Love Shayari In Hindi​ | Best 364+ लव शायरी हिंदी में

प्रेम जीवन की सबसे गहरी और सुंदर अनुभूति है. जो इंसान के भीतर की नमी, संवेदनाओं और सौंदर्य को जगाता है. जब दिल किसी के लिए धड़कता है तो सामान्य बात भी ख़ास बन जाती है. यह Love Shayari In Hindi​ आपके भीतर प्यार की चिंगारी जलाता है जिसे आप महसूस कर सकते है.

प्रेम हमारी सोच को, हमारी मुस्कान को, यहाँ तक कि हमारे सपनों को भी एक नया रंग दे देता है. Love Shayari In Hindi​ वह माध्यम है जो दिल की बातों को सबसे सरल और सबसे खूबसूरत तरीके से कहने की ताकत रखती है.

प्रेम कभी सिर्फ शब्दों का खेल नहींहै यह अनुभवों का वह संग्रह है जिसे हर व्यक्ति अपनी तरह से जीता है. रिश्तों में अपनापन, समर्पण और सच्चाई ही प्रेम को स्थायी और गहरा बनाते हैं.

लव केवल पाने का नहीं, बल्कि समझने और अपनाने का नाम है. यह Love Shayari In Hindi​ हमें अपने भीतर झाँकने और भावनाओं को शब्दों में पिरोने के लिए प्रेरित करता है.

Love Shayari In Hindi​ दिल की बातों को इतनी सहजता से कह देती है कि अक्सर वही भाव सामान्य शब्दों में कह पाना मुश्किल होता है. उम्मीद है आपको यह Love Shayari In Hindi​ जरुर पसंद आयेगे.

इस Love Shayari In Hindi​ अपने चाहने वालों के साथ जरुर शेयर करे. अपने अन्दर प्यार की गहराई छिपी है इसे जगाए और अपने प्यार को गहरा और मजबूत बनाए.

Also Read  Sad Quotes In Hindi | 265+ दर्दभरे सैड कोट्स हिंदी में

Love Shayari In Hindi​

Love Shayari In Hindi_1

कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी,
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है!

लाजमी है तेरा खुदपर गुरुर करना,
हम जिसे चाहे वो मामूली हो भी नही सकता!

नहीं होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम!

तुमने मेरा दिल चुरा लिया,
अब इसका ख्याल रखना!

तुम मिल गई तो अब मुझसे नाराज है खुदा,
कहता है अब तो कुछ मांगता ही नहीं!

Also Read  Attitude Quotes In Hindi | शानदार एटीट्यूड कोट्स हिंदी में

Love Shayari In Hindi_2

गुनाह अगर इश्क है तो कोई हर्ज नहीं,
वो इंसान ही क्या जो एक खता ना करे!

मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है!

तुझे सोचूं तो दिल को सुकून मिल जाए,
जैसे बंजर ज़मीन को बारिश मिल जाए!

बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में,
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी!

तुम्हारी यादों का सिलसिला दिल में बस गया है,
तुम्हारे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है!

सुनो लड़ झगड़ कर ही सही,
पर तुमसे उलझे रहना भी इश्क़ है!

Also Read  Life Quotes In Hindi | Best ज़िन्दगी के बारे में कोट्स हिंदी में

Gulzar Love Shayari In Hindi​

Gulzar Love Shayari In Hindi_1

मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से मेरे पास आए,
मैं चाहता हूं वह रह ना पाए और बहाने से आए!

अकेले हम ही नही इस जुर्म-ए-मोहब्बत में,
नज़रे जब भी मिलती थी मुस्कुराया तुम भी करते थे!

कितना चाहते हैं तुमको ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नहीं पाते!

आज फिर उसने मुस्कुराके देखा मेरी तरफ,
और में फिर से दीवाना हो गया!

मुझे ख़ुशी है कि मैं आपसे मिला,
अब मुझ पर एक एहसान करो और यहीं रहो!

Also Read  Motivation Shayari In Hindi | जूनून पैदा करने वाली मोटिवेशन शायरी

Gulzar Love Shayari In Hindi_4

प्यार वो नहीं जो दिखाए जाए,
प्यार वो है जो महसूस कराया जाए!

मोहब्बत रंग लाती है जब दिल से दिल मिलते हैं,
मुश्किल तो ये है कि दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!

मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हूं वो रह ना पाए और बहाने से आए!

धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,
जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता!

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ!

Also Read  Attitude Shayari For Girls In Hindi | लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी हिंदी में

Gulzar Shayari On Love In Hindi​

Gulzar Shayari On Love In Hindi_1

मुस्कुरा देते हो जब तुम मेरी किसी बात पर,
मुझे मेरा बात करना मुकम्मल लगता है!

बेहतर नहीं, बेहतरीन हो तुम,
मेरे दिल के बहुत क़रीब हो तुम!

इश्क मोहब्बत दीवानगी ये बस लफ्ज थे,
जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले!

अब क्या कहें मेरे दिल के बहुत पास हो तुम,
मेरे प्यार का एक खूबसूरत एहसास हो तुम!

वादों की तरह प्यार भी आधा रहा,
मुलाकातें आती रही इंतजार पूरा रहा!

Also Read  Badmashi Shayari In Hindi | बेस्ट बदमाशी शायरी हिंदी में

Gulzar Shayari On Love In Hindi_2

उतर जाते हैं दिल में कुछ लोग इस तरह,
उनको निकालो तो जान निकल जाती है!

मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है,
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है!

तुम मेरे दिल की धड़कन हो,
तुम्हारे बिना ये दिल अधूरा है!

होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते!

Also Read  Alone Shayari In Hindi | बेस्ट अकेलेपन शायरी हिंदी में

2 Line Love Shayari In Hindi​

2 Line Love Shayari In Hindi_1

मुझे भेजा था रब ने दुनियां देखने को,
और मैं एक ही चहरे को तकता रह गया!

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है!

आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है!

तूने मेरी जिंदगी सवारी आओ तुम्हें मैं सवार दूं,
दामन में तुम्हारे समा न पाए इतना तुम्हें मैं प्यार दूं!

लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दूं तुम्हारा नाम!

Also Read  Shayari For Girls In Hindi | लड़कियों के लिए शायरी हिंदी में

2 Line Love Shayari In Hindi_2

चाहत की राहों में खो जाएंगे,
तुम्हारे प्यार के दीवाने बन जाएंगे!

कैसे छोड़ दूं आखिर तुझसे मोहब्बत करना,
तू किस्मत में ना सही दिल में तो है!

वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा!

जी भर के देखना है तुम्हें ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो ऐसी मुलाकात करनी है!

कुछ पल लग के गले उसके,
सदियों का सुकून मिलता है!

Also Read  Zindgi Shayari In Hindi | खुबसूरत ज़िन्दगी शायरी हिंदी में

Love Shayari For Girlfriend In Hindi​

Love Shayari For Girlfriend In Hindi__1

एक तेरी ही तलाश है मुझे,
इसलिए भी मैं लोगो को अनदेखा कर देता हूँ!

दुआओं में मांगने से मिल जाता अगर कोई शख्स,
खुदा कसम हम तेरे सिवा कुछ और न मांगते!

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं,
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं!

प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए की,
कोई भी थर्ड पर्सन के वजह से ये कभी ना टूटे!

उमर नहीं थी इश्क करने की,
एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे!

Also Read  Sad Shayari In Hindi | इमोशनल टूटे दिल की सैड शायरी हिंदी में

Love Shayari For Girlfriend In Hindi_2

बहुत खूबसूरत है उनके इंतजार का आलम,
बेकरार सी आँखों में इश्क़ बेहिसाब लिए बैठे हैं!

अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे ख्वाहिश तेरी ही रहेगी!

एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर,
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता!

तुम्हारी मुस्कान में छुपा है मेरा सुकून,
तुम्हारे बिना ये जिंदगी है अधूरी!

राज खोल देते है नाजुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है!

Also Read  Sad Love Shayari In Hindi | दर्दभरी सैड लव शायरी हिंदी में

Love Shayari In Hindi For Girlfriend​

Love Shayari In Hindi For Girlfriend_1

एक दूसरे को समझना भी पड़ता है,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है!

बस थोड़ा सा वक्त दे दिया करो मुझे,
तुम्हारा थोड़ा सा वक्त मेरा हर वक्त सही कर देता है!

सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है!

ना चाँद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश!

मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पीली लेकिन बिस्कुट रह गए!

Also Read  Attitude Shayari In Hindi​ | जबरदस्त 255+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में

Love Shayari In Hindi For Girlfriend_2

तेरी हंसी से सजता है मेरा दिन,
तेरी चाहत से रोशन होती है मेरी रातें!

निगाह उठे तो सुबह हो झुके तो शाम हो जाये,
वो एक बार मुस्कुरा भी दे तो कत्ले आम हो जाये!

वो मोहब्बत झूठी कैसे हो सकती है,
जो शुरू ही दूरियो से हुई हो!

कितना आसान ये सफर होगा,
जब तू मेरा हमसफर होगा!

कैसे‬ हो ‪जाऊँ‬ मैं तुम‬से ‪जुदा,
धड़कन के बगैर‬ कोई ‪जिंदा रह‬ सकता है ‪भला!

Also Read  Bewafa Shayari In Hindi | दिल तोड़ने वाली बेवफा शायरी हिंदी में

Best Love Shayari In Hindi​

Best Love Shayari In Hindi_1

एक अजीब सी बेताबी है तेरे बिन,
रह भी लेते हैं और रहा भी नही जाता!

मोहब्बत के सफर में इश्क़ की पहचान मिलती है,
सच्चे दिल से चाहो तो हर दुआ कबूल होती है!

तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है!

हर लम्हे में प्यार है हर लम्हे में खुशी है,
खो दो तो यादें हैं जी लो तो जिंदगी है!

तुम जिंदगी की वह कमी हो,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी!

Also Read  Shayari On Life In Hindi | शानदार ज़िन्दगी के बारे में शायरी

Best Love Shayari In Hindi_2

तू मेरे दिल पे हाथ तो रख,
हम तेरे हाथ पे दिल रख देंगे!

प्रेम में डूबा हुआ ह्रदय उतना ही पवित्र है,
जितना गंगा जल में डूबा हुआ कलश!

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम!

तुझसे मिलने के बाद सब कुछ बदल गया,
सच कहूं तो मेरी दुनिया ही तेरे प्यार में रंगीन हो गई!

मेरी बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले तू हर हाल मे कबूल है!

Also Read  Sad Shayari In Hindi | 255+ दर्दभरी सैड शायरी हिंदी में

Good Morning Love Shayari In Hindi​

Good Morning Love Shayari In Hindi_1

काश कोई मिले ऐसे के फिर कभी जुदा ना हो,
काश कोई समझे ऐसे कभी खफा ना हो!
***Good Morning***

एक ऐसी महक है तेरे एहसास में,
मैं कोई खुशबू भी लगा लू तो तेरी खुशबू आती है!
***Good Morning***

दिल में ना जाने कैसे इतनी जगह बन गई,
तेरी एक मुस्कुराहट मेरे जीने की वज़ह बन गई!
***Good Morning***

क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे और ख़्याल भी रखे!
***Good Morning***

अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई,
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ़ नजर आती है!
***Good Morning***

Also Read  Motivational Shayari​ In Hindi | Best 365+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Good Morning Love Shayari In Hindi_2

गुजर रही है जिंदगी ये बड़े ही नाजुक दौर से,
मिलता नही सुकून तेरे सिवा किसी और से!
***Good Morning***

मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही,
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं!
***Good Morning***

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है!
***Good Morning***

जब से तू मिली है जीने का तरीका बदल दिया,
मेरे दिल की धड़कन ने तुझे अपना किया!
***Good Morning***

तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं!
***Good Morning***

Also Read  Breakup Shayari​ In Hindi | 487+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Heart Touching Love Shayari In Hindi​

Heart Touching Love Shayari In Hindi_1

मुझे कबूल ये भी नही तुझे आइना देखे,
तुझे बस मैं देखू या फिर मेरा खुदा देखे!

कुछ इस तरह से मोहब्बत में उलझा हूँ,
तेरी बाहों में सारा जहाँ भूला हूँ!

खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है!

यह मोहब्बत का तीर है जिगर के पार हो जाता है,
पता भी नही चलता, न जाने कब प्यार हो जाता है!

मैंने तो यूं ही रात में फेरी थी उंगलियां,
देखा तो तुम्हारी तस्वीर बन गई!

Also Read  Mood Off Shayari In Hindi | 387+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Heart Touching Love Shayari In Hindi_2

थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रुरत हो!

जिंदगी के हर मोड़ पे मेरा साथ देना,
चाहे दूर रहो मगर हमेशा दिल के पास रहना!

ना जाहिर हुई उनसे ना बयां हुई हमसे,
सुलझी हुई आंखो में उलझी रही मोहब्बत!

हर पल तेरे बारे में सोचता हूं,
तेरी यादों में खो जाता हूं!

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ!

Also Read  Mood Off Shayari In Hindi | 387+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

One Sided Love Shayari In Hindi​

One Sided Love Shayari In Hindi_1

एक पूरी तरह इश्क़ में डूबा रहता है,
और दूसरा इस बात से अंजान रहता है!

इकतरफा प्यार की कोई उम्मीद नहीं है,
इश्क़ तो बेशक है, पर कोई इश्क़ करने वाला नहीं है!

किसी को पाने के लिए हमारी सारी खूबियां कम पड़ती है,
और खोने के लिए एक गलतफहमी ही काफी होती है!

जिसे चाहा था, वो कभी मेरा ना हुआ,
फिर भी उसका इंतजार करना दिल का शौक बना हुआ!

अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करें,
एक तरफा इश्क झेलना ही पड़ेगा!

Also Read  Love Shayari Gujarati | બેસ્ટ 369+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં

One Sided Love Shayari In Hindi_2

बदलना जिनकी फितरत में हमेशा से लिखा हो,
उनसे हम किसी चीज की उम्मीद भी क्या करें!

तेरे बिना जीना तो सीखा लिया है,
पर तेरी कमी को दिल से कभी मिटा न सका!

जरूरी नहीं कि हर मोहब्बत का इजहार हो,
कुछ मोहब्बतें चुपचाप भी निभाई जाती है!

इश्क़ एकतरफा हो तो भी कमाल का होता है,
दिल रोता है पर मोहब्बत में कोई सवाल नहीं होता है!

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
एक तरफा प्यार हमेशा सच्चा होता है!

Also Read  Sad Shayari On Life In Hindi | 421+ ज़िन्दगी दर्दभरी सैड शायरी

Self Love Shayari In Hindi​

Self Love Shayari In Hindi_1

अपने आप से प्यार कीजिए,
सब यहां मशगूल है नफरत फैलाने में!

मौजूद तो हूँ मैं इस दुनिया की भीड़ में,
अब तलाश अपने वजूद की कर रहा हूँ!

पहले अपने आप को जानिये,
दुनिया का पता खुद-ब-खुद चल जायेगा!

आपकी पहली जरूरत आप खुद है,
इसलिए सबसे पहले खुद को वक्त देना सीखिए!

सिर्फ एक इंसान ही आपको आगे लेकर
जा सकता है ओर वो है आप खुद!

Also Read  Sad Shayari On Life In Hindi | 421+ ज़िन्दगी दर्दभरी सैड शायरी

Self Love Shayari In Hindi_2

तलाश मेरी खत्म होती नहीं,
मैं हर रोज़ खुद में खुद को ढूंढता हूँ!

काली रात के अंधरे में भी रास्ते बन जाते हैं,
बस हमें खुद पर भरोसा रखना होता है!

ऐतबार है मुझे खुद से खुद के इश्क़ पर,
ये कभी भी अधूरा नहीं रहेगा!

पहले खुद को संभालिए,
फिर हसरतें बेहिसाब पालिये!

आदतें कुछ बुरी भी है मेरी,
पर मैं उन बुरी आदतों का गुलाम नहीं हूँ!

Also Read  2 Line Shayari In Hindi​ | Best 550+ दो लाइन शायरी हिंदी में

Love Shayari In Hindi For Boyfriend​

Love Shayari In Hindi For Boyfriend_1

सिर्फ तुम करीब रहना मेरे,
मुझे और किसी की जरूरत ही नहीं!

बात अगर सुकून की करूं,
तो तुम्हारी आवाज़ ही काफ़ी है!

आज खुदा ने मुझसे कहा भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र है तो मिला क्यों नही देते!

तेरे पास नहीं, तेरे साथ हूँ ,
बस जीने के लिए इतना ही काफी है!

टाइम लगेगा तो भी चलेगा लेकिन,
इंतजार तो हम आपका ही करेंगे!

Also Read  Romantic Shayari In Hindi​ | Best 563+ रोमेंटिक लव शायरी हिंदी में

Love Shayari In Hindi For Boyfriend_2

मिलते ही नज़र नज़रों से तुम्हारी,
दुनिया ये सारी बे-फिजूल हो गई!

तुमसे सच्ची मोहब्बत है जान,
वरना ये दिल सबको देख कर नही धड़कता!

दिल में हर लम्हा तेरी ही सूरत है,
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है!

मेरे दिल का हर कोना तुझसे ही जुड़ा है,
तू ही तो है जो मेरी जिंदगी की सजा है!

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ!

Also Read  Broken Heart Shayari In Hindi | 547+ टूटे ज़ख़्मी दिल की शायरी हिंदी में

Romantic Love Shayari In Hindi​

Romantic Love Shayari In Hindi_1

हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर,
अब शाम हो रही है मेरा हाथ थाम लो!

तुम्हे अपने लफ्जो में इतनी गहराई से लिखूंगा मैं,
के पढ़ने वालों को तुम्हे देखने की तलब होगी!

ये इश्क़ है मेरी जान,
तुम्हारे अलावा किसी से भी नहीं होगा!

एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है!

तुमसे सच्ची मोहब्बत है मेरी जान,
वरना यह दिल किसी को देखकर नहीं धड़कता है!

Also Read  Dosti Shayari​ In Hindi | Best 225+ जिगर जान दोस्ती शायरी हिंदी में

Romantic Love Shayari In Hindi_2

बेइंतहां इश्क़ ने बेपनाह रुलाया है,
तब जाकर आँखों ने ये नूर पाया है!

उससे इतना ज्यादा प्यार हो गया है की,
हर जगह अब बस वही दिखाई देते है!

पूरे दिन में सबसे ज्यादा खुशी,
तब मिलती है जब तुमसे मेरी बात होती है!

हर सुबह तेरे ख्यालों में खो जाता हूं,
तेरी यादों के साये में जी जाता हूं!

तलब ये की तुम मिल जाओ,
हसरत ये की उम्र भर के लिए!

Also Read  2 Line Shayari Life In Hindi | Best 378+ दो लाइन ज़िन्दगी शायरी हिंदी में

Love Shayari In English Hindi​

Love Shayari In English Hindi_1

Ishq Wo Dariya Hai Jiska Koi Kinara Nahi,
Jisme Dubne Wala Kabhi Akela Nahi!

Meri Zindagi Ka Wo Sabse Khubsurat Din Tha,
Jab Pehli Bar Tumne Mujhse Bat Ki!

Bahut Khubsurat Wo Ratein Hoti Hain,
Jab Tumse Dil Ki Batein Hoti Hain!

Ek Pal Bhi Jina Mushkil Hai Ab Tere Bagair,
Is Dil Ko Tere Bina Dhadakna Nahi Aata!

Mujhe Itna Zyada Pyar Ho Gaya Hai,
Ki Har Jagah Tumhi Dikhai Deti Ho!

Also Read  2 Line Love Shayari​ In Hindi | Best 478+ दो लाइन लव शायरी हिंदी में

Love Shayari In English Hindi_2

Pyar Ka Pata Nahi Zindagi Ho Tum,
Jan Ka Pata Nahi Dil Ki Dhadkan Ho Tum!

Kuch Khas To Nahi Kiya Maine Tumhare Liye,
Han Pyaar Bahut Karte Hain Tumse!

Anjan Bankar Mile The Hum Par,
Aaj Dekho Ek Dusre Ki Jan Ban Gaye!

Kabhi Tumse Milne Ki Chahat Thi,
Ab To Tumse Dur Jane Ka Dar Hai!

Tu Hazar Bar Bhi Ruthe To Mana Lunga Tujhe,
Magar Dek Mohabbat Mein Shamil Koi Dusra Na Ho!

Also Read  Pyar Bhari Shayari​​ In Hindi | Best 358+ प्यारभरी लव शायरी हिंदी में

Hindi Love Shayari In English​

Hindi Love Shayari In English_1

Mana Ki Pareshan Kiya Hai Tumhe,
Lekin Pyar Bhi To Tumhi Se Karta Hun!

Mohabbat Ho Rahi Hai Aapse Kya Kiya Jaye,
Rok Lun Khud Ko Ya Hone Diya Jaye!

Jaise Chaand Ke Hone Se Raushan Ye Rat Hai,
Han Tere Hone Se Meri Zindagi Mein Waisi Hi Kuch Bat Hai!

Tamannao Ki Mehfil To Har Koi Sajata Hai,
Puri Uski Hoti Hai Jo Takdir Lekar Aata Hai!

Kuch Khas Main Nahi Kiya Tumhare Liye,
Han Bas Pyar Bahut Karte Hain!

Also Read  Emotional Shayari​ In Hindi | 365+ दर्दभरी इमोशनल लव शायरी हिंदी में

Hindi Love Shayari In English_4

Tumhara Ishq Mere Liye Hawa Jaisa Hai,
Zara Sa Kam Ho To Sansen Rukne Lagti Hain!

Unka Koi Jawab Na Aaye To Kya Kare,
Dil Bar Bar Unko Hi Chahe To Kya Kare!

Bat Karne Ke Liye Bahut Sare Log Hain,
Par Intezar Bas Tumhara Hi Rehta Hai!

Tere Bina To Din Bhi Adhure Hain,
Tere Pyar Mein Hi Pure Sapne Hamare Hain!

Kalam Likh Nahi Sakti Mere Dil Ke Fasane,
Mujhe Tujhse Mohabbat Hai Tere Dil Ki Khuda Jane!

Also Read  True Love Love Shayari In Hindi | 368+ सच्चे प्रेम की शायरी हिंदी में

अंतिम शब्द:

प्रेम एक ऐसा एहसास है जो जीवन को खूबसूरत बना देता है. जब दिल में सच्ची मोहब्बत होती है, तो छोटी-सी बात भी खुशी दे जाती है. Love Shayari In Hindi​ हमें समझना, अपनाना और किसी के लिए दिल से महसूस करना सिखाता है.

Love Shayari In Hindi​ दिल की बात सरल और सुंदर रूप में सामने लाने में मदद करता है. इस ब्लॉग पोस्ट का मकसद यही है कि आप प्रेम की भावनाओं, रिश्तों की मिठास और दिल की खूबसूरती को महसूस कर सकें.

उम्मीद है कि Love Shayari In Hindi​ आपके दिल को छूएँगी और आपको अपनी फीलिंग्स समझने में मदद करेंगी. इसे पढ़े और अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर करना ना भूले.

Show Some Love

Leave a Comment