Love Shayari​ In Hindi | Best 378+ प्यारभरी लव शायरी हिंदी में

प्यार एक ऐसा एहसास है जिसे शब्दों में ढलना बेहद मुश्किल काम है. यह इश्क बिना कुछ कहे सीधे दिल से दिल तक पहुचता है. लेकिन जब यही बाते Love Shayari In Hindi के रूप में कही जाती है तो अलग ही पप्रभाव छोड़ जाती है.

एक ऐसी दुनिया जिसमे प्यार की गहराई, इश्क की मासूमियत और दिलों के बिच की अनकही बाते Love Shayari के रूप में बयान होती है. इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको लेकर चलेंगे Love Shayari In Hindi की दुनिया में.

जिसमे हर Love Shayari आपमे नई ऊर्जा, प्यार और स्फूर्ति भर देगा. यहाँ आपको मिलेगी रोमेंटिक, प्यारी और दिल छू लेने वाली Love Shayari In Hindi जो आपकी भावनाओं को एक नई आवाज देती है.

हम चाहते है की आप अपने दिल की बात अपने प्रिय तक Love Shayari In Hindi की मदद से पहुचा सके. और इस ब्लॉग के हर एक शब्द से वो प्रेम और सुकून महसूस करे जो इस Love Shayari In Hindi की दुनिया में छिपा है.

मोहब्बत एक एहसास नहीं, यात्रा है. जो Love Shayari की मदद से अधिक गहरी हो जाती है. यह वो सिलसिला है जो समय और हालात के परे सिर्फ दिलों को जोड़ता है.

यह Love Shayari In Hindi आपके दिल की आवाज है जिसे आप बोल के बयां नहीं कर सकते. उम्मीद है आपको यह Love Shayari जरुर पसंद आएगी. इसे अपने प्रिय के साथ जरुर शेयर करे. अपने प्यार को और मजबूत बनाए.

Also Read  2 Line Shayari In Hindi​ | Best 550+ दो लाइन शायरी हिंदी में

Love Shayari

Love Shayari_1

बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में,
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी!

तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद!

कभी तो सुबह का कुछ ऐसा नजारा हो,
खुले जब आंख मेरी सामने चेहरा तुम्हारा!

तुम्हारी आँखों में मेरी दुनिया बसती है,
ये ज़िंदगी सिर्फ तुम्हारे लिए तरसती है!

शौक नहीं था मोहब्बत का लेकिन,
नज़र तुमसे मिली और दीवाने हो गए!

Also Read  Romantic Shayari In Hindi​ | Best 563+ रोमेंटिक लव शायरी हिंदी में

Love Shayari_2

तेरे बिना जीना मुश्किल है,
तू है तो हर लम्हा आसान है!

कहने को कहूं मैं चांद तुझे अपना लेकिन,
आसपास जो तारे हैं उनसे उलझन है मुझे!

मेरे इस दिल को तुम रख लो,
बड़ी फिक्र रहती है इसे तम्हारी!

तुम्हारी यादों का सिलसिला दिल में बस गया है,
तुम्हारे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है!

सॉंसों में बेताबी है आँखों में हैरानी है,
दिल के इन पन्नो पर सिर्फ तेरी कहानी है!

Also Read  Broken Heart Shayari In Hindi | 547+ टूटे ज़ख़्मी दिल की शायरी हिंदी में

Love Shayari In Hindi​

Love Shayari In Hindi_1

धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,
जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता!

मेरी ख्वाहिश है ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई सुकून चाहता है!

लफ्ज लफ्ज तेरी याद का मेरे जहां में दर्द है,
तेरे इश्क की इलाज है तेरा इश्क मेरा मर्ज है!

तुम वो ख्वाब हो जिसे मैं रोज़ देखता हूँ,
तुम्हारी यादों में हर पल खोया रहता हूँ!

मे रूठ जाऊँ तो मुझे माना लेना,
कुछ मत करना बस एक किस कर लेना!

Also Read  Dosti Shayari​ In Hindi | Best 225+ जिगर जान दोस्ती शायरी हिंदी में

Love Shayari In Hindi_2

प्यार करना है तो इतना करो,
कि कोई और तुम्हें देखे भी तो जल जाए!

तू आँखों का सपना है दिल की है धड़कन,
तुझसे ही मेरी हर खुशी है मेरी हर चाहत!

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है कोई भूल रहा है धीरे धीरे!

प्यार वो नहीं जो दिखाए जाए,
प्यार वो है जो महसूस कराया जाए!

जिसे लोग इश्क़ इबादत ज़िंदगी और सुकून कहते हैं,
इन सबको हम एक लफ़्ज में सिर्फ़ तुम कहते हैं!

Also Read  2 Line Shayari Life In Hindi | Best 378+ दो लाइन ज़िन्दगी शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari​

Sad Love Shayari_1

मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है,
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है!

चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी!

कैसे मान लूं इश्क एक बार होता है,
तुझे जितनी बार देखो मुझे हर बार होता है!

तुम मेरी सुबह की पहली किरण हो,
तुम ही मेरी रात का आख़िरी सुकून हो!

ये दुनिया हमे अलग करने की कोशिश,
करेगी पर हम मरते दम तक साथ रहेंगे!

Also Read  2 Line Love Shayari​ In Hindi | Best 478+ दो लाइन लव शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari_2

तेरी एक मुस्कान ही मेरी दुनिया है,
बाकी सब तो बस बहाना है!

तेरा नाम लूँ तो खिल उठता है दिल,
तू पास हो तो दुनिया लगती है हसीन!

तुम्हारे प्रेमी होने का मोह नही हमें,
हम बिना रिश्ते के भी तुमसे प्रेम निभा लेंगे!

तुम मेरे दिल की धड़कन हो,
तुम्हारे बिना ये दिल अधूरा है!

इश्क़ करना है किसी से तो बेहद कीजिए,
हदें तो सरहदों की होती है दिलों की नहीं!

Also Read  Pyar Bhari Shayari​​ In Hindi | Best 358+ प्यारभरी लव शायरी हिंदी में

True Love Love Shayari​

True Love Love Shayari_1

मेरे इस दिल को तुम रख लो,
बड़ी फिक्र रहती है इसे तम्हारी!

एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर,
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता!

मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना कुछ,
मत कहना बस सीने से लगा लेना!

तू मिले तो लगता है मुकम्मल जहां,
तेरे बिना तो दिल भी बेज़ुबान है!

मुझे तो उसकी आवाज से भी प्यार हे,
और लोग सूरत पे मरते हैं!

Also Read  Emotional Shayari​ In Hindi | 365+ दर्दभरी इमोशनल लव शायरी हिंदी में

True Love Love Shayari_2

दिल सिर्फ़ तुझे चाहता है,
हर धड़कन तेरा नाम लेती है!

तेरी धड़कनों से ही चलती है मेरी साँसें,
तू ही मेरा पहला और आख़िरी प्यार है!

मोहब्बत में हद से गुजर जाऊं,
बस तेरा हाथ थाम लूं और दुनिया से दूर जाऊं!

चाहत की राहों में खो जाएंगे,
तुम्हारे प्यार के दीवाने बन जाएंगे!

कोई जिक्र नही कोई जिद भी नही,
बस लत है तुझे चाहने की!

Also Read  True Love Love Shayari In Hindi | 368+ सच्चे प्रेम की शायरी हिंदी में

2 Line Love Shayari​

2 Line Love Shayari_1

कितना आसान ये सफर होगा,
जब तू मेरा हमसफर होगा!

तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है!

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
लेकिन जैसे भी हो मेरी जान हो तुम!

तेरे बिना क्या मायने हैं इस ज़िंदगी के,
तू है तो हर लम्हा मेरी जान है!

इंतजार अगर माँ पार्वती जेसा हो,
तो प्यार हमेशा शिव के जेसा ही मिलता है!

Also Read  Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 548+ दर्दभरी शायरी हिंदी में

2 Line Love Shayari_2

तेरे बिना अधूरी है मेरी ज़िंदगी,
तू है तो हर चीज़ खूबसूरत लगती है!

तेरी हँसी से रौशन है मेरा जहाँ,
तेरे बिना लगता है सब वीरान!

तेरी बाहों में जो सुकून मिलता है,
वो किसी जन्नत से भी खूबसूरत लगता है!

तुम्हारी मुस्कान में छुपा है मेरा सुकून,
तुम्हारे बिना ये जिंदगी है अधूरी!

मेरी छोटी सी जिंदगी का,
सबसे खूबसूरत हिस्सा हो तुम!

Also Read  English Shayari | Best 630+ Love, Sad, Attitude English Shayari

Gulzar Love Shayari In Hindi​

Gulzar Love Shayari In Hindi_1

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम!

क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
जाने क्या हस्र होगा जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे!

रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना जिंदगी,
अधूरी लगती है मेरी तेरे प्यार के बिना!

मेरे ख्वाबों की हर अधूरी दुआ,
तुम्हारे नाम से पूरी होती चली गई!

भले ही मुझे लाखो ने देखा हो मगर,
जिसे मेने देखा है वो करोड़ों मे एक हे!

Also Read  Motivational Quotes In Hindi​ | Best 324+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Gulzar Love Shayari In Hindi_2

मैं तुझसे इश्क़ कर बैठा हूँ,
अब तेरे बिना कुछ अच्छा नहीं लगता!

जब से उसके हुस्न पे पड़ी है नज़र,
मैं हो गया हूँ अपनी हस्ती से बेख़बर!

तुझसे जुड़ी हर बात प्यारी लगती है,
तेरी हंसी भी जैसे कुदरत की सवारी लगती है!

तेरी हंसी में वो बात है जो दिल को सुकून देती है,
तेरे बिना ये जिंदगी जैसे खोई सी रहती है!

तुझे प्यार करते हैं करते रहेंगे,
दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे!

Also Read  Reality Life Quotes In Hindi​ | Best 345+ रियालिटी ज़िन्दगी कोट्स

Gulzar Shayari On Love In Hindi​

Gulzar Shayari On Love In Hindi_1

दिल में हर लम्हा तेरी ही सूरत है,
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है!

तुझसे जुड़ी हर बात प्यारी लगती है,
तेरी हंसी भी जैसे कुदरत की सवारी लगती है!

तुम्हारी आंखों में अपने लिए मैं प्यार देखूं,
बस एक ही ख्वाब में बार-बार देखूं!

तुम मेरी हर दुआ, हर इबादत हो,
तुम मेरी आख़िरी मोहब्बत हो!

मेरी उम्र भी लग जाये तुम्हें क्योंकि,
मे खुद से ज्यादा तुम्हें प्यार करती हूँ!

Also Read  Attitude Shayari In English​ | Best 365+ Shayari Attitude English​

Gulzar Shayari On Love In Hindi_2

तेरे आने से ज़िंदगी में रौशनी सी छा गई,
तू मिला तो हर अधूरी दुआ पूरी हो गई!

मेरे जिस्म में वो बसी है रूह की तरह,
ऐसा आशियाना छोड़ कर वो जाएगी किधर!

मेरा हर ख्वाब तुझसे जुड़ा हुआ है,
तेरे बिना दिल मेरा अधूरा हुआ है!

हर वक्त तुझसे मिलने की ख्वाहिश रहती है,
दिल के कोने में बस तेरी यादें बसी रहती हैं!

नींद में लोग सपने देखते होंगे,
हमारी तो खुली आँखों में भी तुम बसते हो!

Also Read  Sad Status In Hindi | दर्दभरे 289+ सैड स्टेट्स हिंदी में

One Sided Love Shayari​

One Sided Love Shayari_1

अंजान बनकर मिले थे हम पर,
आज देखो एक दूसरे की जान बन गए!

तेरी हंसी से सजता है मेरा दिन,
तेरी चाहत से रोशन होती है मेरी रातें!

जरूरी तो नहीं की नजदीकियों में ही प्यार,
हो फासलों में भी इश्क की बुलंदियां देखी है!

तेरी हर एक अदा पे दिल ये फिदा हो गया,
तू जो मिला तो सारा जहाँ हसीं हो गया!

जब दोनों एक दूसरे के साथ खुस हो,
प्यार तभी कामयाब होता है!

Also Read  Love Shayari In English | Best 678+ 2 Line Love Shayari In English​

One Sided Love Shayari_2

तू साथ है तो दुनिया हसीन लगती है,
वरना दिल को तन्हाई ही भाती है!

तेरे बिना अधूरा हूँ मैं,
तू ही मेरी दुनिया तू ही मेरी ज़िंदगी!

मोहब्बत के रंग में डूबे हैं हम,
तू मेरी धड़कन, तू मेरा सनम!

इश्क की राह पर जब भी कदम बढ़ाता हूं,
तेरे ही ख्यालों में खो जाता हूं!

तुझे हजार बार देख कर भी मेरा मन नही भरता,
हर बार लगता है कि बस एक बार और देख लूं!

Also Read  Sad Shayari In English​ | Hindi Sad Shayari In English

Hindi Shayari Love Sad​

Hindi Shayari Love Sad_1

बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं,
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है!

वो इश्क़ ही क्या जो किसी के चेहरे से हो,
मज़ा तो तब है जब इश्क किसी के बातो से हो!

मोहब्बत हर किसी से नहीं होती और,
जिससे भी होती है वह नसीब में नहीं होते है!

तेरी आँखों में वो गहराई है,
जिसमें मेरी दुनिया समाई है!

मुस्करा उठा वो मेरा नाम सुन कर,
इतनी दूर तक गया था रिश्ता हमारा!

Also Read  Romantic Shayari​ In Hindi | Best 256+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Hindi Shayari Love Sad_2

तेरा नाम लबों पर आता है,
दिल खुद-ब-खुद मुस्कुराता है!

तेरे बिना सब अधूरा लगता है,
तेरे साथ ही तो मेरा जहाँ पूरा लगता है!

वो इश्क़ ही क्या जो किसी के चेहरे से हो,
मज़ा तो तब है जब इश्क़ किसी के बातो से हो!

दिल में तेरा प्यार है आंखों में तेरा चेहरा,
तेरे बिना ये दुनिया बिल्कुल फीकी सी लगती है!

रहा नही जाता तेरे दीदार के बिना,
जिंदगी अधूरी लगती है मेरी तेरे प्यार के बिना!

Also Read  Attitude Shayari In Hindi | Best 258+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में

Love Story Shayari​

Love Story Shayari_1

मेरी सांसों पर बस नाम तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है!

पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से,
लो अब गिन लो ये बूँदें बारिश की!

तू मिल जाए तो फिर मुझे दुनिया क्यों चाहिए,
यार मुझे तो जन्नत भी तेरे बाद चाहिए!

तेरी हँसी से दिन मेरा रोशन हो जाता है,
तेरे साथ हर पल ख़ूबसूरत हो जाता है!

हम अपनी रूह तेरे जिस्म में छोड़ आये है,
तुझे गले से लगाना तो एक बहाना था!

Also Read  One Sided Love Shayari In Hindi | Best 287+ एकतरफा प्यार शायरी

Love Story Shayari_2

तेरी मुस्कान मेरी सबसे बड़ी दुआ है,
तेरे बिना मेरी हर खुशी अधूरी सी है!

प्यार कोई चीज़ नहीं जो मिल जाए बाज़ार में,
वो तो किस्मत से मिलता है जो बस तुझमें है!

तुम एक रोज़ मेरे श्रृंगार का हिस्सा बन जाना,
ऐसा करना तुम मेरी माँग का सिंदूर हो जाना!

कभी तुमसे प्यार हुआ कभी तुमसे बिछड़ने का डर हुआ,
लेकिन फिर भी हमेशा तुमसे मिलने की तलब बढ़ी!

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हे कि कभी रूठ ना पाओगे!

Also Read  Sad Shayari On Life In Hindi | 421+ ज़िन्दगी दर्दभरी सैड शायरी

Romantic Love Shayari​

Romantic Love Shayari_1

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है!

मैंने वहां पर भी तुझे ही मांगा था,
जहां पर लोग अपनी खुशियां मांगा करते है!

मेरी जिंदगी में तुम्हारी जगह हमेशा रहेगी,
चाहे मोहब्बत बनकर यार याद बनकर!

तेरी मोहब्बत में खोकर मैं पूरा हुआ,
तू मेरी ज़िंदगी का सबसे हसीन सपना हुआ!

मिलते होगे लोग किस्मत से,
मेरी तो किस्मत ही तुम हो!

Also Read  Love Shayari Gujarati | બેસ્ટ 369+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં

Romantic Love Shayari_2

तेरी धड़कनों में ही मेरा नाम हो,
तेरी रातों में सिर्फ मेरा ख्वाब हो!

हम तुमसे दूर सही मगर दिल के पास रहते हैं,
हर सुबह हर शाम तुझसे खास रहते हैं!

कभी टूटा नहीं मेरे दिल से तेरी यादों का रिश्ता,
गुफ़्तगू किसी से भी हो ख़याल तेरा ही रहता है!

तेरी ऑंखों में अपने लिए प्यार देखूं,
बस यही ख्वाब मैं बार बार देखूं!

थोड़े नासमझ थोड़े नादान हैं हम,
पर जैसे भी हैं सिर्फ तुम्हारे हैं हम!

Also Read  Mood Off Shayari In Hindi | 387+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Love Shayari In English​

Love Shayari In English_1

Tumhe Din Mein Hazar Bar Yad Karta Hun,
Main Tumhe Tumse Zyada Pyar Karta Hun!

Kuch Der Ki Shayari Nahi,
Zindagi Bhar Ki Kahani Ho Tum!

Fark Tu Padta Hai Na Yaar Main Dil Se Bahut,
Bat Karun Tum Apni Marzi Se!

Teri Yadein Mere Dil Mein Basi Hain,
Yeh Zindagi Sirf Tujhse Saji Hai!

Jaise Pichle Janm Ki Ruh Mili Ho,
Tumhe Gale Laga To Kuch Aisa Laga Mujhe!

Also Read  Breakup Shayari​ In Hindi | 487+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Love Shayari In English_2

Tu Meri Mohabbat Ka Ehsas Hai,
Tu Nahi To Zindagi Mein Kya Khas Hai?

Mera Har Safar Tere Saath Hasin Ho,
Tere Bina To Meri Manzil Bhi Adhuri Ho!

Hai Ishq To Fir Asar Bhi Hoga,
Jitna Hai Idhar Udhar Bhi Hoga!

Na Bandhan Hai, Na Fere Hain,
Ek Ehsas Hai Jisme Hum Tere Hain!

Also Read  Breakup Shayari​ In Hindi | 487+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Love Shayari Marathi​

Love Shayari Marathi_1

आठवणीत तुझ्या रमलोय मी,
तुला भेटण्यास आतुर झालोय मी!

काल रात्री आकाशात चांदण्या मोजत होतो,
चमकणाऱ्या प्रत्येक ताऱ्याजवळ तुलाच मागत होतो!

जी व्यक्ती तुम्हाला सोबत असताना खुप हसवते,
तीच व्यक्ती तुम्हाला सोबत नसताना खुप रडवते!

हृदय तोडून प्रेम कर,
पण प्रेम करून हृदय तोडू नकोस!

जगातील सर्वात सुंदर मन तुझे आहे,
तुझ्या मनाची सुंदरता अपरंपार आहे!

Also Read  Motivational Shayari​ In Hindi | Best 365+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Love Shayari Marathi_2

जिवापाड प्रेम करणाऱ्यांना,
प्रेम व्यक्तच करता येत नाही!

ना सोनं देऊ शकतो ना डायमंड देऊ शकतो,
फक्त आयुष्यभर तुझी साथ देऊ शकतो!

काय बोलायचं माहिती नसत,
तरी पण मला तुझ्याशीच बोलायचं असत!

प्रेम असे असावे केवळ शब्दानेच नव्हे,
तर नजरेने समजणारे असावे!

तुझ्यासाठी कितीही लिहील तरी कमीच वाटत,
कितीही पाहिल, कितीही बोलल, तरी कमीच वाटत!

Also Read  Sad Shayari In Hindi | 255+ दर्दभरी सैड शायरी हिंदी में

Love Shayari Gujarati​

Love Shayari Gujarati_1

હું સૂર ઢોળું ને એ વીણી લે તો ગીત કહેવાય,
હું શ્વાસ છોડું ને એ ઝીલી લે તો પ્રીત કહેવાય!

તારી સાથે હોવ તો શબ્દો નથી મળતા,
અને એકલો હોવ તો કાગળ નથી વધતા!

કાચી લાગણીથી બંધાયેલો સંબંધ,
હંમેશા દિલ પર પાક્કો રંગ છોડતો જાય છે!

પ્રેમ વગર વિશ્વાસ કરી શકાય,
પરંતુ વિશ્વાસ વગર પ્રેમ ના કરી શકાય!

ચોખ્ખું ગણીત છે,
તું બાદ તો જિંદગી બરબાદ!

Also Read  Bewafa Shayari In Hindi | दिल तोड़ने वाली बेवफा शायरी हिंदी में

Love Shayari Gujarati_2

હૃદયના ધબકારને સાચવીને રાખ્યો છે,
ક્યારેક એ અણધારી મુલાકાત કરે તો?

દિમાગથી કરેલા પ્રેમ કરતા,
દિલથી કરેલી નફરત વધુ સારી હોય છે!

કોઈ માણસ ગમી જાય એ પ્રેમ નથી,
પરંતુ સતત એ ગમતો રહે એ પ્રેમ છે!

નથી જોઈતી મારે દુનિયાની દોલત,
જોઈએ છે તો મારે તારા પ્રેમની એક મોહલત!

વાત મારી જયારે નીકળી હશે,
સાંભળીને પાંપણો તમારી ઢળી હશે!

Also Read  Sad Love Shayari In Hindi | दर्दभरी सैड लव शायरी हिंदी में

Love Shayari Urdu​

Love Shayari Urdu_1

खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है!

क्या बताएं कि कितना याद करते हैं तुझे हम,
हिसाब लगाना हो तो अपनी साँसें गिन लिया करो!

हमारी चाँद से बनने लगी है,
सितारे खामखा लड़ने लगे हैं!

धड़कता है दिल बस तुम्हारी ही आरज़ू में,
फिर कैसे न कहूं कि मेरी जान हो तुम!

तुम्हें रोज देखूं क़रीब से,
मेरे शौक़ देखो कितने अजीब हैं!

Also Read  Badmashi Shayari In Hindi | बेस्ट बदमाशी शायरी हिंदी में

Love Shayari Urdu_2

तुम्हें हज़ार बार देख कर भी दिल नहीं भरता,
हज़ार बार दिल ने कहा सिर्फ़ एक बार और!

बदला वफ़ा का देंगे बड़ी सादगी से हम,
तुम हमसे रुख जाओगे और ज़िंदगी से हम!

इस क़दर पाकीज़ा मोहब्बत की है तुमसे,
सर उठा कर देखा भी तो सिर्फ़ पाँव तक!

तुम्हारे दिल में क़ैद हैं हमारी धड़कनें,
धड़कते रहना वरना मर जाएँगे हम!

बहुत अच्छा लगता है जब वो कहती है मुझे,
बहुत मरूँगी अगर छोड़ कर गए तो!

Also Read  Life Quotes In Hindi | Best ज़िन्दगी के बारे में कोट्स हिंदी में

अंतिम शब्द:

प्रेम, त्याग और समर्पण की यह Love Shayari In Hindi हमें सिखाती है की हर एहसास को बिना कहे भी महसूस किया जा सकता है. मोहब्बत की इन जादुई शायरी की मदद से हम आपके दिल की आवाज को बहार निकालने का प्रयास कर रहे है.

म्मिद है इस Love Shayari In Hindi के माध्यम से आपने अपने प्रेम के हर एहसास को ख़ास महसूस किया होगा. जब भी दिल में कोई बात हो तब Love Shayari In Hindi को याद करे और अपने प्रिय तक पंहुचाए, क्योंकि यही प्यार की सच्ची और सुंदर भाषा है.

आशा करते है यह Love Shayari In Hindi आपके प्यार में नए उमंग और उत्साह लाएगा. आपका प्यार और भी गहरा बनेगा. इस शायरी को पढ़े और अपने चाहने वालों के साथ भी शेयर करते रहे.

Show Some Love

Leave a Comment