Romantic Shayari In Hindi​ | Best 563+ रोमेंटिक लव शायरी हिंदी में

प्यार और रोमांस हसीं पलों में से एक है. जिसमे बिना बोलो सब समझ आ जाता है. जब दिल किसी के लिए ख़ास महसूस करने लगे तब यह Romantic Shayari In Hindi​ शब्द बनाकर आपके दिल की बात कह जाते है.

अक्सर प्यार दिल में ही रखते है या फिर कहने के लिए शब्द नहीं मिल पाते ऐसे में यह Romantic Shayari  प्यार की उन बातें को आसानी से शब्दों में बयां करने का काम करती है.

Romantic Shayari रिश्तों में मिठास लाती है और दिलों को और करीब ले आती है. यही कारण है की लोग अपने प्यार का इज़हार करने के लिए Romantic Shayari In Hindi​ का सहारा लेते है.

यह Romantic Shayari प्यार को महसूस करने और जताने का एक सच्चा तरीका है. यह शायरी रिश्तों में गर्माहट बनाए रखती है और दिलों के बीच की दूरी को कम करती है.

अगर आप अपने प्यार को खूबसूरत शब्द देना चाहते हैं, तो Romantic Shayari In Hindi सबसे आसान और असरदार तरीका है इसे अभी यूज़ करे और अपने प्यार को मजबूत बनाए.

Also Read  2 Line Shayari In Hindi​ | Best 550+ दो लाइन शायरी हिंदी में

Romantic Shayari In Hindi​

Romantic Shayari In Hindi​_1

चलो माना हमें इश्क़ का इज़हार नहीं आता,
पर दिल की बातें समझने का हुनर तुममें भी है!

लाजमी है तेरा खुदपर गुरुर करना,
हम जिसे चाहे वो मामूली हो भी नही सकता!

माना बहुत परेशान करते हैं तुम्हें,
लेकिन प्यार भी तो हद से ज्यादा करते हैं!

तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही!

तेरी आँखों का जादू सा असर है,
दिल को बेकरार कर दे हर बार!

Also Read  Broken Heart Shayari In Hindi | 547+ टूटे ज़ख़्मी दिल की शायरी हिंदी में

Romantic Shayari In Hindi​_2

सोने चांदी का क्या करना,
जब हीरे जैसा महबूब साथ है!

सौ दिल अगर हमारे होते,
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते!

तुमसे मिलकर ये दिल हर लम्हा मुस्कुराता है,
तुम हो तो जहाँ भी सारा जहाँ सजाता है!

बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में,
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी!

अक्सर लोग सूरत पे मरते है,
हमे तो आपकी आवाज़ से इश्क़ है!

Also Read  Dosti Shayari​ In Hindi | Best 225+ जिगर जान दोस्ती शायरी हिंदी में

Shayari In Hindi Romantic​

Shayari In Hindi Romantic​_1

तेरे सिवा किसी और का ख्याल नहीं आता,
जैसे मेरे दिल में अब बस तू ही बसा है!

अकेले हम ही नही इस जुर्म-ए-मोहब्बत में,
नज़रे जब भी मिलती थी मुस्कुराया तुम भी करते थे!

हमें नहीं पता था कि आखिर इश्क होता है क्या,
फिर एक दिन तुम मिले और मुझे मोहब्बत हो गईं!

मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है!

तेरे बिना ये रातें सूनी सी लगें,
तू आ जाए तो सितारे भी झिलमिलाएँ!

Also Read  2 Line Shayari Life In Hindi | Best 378+ दो लाइन ज़िन्दगी शायरी हिंदी में

Shayari In Hindi Romantic​_2

तुम्हारा साथ सवारता है मुझे,
तुमसे दूरी मुझे बिखेर कर रख देती है!

दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है!

तेरे साथ बिताए पल सुकून सा देते हैं,
तू दूर हो तो सांसें भी थम सी जाती हैं!

धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,
जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता!

मुझे तो सिर्फ तुम चाहिए,
ना तुमसे बेहतर ना तुमसे अच्छा!

Also Read  2 Line Love Shayari​ In Hindi | Best 478+ दो लाइन लव शायरी हिंदी में

Romantic Love Shayari In Hindi​

Romantic Love Shayari In Hindi​_1

तुमसे इश्क़ का एहसास ही मेरी सारी दुनिया है,
तुम पास हो तो दिल को सुकून मिलता है!

मुस्कुरा देते हो जब तुम मेरी किसी बात पर,
मुझे मेरा बात करना मुकम्मल लगता है!

तुम हकीकत बनो मेरी,
ये ख्वाब है मेरा!

मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए!

प्यार की ये राहें तेरे नाम कर दूँ,
हर कदम पर बस तेरा ही इंतज़ार करूँ!

Also Read  Pyar Bhari Shayari​​ In Hindi | Best 358+ प्यारभरी लव शायरी हिंदी में

Romantic Love Shayari In Hindi​_2

एक जैसी दिखती थी माचिस की तिल्लियां,
कुछ ने दिए जलाएं, कुछ ने घर!

ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं,
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं!

आँखों में बस गया है तेरा प्यारा चेहरा,
दिल की धड़कनों में बसी है तेरी हर अदा!

मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है,
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है!

रिश्ते निभाने के लिए मुलाकात जरूरी है,
इश्क़ करने के लिए आशिकाना बनना जरुरी है!

Also Read  Emotional Shayari​ In Hindi | 365+ दर्दभरी इमोशनल लव शायरी हिंदी में

Romantic Shayari Urdu In Hindi​

Romantic Shayari Urdu In Hindi​_1

बहुत देर कर दी तुमने मेरे प्यार को समझने में,
अब वो दिल किसी और के नाम नहीं होता!

मुझे भेजा था रब ने दुनियां देखने को,
और मैं एक ही चहरे को तकता रह गया!

तुमसे मोहब्बत लाजवाब है सनम,
हजारों दफा दिल तोड़ोगे तब भी तुमको ही चाहेंगे हम!

वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा!

तेरी मुस्कान में छुपा है मेरा जहाँ,
तेरे साथ ही खिले हर लम्हा यहाँ!

Also Read  True Love Love Shayari In Hindi | 368+ सच्चे प्रेम की शायरी हिंदी में

Romantic Shayari Urdu In Hindi​_2

याद आने की वजह बहुत अजीब सी है, तुम्हारी,
तुम गैर थे जिसे मैंने एक पल में अपना माना!

तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है,
जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है!

तू पास हो तो हर शाम हसीन लगती है,
तेरी बातें सुनकर ये दुनिया रंगीन लगती है!

जी भर के देखना है तुम्हें ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो ऐसी मुलाकात करनी है!

तेरी ख़ामोशी और नज़रे हमेशा ये गुनगुनाती है,
तू मेरा, मैं तेरी, बस यही आवाज़ आती है!

Also Read  Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 548+ दर्दभरी शायरी हिंदी में

Romantic Shayari For Wife In Hindi​

Romantic Shayari For Wife In Hindi​_1

तुम चाहो तो मेरा दिल चीरकर देख लो,
तुम्हारी मोहब्बत के अलावा कुछ भी नहीं मिलेगा!

एक तेरी ही तलाश है मुझे,
इसलिए भी मैं लोगो को अनदेखा कर देता हूँ!

हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं!

लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दूँ तुम्हारा नाम!

दिल की धड़कन में बसी तेरी बातें,
तेरे प्यार से सजी मेरी सारी रातें!

Also Read  English Shayari | Best 630+ Love, Sad, Attitude English Shayari

Romantic Shayari For Wife In Hindi​_2

मैने तो कहा था कोई और नही है मेरे दिल में,
देख लिया तोड़ के कोई मिला क्या!

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं,
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं!

दिल से तेरी याद कभी जाने नहीं देंगे,
तेरे बिना अब हम मुस्कुराने नहीं देंगे!

एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर,
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता!

तू मोहब्बत होती तो शायद भुला देता,
साला ये दिल इबादत कर बैठा है!

Also Read  Motivational Quotes In Hindi​ | Best 324+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Romantic Shayari For GF In Hindi​

Romantic Shayari For GF In Hindi​_1

तुम्हारे बिना हर मंजर अधूरा है,
तुम्हारे साथ ही मेरी दुनिया पूरी होती है!

बस थोड़ा सा वक्त दे दिया करो मुझे,
तुम्हारा थोड़ा सा वक्त मेरा हर वक्त सही कर देता है!

जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है!

उम्र नही थी इश्क करने की,
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे!

तू जो पास हो तो लगे सुकून का समंदर,
दूर हो तो बस तन्हाई का पहाड़!

Also Read  Reality Life Quotes In Hindi​ | Best 345+ रियालिटी ज़िन्दगी कोट्स

Romantic Shayari For GF In Hindi​_2

कितना प्यार करते है तुमसे यह कहना नही आता,
बस इतना जानते है बिना तुम्हारे रहना नही आता!

धड़कने आज़ाद हैं पहरे लगाकर देख लो,
प्यार छुपता ही नहीं तुम छुपाकर देख लो!

तू जो मुस्कुराती है तो लगता है जहाँ खिल उठा,
तेरी हंसी में बस खुदा का ही नूर छिपा!

कितना आसान ये सफर होगा,
जब तू मेरा हमसफर होगा!

किस कदर हमने एक इंसान को चाहा,
जिसे भुला पाना बस की नहीं और पाना किस्मत में नहीं!

Also Read  Attitude Shayari In English​ | Best 365+ Shayari Attitude English​

Romantic Shayari For Husband In Hindi​

Romantic Shayari For Husband In Hindi​_1

तेरे बिना ये ज़िंदगी कैसे लिखूं,
तू मेरी इश्क़ की कहानी है तुझसे ही मेरी पहचान है!

एक अजीब सी बेताबी है तेरे बिन,
रह भी लेते हैं और रहा भी नही जाता!

प्यार तेरा ऐसा नशा है मेरे लिए,
जैसे किसी शायर के लफ्ज़ों में ख़्वाब हो!

मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पी ली मगर बिस्कुट रह गए!

तेरी यादों का सिलसिला कभी न रुके,
हर सांस में तेरा नाम ही पुकारे!

Also Read  Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 548+ दर्दभरी शायरी हिंदी में

Romantic Shayari For Husband In Hindi​_2

मैं ठहरा खामोश तरबियत वाला लड़का,
मैं सिर्फ अपने पसंदीदा शख्स से बोलता हूँ!

तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना इश्क़ है,
तेरी मुलाकात पे मेरा निखरना इश्क़ है!

तू साथ है तो सारा जहाँ खूबसूरत लगता है,
तेरे बिना ये दिल वीरान सा लगता है!

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम!

खुद आपको नहीं पता की आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो!

Also Read  English Shayari | Best 630+ Love, Sad, Attitude English Shayari

Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend​

Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend​_1

तू अगर मेरे साथ है,
तो हर दर्द भी मुझे सुकून लगता है!

एक ऐसी महक है तेरे एहसास में,
मैं कोई खुशबू भी लगा लू तो तेरी खुशबू आती है!

ज़िन्दगी के हर मोड पर साथ देना,
चाहे दूर रहो मगर हमेशा दिल के पास रहना!

तुम जिंदगी की वो कमी हो,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी!

प्यार तेरा जैसे मीठा ज़हर सा,
पी लूँ तो जीना हो जाए सहज सा!

Also Read  Motivational Quotes In Hindi​ | Best 324+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend​_2

याद नही की वो रूठा था कि मैं रूठा था,
मगर साथ हमारा जरा सी बात पर छूटा था!

न होके भी तू मौजूद है मुझमें,
क्या खूब तेरा वजूद है मुझमें!

तू मेरी धड़कन तू मेरी जान है,
तुझसे दूर रहना अब आसान नहीं है!

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है!

अक्सर प्यार में झुकना कोई बड़ी बात नहीं,
आखिर सूरज भी तो डूबता है चाँद के लिए!

Also Read  Reality Life Quotes In Hindi​ | Best 345+ रियालिटी ज़िन्दगी कोट्स

Best Romantic Shayari In Hindi​

Best Romantic Shayari In Hindi​_1

तेरे बिना कोई भी रिश्ता अधूरा है,
तेरी जगह कोई और नहीं ले सकता!

मुझे कबूल ये भी नही तुझे आइना देखे,
तुझे बस मैं देखू या फिर मेरा खुदा देखे!

तू साथ हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है,
तेरी हंसी से मेरी सुबह रोशन हो जाती है!

अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी!

तेरे इश्क़ में खोया हूँ मैं बेकदर,
तू ही तो है मेरी दुनिया का असर!

Also Read  Attitude Shayari In English​ | Best 365+ Shayari Attitude English​

Best Romantic Shayari In Hindi​_2

कोन कहता है के हम झूठ नही बोलते,
तुम बार बार खैरियत पूछकर तो देखो!

तेरा इश्क़ भी महंगाई की तरह है,
दिनों दिन बढ़ता जा रहा है!

तेरी आँखों में जो सुकून है कहीं और नहीं,
तेरे बिना अब हमें कोई और चाहिए ही नहीं!

थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रुरत हो!

रूठना हुस्न वालों की आदत है,
और मनाना हम आशिक़ो की आदत!

Also Read  Sad Status In Hindi | दर्दभरे 289+ सैड स्टेट्स हिंदी में

2 Line Romantic Shayari In Hindi​

2 Line Romantic Shayari In Hindi​_1

तेरी आँखों में बस जाने का मन करता है,
तेरी बाहों में खो जाने का मन करता है!

सिर्फ तुम करीब रहना मेरे,
मुझे और किसी की जरूरत ही नहीं!

तलब ये के तुम मिल जाओ,
हसरत ये के उम्र भर के लिए!

वो मोहब्बत झुटी कैसे हो सकती है,
जो शुरू ही दूरियो से हुई हो!

हर ख्वाब में तू ही बसे मेरे पास,
तेरे बिना अधूरी हर खुशी का आस!

Also Read  Love Shayari In English | Best 678+ 2 Line Love Shayari In English​

2 Line Romantic Shayari In Hindi​_2

फुर्सत निकाल कर आओगे कभी हमारी महफिल में,
लोटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में!

गुलाब जैसी हो गुलाब लगती हो,
हल्का सा भी मुस्कुरा दो तो लाज़वाब लगती हो!

तेरी बाहों में मिल जाता है सारा सुकून,
तेरे बिना ये दिल रहता है हमेशा जूनून!

सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है!

ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुमसे,
दिल लगाना तो जानता है पर भूलाना नहीं!

Also Read  Love Shayari In Hindi​ | Best 364+ लव शायरी हिंदी में

Romantic 2 Line Love Shayari In Hindi​

Romantic 2 Line Love Shayari In Hindi​_1

चाहत की खुशबू हवा में बिखर जाए,
अगर तेरा साथ मिले तो ज़िंदगी संवर जाए!

तुम्हे अपने लफ्जो में इतनी गहराई से लिखूंगा मैं,
के पढ़ने वालों को तुम्हे देखने की तलब होगी!

ना होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम!

प्रेम में डूबा हुआ ह्रदय उतना ही पवित्र है,
जितना गंगा जल में डूबा हुआ कलश!

तेरी बातें जैसे हवा का झोंका,
दिल को छू जाएँ सुकून दे जाएँ!

Also Read  Sad Shayari In English​ | Hindi Sad Shayari In English

Romantic 2 Line Love Shayari In Hindi​_2

कोन कहता है मोहब्बत आंखो में होती है,
दिल तो वो भी ले जाते है जो नजरे झुका के चलते है!

ना महीनों की गिनती, ना सालों का हिसाब है,
मोहब्बत आज भी तुमसे बेइंतहां, बेहिसाब है!

तेरी मोहब्बत में ऐसा असर है,
धड़कता हूँ मैं पर दिल तेरे अंदर है!

पूरे दिन में सबसे ज्यादा खुशी,
तब मिलती है जब तुमसे मेरी बात होती है!

हर पल बेवजह सी फ़िक्र होती है इस कदर,
जब बेपनाह मोहब्बत किसी से होती है!

Also Read  Attitude Shayari In English​ | Best 367+ Shayari In English Attitude

Romantic Shayari For BF In Hindi​

Romantic Shayari For BF In Hindi​_1

दिल की हर धड़कन में तेरा नाम है,
मोहब्बत करने का यही अंज़ाम है!

मेरी ज़िन्दगी का वो सबसे खूबसूरत दिन था,
जब पहली बार तुमने मुझसे बात की!

कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है मुझे फिर से प्यार हो रहा हैं!

ना जाहिर हुई उनसे ना बयां हुई हमसे,
सुलझी हुई आंखो में उलझी रही मोहब्बत!

प्यार का ये बंधन तेरे लिए बुनूँ,
हर धागा तेरी यादों से सजाऊँ!

Also Read  Romantic Shayari​ In Hindi | Best 256+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Romantic Shayari For BF In Hindi​_2

इस इश्क का मुझे ता उम्र मलाल रहेगा,
क्यों हुआ था तुमसे यही सवाल रहेगा!

जुड़ गई रूह तुझसे,
हो गई मुकम्मल मोहब्बत मेरी!

तेरी हंसी से मेरे दिन की शुरुआत होती है,
तू जो न हो तो मेरी रातें भी अधूरी सी लगती हैं!

अंजान बनकर मिले थे हम पर,
आज देखो एक दूसरे की जान बन गए!

वो इत्र से खुद को लुभाती है इस कदर,
मैं तो उसके ख्यालो में ही महक जाता हूँ!

Also Read  Love Shayari​ In Hindi | Best 378+ प्यारभरी लव शायरी हिंदी में

Shayari In Hindi Love Romantic​

Shayari In Hindi Love Romantic​_1

तुम्हारे साथ एक छोटा सा घर बनाना है,
जो ज़िन्दगी भर आखिरी सांस एक चले!

ये जो तुम्हारे चेहरे की मुस्कान है,
बस यही तो मेरी जान है!

जब ठिकाना ही तुम हो,
तो खुशियां दुनिया में और कहां ढूंढे!

चांद जैसी है वो इंतजार बहुत कराती है,
पर उसके आते ही मेरे आसमान की रौनक बढ़ जाती है!

तू जो हँसे तो खिले मेरा आसमाँ,
तेरे गम में भी छुपा हो सवेरा यहाँ!

Also Read  Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 364+ इमोशनल सैड शायरी

Shayari In Hindi Love Romantic​_2

इस इश्क का मुझे ता उम्र मलाल रहेगा,
क्यों हुआ था तुमसे यही सवाल रहेगा!

तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम!

दिल चाहता है तेरे साथ हर लम्हा बिताऊं,
तुझसे दूर रहकर कैसे सांसें चलाऊं!

मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है!

मुझे किसी और से क्या लेना देना,
मुझे तुमसे तुम्हारे वक्त से लेना देना है!

Also Read  One Sided Love Shayari In Hindi | Best 287+ एकतरफा प्यार शायरी

Good Morning Romantic Shayari In Hindi​

Good Morning Romantic Shayari In Hindi​_1

ये किसने कहा किसी को गुलाब देना इश्क है,
उसे गुलाब की तरह रखने को इश्क कहते है!
===Good Morning===

शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में कभी,
होंठो की हंसी में कभी आँखों के पानी में!
===Good Morning===

मेरे कंधे पे कुछ यूँ गिरे तेरे आँसू,
मेरी सस्ती सी कमीज़ आज अनमोल हो गई!
===Good Morning===

काश कोई मिले इस तराह के फिर जुदा ना हो,
काश कोई समझे ऐसे के फिर खफा ना हो!
===Good Morning===

दिल की किताब में तेरा ही अध्याय,
पढ़ते रहूँ बस रात-दिन आज!
===Good Morning===

Also Read  Sad Shayari On Life In Hindi | 421+ ज़िन्दगी दर्दभरी सैड शायरी

Good Morning Romantic Shayari In Hindi​_2

कहने को तो बहुत कुछ बाकी है मगर,
तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है!
===Good Morning===

तुम्हारा नाम लेने से मुझे सब जान जाते हैं
मै वो खोई हुई चीज हूँ जिसका पता तुम हो!
===Good Morning===

तेरा साथ हो तो दुनिया में और क्या चाहिए,
तेरे बिना ये दिल कहीं और नहीं बस सकता!
===Good Morning===

बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं,
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है!
===Good Morning===

तुम्हारी आँखों में मुझे अपना घर मिल गया,
तुम्हारे दिल में मुझे अपना प्यार मिल गया!
===Good Morning===

Also Read  Love Shayari Gujarati | બેસ્ટ 369+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં

Romantic Shayari In Hindi English​

Romantic Shayari In Hindi English​_1

Had Se Zyada Pyar Karenge Tumhe,
Bas Tum Hamesha Hamare Rehna!

Koi Ek Hi Chahiye Pyar Karne Wala,
Jise Pareshan Aur Pyaar Karne Ka Haq Sirf Mera Ho!

Karib Aa Teri Aankhon Mein Dekh Loon Khud Ko,
Bahut Dino Se Maine Aaina Nahi Dekha!

Maine To Yun Hi Rakh Mein Feri Thi Ungliyan,
Dekha Jo Gaur Se Teri Tasvir Ban Gayi!

Ishq Tera Jaise Chaand Ki Chandni,
Rat Bhar Jagaye Dil Ki Rawani!

Also Read  Mood Off Shayari In Hindi | 387+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Romantic Shayari In Hindi English​_2

Kisi Ko Bandh Sakun Ye Haq Nahi Hai Mera,
Bas Khud Ko Aazad Kar Loon Ye Faisla Le Liya Hai!

Har Soch Mein Bas Ek Khayal Tera Aata Hai,
Lab Zara Se Hilte Nahi Ki Nam Tera Aata Hai!

Tu Hai To Zindagi Mein Aur Kya Chahiye,
Tera Pyar Mere Liye Sabse Bada Tohfa Hai!

Mohabbat Ki Hai Tumse Befikr Raho,
Narazgi Ho Sakti Hai Par Nafrat Kabhi Nahi!

Tum Meri Paheli Ka Wo Khoya Hua Tukda Ho,
Jise Main Jivan Bhar Khojta Raha Hun!

Also Read  Breakup Shayari​ In Hindi | 487+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में

अंतिम शब्द:

Romantic Shayari प्यार को और गहरा बना देती है और दो दिलों की दुरी को मिटाने का काम करती है. जब प्यार सच्चा होता है, तो उसके शब्द भी सीधे दिल तक पहुँचते हैं.

Romantic Shayari In Hindi​ हमें यह एहसास दिलाती है कि मोहब्बत सिर्फ साथ होने का नाम नहीं, बल्कि एक-दूसरे को समझने और महसूस करने का नाम है. अगर आप अपने प्यार को सादगी और सच्चाई के साथ बयां करना चाहते हैं, तो Romantic Shayari सबसे खूबसूरत तरीका है

Show Some Love

Leave a Comment