Mood Off Shayari In Hindi | 387+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

ज़िन्दगी में कई बार ऐसे पल आते है जब मन उदास हो जाता है, कही दिल नहीं लगता.  चिंता, थकान दिल को अन्दर से परेशान करते है. Mood Off Shayari In Hindi आपकी उन्ही फीलिंग्स की आवाज बन जाती है जिसे आप बयान नहीं कर सकते.

जब मूड ख़राब होता है तब इन्सान ना ही कसी से बात करना चाहता है और ना ही कही जाना चाहता है. बस खुद में ही खो जाता है. Mood Off Shayari आपकी उन भावनाओं को लोगो के साथ शेयर करता है जिन्हें हम किसी को कह नहीं पाते.

Mood Off Shayari In Hindi की मदद से मन का भार हल्का होता है. हमें एहसास होता है की हम जिस समय से गुजर रहे है कोई लोग भी ऐसा ही महसूस कर रहे होते है. हम अकेले नहीं है.

यह Mood Off Shayari इंसान का दर्द बयान करने के साथ साथ मन को सुकून देने का काम भी करती है. हर इंसान कभी ना कभी ऐसे दौर से गुजरता है जब मन उदास, टूटा हुआ या थका हुआ महसूस करता है.

Mood Off Shayari In Hindi उस उदासी को समझने और उसे बहार निकालने का एक असरदार तरिका है. जब हम अपनी फीलिग्स को समझने लगते है तब मन धीरे धीरे शांत होने लगता है.

ये Mood Off Shayari हमें एहसास दिलाती है की मूड चाहे कितना भी ख़राब क्यों ना हो, समय के साथ साथ सब ठीक हो ही जाता है. असली ताकत यह है की हम खुद को फिर से संभाले और आगे बढे.

उम्मीद है आपको Mood Off Shayari In Hindi  जरुर पसंद आएगी. इसे पढ़े और अपना मूड ठीक करे.

Mood Off Shayari

Mood Off Shayari_1

सारे सबक किताबो में नहीं मिलते यारो,
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है!

आखिरी मुलाकात के लिए बुलाया था उसने,
मैं ना जाकर वह मुलाकात बचा रखी है!

Mood Off Shayari_2

तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी,
ले आज तूझे वो भी दे दी!

आजकल मूड इतना खराब रहता है मेरा,
दिल करता है कि कही दूर चला जाऊं!

Mood Off Shayari_3

मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है,
पता नहीं ज़िंदगी में क्या चल रहा है!

हमसे मत पूछो जिंदगी के बारे मे,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे मे!

Mood Off Shayari_4

बहुत अजीब है तेरे बाद की ये बरसाते भी,
हम अक्सर बंद कमरे में ही भीग जाते हैं!

चाहते हैं वो हर रोज़ नया चाहने वाला,
ऐ खुदा मुझे रोज़ इक नई सूरत दे दे!

Mood Off Shayari_5

ज़िन्दगी से कोई शिकायत नहीं,
बस अब जीने की चाहत नहीं!

प्यार बहुत खूबसूरत होता है,
बस होना सही इंसान चाहिए!

Mood Off Shayari Girl​

Mood Off Shayari Girl_1

कोई बीमार हम सा नहीं,
कोई बिमारी गम सी नहीं!

सुकून छीन रखा है तेरी यादों ने शिकवा,
तेरी दूरी से करें या अपनी चाहत से!

Mood Off Shayari Girl_2

साथ छोड़ गया कुछ इस कदर मेरा,
रेत फिसलती है जैसे बंद मुट्ठी से!

अब दिल नही लगता है इधर उधर,
तू बस गया है मेरी रूह में इस कदर!

Mood Off Shayari Girl_3

कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में,
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे हम!

सपना कुछ और ही देखा था,
और वक्त ने कुछ और ही दिखा दिया!

Mood Off Shayari Girl_4

तेरी सूरत अब धुंधली हो गई है,
दिल में सिर्फ तेरी यादें खो गई है!

मैने मुस्कुराकर जित लिया दर्द अपना,
लोग मुझे दर्द देकर भी मुस्कुरा न सके!

Mood Off Shayari Girl_5

दर्द का भी अब कोई असर नहीं होता,
आँखें भी रोते-रोते पत्थर हो गईं!

लोगों को लगता है हम कुछ समझते नहीं,
लेकिन हम समझते सब बस कहते कुछ नहीं!

Mood Off Shayari In Hindi​

Mood Off Shayari In Hindi_1

कातिलों से कातिल ही हारा है,
मारकर पूछा है इसे किसने मारा है!

किसका भरोसा करें इस दुनिया में,
लोग कसम खाकर झूठ बोल देते हैं!

Mood Off Shayari In Hindi_2

मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे!

Also Read  Sad Shayari In Hindi | 255+ दर्दभरी सैड शायरी हिंदी में

मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दुगा,
तू सिर्फ किमत बता मुस्कुराने कि!

Mood Off Shayari In Hindi_3

नफरत सी हो गई है इस ज़िंदगी से,
इंतज़ार है तो सिर्फ मौत का!

होती है परेशानियां कुछ और भी,
हर उदास शख्स का मसला इश्क नहीं होता!

Mood Off Shayari In Hindi_4

तेरी हंसी अब मेरी तन्हाई है जो कभी,
सुकून था वो अब दर्द की परछाई है!

झुकी आंखों का दर्द नही दिखा,
बस खामोश ज़ुबाँ खता कर गयी!

Mood Off Shayari In Hindi_5

अपनों से मिले ज़ख्म भुलाए नहीं जाते,
ये दर्द हैं जो दिखाए नहीं जाते!

खेर कोई बात नहीं इतना तो चलता है,
हर किसी को इश्क थोड़ी मिलता है!

Shayari Mood Off​

Shayari Mood Off_1

किस पर यकीन करे, किस पर गिला,
ऐसा हाल कर दिया हमारे नसीब ने हमारा!

जिंदगी में हर वह चीज अधूरी रह गई,
जिसे हमने पूरे दिल से चाहा था!

Shayari Mood Off_2

आंसुओं के बिना भी नमी है इन पलकों में,
मौन भी कह देता है बहुत कुछ!

मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तू साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए!

Shayari Mood Off_3

हमें नहीं आता दर्द दिखावा करना,
बस अकेले रोते हैं और सो जाते हैं!

कसूर तो बहुत किये जिन्दगी में,
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे हम!

Shayari Mood Off_4

ये हौसला भी अब मैं करके देखूंगा,
अगर जी नही सका तो मर के देखूंगा!

सुकून की तलाश में तुम्हारी आंखों में झांक था,
किसे पता था कमबख्त दिल का दर्द और बढ़ जाएगा!

Shayari Mood Off_5

तेरी यादों के साए में जीना पड़ा,
तेरी मोहब्बत में खुद को खोना पड़ा!

जुदाई अपना काम कर गई,
देख तुझे पाने की चाहत मर गई!

Mood Off Shayari Boy​

Mood Off Shayari Boy_1

मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
सब कुछ हार गया फिर भी ज़िंदा है!

किरदार खूबसूरत है मेरा लोग,
छोड़ सकते हैं भूल नहीं सकते!

Mood Off Shayari Boy_2

जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं,
जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं!

बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है!

Mood Off Shayari Boy_3

बदलते लोग की अपनी ज़िंदगानी है,
हर खुशी के पीछे छुपी गहरी वीरानी है!

नफरत सी हो गई है इस जिंदगी से,
इंतजार है तो सिर्फ मौत का!

Mood Off Shayari Boy_4

जिंदगी में जो खास होते हैं वह,
कुछ पल के लिए पास होते हैं!

वक़्त सब कुछ छीन लेता है,
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी!

Mood Off Shayari Boy_5

दिल टूटा तो आवाज़ तक न आई,
ज़िन्दगी भी हमें ठुकरा कर चली गई!

तुम मुझे हँसी-हँसी में खो तो दोगे,
पर याद रखना फिर आंसुओं में ढ़ूंढ़ोगे!

Mood Off Shayari Photo​

Mood Off Shayari Photo_1

दिल से बाहर ना निकल सके,
तो दिल तोड़कर चले गए!

नफरत सी हमें आज तक कोई हार नहीं,
सका हम जब भी हारे हैं मोहब्बत से हारे हैं!

Mood Off Shayari Photo_2

अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ,
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारो की!

कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसा लोग बहुत पसंद है!

Mood Off Shayari Photo_3

तन्हा हूँ, पर खुद से शिकायत नहीं,
तुम्हारी यादों की बारिश में भीगता रहा उम्र भर!

मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए!

Mood Off Shayari Photo_4

तुमसे दूर जाने का कोई इरादा न था पर,
रुकते कैसे जब तू ही हमारा ना था!

धीरे धीरे ख़तम हो ही जायेंगे,
ग़म नहीं तो हम ही सही!

Mood Off Shayari Photo_5

ख़ुश रहने की बस एक ही वजह बताओ,
जो अपना था उसने ही तोड़ दिया हमें!

बहुत कुछ बदल गया मेरी ज़िंदगी में,
एक तेरे आने के बाद फिर जाने के बाद!

Mood Off Sad Shayari​

Mood Off Sad Shayari_1

जहर देता है कोई, कोई दवा देता है,
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है!

तुझे मालूम भी कैसे होती अहमियत मेरी,
मैंने कभी तुम्हें नजर अंदाज किया ही नहीं!

Mood Off Sad Shayari_2

सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी तो पढ़ो जो हम कह नहीं पाते!

हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो!

Mood Off Sad Shayari_3

पहले लगा था तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो!

अब तो आईना भी साथ नहीं देता,
जो लगता था अपना वो भी बेवफाई का सबूत देता है!

Mood Off Sad Shayari_4

मुस्कुराने का मन तो बहुत करता है,
मगर बीता हुआ कल फिर रुला देता है!

ये जो बिछड़े हों तुम जल्दीबाजी में,
यार तुम नाराज भी तो हो सकते थे!

Also Read  Love Shayari​ In Hindi | Best 378+ प्यारभरी लव शायरी हिंदी में

Mood Off Sad Shayari_5

इस दिल को अब किसी से गिला नहीं,
जिसे अपना समझा वो अपना नहीं!

लोग कदर नहीं करते,
किसी को आसानी से मत मिल जाना!

Sad Shayari Mood Off​

Sad Shayari Mood Off_1

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता,
समझ लेना वो जख्म अपने ने ही दिया है!

तुम मेरी गली से गुजरने का एक वक्त तय कर लो,
पैर दुखते हैं मेरे दरवाजे पर खड़े-खड़े!

Sad Shayari Mood Off_2

सुबह होते ही शाम का इंतज़ार करता हूँ,
जिसने मुझे दर्द दिया उसी को याद करता हूँ!

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ!

Sad Shayari Mood Off_3

हर रिश्ता अब बोझ सा लगता है,
मूड तो अब रोज़ ही ऑफ़ रहता है!

बचा नहीं गम से दिल का कोना कोई,
हम रहे या ना रहे हम पर ना रोना कोई!

Sad Shayari Mood Off_4

हाय तेरा हुआ शुरू शुरू का,
चाहना बहुत याद आता है!

जीवन की एक हार भी बदनाम होती है,
नहीं यकीन तो खरगोश से पूछ लो!

Sad Shayari Mood Off_5

हर लफ्ज़ में दर्द है हर बात में ग़म,
अब कोई सहारा भी नहीं इस दिल के संग!

ना जाने मेरी मौत कैसी होगी,
पर ये तो तय है तेरी जुदाई से बेहतर होंगी!

Mood Off Ki Shayari​

Mood Off Ki Shayari_1

नहीं आती है अब उसकी याद मुझे,
अब मै सो जाता हूँ रातो में नींद चैन की!

भटक गए हम राहों में मंजिल का ठिकाना नहीं था,
ले गई जिंदगी उन राहों में जहां हमें जाना नहीं था!

Mood Off Ki Shayari_2

कभी टूट के बिखरे तो मेरे पास आ जाना,
मुझे मेरे जैसे लोग बेहब पसन्द है!

वो रूह में उतर जाए तो पा ले हमको,
इश्क़ के सौदे में जिस्म नहीं तौले जाते!

Mood Off Ki Shayari_3

अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ,
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारों की!

मैने मुस्कुराकर जित लिया दर्द अपना,
लोग मुझे दर्द देकर भी मुस्कुरा न सके!

Mood Off Ki Shayari_4

वक्त के दिए सारे गुनाह मंजूर थे मुझे मगर,
तुमसे बिछड़ जाना यह सजा ज्यादा हो गई!

पानी अगर शान्त हो तो,
गहराई से मजाक नहीं करते!

Mood Off Ki Shayari_5

दुआ करते हैं अब किसी से न दिल लगे,
जिससे भी लगाया दर्द ही मिला!

किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो,
रूह को जिस्म से लेने फ़रिश्ते नहीं आते!

Mood Off Shayari Hindi​

Mood Off Shayari Hindi_1

जो लोग दिल के बहुत अच्छे होते है न,
दिमाग वाले उतना ही उनका फायदा उठाते है!

कैसे कह दूं कि मुझे फर्क नहीं पड़ता,
तुम बात ना करो तो दिल बेचैन सा रहता है!

Mood Off Shayari Hindi_2

मुझे देखकर उसने नजर फेर ली,
बेरुखी की हद इससे ज्यादा क्या होगी!

कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में,
पर सजा वहा मिली जहाँ बेकसूर थे हम!

Mood Off Shayari Hindi_3

झुकी आंखों का दर्द नही दिखा,
बस खामोश ज़ुबाँ खता कर गयी!

सुबह होते ही शाम का इंतजार करता हूँ,
जिसने मुझे दर्द दिया उसी को याद करता हूँ!

Mood Off Shayari Hindi_4

अब तो वह दिन भी देखना बाकी है,
जब मेरी जान की शादी होगी!

काश कोई हमसे भी कहता,
क्यों परेशान हो, मैं हूं ना तुम्हारे साथ!

Mood Off Shayari Hindi_5

नींद आती नहीं सपने टूट जाते हैं,
हम भी अब खुद से रूठ जाते हैं!

बेइंतहा शोर हे मेरे अंदर,
और मुझे खामोशी पसंद है!

Mood Off DP Shayari​

Mood Off DP Shayari_1

क्यूँ निभाना जब पता है,
रिश्तो में अब रिश्ता बचा नहीं!

कौन जीत सकता है तुमसे बातों में तुम्हारी,
आंखें मुझे कुछ बोलने ही नहीं देती!

Mood Off DP Shayari_2

कसूर तो बहुत किये जिंदगी में,
पर सजा वहा मिली जहां बेकसूर थे हम!

छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से!

Mood Off DP Shayari_3

आजकल मूड इतना खराब रहता है मेरा,
दिल करता है कि कहीं दूर चला जाऊँ!

कोई जा के पता करो यारों,
कौन लिखता है भाग्य लड़कों का!

Mood Off DP Shayari_4

एक तरफा ही सही मगर प्यार तो है,
तुझे ना सही मगर मुझे तो है!

तुम्हारी तस्वीर से गिला हैं मुझे,
ये मुझ से बात क्यों नहीं करती!

Mood Off DP Shayari_5

दुख जब अंदर से मरने लग जाता है,
तब चेहरे पर दिखना बंध हो जाता है!

जिसे चाहा था दिल से वही बेवफा निकला,
अब किसी पर ऐतबार करने का दिल नहीं करता!

Mood Off Shayari English​

Mood Off Shayari English_1

Sari Zindagi Accha Karke Bhi,
Chand Palon Ki Galti Humein Bura Bana Deti Hai!

Also Read  Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 548+ दर्दभरी शायरी हिंदी में

Kaisa Lat Laga Hai Tere Didar Ki,
Bat Karo Toh Dil Nahi Bharta, Na Karo Toh Dil Nahi Lagta!

Mood Off Shayari English_2

Rulana Chhod De Ae-Zindagi Tu Humein,
Hum Khafa Hue Toh Ek Din Tujhe Chhod Denge!

Koi Puchhe Toh Main Bhi Bataun,
Ki Ab Main Bhi Apne Aap Ke Sath Rehne Laga Hun!

Mood Off Shayari English_3

Zindagi Us Daur Se Guzar Rahi Hai,
Jahan Dil Dukhta Hai Aur Chehra Hansata Hai!

Yeh Hausla Bhi Ab Main Karke Dekhunga,
Agar Jee Nahi Saka Toh Mar Ke Dekhunga!

Mood Off Shayari English_4

Kabhi Dekh Kar Tujhe Pane Ki Tamanna Karte The,
Aur Ab Arman Tujhe Bhulane Ke Karte Hai!

Kaun Apna Kaun Paraya,
Bure Waqt Ne Sab Bataya!

Mood Off Shayari English_5

Kisi Ke Liye Khud Ko Badalna Chhod Diya,
Ab Jaisa Hun Waise Hi Khud Se Pyaar Kar Liya!

Jiski Aankhon Mein Kati Thi Sadiyan,
Usne Sadiyon Ki Judai De Di Hai!

Mood Off Shayari In English​

Mood Off Shayari In English_1

Bhukha Pet, Khali Jeb Aur Jhutha Prem,
Insaan Ko Jivan Mein Bahut Kuch Sikha Jata Hai!

Rehne Ko Rehne Dun Par Na Kehne Se Dil Rota Hai,
Kehne Ko Kabhi Dun Par Kehne Se Kya Hota Hai!

Mood Off Shayari In English_2

Subah Hote Hi Sham Ka Intezar Karta Hun,
Jisne Dard Diya Usi Ko Yad Karta Hun!

Duniya Patthar Ko Manane Ke Liye,
Phulon Ka Qatl Kar Deti Hai!

Mood Off Shayari In English_3

Mood Theek Karne Koi Nahi Aata,
Aur Kharab Karne Log Mela Laga Dete Hain!

Khamoshi Se Mat Samjho Ki Sab Thik Hai,
Kabhi-Kabhi Dard Shabdon Se Pare Hota Hai!

Mood Off Shayari In English_4

Zindagi Safar Karna Sikhati Hai,
Aur Sabar Jina Sikhata Hai!

Woh Toh Husn Par Mar Mitne Wale Hain,
Unhe Sadgi Se Kya Farak Padta Hai!

Mood Off Shayari In English_5

Dil Tuta Hai Par Aawaz Nahi Nikli,
Muskan Honthon Par Hai Par Ruh Ro Rahi Hai!

Koi Batayega Kaise Unhe Dafnate Hain,
Woh Khwab Jo Dil Mein Hi Mar Jate Hain!

Mood Off Shayari Gujarati​

Mood Off Shayari Gujarati_1

જે લોકો પરથી આપણું મન જ ઉઠી જાય,
એ લોકો વિશે પછી કોઈ ફરિયાદ ક્યાં રહે છે!

તમારા પ્રેમ માં પડવા નું ક્યાં કોઈ કારણ હતું,
.અમને તો બસ તમારી આંખો નું આમંત્રણ હતું!

Mood Off Shayari Gujarati_2

ખુદને બેવફા સમજી તને ભૂલી જઈશ પણ,
દુનિયા સામે તને બેવફા કહી બદનામ નહિ કરું!

એ નજર માંથી ઉતરી ગયા જે,
નજરમાં સૌથી પ્રિય હતા!

Mood Off Shayari Gujarati_3

નફરત ની એક વાત સારી લાગી,
એ પ્રેમ ની જેમ ખોટી નથી હોતી!

દુનિયા નહી લોકો મતલબી સે સાહેબ,
મતલબ પૂરો થાય એટ્લે તૂ કોણ ને હુ કોણ?

Mood Off Shayari Gujarati_4

નફરત કરીને શું કામ કોઈનું માન વધારવું,
માફ કરીને શરમાવી દેવાની ટેવ પણ ખોટી નથી!

પ્રેમ હમેશા સ્વભાવ ને અનુભવી ને થાય છે,
ચેહરો જોઈ માત્ર પસંદગી જ થાય છે!

Mood Off Shayari Gujarati_5

માણસ તો હું પણ મજબુત હતો સાહેબ,
આ તો કોઈના ભરોસા એ તોડી નાખ્યો!

નથી થતા નારાજ હવે કોઈના થી,
કેમ કે હવે મનાવવા વાળા કોઈ નથી!

Mood Off Shayari Marathi​

Mood Off Shayari Marathi_1

सगळ्यांना मीच समजून घेऊ का,
मला पण कोणीतरी समजून घ्याना!

जर माहित असतं प्रेम एवढं तडपवत तर ,
मन जोडण्याच्या अगोदर हात जोडले असते!

Mood Off Shayari Marathi_2

माणसाला परके कोण हे कळण्यापेक्षा,
आपलं कोण हे कळायला जास्त वेळ लागतो!

माझ्या अश्रूंची किंमत, तुला कधीच नाही कळली,
तुझ्या प्रेमाची नजर, नेहमीच दुसरीकडे वळली!

Mood Off Shayari Marathi_3

जवळीक साधून माझ्याशी कशी किमया केलीस,
वेड लावून माझ्या मनाला तू का निघून गेलीस!

ऐक आता हात पकडलाय,
तर शेवट पर्यंत सोबत रहाव लागेल!

Mood Off Shayari Marathi_4

काय हवं होतं तिला, मला कळलचं नाही,
घेऊन गेली हृदय, पुढचं मला माहित नाही!

तुझ्या बगेर जगणं खूप कठीण आहे,
आणि हे तुला सांगण अजून पण कठीण आहे!

Mood Off Shayari Marathi_5

जबरदस्तीच्या नात्यापेक्षा एकटेपणाची,
दुरी कधीही चांगली असते आयुष्यात!

प्रेम फक्त मला झालं होतं,
त्याला तर काही वेळेचं नशा होतं!

अंतिम शब्द:

मूड ऑफ होना किसी कमजोरी का संकेत नहीं है बल्कि इंसान की स्वाभाविक भावना है. हर किसी का मूड कभी ना कभी, किसी ना किस बात पर ख़राब हो सकता है. कभी अपने तो कभी पराये मूड ऑफ कर जाते है.

यह Mood Off Shayari In Hindi हमारी उलझनों को शब्दों में ढालकर उन्हें समझने में और स्वीकार करने में मदद करती है. इन फीलिंग्स को दबाने की बजे उन्हें महसूस करना जरुरी है.

आशा करते है  यह Mood Off Shayari In Hindi आपकी भावनाओं को अच्छे से समजेंगे. और आपके दिल का बोझ हल्का करने में मदद करंगे.

Show Some Love

Leave a Comment