इंसान की ज़िंदगी Feelings से बनी है. कभी खुशी, कभी ग़म, कभी प्यार तो कभी दर्द. इन्हीं एहसासों को जब शब्दों का सहारा मिलता है, तब Emotional Shayari जन्म लेती है. यह Emotional Shayari In Hindi दिल के उन जज़्बातों को बाहर लाती है, जिन्हें हम रोज़मर्रा की ज़िंदगी में छुपाकर रखते हैं.
जब मन भारी हो, आँखें कुछ कहना चाहें और शब्द साथ न दें, तब Emotional Shayari हमारे दिल की आवाज़ बन जाती है. इसमें न कोई बनावट होती है और न दिखावा, बस सच्चे एहसास होते हैं. यही वजह है कि लोग Emotional Shayari In Hindi को पढ़कर खुद को उससे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं.
Emotional Shayari दुख की कहानी नहीं होती, यह टूटे दिल, अधूरी मोहब्बत, बीती यादें और खामोश उम्मीदों का आईना होती है. यह Emotional Shayari In Hindi हर उस इंसान के लिए होती है, जिसने कभी दिल से महसूस किया हो.
ये Emotional Shayari दिल के बोझ को हल्का करने का एक सच्चा ज़रिया है. यह हमें यह एहसास दिलाती है कि Feelings को दबाना ज़रूरी नहीं, बल्कि उन्हें महसूस करना भी ज़िंदगी का हिस्सा है. जब हम अपने जज़्बातों को शायरी के रूप में पढ़ते या लिखते हैं, तो कहीं न कहीं हमें सुकून मिलता है.
अगर आप भी अपने जज़्बातों को शब्दों में ढूंढ रहे हैं, तो Emotional Shayari आपके लिए है. यह सिर्फ पढ़ने के लिए नहीं, बल्कि महसूस करने के लिए होती है.
Emotional Shayari

किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
के उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ!
बहुत से अपने थे मेरे इस दुनिया में लेकिन,
जब से तुझ से इश्क हुआ मैं लावारिस बन गया!
कभी कभार वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं होता,
सब खत्म हो जाता है!
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ़्ज़ो को जोड़ने से पहले!
इतने जालिम ना बनो कुछ तो रहम करो,
तुमपे मरते है तो क्या मार ही डालोगे?

ज़रा सा भी नहीं पिघलता दिल तेरा,
इतना कीमती पत्थर कहां से खरीदा है!
हर पल तुम्हारी याद आती है,
किसी पल तुम भी आओ ना!
देखना तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे हम,
अगर तुम ना मिले तो सच में मर जाएंगे हम!
कभी कभी वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं,
सब कुछ खत्म हो जाता है!
मैं उसकी ज़िंदगी से चला जाऊं यह उसकी दुआ थी,
और उसकी हर दुआ पूरी हो यह मेरी दुआ थी!
Emotional Sad Shayari

ये आंसू मेरे नहीं ये तो तेरी निशानी है,
ज़िन्दगी और कुछ नहीं तेरी-मेरी कहानी है!
सांसे किसी का कभी इंतजार नहीं करती,
यह चलते चलते चली ही जाती हैं!
जनाब की मोहब्बत का तरीका भी खुशनूमा है,
गला दबाकर कहती है हमे बाँहो मे भर लो!
हम दोनों बराबर के जिद्दी थे हमें पता था,
बिछड़ गए तो उम्र भर बात नहीं करेंगे!
आंख बंद करके खंजर चलाना मुझ पर,
कहीं मैं मुस्कुराया तो तुम पहले मर जाओगे!

हो सकती है जिंदगी में मोहब्बत दोबारा भी,
बस हौसला चाहिए फिर से बर्बाद होने का!
ज़हर का भी अजीब हिसाब है मरने के लिए ज़रा सा,
मगर जिंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है!
रीत बदली प्रीत बदली बदले यह जमाने,
तू बदली क्यों बदली हम क्या जाने!
सांसे किसी का इंतजार नही करती,
ये चलते चलते चली ही जाति है!
बहुत थक सा गया हुँ खुद को साबित करते करते,
मेरे तरीके गलत हो सकते है मगर मेरी मोहब्बत नहीं!
Emotional Heart Touching Shayari

मेरी आँखों से बहने वाला ये आवारा सा आसूँ,
पूछ रहा है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह!
बड़े शोक से उतरे थे समुद्रे-ए-इश्क में,
एक लहर ने ऐसा डुबोया के अब तक किनारा नहीं मिला!
आज मेरे आइना ने भी कह दिया,
तेरा बेबस चेहरा मुझसे देखा नहीं जाता!
लगी है बद्दुआ मुझे उन गुलाबो की,
जिन्हे तोडा था कभी तेरी ख़ुशी के लिए!
उसे बोल दो कि मेरे ख्वाबों में ना आया करे,
रोज आँख खुलती है और दिल टूट जाता है!

मत पूछ कैसे गुजर रही है ज़िंदगी,
उस दौर से गुजर रही हूँ जो गुजरता ही नहीं!
बहुत फर्क होता है जरूरी और जरूरत में,
कभी-कभी हम सिर्फ जरूरत होते हैं, जरूरी नहीं!
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है!
जब छोड़ दिया है तो जिक्र मत कर,
मैं जिस भी हाल में हूँ ठीक हूँ अब तू मेरी फिक्र मत कर!
हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ,
हर याद पे दिल का दर्द ताज़ा हुआ!
Emotional Shayari In Hindi

कोई किसी का नहीं होता जब दिल भर जाता है तो,
लोग याद करना भी भूल जाते है!
आदमी अच्छा था यह शब्द सुनने के लिए,
आपको मरना पड़ेगा!
उल्टी चाल चलते है इश्क के दीवाने,
आँखे बन्द करते है दीदार के लिए!
ज़िन्दगी जला, दी हमने जैसे जलानी थी,
अब धुए पर तमाशा कैसा और राख पर बहस कैसी!
जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है!

तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया,
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता!
लोग मंजिल से भटका भी देते हैं,
हर किसी से रास्ता पूछना सही नहीं होता!
हमने तो उनको भी हस्ते हुए को दिया,
जिनको रब से रोते हुए मांगा था!
जब सब कुछ अकेले बरदाश करने की आदत हो जाए,
तब फर्क नही पड़ता कौन साथ है और कोन नही!
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए!
Emotional Love Shayari

सफ़र जिंदगी का जरा छोटा था उसके साथ,
पर वो शख्स एक याद सा हो गया पूरी जिंदगी के लिए!
कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखना छोड़ दिए!
हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब,
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज!
मौत भी मेरे पास आकर रोती है,
कहती है तुझे क्या मारु तू तो हर रोज मरता है!
अब ख़ुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला,
हम ने अपना लिया हर रंग ज़माने वाला!

लोग मंजिल से भटका भी देते हैं,
हर किसी से रास्ता पूछना सही नहीं होता!
मत पूछ कैसे गुजर रही है ज़िंदगी,
उस दौर से गुजर रही हूँ जो गुजरता ही नहीं!
इंतजार में बैठे हैं उसके जिसको,
कभी आना ही नहीं है!
बड़े शोक से उतरे थे हम समंदर-ए-इश्क में,
एक लहर ने ऐसा डुबोया के अबतक किनारा ना मिला!
जब तक ना लगे बेवफाई की ठोकर,
हर कीसी को अपनी पसंद पे नाझ होता है!
Emotional Shayari For Love

जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी बस कुछ दिमाग वाले,
लोगों को दिल में जगह दे कर हमने गलती कर दी!
मेरे ना हो सके तो कुछ ऐसा कर दो,
जैसा मैं पहले था वैसा कर दो!
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मै बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो!
एक धागा और बांध आया हु मन्नत का,
मुझे नहीं तो किसी को न मिले तू!
हद से ज़्यादा की गई मोहब्बत,
अपनी हद में ले जाती है!

नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है!
रिश्ते निभा कर ये जान लिया हमने,
माॅं बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता!
अक्सर रिश्ते निभाने वाले अकेले पड़ जाते हैं,
कोई उनका भी साथ दो जो रिश्ता निभाते हैं!
तुम भी तरशोगे बात करने को,
बात जाने दो चार कांधों तक!
बहुत अंदर तक तबाही मचा देता है,
वो अश्क जो आँख से बह नहीं पाता!
Heart Touching Emotional Sad Shayari

तुम्हें भूलने की कोशिश तो की,
मगर हर कोशिश में तुम और याद आए!
है चांद को तोड़ कर जोड़ने वाले,
हम भी टूटा हुआ मुकद्दर लिए फिरते हैं!
दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर,
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है!
और उनके दिल में बहुत कुछ होता है,
जिनकी जेब में अक्सर कुछ नहीं होता!
जो न मानो तो फिर तोल लेना तराजू के पलड़ों पर,
तुम्हारे हुस्न से कई ज्यादा मेरा इश्क़ भारी है!

कोई और गुनाह करवा दे मुझ से मेरे खुदा,
मोहब्बत करना अब मेरे बस की बात नही!
शायरी के लिए कुछ ख़ास नहीं चाहिए,
एक यार चाहिए और वो भी दगाबाज चाहिए!
हादसे कुछ इस तरह बढ़ते गए,
बयां करते-करते अल्फाज कम पड़ते गए!
तेरी शादी की खबर सुनकर मोहतरमा,
मेरे घर वालो ने घर के सभी पंखे उतार फैंके है!
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम हमें गले लगा के कहो और कुछ!
2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life

खरीद पाऊं खुशियां इस उदास चेहरे के लिए,
मेरे किरदार का मोल इतना कर दे खुदा!
आंख बंद करके खंजर चलाना मुझ पर,
कहीं मैं मुस्कुराया तो तुम पहले मर जाओगे!
मालूम है कि मुझे ये मुमकिन नहीं,
मगर आस सी रहती है कि तुम याद करोगे!
वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत वरना,
हम तो सब पर आंख बंद करके भरोसा कर लेते थे!
एक दिन हम भी मर जाएंगे,
सब गिले-शिकवे खत्म हो जाएंगे!

एक रोज हम ऐसे सोएंगे,
के जागने वाले भी रोयेंगे!
लगी है बद्दुआ मुझे उन गुलाबों की,
जिन्हें तोड़ा था कभी तेरी खुशी के लिए!
इंसान की ख़ामोशी सबूत है,
कि वो टूट चुका है!
ए चांद को तोड़कर जोड़ने वाले,
हम भी टूटा हुआ मुकद्दर लिए फिरते हैं!
गुमान न कर अपनी खुश-नसीबी का,
खुदा ने गर चाहा तो तुझे भी इश्क होगा!
Emotional Broken Heart Shayari

नादान दिल अक्सर सुनता था जिसकी बातो को,
अब वो बेवफा शख्स बहुत याद आता रातो को!
न जाने कैसी नज़र लगी जमाने की,
अब कोई वजह ही नहीं मिलती मुस्कुराने की!
वो लौट आयी है मनाने को,
शायद आजमा चुकी है जमाने को!
छोटी सी बात पर खुश होना मुझे आता था,
पर बड़ी बात पर चुप रहना ज़िन्दगी ने सीखा दिया!
अभी कुछ और करिश्मे ग़ज़ल के देखते हैं,
अब ज़रा लहजा बदल के देखते हैं!

सैर कर दुनिया की गाफिल ज़िंदगानी फिर कहाँ,
ज़िंदगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहाँ!
अब किसी से मेरा कोई हिसाब नहीं,
अब मेरी आँखों में कोई सपना नहीं!
किस्सा बना दिया एक झटके में उसने,
मुझे जो कल तक मुझे अपना हिस्सा बताता था!
आहिस्ता चल-ए-जिंदगी अभी कई कर्ज चुकाने बाकी है,
कुछ दर्द मिटाने बाकी है कुछ कर्ज चुकाने बाकी है!
बहुत चाहा तुझे बहुत रोया तेरे लिए,
पर तुझे फर्क ही कब पड़ा मेरे लिए!
Heart Touching Emotional Shayari

सब सो गए अपनों को अपना दर्द सुना के,
काश मेरा भी कोई अपना होता तो हमे भी नींद आ जाती!
एक तुम क्या गए मेरी जिंदगी से,
हम धीरे-धीरे दरबदर हो गए!
लुटा कर मोहब्बत अपनी सरेआम बैठे हैं ,
सुकून तो मिला होगा ना तुम्हें, लो-आज़ हम बर्बाद बैठे हैं!
जनाजा बहुत भारी होगा मेरे,
सारे अरमान साथ लेकर जो जा रहा हूँ!
आँसू हमारे गिर गए उन की निगाह से,
इन मोतियों की अब कोई कीमत नहीं रही!

अब किसी से मेरा कोई हिसाब नहीं,
अब मेरी आँखों में कोई सपना नहीं!
सैर कर दुनिया की, गाफिल ज़िंदगानी फिर कहाँ,
ज़िंदगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहाँ!
बहुत खास हो तुम यह एहसास,
दिलाते दिलाते मैं आम हो गया!
जिदंगी तभी क्यों खेलती है,
जब लगने लगता !है, के अब सही होगा!
सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को!
Emotional Good Night Shayari

दिल के हर कोने में बस तुम्हारी यादें हैं,
जो कभी खत्म नहीं होंगी!
===Good Night===
फिर से इस गहरे खामोशी के समंदर में जा पहुंचा,
जहा से मुद्दतों बाद खुद को आजाद किया था!
===Good Night===
कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
संभल जा ऐ दिल तुझे बस रोने का बहाना चाहिए!
===Good Night===
हाँ एक खूबी है मुझमे,
के कोई खूबी नहीं!
===Good Night===

लगी है बद्दुआ मुझे उन गुलाबों की,
जिन्हें तोड़ा था कभी तेरी खुशी के लिए!
===Good Night===
कोई और गुनाह करवा दे मुझ से मेरे खुदा,
मोहब्बत करना अब मेरे बस की बात नही!
===Good Night===
कुछ लोग इश्क के मोहताज होते हैं,
सबको धोखा करना नहीं आता!
===Good Night===
मैं फिरसे उसी गहरे खामोशी के समंदर में जा पहुंचा,
जहा से मुद्दतों बाद खुद को आजाद किया था!
===Good Night===
गम हूँ दर्द हूँ साज हूँ या आवाज हूँ,
जो भी हूँ मैं बस तुम बिन उदास हूँ!
===Good Night===
Emotional Trust Shayari

बिखर चुका हु तुझसे ए जिदंगी,
या तो समेट ले या तबाह कर दे!
अच्छे-अच्छे तमाशे देखे हैं हमने,
पर अपने साथ हुआ तमाशा उम्दा था!
हद से ज्यादा बढ़ चुका है तेरा नजरअंदाज करना ,
ऐसा सलूक भी ना करो की हम भूलने पर मजबूर हो जाये!
हालत बिगाड़ कर रखता हूँ,
ताकि किसी और को अच्छा न लगु!
सजा तो मुझे मिलना ही थी मोहब्बत में,
मैंने भी तो कई दिल तोड़े थे तुझे पाने के लिए!

जिंदगी चलती रही बस इसी आस में,
खुद भटकते रहे खुद की तलाश में!
कौन कहता है हम झूठ नहीं बोलते यारो,
तुम एक बार खैरियत पूछ के तो देखो!
दर्द छुपा कर हंसना तो सीख लिया मैंने,
तेरे बिना जीना मुझे आज भी नहीं आया!
क्यों ना बे फिक्र होके सोया जाए,
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए!
नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही,
मुझ पर सूखती रही और पलके भीगती रही!
Emotional Shayari In English

Jane Kyun Log Jhutha Pyar Kiya Karte Hain,
Wafa Ka Nam Lekar Bewafai Par Marte Hain!
Tum Mujhe Hara Nahi Sakoge,
Kyunki Main Jitna Hi Nahi Chahta!
Hum Par Jo Guzri Hai Tum Kya Suna Paoge,
Nazuk Sa Dil Rakhte Ho Rone Lag Jaoge!
Ab Woh Mujhse Door Rehti Hai,
Shayad Kisi Ne Use Samjhaya Bahut Hai!
Dard Ki Had Se Guzarna To Abhi Baki Hai,
Toot Kar Mera Bikharna To Abhi Baki Hai!

Mere Ghar Ke Udas Darwaze Ab Mat Kholo,
Hawa Ka Shor Meri Uljhanon Ko Aur Badha Deta Hai!
Zindagi Chalti Rahi Bas Isi Aas Mein,
Khud Bhatakte Rahe Khud Ki Talash Mein!
Chahat Ko Chahte Chahte Khud Ko,
Chahne Ki Chahat Hi Na Rahi!
Jab Dekhoge Apne Mehbub Ko Kisi Aur Ki Bahon Mein,
Tab Pata Chalega Bewafai Mein Mafi Kyun Nahi Hoti!
Reet Badli Preet Badli Badle Yeh Zamane,
Tu Badli Kyun Badli Hum Kya Jane!
Maa Baap Emotional Shayari

बाप चाहे अमीर हो या गरीब,
अपनी औलाद के लिए बादशाह ही होता है!
जीवन में दो बार ही मां-बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े और बेटा मुंह मोड़े!
चाहे तुम लाख करो पूजा और हजार करो,
तीर्थ अगर मां बाप को ठुकराया तो सब है बेकार!
अपना सपना पूरा हो ना हो,
अपने मां-बाप के सपनों को कभी खाक में मत मिलाना!
मां की ममता और पिता की क्षमता
का अंदाजा लगाना संभव नहीं है!

जिसके होने पर मैं खुद को मुकम्मल मानता हूं,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने मां-बाप को जानता हूं!
माता-पिता के बगैर दुनिया की हर चीज कोरी है,
दुनिया का सबसे हसीन संगीत मां की लोरी है!
ना जरूरत उसे पूजा पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी मां बाप की!
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं मगर कोई है जो,
बिना दिखाएं इतना प्यार करते हैं वह है मेरे मां-बाप!
घर आकर मां बाप रोए अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में!
Emotional Oriya Sad Shayari

Mu Nija Dukha Ku Luki Rakhi,
Hasiba Sikhili Dunia Pain!
Bhagya Mora Sabu Neigala,
Kintu Tuma Smruti Aaji Bi Rahi Gala!
Prema Thila Sata,
Kintu Anta Ta Bahut Bedana Bhara Thila!
Mu Tuma Pain Kandili Nahi,
Mu Nija Bhagyare Hasi Kandili!
Samaya Sabu Bhala Karideba Boli Kahuthila,
Kintu Se Ta Tuma Smruti Ku Aau Gehira Karidela!

Tuma Bina E Jiban,
Kichi Adhura Adhura Lage!
Mu Bhul Hei Parichi,
Kintu Tuma Bhulaku Bhulibara Sahasa Nahi!
Aaji Bi Ratire Nidha Aseni,
Karana Tuma Katha Mane Pade!
Prema Re Hariba Pare,
Nija Upare Bharosa Bi Hari Gale!
Tuma Khushi Mora Bedana Hela,
Ehi Ta Mora Sabuthu Bada Saja Thila!
अंतिम शब्द:
Emotional Shayari दिल की उन Feelings को सामने लाती है, जो अक्सर शब्दों में नहीं आ पातीं. जब मन भरा हुआ हो, आँखें चुप हों और दिल कुछ कहना चाहता हो, तब Emotional Shayari In Hindi इंसान का सहारा बनती है.
यह Emotional Shayari दर्द, प्यार, यादें और टूटे हुए एहसासों को बहुत सादगी से बयां करती है. Emotional Shayari पढ़कर कई बार लगता है कि किसी ने हमारे दिल की बात लिख दी हो.
अगर आप भी अपने दिल की Feelings को समझना या महसूस करना चाहते हैं, तो Emotional Shayari In Hindi आपके लिए है. यह Emotional Shayari दिल को हल्का करती है और यह एहसास दिलाती है कि Feelings होना कमजोरी नहीं, बल्कि इंसान होने की पहचान है.






