प्यार एक ऐसा एहसास है जिसे शब्दों में बाँध पाना आसान नहीं होता, लेकिन जब वही एहसास शायरी बनकर सामने आता है, तो दिल खुद-ब-खुद मुस्कुरा उठता है. Pyar Bhari Shayari दिल की गहराइयों से निकले उन जज़्बातों को बयान करती है, जो हम अपने चाहने वाले से सीधे कह नहीं पाते.
कभी पहली मोहब्बत की मिठास, कभी साथ निभाने का वादा, तो कभी किसी की यादों में डूबा दिल हर भाव Pyar Bhari Shayari In Hindi में साफ झलकता है. सरल शब्दों में कही गई बात दिल तक जल्दी पहुँचती है, और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है.
Pyar Bhari Shayari प्यार को ज़िंदा रखने का एक खूबसूरत तरीका है. यह शायरी रिश्तों में मिठास घोलती है और दिलों के बीच की दूरी को कम करती है. अगर आप अपने प्यार को खास महसूस कराना चाहते हैं, तो Pyar Bhari Shayari In Hindi एक आसान और असरदार तरीका है.
ये Pyar Bhari Shayari उन्हीं Feelings का खूबसूरत रूप है, जिसमें मोहब्बत, अपनापन, भरोसा और सच्चे जज़्बात झलकते हैं. यह Pyar Bhari Shayari In Hindi दिल की सच्ची भावनाओं का आईना होती है. यह हमें याद दिलाती है कि प्यार दिखावे में नहीं, बल्कि छोटे-छोटे एहसासों में छुपा होता है.
Pyar Bhari Shayari रिश्तों में मिठास घोल देती है और दूरियों को भी करीब ला देती है. चाहे नया प्यार हो या पुराना साथ, Pyar Bhari Shayari In Hindi हर रिश्ते में जान डाल देती है.
Pyar Bhari Shayari

मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम!
तू मिले या न मिले मेरे मुक़द्दर की बात है,
सुकून बहुत मिलता है तुम्हें अपना सोच कर!
तेरे बाद किसी को प्यार से न देखा हमने,
हमे इश्क़ का शौक है आवारगी का नही!
तुम्हें सजना संवरना हो तो मेरी आंखों में संवरना,
मुझे कैद करना है तुम्हारी हर अदा को खुद में!
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी लगती है,
तेरे साथ हर घड़ी जरूरी लगती है!

कातिल निगाहे, नगे पाँव, बाल जरा बिखरे हैं,
आ देख तेरे इश्क में हम कैसे निखरे है!
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता!
वो देख ले तो लम्हा भर में काया पलट जाए,
मुझे मामूली सा वो बेमिसाल कर दे!
कैसी लत लगी है तेरे दीदार की बात करो,
तो दिल नहीं भरता ना करो तो दिल नहीं लगता!
ज़िन्दगी के सफ़र में तेरा हाथ चाहिए,
बन के चले तू मेरा साया ऐसा तेरा साथ चाहिए!
Pyar Bhari Shayari In Hindi

मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए!
मोहब्बत का कोई तराज़ू नहीं होता,
परवाह बताती है कि ख्याल कितना है!
निभाने वाला सच्चा मिल जाए तो,
जीने के लिए जिंदगी कम पड़ जाती है!
बादल बेफिज़ूल गरज के न रोते,
मसले अगर बरसात से हल होते!
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम!

बस यू ही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना!
ख़ुद को खोने का पता ही ना चला,
किसी को पाने की यूँ इंतिहा कर दी!
हालत जो भी हो तू मेरे आस-पास ही रहना है,
क्योंकि आपके साथ जिंदगी बितानी है वक्त नहीं!
तुम मेरी एक नही हज़ार तलब के बराबर हो,
क्योंकि मैंने तुम्हे नशे से नही चाय सा चाहा है!
एक पल भी अब तुम बिन नहीं निकल पाता,
अब तो सांसे भी बस तुम्हारा नाम लेती है!
Pyar Bhari Shayari Hindi

हज़ारो महफ़िल है, लाखो मेले है,
पर जहा त तुम नहीं वहाँ हम अकेले है!
वह मेहरबान हो जाए और पूछे, क्या चाहिए?
कहूँगा, तो जैसे पहले था, हू-ब-हू चाहिए!
मिला था एक दिल जो तुम पर मार दिया,
हजारों भी होते तो भी तुम पर मार देते!
मेरा बस तो बस इतना चलता है कि,
आपके सामने आते ही मेरा मुझ पर बस नही चलता!
दूरियों से ही एहसास होता है की,
नजदीकियां कितनी खास होती हैं!

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक़्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे क़रीब हो!
सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं,
तो सोचा उसके शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं!
एक बात है दिल में आज हम तुम्हें बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नहीं चाहते बस तुम्हें ही चाहते हैं!
जबसे रखा है तुझको आंखों में,
मेरी आंखों से लोग जलते हैं!
रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो,
साथ तुम्हारा हो और प्यार हमारा हो!
Shayari Pyar Bhari

तेरे चेहरे पर अश्कों की लकीर बन गयी,
जो न सोचा था तू वो तस्वीर बन गयी!
कहने को कहूं मैं चांद तुझे अपना लेकिन,
आसपास जो तारे हैं उनसे उलझन है मुझे!
माथे की शिकन हो या लबों की हसीं,
रूहानी गज़ल सा है महबूब मेरा!
उसका यूँ मुस्कराना,
जैसे कड़क धूप में ठंडी हवा का चलना!
आँखों में सपने हैं तेरे दीदार के,
होंठों पे दुआएं हैं तेरे प्यार के!

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा!
उसको फ़ुर्सत ही नहीं, वक़्त निकालें,
ऐसे होते हैं भला चाहने वाले?
किताबों की कहानी नहीं एहसासों की रवानगी हो,
तुम बातों की किस्सा नहीं मेरे जीवन का हिस्सा हो तुम!
तेरे नैनों का कोई दोष नहीं है,
मुझे तो दी वाना तेरी सादगी ने बनाया है!
वो दिल ही किस काम का,
अगर उसमें ख्याल न हो आपका!
Romantic Pyar Bhari Shayari Facebook

तुझे देखते ही दिल की बेचैनी और बढ़ जाती है,
तुझे छूते ही ठंडी हवा भी गर्म हो जाती है!
तू आँखों का सपना है दिल की है धड़कन,
तुझसे ही मेरी हर खुशी है मेरी हर चाहत!
जो पंसद है मुझे सब महीनों में,
हाँ वही खूबसूरत दिसंबर हो तुम!
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हे कभी रूठ ना पाओगे!
तेरी हंसी में जन्नत का नूर है,
तेरे साथ हर दर्द मंजूर है!

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर!
मुद्दतों रोएँगी तेरी आँखें हमें भूलने को,
मुद्दतों हम तेरे अश्कों में पाए जाएँगे!
जी भर देखना है तुम्हें ढेर सारी बातें करनी है,
कभी खत्म ना हो ऐसी मुलाकात करनी है!
इस बेचैन दिल का सुकून है तू,
बस इतना जान ले मेरा जुनून है तू!
सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुद में,
कुछ नहीं मिला सिवा तेरे मुझमें मुझे!
Pyar Bhari Shayari In Hindi 2 Lines

हमको अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तेरा,
कोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रखे!
उसके प्यार ने मुझे ज़रे से आफ़ताब बना दिया,
मैं बन गया हूँ क़तरे से समुंदर!
जब ठिकाना ही तुम हो,
तो खुशियां दुनिया में और कहां ढूंढे!
जाया न कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,
खामोश रहकर देख तुझे समनझता कौन है!
तेरे पास आने की ख्वाहिश में,
हमने खुद को बहुत दूर कर लिया!

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना!
हुस्न उसका मुझसे पूछते हो यारो,
सुनो, एक झुमका उसका ताजमहल समेट लेता है!
दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है!
कभी नजर ना लगे तुम्हारी इस मुस्कान को,
दुनिया की हर खुशी मिले मेरी जान को!
चल चलें ऐसी जगह जहाँ कोई न तेरा और मेरा हो,
इश्क की रात हो और बस मोहब्बत का सवेरा हो!
Pyar Bhari Shayari 2 Line

तेरे बिना ये दिल भी तन्हा सा लगता है,
तेरे साथ ही तो ये हर लम्हा हसीन लगता है!
तेरा नाम लूँ तो खिल उठता है दिल,
तू पास हो तो दुनिया लगती है हसीन!
नज़र से नज़र मिलाकर तुम नज़र लगा गए,
ये कैसी लगी नज़र की हम हर नज़र में आ गए!
ना कोई हसरत है ना किसी से नफरत है,
जो मिला है उसी मे ही खुश रहना हमारी फितरत है!
तेरा नाम दिल पर लिख दिया है मैंने,
अब हर धड़कन तेरा ही गीत गाती है!

पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों,
लगता है जैसे आईना देखा नहीं आप ने कभी!
तेरे छुपने से छुपेंगी न हमारी यादें,
तू जहाँ होगा वहीं ज़िक्र हमारा होगा!
मेरी सांसों की डोर बस दो ही ख्वाहिशों पर टिकी है,
सांस चले तो तुम साथ हो सांस रुक तो तुम पास हो!
ख़ूबी तेरे हुस्न की यूँ भी बयान हो गई,
जब भी तेरा नाम ले लिया मीठी ज़ुबान हो गई!
जब मैं मांगू तुमसे कोई महंगा तोहफा,
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आ जाना!
Pyar Bhari Shayari Hindi Mein

तेरे बिना अधूरा है हर ख्वाब मेरा,
तुझे पाकर ही पूरा होगा ये जहां मेरा!
तेरी धड़कनों से ही चलती है मेरी साँसें,
तू ही मेरा पहला और आख़िरी प्यार है!
सीधे से सवाल का,
टेढ़ा सा जवाब हो तुम!
अब केवल तेरे साथ ही मेरा बचपना बचा है,
और बाकी सबने तो समझदार मान लिया मुझे!
दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये और बात है कि किस्मत दगा कर गयी!

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है!
न तुमसे नज़र मिली न तुम्हारा दीदार हुआ,
बस दिल से दिल मिला और इश्क़ बेशुमार हुआ!
ना चाहत की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जन्म तु मिले बस यही मेरी ख्वाहिश!
तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह,
मत पूछना मालूम नहीं मुझे!
मेरी मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हो गई!
2 Line Pyar Bhari Shayari

अधूरी बात है पर मेरा कहना ज़रुरी है,
मेरी चलती साँस तक तेरा रहना ज़रुरी है!
तेरी हँसी से रौशन है मेरा जहाँ,
तेरे बिना लगता है सब वीरान!
तेरे इश्क़ की और हिफ़ाज़त नहीं होती,
लोग मेरी आँखो में तेरा नाम पढ़ लेते हैं!
इंतज़ार भी वही कर सकता है,
जिसने एक ही शख्श में सारी दुनिया देखि हो!
मेरा दिल कभी मुझसे यूं बात ना करता था,
तेरे आने के बाद ये मुझे कुछ कहने लगा है!

चाँद आहें भरेगा फूल दिल थाम लेंगे,
हुस्न की बात चली तो सब तेरा नाम लेंगे!
याद की खुशबू खोल के रख देती है सारे राज़,
घर में फूल छुपाना कितना मुश्किल है!
एक बात है दिल में आज हम तुम्हें बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नहीं चाहते बस तुम्हें चाहते हैं!
मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है!
कोई अजनबी मेरा खास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है!
Good Morning Pyar Bhari Shayari

हमने तो फिराई थी रेतो पर उंगलिया,
मुड़ कर देखा तो तुम्हारी तस्वीर बन गयी!
===Good Morning===
जब से उसके हुस्न पे पड़ी है नज़र,
मैं हो गया हूँ अपनी हस्ती से बेख़बर!
===Good Morning===
तू मेरे दिल पे हाथ तो रख,
हम तेरे हाथ पे दिल रख देंगे!
===Good Morning===
वादा है मेरा तेरे सिवा किसी और को नही चाहूंगा,
तेरे साथ रहूँ या तेरे बगैर बस तेरा ही बन कर् रदूगा!
===Good Morning===
तकिये के नीचे दबाकर रखे है,
तुम्हारे ख्याल बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल!
===Good Morning===

मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए,
मैं देखु आईना ओर तू नज़र आए!
===Good Morning===
तेरी याद ने मेरे दिल को सरकारी दफ़्तर बना रखा है,
ना किसी की सुनता है ना कोई काम करता है!
===Good Morning===
लत तेरी लगी नशा सरेआम होगा हर,
लम्हा मेरी इश्क का तेरे नाम होगा!
===Good Morning===
शायद मुझे सुकून तेरे पास ही मिले,
मुझको गले लगा बहुत बेक़रार हूँ!
===Good Morning===
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है मेरी तबियत,
एक बात बताओ यार इश्क करते हो या इलाज!
===Good Morning===
Pyar Bhari Good Morning Shayari

ये मत पूछो के तुम कैसे लगते हो,
तुम तो मेरी जान हो सीधा दिल पे लगते हो!
===Good Morning===
मेरी दुआओं का कुछ ऐसा हुआ असर,
मुझे मिल गया है मेरे ख़्वाबों का पैकर!
===Good Morning===
वो दूर रह कर इतने अच्छे लगते है,
सोचो पास होते तो क्या कयामत होती!
===Good Morning===
फूलों से भी बेहतर खुशबु तुम्हारे जिस्म की है,
एहसास हुआ जब तुम्हारी गर्दन को चुम रहा था!
===Good Morning===
बहुत खास थे कभी नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाजे बदलने में देर कहाँ लगती!
===Good Morning===

तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है,
तू मिल जाए तो मेरी जिंदगी पूरी है!
===Good Morning===
यूँ ही किसी शाम आओ तुम,
तुम्हें हाल-ए-दिल सुनाएँ हम!
===Good Morning===
जिंदगी में एक ऐसा इंसान जरूर होना चाहिए,
जो हाल पूछे तो उसे सच बताया जा सके!
===Good Morning===
बिना तेरे अधूरा लफ्ज हूँ मैं,
पढ़ ले मुझे तेरा ही इश्क हूँ मैं!
===Good Morning===
जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी लाइफ में वैसी ही कुछ बात है!
===Good Morning===
Romantic Pyar Bhari Shayari

सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा करके,
हमने रखा है फ़कत खुद को तुम्हारा करके!
मेरे जिस्म में वो बसी है रूह की तरह,
ऐसा आशियाना छोड़ कर वो जाएगी किधर!
चुन बैठे है हम जिन्हें लाखों में,
अब वहीं दिखता है इन आँखों में!
तेरा इश्क हवा बनकर समा गया,
सांस भी लूँ तो तेरा एहसास होता है!
पास आओ एक इल्तेजा सुन लो,
प्यार है तुमसे बेपनाह सुन लो!

कमबख़्त ये हिचकियाँ रुकती ही नहीं हैं,
ना जाने ये किसके ज़ेहन में आकर अटक गया हूँ मैं!
मेरी जान तुम बस हाथ था में रखना,
साथ निभाने की जिम्मेदारी मेरी है!
बेसब्र आंखों की तड़प और भी बढ़ जाती है,
जब ये दिल तुम्हारे दीदार की ज़िद करता है!
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी हर रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास होता है तुम्हारा!
ना मन है रूठने का और ना मन है मिलने का,
मन तो बस तुम्हारे साथ जिंदगी बिताने का!
Hindi Pyar Bhari Shayari

मैं क्या कहूँ कि उसका साथ कैसा है,
वह एक शख़्स मेरी पूरी कायनात जैसा है!
तेरे बिना अधूरा हूँ मैं,
तू ही मेरी दुनिया तू ही मेरी ज़िंदगी!
अकेले रह जाते है वो लोग जो ख़ुद से ज़्यादा,
दूसरों की फ़िक्र करते है!
तेरी यादों का सावन बरसता है दिल में,
हर बूँद में तेरा चेहरा नज़र आता है!
हमें मालूम है जन्नत की हकीकत मगर दिल,
को खुश रखने के लिए तेरा ख्याल ही काफी है!

तेरे आने से मचल जाती है दिल की धड़कन,
तुझसे मिलने की तलब अब हद से गुज़रने लगी है!
अगर हिम्मत है तो आओ मुलाकाबला,
इश्क करें हर तो आप हमारे जीते तो हम तुम्हारे!
वो कहानी कभी अधूरी नहीं रहती,
जिसमें दोनों तरफ निभाने वालों हों!
मोहब्बत क्या चीज है ये हम नहीं जानते थे,
पर जब हम तुमसे मिले तो खो से गए!
अगर हमारे सौ दिल भी होगे,
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होगे!
Pyar Bhari Shayari In English

Hai Ishq To Fir Asar Bhi Hoga,
Jitna Hai Idhar Udhar Bhi Hoga!
Teri Muskan Meri Sabse Badi Dua Hai,
Tere Bina Meri Har Khushi Adhuri Si Hai!
Ye Vada Hai Hamara Hume Jo Tujhse Mohabbat Hai,
Wo Tujhse Hi Shuru Aur Tujh Pe Hi Khatm Hogi!
Koi Puche Mohabbat Ki Paribhasha Kya Hai,
Bas Tera Nam Le Loon Aur Vyakhya Ho Jaye!
Kash Ek Khwahish Puri Ho Ibadat Ke Bagair,
Wo Aakar Gale Laga Le Meri Ijazat Ke Bagair!

Teri Hansi Mein Hi Meri Jan Basti Hai,
Tu Pas Ho To Har Khushi Apni Lagti Hai!
Na Sirf Nazar Ho Tum Balki Nazariya Ho Tum,
Tumhe Dekh Kar Duniya Khubsurat Lagti Hai!
Main Tumhare Mathe Ka Sindur Na Sahi,
Par Tumhare Dil Ka Sukun Taumar Rahunga!
Mana Ki Hazaron Kamiyan Hai Mere Andar,
Lekin Tumhe Pane Ki Hazaron Achchaiyan Bhi Hai!
Mujhe Tumhari Zindagi Ka Wo Lamha Bana Do,
Jo Guzar Kar Bhi Tumhare Sath Rahe!
Pati Ke Liye Pyar Bhari Shayari

हर लम्हा आपके साथ सुकून का एहसास है,
आप मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा हो!
तू ही मेरा जीवन तू ही मेरा संसार,
तेरे बिना कुछ भी नहीं है मेरा प्यार!
हमसफर प्यार करने वाला होना चाहिए,
पैसा तो हर कोई कमा लेता है!
तेरी मुस्कान ही मेरी खुशी का राज है,
तू ही मेरे दिल की धड़कन तू ही मेरी हर आवाज है!
तेरी यादों का कितना हसीन एहसास है,
लगता है जैसे तू हर वक्त मेरे पास है!

न समेट पाओगे जिसे क़यामत तक तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं!
पास नहीं हो फिर भी तुम्हे प्यार करते हैं,
देख कर तस्वीर तुम्हारी तुम्हे याद करते हैं!
सिर्फ ख्वाबों से ही नहीं मिलता सुकून सोने का,
किसी की याद में जागने का मजा ही कुछ और है!
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना!
समझा दो तुम अपनी यादो को ज़रा,
दिन रात तंग करती हैं मुुझे क़र्ज़दार की तरह!
अंतिम शब्द:
Pyar Bhari Shayari दिल की उन Feelings को सामने लाती है, जिन्हें शब्दों में कहना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. प्यार कभी मुस्कान देता है, तो कभी आंखों में नमी छोड़ जाता है. Pyar Bhari Shayari In Hindi उन एहसासों को सादे शब्दों में बयां करती है, जो सीधे दिल तक पहुंचते हैं.
जब प्यार सच्चा होता है, तो उसकी बातें भी सच्ची लगती हैं. Pyar Bhari Shayari पढ़कर कई बार ऐसा महसूस होता है जैसे किसी ने हमारे ही दिल की बात लिख दी हो. यही वजह है कि लोग इन Pyar Bhari Shayari से खुद को जुड़ा हुआ पाते हैं.
अगर आप अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं या किसी खास को अपने दिल की बात बताना चाहते हैं, तो Pyar Bhari Shayari In Hindi सबसे अच्छा तरीका है. यह Pyar Bhari Shayari महसूस करने के लिए होती है, और दिल में लंबे समय तक अपनी जगह बना लेती है.






