एकतरफा प्यार वो खामोश प्यार है जिसे दिल तो बड़ी गहराई से महसूस करता है लेकिन यह प्यार दुनिया के सामने नहीं आ पाता. खामोश एहसासों को शब्दों का रूप मिलता है तब बन जाती है One Sided Love Shayari In Hindi.
जब हम किसी को दिल से चाहते है और बदले में वही प्यार नहीं मिलता, तब दिल बहुत कुछ कहकर भी चुप रहने को मजबूर बन जाता है. इसी ख़ामोशी, दर्द, उम्मीद को शब्दों में अपनी फीलिंग्स को शेयर करने के लिए हमने आपके लिए बनाए है सबसे अच्छी One Sided Love Shayari In Hindi.
ये One Sided Love Shayari In Hindi उस प्यार की कहानी कहती है जो पूरा नहीं होती और दिल में हमेशा याद बनकर रह जाती है. एकतरफा प्यार में बहुत दर्द होता है. जिसे हम दिलोजान से चाहते है उसे पता तक नहीं होता की आप उसे कितना प्यार करते है.
एकतरफा प्यार हमेशा पवित्र और सच्चा होता है. One Sided Love Shayari आपके दिल के बोझ को हल्का करेगी और उन अनकही कहानी को आवाज देगी जिसे कोई समझ नहीं सकता.
यह प्यार आसान नहीं होता. एकतरफा प्यार दिल को मजबूत भी बनाता है और कई बार तोड़ भी देता है. One Sided Love Shayari In Hindi हमें एहसास दिलाती है की प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं बल्कि दिल से निभाने और महसूस करने का नाम है.
उम्मीद है आपके One Sided Love Shayari पसंद आयेगे, आप उसे व्यक्ति के साथ इसे जरुर शेयर करे जो एकतरफा प्यार करता हो. उन्हें जरुर यह शायरी पसंद आएगी.
One Sided Love Shayari

हमसे बात ना सही एक नजर ही दे देते,
इतनी भी क्या नाराज़ी कि खामोशियाँ दे देते!
हर रोज़ उसके बिना जी लेता हूँ,
पर मेरा दिल अब भी उसी का नाम लेता है!

फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता!
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है!

मेरी नज़रें तुम्हें ढूंढती हैं हर पल,
पर लबों पे तेरा नाम ला नहीं सकता!
एक पूरी तरह इश्क़ में डूबा रहता है,
और दूसरा इस बात से अंजान रहता है!

वो बदले हम भी कहां पुराने से रहे,
वो आने से रहे और हम बुलाने से रहे!
वो मेरे लिए कितनी ख़ास हैं उसे ये बताते बताते,
मैं कब उसके लिए आम हो गया पता ही नहीं चला!

अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करें,
एक तरफा इश्क झेलना ही पड़ेगा!
चाहत तो हमेशा तुमसे रहेगी,
भले ही तुम्हारी यादों में खोया रहूँ!
One Sided Love Shayari In Hindi

एकतरफा मोहब्बत में खुद को खो देता हूँ,
तुझे पाने की उम्मीद में हर रोज़ रोता हूँ!
कभी सोचा न था कि यूं मोहब्बत हो जाएगी,
एकतरफा ही सही मगर दिल की आदत हो जाएगी!

इतनी क्या जल्दी है मुझे छोड़ने की,
अभी तो हद बाकी है मुझे तोड़ने की!
जिसे सोचकर ही चेहरे पर ख़ुशी आ जाए,
वो खुबसूरत ख्याल तुम हो मेरी जान!

दिल में एक शोर है तेरे नाम का,
मगर ज़ुबान ख़ामोश रखने को मजबूर है!
तेरे बिना जीना तो सीखा लिया है,
पर तेरी कमी को दिल से कभी मिटा न सका!

कभी कभी तू इतनी शिद्दत से याद आती है,
मैं पलकों को मिलाता हू आँखे भीग जाती है!
जब तुम्हें लगे तुम्हारे पास कोई नहीं तब लौटने,
में देर मत करना मैं अक्सर तन्हा ही रहता हूं!

बदलना जिनकी फितरत में हमेशा से लिखा हो,
उनसे हम किसी चीज की उम्मीद भी क्या करें!
मोहब्बत एक तरफा हो या दो तरफा,
दर्द हमेशा गहरा होता है!
Shayari For One Sided Love

तेरे ख्यालों में खो कर जीते हैं हम,
तेरी यादों में बसी तड़प में मरते हैं!
जिसे चाहा था वो कभी मेरा ना हुआ,
फिर भी उसका इंतजार करना दिल का शौक बना हुआ!

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है!
मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिंदा है!

तेरी हर मुस्कान पे मरता हूँ चुपके से,
तुझे ख़बर भी नहीं क्या आलम है मेरा!
वो इस कदर रूठ गए हमसे बात तो दूर,
राह चलते नजर भी चुरा लेते हैं हमसे!

हर एहसास लफ़्ज़ों का मोहताज क्यों,
लोग ख़ामोशी क्यों नही समझते!
और कितना सितम करोगी टूटे हुए दिल पर,
थक जाओ तो जरूर बताना मेरा जुर्म क्या था!

जरूरी नहीं कि हर मोहब्बत का इजहार हो,
कुछ मोहब्बतें चुपचाप भी निभाई जाती है!
दिल ने कभी तुम्हारी हाँ का इंतजार नहीं किया,
सिर्फ तुम्हें चाहने का फैसला किया!
Shayari One Sided Love

एकतरफा मोहब्बत की कहानी कुछ यूं है,
दिल रोता है पर चेहरा हंसता यूं है!
एकतरफा मोहब्बत का दर्द गहरा होता है,
तड़प और इंतजार का जहर अंदर तक बहता है!

तुम मेरे हों ये यकीन था,
झूठ था मगर कितना हसीन था!
तकलीफ ये नही की प्यार हो गया,
मुद्दा ये है के भुलाया नही जा रहा!

जब तुम पास होते हो धड़कनें बढ़ जाती हैं,
पर कहने की हिम्मत जुटा नहीं पाता!
इश्क भले ही एक तरफा था मेरा,
मगर पहल तुम्हारी नजरों ने भी किया ही था!

उदास रहो तो किसी को परवाह नहीं मेरी,
थोड़ा मुस्कुरा दूं तो लोग वजह पूछ लेते हैं!
खो कर फिर तुम पा न सकोगे,
हम वहा मिलेंगे जहा तुम आ न सकोगे!

मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
बेचारा दिल तुम्हारी खामोशी को इश्क समझ बैठा है!
एकतरफा प्यार का सबसे खूबसूरत हिस्सा यह है
कि इसमें कोई शिकायत नहीं होती!
Shayari On One Sided Love

जिसे अपना समझा वो किसी और का हो गया,
मैं अकेला रहा और मेरा दिल टूटकर खो गया!
दिल ने तुझे चाहा था बिना किसी शर्त के,
पर तू कभी मेरी धड़कन में शामिल नहीं हुआ!

इश्क अधूरा रहा तो क्या हुआ,
हम तो पूरे बर्बाद हुए ना!
कहा जाता है कि हर चीज का एक अंत होता है,
फिर यह प्रेम किसी के लिए इतना तीव्र क्यों है?

तुम्हारी बातें किसी और से सुनकर,
दिल में एक अजीब सी टीस उठती है!
शिकायत नहीं इस ज़िंदगी से कि तेरा साथ नहीं,
बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं!

हमने तो एक ही शख्स पर चाहत खत्म कर,
दी अब मोहब्बत किसे कहते हैं मालूम ही नहीं!
यूँ राब्तों में गफलत ये भूलने की आदत,
कहीं दूर न हो जाना यूँही दूर रहते रहते!

किसी ना किसी को किसी पर ऐतबार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा बेशुमार यार हो जाता है!
तुम्हारी खुशी में ही मेरी खुशी है,
यही एकतरफा प्यार की परिभाषा है!
One Sided Love Sad Shayari

नसीब का खेल अजीब होता है,
जिसे हम चाहें वो किसी और का नसीब होता है!
तेरे बिना जिंदा रहना एक सजा बन गई है,
मुझे हर रोज़ तेरे बिना जीने की आदत हो गई है!

और आखिर में सारे सपने टूट गए,
टूटे सपनो ने मुझे खत्म कर दिया!
अचानक से हर ख्वाहिश दफन हो चुकी है कहीं,
जब से हमारा प्यार एकतरफ़ा हुआ है!

काश इशारों में ही समझ जाते तुम,
मेरे दिल की हर अनकही बात!
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ!

सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे!
सबके बीच होकर भी जब कोई पास ना लगे,
तब खामोशी बहुत भारी लगती है!

उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ,
कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा इश्क तुमसे दोतरफा हो जाए!
तुम्हें हंसते देखना ही मेरी खुशी है,
भले ही वो हंसी मेरे लिए ना हो!
Pain One Sided Love Shayari In Hindi

तेरे बिना जीना तो सीखा लिया है,
पर तेरी कमी को दिल से कभी मिटा न सका!
एकतरफा प्यार में दिल क्या होता है,
वो तो हर दिन तड़पता और टूट जाता है!

मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद,
लोग कहते हैं कि तुमने मुझे बर्बाद कर दिया!
जब तुम पास होते हो धड़कनें बढ़ जाती हैं,
पर कहने की हिम्मत जुटा नहीं पाता!

तुम्हें देखकर जी लेना ही मेरी आदत है,
तुमसे कुछ पाने की चाहत अब नहीं!
ये इश्क है वक्त नहीं कि गुजर जाएगा,
दिल की बातों में ना आना ये मुकर जाएगा!

खुशी देखी नहीं गई जलने वालों को साहब,
वरना इस छोटी सी जिंदगी में कोई हमारा भी था!
और जब मंज़िल की आखिरी सीढ़ी से गिरते हैं,
तब चोट नहीं सदमा लगता है!

तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ!
तेरी खुशी में ही मेरी खुशी है,
इस से बड़ी मोहब्बत और क्या हो सकती है!
Best Shayari For One Sided Love

दिल से चाहा था पर उसे कभी कहा नहीं,
वो किसी और की हुई और मैंने शिकवा किया नहीं!
तेरे ख्यालों में खो कर जीते हैं हम,
पर दिल की गहरी तड़प को कोई नहीं समझता!

मेरी तस्वीर को देखा तो कहा लोगों ने,
इसको जबरदस्ती हसाया गया है!
एक बार भी नहीं रोका उसने शायद,
उसे मेरे चले जाने का ही इंतज़ार था!

हर दुआ में तेरा ज़िक्र होता है,
मगर दुआओं में तुझे मांग नहीं सकता!
सच्चा प्यार उसी से होता है,
जो कभी हमारे नही हो सकते है!

मिलने के बाद किसी को प्यार हो जाता है,
मैं तुमसे मिले बिना ही प्यार किया है!
कभी तो सुबह का कुछ ऐसा नज़ारा हो,
खुले जब आँखे मेरे सामने चेहरा तुम्हारा हो!

मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं!
मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर तुम मुझे ना चाहो,
तुम्हें चाहना ही मेरी मंज़िल है!
Gulzar Shayari On One Sided Love

मोहब्बत एकतरफा थी पर दर्द दोनों को हुआ,
मैं उससे दूर रहा और वो मुझसे बेखबर हुआ!
दिल में बस एक ही ख्वाब है तेरा,
तू कभी जाने बिना मुझे दिल से चाहे!

हमारा क़त्ल करने की उनकी साजिश तो देखो,
गुज़रे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया!
तुम्हे देखकर कुछ बोल नही पाता हूं,
तुझे देखे बिना मैं चैन से रह नही पाता हूं!

ये कैसी मोहब्बत है,
जहाँ इज़हार भी गुनाह लगता है!
प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह जो झुक जाए,
और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए!

तुम्हें भूल पाना अब मेरे बस में नहीं तेरे,
इश्क वह शौक है जो मरने पर ही खत्म होगी!
हर शख़्स अपनी ख़ुशी चाहता है,
हम अगर उदास है तो ये हमारा मसला है!

एकतरफा इश्क़ में कभी हार नहीं होती,
बस इश्क़ की जीत होती है!
तरसेगा जब दिल तुम्हारा मेरी मुलाकात को,
ख्वाबों में होंगे तुम्हारे हम उसी रात को!
One Sided Love Shayari In Urdu

इश्क़ एकतरफा हो तो भी कमाल का होता है,
दिल रोता है पर मोहब्बत में कोई सवाल नहीं होता है!
मुझे अपनी गलतियाँ भी समझ आती हैं,
फिर भी उसे चाहने का ग़म खत्म नहीं होता है!

जुनून था किसी के दिल में ज़िंदा रहने का,
नतीजा ये निकला कि हम अपने अंदर ही मर गए!
जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए!

तेरी ख़ुशी में अपनी ख़ुशी ढूंढ लेता हूँ,
भले ही उस ख़ुशी की वजह मैं न हूँ!
तुझे प्यार नहीं है मुझसे ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है!

चाहे मेरे नसीब में वह मेरा हमसफ़र ना,
हो पर मैं खुशनसीब हु कि मेरी मोहब्बत है!
तुम जा चुके हों मालूम है,
पर में कहाँ जाऊँ मालूम नहीं!

प्यार करने का हक हर किसी का है,
चाहे वो एकतरफा ही क्यों ना हो!
ये ना सोच कि तुझसे मोहब्बत की गुजारिश करेंगे,
हम तो एक तरफा मोहब्बत भी बहुत कमाल करेंगे!
One Sided Love Shayari In English

Bhukha Pet, Khali Jeb Aur Jhutha Prem,
Insan Ko Jivan Mein Bahut Kuch Sikha Jata Hai!
Rehne Ko Rehne Dun Par Na Kehne Se Dil Rota Hai,
Kehne Ko Kabhi Dun Par Kehne Se Kya Hota Hai!

Subah Hote Hi Sham Ka Intezar Karta Hun,
Jisne Dard Diya Usi Ko Yad Karta Hun!
Duniya Patthar Ko Manane Ke Liye,
Fulon Ka Qatl Kar Deti Hai!

Mood Thik Karne Koi Nahi Aata,
Aur Kharab Karne Log Mela Laga Dete Hain!
Khamoshi Se Mat Samjho Ki Sab Thik Hai,
Kabhi-Kabhi Dard Shabdon Se Pare Hota Hai!

Zindagi Safar Karna Sikhati Hai,
Aur Sabar Jina Sikhata Hai!
Woh Toh Husn Par Mar Mitne Wale Hain,
Unhe Sadgi Se Kya Farak Padta Hai!

Dil Tuta Hai Par Aawaz Nahi Nikli,
Muskan Honthon Par Hai Par Rouh Ro Rahi Hai!
Koi Batayega Kaise Unhe Dafnate Hain,
Woh Khwab Jo Dil Mein Hi Mar Jate Hain!
One Side Love Shayari English

Teri Yadon Se Ab Maine Dosti Kar Li Hai,
Kyunki Tere Sath Hona To Meri Kismat Me Hi Nahi!
Wo Jo Humein Kabhi Apna Nahi Bana Sake,
Aaj Bhi Hum Unhe Apni Taqdeer Mante Hain!

Ab Tere Lautne Ki Aas Nahi,
Isliye Bhi Ye Dil Udas Nahi!
Aaj Bhi Wahi Ruka Hu Uske Intezar Me,
Kya Pata Kal Wo Aaye Aur Main Na Rahu!

Hawa Ka Har Jhonka Tera Ehsas Dilata Hai,
Par Tum Mere Ehsas Se Bekhabar Ho!
Mujhe Khokar Malum Chalegi Kimat Meri,
Abhi Tumhare Pas Hun To Tumhe Koi Ehsas Nahi!

Mat Karo Na Yun Gairon Jaisa Suluk Mere Sath,
Dekho Hum Wahi Hain Jise Tum Jan Kaha Karte The!
Tumhari Muskan Meri Duniya Hai,
Chahe Woh Meri Wajah Se Na Ho!

Teri Najdikiyan Meri Kismat Me Nahi,
Par Tera Khayal Dil Se Kabhi Gaya Nahi!
Khwabon Me Bas Uska Hi Chehra Nazar Aata Hai,
Haqiqat Me Wo Dur Kahin Aur Ki Zindagi Sajata Hai!
One Sided Love Shayari In Punjabi

ਬੰਦ ਕਮਰੇ ਤੋਂ ਨਿਕਲ ਕੇ ਲੱਭਦਾ ਰਹਿੰਦਾ ਹਾਂ ਮੈਂ,
ਦਿਲ ਦੇ ਰੌਸ਼ਨਦਾਨ ਤੋਂ ਝਾਕਿਆ ਸੀ ਕੋਈ ਅਜਨਬੀ!
ਤਮਾਮ ਰਾਹਾਂ ਵਿੱਚ ਬਿਖਰੇ ਪਏ ਨੇ ਉਸਦੇ ਕਦਮ,
ਜ਼ਮੀਨ ਦੀ ਧੂੜ ਨਾਲ ਉਹ ਕਿੰਨਾ ਪਿਆਰ ਕਰਦਾ ਸੀ!

ਅਸੀਂ ਉਹਨਾਂ ਤੋਂ ਵਫ਼ਾ ਦੀ ਉਮੀਦ ਰੱਖਦੇ ਹਾਂ,
ਜੋ ਨਹੀਂ ਜਾਣਦੇ ਕਿ ਵਫ਼ਾ ਕੀ ਹੁੰਦੀ ਹੈ!
ਮੇਰੀ ਆਵਾਰਗੀ ਨਹੀਂ ਲੋਕਾਂ ਬੇਵਜ੍ਹਾ ਕਸਮ ਲੈ ਲੋ,
ਜੇ ਤੁਸੀਂ ਉਸਨੂੰ ਵੇਖਦੇ ਤਾਂ ਤੁਸੀਂ ਮੇਰੇ ਹਮਸਫ਼ਰ ਹੁੰਦੇ!

ਸੂਰਤ ਦਿਖਾ ਕੇ ਕਹਾਂਗਾ ਤੇਰੇ ਹਸ਼ਰ ਦੇ ਦਿਨ,
ਅੱਖਾਂ ਦਾ ਕੁਝ ਗੁਨਾਹ ਨਹੀਂ, ਦਿਲ ਦਾ ਕਸੂਰ ਸੀ!
ਉਹ ਮੈਨੂੰ ਅਜੀਬ ਅਸਰ ਦਿੰਦਾ ਹੈ,
ਮੇਰੇ ਦਿਲ ਦੀ ਸਾਰੀ ਖ਼ਬਰ ਰੱਖਦਾ ਹੈ!

ਇਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੋਸਤੀ ਦਾ ਹੱਕ ਅਦਾ ਕਰਦਾ ਹਾਂ,
ਜੋ ਵਾਅਦਾ ਕਰਾਂ ਉਹ ਵਫ਼ਾ ਕਰਦਾ ਹਾਂ!
ਯਾਰ ਤੋਂ ਦੂਰ ਰਹਿ ਕੇ ਜੀਣਾ ਵੀ ਕੋਈ ਜੀਣਾ ਹੈ,
ਦਰਦ ਭਰਿਆ ਦਿਲ, ਜ਼ਖ਼ਮਾਂ ਭਰਿਆ ਸੀਨਾ ਹੈ!

ਮੈਨੂੰ ਇਹੋ ਜਿਹੀ ਦੁਸ਼ਮਣੀ ਨਾ ਕਰਨੀ,
ਹੋਏ ਦੋਸਤ, ਪਿਆਰ ਵਿੱਚ ਕਮੀ ਨਾ ਕਰਨੀ!
ਇਹ ਅੱਖਾਂ ਜਦੋਂ ਇੱਕ ਵਾਰੀ ਵੇਖਾਂ,
ਇਹਨਾਂ ਵਿੱਚ ਚਾਹਤ ਦਾ ਇੱਕ ਸਮੁੰਦਰ ਵੇਖਾਂ!
One Sided Love Shayari Marathi

कधी तरी अचानक हृदय वेगळं वाजू लागतं
जणू त्यांना माझ्या अवस्थेची चाहूल लागते!
स्वतःवर अभिमान बाळग नक्की, पण विचार कर
की हाच माझा प्रेम आहे, ज्यामुळे तू खुलतोस!

हजारो इच्छा मिळतात, पण
हाय! तो व्यक्तीच माझं जीवन आहे!
काल रात्री ऐक मनापासून धडधड
ज्याला शोधत होतो तोच माझ्यात आहे!

माझं हृदयही प्रेमात खर्च झालं नाही
तू म्हणत होतीस की या कामात घर लागतं!
इतकं लाजतात का तुम्ही
वचनं शेवटी वचनच असतात ना!

जीवनात सतत हरतच राहिलो
काळ मला सतत खर्च करत राहिला!
ज्याच्यासाठी सगळं जग सोडलं
त्याने माझा फोन उचलणं बंद केलं!

जो खरंच तुझ्यावर प्रेम करतो
तो कधीच तुझ्याकडून काही मागत नाही!
तो आरोप लावला नसता तर काय केलं असतं
माझं कौशल्य लपवलं नसतं तर काय केलं असतं!
One Side Love Shayari Marathi

तो तुटला माझ्यापासून, पुस्तकं घेऊन,
मग माझं हृदय आणि त्याची पुस्तके विखरली!
आपण एका चुंबनाचे इच्छुक आहोत,
आणि मागितलं तर पापी ठरतो!

ओठांवरच्या चुंबनावर भांडण होऊ दे,
घ्या किंवा नको सांग, मनं तसं राहू दे!
कोणीतरी समजून घेणारा कुठे मिळतो?
जो येतो तो समजावून निघून जातो!

आपण सोडलेलं होतं पण आता नाही,
त्यामुळे आपल्याला तोटा सहन करावा लागतो!
ज्यांच्या जवळ बरेच लोक असतात,
त्यांच्यापासून दूर राहणंच उत्तम आहे!

सहमी हुई है झोपड़ी बारिश के ख़ौफ़ से,
महलों की आरज़ू है कि बरसात तेज़ हो!
सलिके से हवाओं में खुशबू घोल लेते हैं,
अभी कुछ लोग बाकी हैं जो उर्दू बोल लेते हैं!

मी कविता सांगत उभा होतो एकटा,
सगळे आपल्या आपल्या प्रेमात हरवले!
सगळे लोक जिथे आहेत ते पाहत आहेत,
आम्ही पाहणाऱ्यांची नजर पाहत आहोत!
अंतिम शब्द:
One Sided Love Shayari In Hindi हमारे भीतर छिपी फीलिंग्स को स्वीकार करना सिखाते है. यह समझ में आता है की अगर प्यार सच्चा हो तो उसकी पवित्रता किसी जवाब या रिश्ते की मोहताज नहीं होती.
अंत में एकतरफा प्यार हमें सिखाता है की दिल टूटने के बाद भी इंसान आगे बढ़ सकता है और प्यार की भावना हमेशा दिल में एक ख़ास जगह बना कर रखती है. चाहे उसके बदले में कुछ मिले या ना मिले.
One Sided Love Shayari In Hindi पढ़े और अपनो के साथ शेयर भी करे. आशा करते है आपको यह शायरी जरुर पसंद आई होगी.






