Motivational Shayari​ In Hindi | Best 365+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

ज़िन्दगी हर कदम एक नई जंग है. मुश्किलें, चुनौतिया, रूकावटे ज़िन्दगी में आती रहती है.  ऐसे समय में इंसान टूट जाता है. और कई बार हार मानने को तैयार हो जाता है. ऐसे समय में यह Motivational Shayari In Hindi आपको फिर उठ खड़े होने के लिए प्रेरित करती है.

Motivational Shayari सिफ शब्द या शायरी मात्र नहीं है यह हमारे दिल और दिमाग में नई ऊर्जा देने वाली चिंगारी बन जाते है. यह Motivational Shayari हमें याद डुलते है की हर काली रात के बाद सवेरा जरुर होता है और हर परेशानी के बाद रहत जरुर मिलती है.

जब मन उदास हो, जब हालात साथ ना दे, जब लोग समझ ना सके, तब यही Motivational Shayari In Hindi हमें नया रास्ता दिखाता है. इस ब्लॉग पोस्ट में लिखी गिया हर Motivational Shayari आपको नए उत्साह से भर देगी और आपके अन्दर छिपी ऊर्जा को जागृत करेगी.

Motivational Shayari In Hindi आपमे विश्वास जगाएगी की अगर इरादे मजबूत हो तो मंजिल कभी दूर नहीं होती. ज़िन्दगी में वही आगे बढ़ सकता है जो हार कर भी फिर से उठ खडा होने का जज्बा रखता हो.

मोटिवेशन बाहर से नहीं आता यह हमारे अन्दर ही छिपा हुआ होता है. Motivational Shayari बस इसे उजागर करने का काम करती है. यह Motivational Shayari In Hindi हमें सिखाती है की मुश्किलें कितनी भी कठोर क्यों ना हो, इंसान का हौसला हमेशा उनसे बड़ा होता है.

याद रखे ज़िन्दगी तब बदलती है जब आप उसे बदलने का फैसला करते है. उम्मीद है आपको Motivational Shayari पसंद आएगी इसे पढ़े अपने जीवन में उतारे और अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ भी जरुर शेयर करे.

Motivational Shayari

Motivational Shayari_1

तक़दीर बदलती है मेहनत से,
वरना किसी की औकात नहीं थी मुझे रोकने की!

चलते रहो जब तक रुकने की वजह ना मिल जाए,
मेहनत करो जब तक थकने की आदत ना छूट जाए!

Motivational Shayari_2

सपने वो नहीं जो हम सोते हुए देखते हैं,
सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते!

डूबा हुवा सूरज निकलता जरूर है,
वक़्त जेसा भी हो बदलता जरूर है!

Motivational Shayari_3

डूबा हुवा सूरज निकलता जरूर है,
वक़्त जेसा भी हो बदलता जरूर है!

थक कर न बैठ, ऐ मंजिल के मुसाफिर,
चलते रहो, सफर ही तो जिंदगी की तस्वीर होती है!

Motivational Shayari_4

समय से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे!

समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो!

Motivational Shayari_5

हार मत मानो, कोशिश जारी रखो,
मंज़िल खुद चलकर तुम्हें गले लगाएगी!

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,
विश्वास रखिए परिश्रम का फल सफलता हि है!

Motivation Shayari​

Motivation Shayari_1

हर मुश्किल आसान हो जाती है,
जब हौसले की उड़ान होती है!

सोच बड़ी रखो क्योंकि,
छोटे लोग बातें ही बड़ी करते हैं!

Motivation Shayari_2

संघर्ष जितना बड़ा होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी!

उसी के क़दमो मे कामयाबी होती है,
ज़िस बंदे में लडने के जज्बात होते है!

Motivation Shayari_3

मंजिले क्या है और रास्ता क्या है,
अगर हौसला हो तो फासला क्या है!

जब तक टूट न जाएं तब तक कुछ बनता नहीं,
सोना भी तपता है तब जाकर चमकता है!

Motivation Shayari_4

ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है,
वरना समस्या तो रोज है!

जो थक कर बैठते हैं वो हार जाते हैं,
जो चलते रहते हैं वही जीत पाते हैं!

Motivation Shayari_5

सफलता सही निर्णय के बाद आती है,
और सही निर्णय असफलता के बाद!

तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया!

Success Motivational Shayari​

Success Motivational Shayari_1

चुप रहो, मेहनत करो,
ताकत दिखेगी वक्त आने पर!

रास्ते खुद बनते हैं,
जब चलने का हौसला हो!

Success Motivational Shayari_2

जो व्यक्ति डर से हार मान लेता है,
वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता!

Also Read  One Sided Love Shayari In Hindi | Best 287+ एकतरफा प्यार शायरी

बहुत मेहनत लगी हे मुझे मेरा किरदार बनाने मे,
ज़माने को ज़माना लगेगा मुझे हारने मे!

Success Motivational Shayari_3

मुस्कुराना सीख ले हर दर्द में,
ज़िंदगी हर लम्हा एक इम्तिहान होती है!

सपने पूरे करो जनाब,
मोहब्बत तो अधूरा ही रहती है!

Success Motivational Shayari_4

घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है!

सपनों को हक़ीक़त बनाने का जुनून रखो,
क्योंकि मेहनत से बढ़कर कोई जादू नहीं होता!

Success Motivational Shayari_5

समय बर्बाद मत करो,
क्योंकि वक्त लौटकर नहीं आता!

रख हौसला वो मंज़र भी आएगा ,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा!

Life Motivational Shayari​

Life Motivational Shayari_1

रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस हिम्मत खो बैठते हैं लोग!

जब तक जेब में पैसा है,
तब तक लोग पूछेंगे कैसा है?

Life Motivational Shayari_2

दूसरों से उम्मीद मत करो,
खुद पर भरोसा रखो!

अपने हक के लिए लडो फिर चाहे,
मुकाबला मे अपना खानदान क्यों ना हो!

Life Motivational Shayari_3

अंधेरों से न घबरा, ऐ रौशनी के दीवाने,
तेरे जज़्बे ही तो सुबह का सवेरा लाते हैं!

पहचान बना अपनी दुनिया का सामना कर,
शिद्दत से मेहनत कर फिर काहे का डर!

Life Motivational Shayari_4

एक दिन वर्षों का संघर्ष,
बहुत खूबसूरत तरीके से तुमसे टकराएगा!

सपनों को सच करने का हुनर रखो,
सफलता खुद चलकर कदम चूमेगी!

Life Motivational Shayari_5

मेहनत का कोई विकल्प नहीं,
सिर्फ कर्म से ही सफलता मिलती है!

मुश्किलें हार जाएगी आपको हराते-हराते,
अगर आपने अपनी मंजिल पाने की ठान ली तो!

Motivational Shayari 2 Lines​

Motivational Shayari 2 Lines_1

कदम वही बढ़ते हैं,
जिन्हें खुद पर यकीन होता है!

हर ठोकर ने सिखाया है कि,
गिरना मंज़िल नहीं उठना फ़र्ज़ है!

वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा,
कभी किसी को नहीं मिलता!

हालत चाहे जो भी हो नोकर नहीं,
मालिक बनने की सोच रखिए!

जो तूफानों में पलते रहे हैं,
वही दुनिया बदलते रहे हैं!

खुद पर यक़ीन रख बस यही तो फ़रमान है,
जो अपने हौसलों पे चले उसका हर अरमान है!

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं!

कभी मेहनत पर शक मत करना,
क्योंकि यही सफलता की असली चाबी है!

जब तक सफलता नहीं मिलती,
तब तक मेहनत जारी रखो!

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है!

Motivational Quotes In Hindi Shayari​

Motivational Quotes In Hindi Shayari_1

अंधेरे ने डराया बहुत,
पर चाँद बनने का सपना नहीं छोड़ा!

हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है,
कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है!

Motivational Quotes In Hindi Shayari_2

खुद को कभी कमजोर मत समझो,
आप कुछ भी कर सकते हो!

इतने काबिल बनो दोस्त की कोई,
उंगली उठाने से पहले सो बार सोचे!

Motivational Quotes In Hindi Shayari_3

ज़ख्म खुद बताते हैं कि तू ज़िंदा है,
हर दर्द एक नई राह दिखाता है!

अकेले चलने की हिम्मत रखो साहब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी!

Motivational Quotes In Hindi Shayari_4

अच्छे रिजल्ट लेन के लिए,
बातो से नही रातो से लड़ना पड़ता है!

सफलता उनके कदम चूमती है,
जो मुश्किलों से लड़ना जानते हैं!

Motivational Quotes In Hindi Shayari_5

सपने देखो और उन्हें पूरा करो,
जीवन को जीत का नाम दो!

हार से हार ना मानो बल्कि हार
की चुनौतियों का सामना करो!

Attitude Motivational Shayari​

Attitude Motivational Shayari_1

मेरा दर्द ही मेरी तालीम बन गया,
और यही दर्द मेरी ताक़त बन गया!

मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते,
उन्हें पाने के लिए समुंदर में उतरना ही पड़ता है!

Attitude Motivational Shayari_2

अपने सपनों के पीछे भागो,
सफलता खुद तुम्हारे पीछे आएगी!

याद रखो समुंदर पर राज करने वाले कभी,
एक मछली के लिए नहीं रोते!

Attitude Motivational Shayari_3

सोच बदल ले रास्ते खुद बदल जाएंगे,
कदमों के निशान मंज़िल तक जाएंगे!

क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजुर्बा हासिल होगा!

Attitude Motivational Shayari_4

इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलो की जरूरत होती है!

हर दिन को आख़िरी दिन समझकर जियो,
तभी ज़िंदगी का असली मज़ा मिलेगा!

Attitude Motivational Shayari_5

सपनों को हकीकत बनाना है,
तो हर दिन खुद से लड़ जाना है!

चल यार एक नई शुरुआत करें,
जो उम्मीद जमाने से थी अब खुद पर करें!

Self Motivation Shayari​

Self Motivation Shayari_1

महानता कभी न गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है!

Also Read  Motivational Quotes In Hindi​ | Best 324+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

अकेले चलना सीखा है,
क्योंकि भीड़ में खो जाना आसान था!

Self Motivation Shayari_2

तूफान चाहे जितने बड़े हों,
नाविक का हौसला उसे पार ले जाता है!

अपने फिल्ड के इतने टॉप खिलाड़ी बनो,
तुम्हारे आने या जाने से पूरा गेम पलट जाये!

Self Motivation Shayari_3

तक़दीर से मत हार मेहनत का असर देखिए,
यह वक्त भी झुकता है बस थोड़ा सब्र कीजिए!

जो क़िस्मत में लिखा है वो एक दिन आएगा,
जो नहीं लिखा है उसे ही तो हमे लाना है!

Self Motivation Shayari_4

हार तो वो सबक है,
जो आपको बेहतर होने का मौका देगी!

ज़िंदगी बदलनी है तो सोच बदलो,
क्योंकि खुशियाँ हमेशा नज़रिये से मिलती हैं!

Self Motivation Shayari_5

जो थक कर बैठ जाते हैं,
वो जीत की कहानी नहीं लिखते!

हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं!

Zindagi Motivational Shayari​

Zindagi Motivational Shayari_1

ग़मों की चादर ओढ़ कर,
मैंने सपनों की रौशनी देखी!

मुश्किलें हैं रास्ते में पर सफलता का इरादा है,
हौंसला बुलंद है मैं अपने सपनों की बातें करता हूँ!

Zindagi Motivational Shayari_2

थोड़ा सब्र रखो आपको वहीं मिलेगा,
जिसके लिए आपको आजमाया जा रहा है!

हर रात के बाद एक नई सुबह होती है,
हर आँसू के बाद एक हँसी छुपी होती है!

Zindagi Motivational Shayari_3

अगर जिंदगी में कामयाब होना चाहते हो,
तो सब्र को अपना सच्चा दोस्त बना लो!

अगर सूरज के तरह जलना है,
तो रोज उगना पड़ेगा!

Zindagi Motivational Shayari_4

सपने पूरे वही करते हैं,
जो मेहनत को अपनी आदत बना लेते हैं!

कामयाबी एक दिन की बात नहीं,
ये तो मेहनत की सौगात है कहीं!

Zindagi Motivational Shayari_5

ज़िंदगी एक जंग है लड़ना पड़ेगा,
गिर भी जाएं तो उठना पड़ेगा!

खुल जाएँगे सभी रास्ते रूकावट से लड़ तो सही,
होगा साहिल पर तू जिद्द पर अड़ तो सही!

Motivation Shayari In Hindi​

Motivation Shayari In Hindi_1

उलझनों से डरे नहीं कोशिश करें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिए जनाब!

राह में कांटे मिले तो क्या हुआ,
मैंने पाँव को और सख़्त बना लिया!

Motivation Shayari In Hindi_2

दोलत का होना बहुत जरूरी है अगर,
जिंदगी मे सुकून चाहिए तो!

सफर लंबा है, पर रुकना मना है,
सपनों का आसमान छूना अब ज़रूरी बना है!

Motivation Shayari In Hindi_3

ऊंचाइयों पर वही पहुंचते हैं जो बदला,
नहीं बदलाव लाने की सोच रखते है!

इतना काम करिये की काम भी
आप का काम देखकर थक जाय!

Motivation Shayari In Hindi_4

मुश्किलें तो बस इम्तिहान हैं,
हौसलों से लड़ो तो ये भी आसान हैं!

वक्त से लड़कर और अपना नसीब खुद बद ले,
इंसान वही है जो अपनी तकदीर बदल ले!

Motivation Shayari In Hindi_5

जो खुद पे विश्वास रखता है,
वही अपनी दुनिया बदलता है!

यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है,
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है!

Student Success Motivational Shayari​

Student Success Motivational Shayari_1

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की बात कभी नही करते!

लोग पूछते हैं इतना मज़बूत कैसे बना,
मैंने कहा दर्द को गले लगाकर!

Student Success Motivational Shayari_2

बिछड़ना ही पडेगा मेरे दोस्त,
पैसा बहुत जरूरी है ज़माने मे!

जब तक टूट कर बिखर न जाए,
तब तक नया रूप कैसे निखर के आए!

Student Success Motivational Shayari_3

कोई सीखे बिना कभी कोई जीता है?
कोई हारे बिना कभी कुछ सीखा है?

अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो,
आज का अवसर ही सर्वोत्तम है!

Student Success Motivational Shayari_4

जिनके इरादे बुलंद होते हैं,
उनकी मंज़िलें भी झुक जाती हैं!

हार मान लेना आसान है,
मगर जीत के लिए लड़ना पहचान है!

Student Success Motivational Shayari_5

आज जो मुश्किल लगता है,
कल वही तेरी ताकत बनेगा!

मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो,
रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे!

Best Motivational Shayari In Hindi​

Best Motivational Shayari In Hindi_1

मैं नहीं रुका बस रास्ता बदल रहा हूँ,
मंजिल वही है बस जुनून नया कर रहा हूँ!

खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले,
खुदा बन्दे से खुद पूछे के बता तेरी रज़ा क्या है!

Best Motivational Shayari In Hindi_2

हार के डर से जीना न छोड़,
कामयाबी तेरे सब्र की गूंज होती है!

ये जिंदगी हसीन है इससे प्यार करो,
अभी रात है थोड़ा सुबह का इंतजार करो!

Best Motivational Shayari In Hindi_3

याद रखना जो झुक सकता है,
वो सारी दुनिया को झुका भी सकता है!

ज़िंदगी जीनी है तो डर को हराना होगा,
हर कदम पर खुद को आज़माना होगा!

Also Read  Bewafa Shayari In Hindi | दिल तोड़ने वाली बेवफा शायरी हिंदी में

Best Motivational Shayari In Hindi_4

वक्त सब सिखा देता है,
बस ठोकरें खाने का हौसला चाहिए!

सोच बदलो, दुनिया बदलेगी,
हिम्मत रखो किस्मत भी सजेगी!

Best Motivational Shayari In Hindi_5

यही जुनून यही एक ख्वाब मेरा है,
वहां चिराग जला दू जहां अंधेरा है!

आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है,
अब जिंदगी के हर पल अपने हैं!

Motivational Shayari In Hindi​

Motivational Shayari In Hindi_1

गिरते रहे संभलते रहे,
क्योंकि रुकना मेरी फ़ितरत नहीं!

खुद पर तू कर यकीन मंजिल की ओर चल दे,
ना हो हताश परेशान अपने इरादों को बल दे!

Motivational Shayari In Hindi_2

छोटी सोच से बड़े ख्वाब नहीं होते,
जो रास्ते से डरते हैं वो कभी कामयाब नहीं होते!

सोचने से नहीं मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए!

Motivational Shayari In Hindi_3

थोड़ा डूबगा मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ए जिंदगी तू देख मैं फिर जीत जाऊंगा!

किस्मत से नहीं मेहनत से बदलती है राहें,
जुनून से ही मिलती हैं ऊँची चाहें!

Motivational Shayari In Hindi_4

जब तक हिम्मत है तब तक हार नहीं,
हर राह पर तूफान है मगर डर नहीं!

सपनों की राह में कांटे मिलेंगे,
मगर चलते रहना फूल भी खिलेंगे!

Motivational Shayari In Hindi_5

उम्र चाहे कितनी भी हो,
हौसला कभी थकने मत दो!

हारता वो है जो शिकायत बार बार करता है,
जीतता वो है जो कोशिश बार बार करता है!

Love Motivational Shayari​

Love Motivational Shayari_1

सच्चा प्यार वही है,
जो हर हाल में आपका साथ निभाए!

अपने हुनर को सबके सामने दिखा दो,
सफलता अपने आप आएगी!

Love Motivational Shayari_2

टूटे सपनों से मैंने हौसले बनाए,
ग़मों से ही रास्तों के दिए जलाए!

हर अंधेरा रौशनी को पैदा करता है,
ग़मों के बाद ही ख़ुशी का मंजर आता है!

Love Motivational Shayari_3

मंजिल तो मिलेगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं!

आए हो निभाने को जब किरदार जमीन पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि जमाना मिसाल दे!

Love Motivational Shayari_4

उलझनों से डरे नहीं कोशिश करें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिए जनाब!

ज़िंदगी में उस लेवल तक पहुँच जाओ,
कि लोग तुम्हें खोना एक बड़ा नुक़सान समझें!

Love Motivational Shayari_5

हर एक चीज में खूबसूरती होती है,
लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता!

खुद से बन रहे हैं इसलिए समय लग रहा है,
हमें जिंदगी बनी बनाई नहीं मिली!

Motivational Shayari In English​

Motivational Shayari In English_1

Dusra Mauka Sabko Milta Hai,
Pehli Bazi Sabne Hari Hui Hoti Hai!

Jitna Dabaya Ghamon Ne Mujhe,
Utna Hi Uncha Uthaya Hauslon Ne Mujhe!

Motivational Shayari In English_2

Rukna Nahi Chahe Andhiyaan Hon Ya Tufan,
Manzil Milti Hai Sirf Honsla Rakhne Walon Ko!

Khwab Dekha Hai To Poora Bhi Ho Jayega,
Bas Kuch Dinon Ke Liye Nind Bhula Do!

Motivational Shayari In English_3

Jo Apne Aap Ko Padh Sakta Hai,
Woh Duniya Mein Kuch Bhi Sikh Sakta Hai!

Mujhe Girte Hue Patton Ne Yeh Samjhaya Hai,
Bojh Ban Jaoge To Apne Bhi Gira Dete Hain!

Motivational Shayari In English_4

Sukh-Dukh Sabhi Mein Hote Hain,
Sab Kuch Milkar Hi Zindagi Hoti Hai!

Kamiyaabi Subah Ke Jaisi Hoti Hai,
Mangne Par Nahi, Jagne Par Milti Hai!

Motivational Shayari In English_5

Zaruri Nahi Ki Sab Log Aapko Samajh Paye,
Tarazu Sirf Wazan Batati Hai, Quality Nahi!

Har Tab Hoti Hai Jab Man Liya Jata Hai,
Jeet Ho Jati Hai Jab Than Liya Jata Hai!

अंतिम शब्द:

Motivational Shayari In Hindi से हम सिखाते है की संघर्ष का हर पल हमें आगे बढ़ने की प्ररण देते है और यही संघर्ष हमें मजबूत भी बनाता है. अगर मन में विश्वास हो और दिल में जूनून हो तो कोई मंजिल असंभव नहीं.

इसलिए हर दिन नई सोच, नए ऊर्जा और नए इरादे के साथ शुरु करे. ज़िन्दगी में आगे बढ़ने के लिए सबसे जरुरी है हमारा आत्मविश्वास ओए हमारी सोच. मुश्किल हालत हर किसी के जीवन में आते है लेकिन फर्क इस बात से पड़ता है की हम उन हालातों का सामना कैसे करते है.

Motivational Shayari In Hindi आपमे आत्मविश्वास जगाएगी और आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेग. उम्मीद है आप इस Motivational Shayari In Hindi से जीवन में आगे बढ़ सकेंगे. इसे पढ़े और शेयर भी जरुर करे.

Show Some Love

Leave a Comment