
Tab Aane Mein Bilkul Bhi Deri Mat Karna!
Kisi Titli Ne Das Liya Tha Mujhe,
Ab Khairiyat Puchne Meri, Samp Aate Hai!
अंतिम शब्द:
प्यार चाहे अधूरा रह जाए लेकिन यादे सारी ज़िन्दगी पीछा नहीं छोड़ती. इसलिए अगर आप का भी दिल दुखा है तो इसे अन्दर मत रखी. Sad Love Shayari In Hindi की मदद से इसे शब्दों का रूप दीजिए.
Sad Love Shayari वो दवा है जो आपके जख्मो को भरना जानती है. उम्मीद है आपको यह Sad Love Shayari In Hindi पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट में अपनी राय जरुर दे. आपकी राय हमारे लिए मायने रखती है.
