दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो खून के रिश्तों से भी ऊपर होता है. जो बिना किसी शर्त के दिल से जुड़ जाता है. दोस्ती में न कोई दिखावा होता है और न ही स्वार्थ, बस अपनापन होता है. सच्ची दोस्ती को शब्दों में बयां करने के लिए हमने आपके लिए बनाए है बेस्ट Dosti Shayari का बिलकुल नया कलेक्शन जो आपकी दोस्ती में चार चाँद लगा देगा.
जब हम खुश होते हैं, तब भी दोस्त साथ होते हैं और जब हालात मुश्किल होते हैं, तब सबसे पहले दोस्त ही याद आते हैं. Dosti Shayari In Hindi पढ़कर या शेयर करके लोग अपने दोस्त को यह जताना चाहते हैं कि वह उनकी ज़िंदगी में कितनी अहम जगह रखता है.
यह Dosti Shayari दोस्ती की गहराई को महसूस कराने का ज़रिया होती है. सच्ची दोस्ती वही होती है, जो वक्त के साथ और भी मज़बूत हो जाती है. Dosti Shayari In Hindi हमें यह याद दिलाती है कि ज़िंदगी में पैसे, नाम या शोहरत से ज्यादा ज़रूरी अच्छे दोस्त होते हैं.
अगर आपके पास एक सच्चा दोस्त है, तो समझिए आप बहुत अमीर हैं. Dosti Shayari उन रिश्तों को और भी खास बना देती है, जो दिल से जुड़े होते हैं. उम्मीद है कि ये Dosti Shayari In Hindi आपकी दोस्ती को और मज़बूती देंगी और आपके जज़्बातों को सही शब्दों में सामने लाएँगी.
Dosti Shayari

हमारी यारी की दुनिया दीवानी है,
बिना दोस्ती के ये दुनिया बेगानी है!
दोस्ती अगर इबादत है तो दोस्त खुदा का रूप,
हर मुश्किल में बनता है वही सच्चे प्यार का सबूत!
तेरे संग मुस्कुराने को दिल चाहता है,
हाल-ए-दिल सुनाने को दिल चाहता है!
ऐ दोस्ती अब क्या लिखूं तेरी,
तारीफ में बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में!
जो भी हूँ आपकी दोस्ती की बदौलत हूँ,
वरना दोस्तो बिन मैं क्या दौलत हूँ!

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली,
दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली!
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो है जो मुस्कान देती है!
दोस्त वो होते हैं जो हर ख़ुशी में साथ देते हैं,
ग़म की घड़ी में हमसे पहले आंसू बहाते हैं!
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना!
ए दोस्त तूने दोस्ती का हक अदा किया,
अपनी खुशी लुटा के मेरा ग़म घटा दिया!
Dosti Shayari In Hindi

वक्त की आग में सब कुछ जल जाता है,
पर सच्ची दोस्ती हमेशा अमर रह जाती है!
यारी वो नहीं जो कभी साथ देती है,
यारी वो है जो हर हाल में साथ रहती है!
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो!
यूँ मेरी बुराई भी वो रोज़ किया करता है,
फिर मुझसे बाते भी ख़ूब किया करता है!
नसीब का प्यार और गरीब
की दोस्ती कभी धोखा नहीं देती!

किसे कहते है दोस्ती ये मेरे यार ने सिखाया,
कोई भी मुश्किल वक़्त हो साथ वो निभाया!
दोस्ती में न कोई वार न कोई हार होती है,
यह तो वह भावना है जिसमें सिर्फ प्यार होती है!
कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है!
आदतें अलग हैं हमारी दुनिया वालों से साहब,
हम मोहब्बत पर नहीं दोस्ती पर शायरी लाजवाब करते हैं!
दोस्त दवा से भी अच्छे होते है,
क्योंकि उनकी कोई Expiry Date नही होती!
Dosti Shayari 2 Line

दोस्ती वो नहीं जो चेहरे पर मुस्कान लाए,
दोस्ती वो है जो आंखों से आंसू चुराए!
जिगरी दोस्त जीवन में जरुरी है ,
बाकि झूठो से कोसों दुरी है!
वो दोस्त मेरी नजर में बहुत मायने रखते है,
वक़्त आने पर सामने जो मेरे आइने रखते है!
शायद पीठ पीछे मै ज्यादा बुरा हूँ उसके,
जो सामने मेरे मेरी तारीफ़े किया करता है!
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है!

अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है!
दोस्ती वह नहीं जो सिर्फ़ मुहँ से जताई जाए,
दोस्ती तो वह है जो दिल से निभाई जाए!
ज़िंदगी में दोस्ती नहीं,
दोस्ती में ज़िंदगी होती है!
हर कोई मेरा दोस्त नहीं,
लेकिन हर कोई मेरे दोस्त जैसा भी नहीं!
बोहोत जरूरी है वो शख्स मेरे लिए,
अगर वो मुझे अपना दोस्त मानता है!
Dosti Par Shayari

दोस्ती का रिश्ता दिल से होता है,
ये वो रिश्ता है जो किस्मत वालों को ही नसीब होता है!
हंसी खुशी के हर पल में साथ रहेंगे,
मुस्कुराते रहें और एक-दूसरे का हाथ थामेंगे!
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी!
अजमाऊंगा एक रोज़ उसे मै ज़रूर,
जो हर रोज़ मुझसे साज़िशें किया करता है!
बरबाद कर देंगे उस हस्ती को,
जब बात दोस्ती की होगी!

सच्चे दोस्त लाखों में एक होते हैं,
जो हर ग़म में साथ खड़े होते हैं!
दोस्ती वह नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वह होती है जो मुस्कान देती है!
कितनी कमाल की होती है ना दोस्ती,
वजन होती है लेकिन बोझ नहीं होती!
दोस्ती इतनी गहरी होनी चाहिए,
कि समझ ही ना आए कि किसने किसको बिगाड़ा है!
सच्चा दोस्त वही है,
जो सच्ची दोस्ती का फायदा ना उठाए!
Friendship Dosti Shayari

दूरियां भी दोस्तों को कभी जुदा नहीं कर सकतीं,
सच्ची दोस्ती तो वक्त और हालात की मोहताज नहीं होती!
दोस्ती जीने का तरीका देती है,
दोस्त जीने का हौसला देता है!
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त,
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से!
बख्श देता हूँ हर बार उसे यही सोचकर,
की झूठी ही सही पर मेरी तारीफ़ तो किया करता है!
एक ऐसा दोस्त है मेरे पास जब,
दुनियाँ ने साथ छोड़ दिया था वो मेरे साथ था!

वक्त की यारी तो हर कोई करता है,
मज़ा तो तब है जब वक्त ही यार बन जाए!
हर मोड़ पे तेरा नाम लिया हमने,
तू नहीं था फिर भी साथ जिया हमने!
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूं ख़त्म हो गया,
वो दोस्ती निभाते रहे और हमें इश्क़ हो गया!
लोग प्यार में पागल होते हैं,
और हम दोस्ती में पागल हैं!
जिसने तुम्हे कामयाबी दी,
उसको कभी भूलना मत दोस्त!
Dosti Sad Shayari

दोस्त वो नहीं जो वक्त के साथ बदल जाए,
दोस्त वो है जो वक्त बदल दे पर साथ न छोड़े!
दिल का रिश्ता है दोस्तों से,
ये दोस्त जीता है दोस्ती से!
मुझे दोस्त कहने वाले ज़रा दोस्ती निभा दे,
ये मुतालबा है हक़ का कोई इल्तिजा नहीं है!
शायद एक दिन उनको नेमत बख्शे खुदा,
मेरा दिल जो उसके लिए दुआ किया करता है!
दोस्त एक भी होगा तो चलेगा,
फेक नहीं होना चाहिए!

दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
ये रिश्ता नहीं एहसास है जान से प्यारी का!
कुछ रिश्ते दिल से जुड़ते हैं, नाम से नहीं,
कुछ दोस्त किस्मत से मिलते हैं दुआओं से नहीं!
मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था,
पर उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी ही दे दी!
कौन कहता है यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने जान हो तो दुनिया याद करती है!
मैं किसी के लिए कुछ भी ना सही,
मगर दोस्तो के लिए बोहोत खास हूँ!
Love Dosti Shayari

दोस्त वही है जो बिना कहे समझ जाए,
और हर कदम पर साथ निभाए!
पुराने दोस्त याद आते है,
दोस्ती के वो लम्हे बहुत सताते है!
तुझमे और मुझमे फर्क है सिर्फ इतना,
तेरा कुछ कुछ हूँ मैँ और मेरा सब कुछ है तू!
मेरी लंबी उम्र की दुआ करता है वो खुदा से,
और रोज़ मुश्किल में जीता है मेरा दोस्त!
दोस्त हालत बदलने वाले रखो,
हालात के साथ बदलने वाले नही!

सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में, न किसी के कदमों में!
दोस्ती का बंधन होता है सबसे प्यारा,
सच्ची दोस्ती में नहीं होता कोई किनारा!
सला तो सिर्फ एहसासों का है,
रिश्ते तो बिना मिले भी सदियां गुजार देते है!
जिनके पास कमाल होते हैं,
वो लोग दुनिया में बेमिसाल होते हैं!
दोस्ती क्या है ये तो नही बता सकता,
मगर दोस्त के लिए कुछ भी कर गुजरता हूँ!
Dosti Ki Shayari

दोस्ती का रिश्ता इतना प्यारा है,
साथ हो तो दुनियां में सबसे न्यारा है!
दोस्ती पुरानी अच्छी थी,
नये यार बड़े गद्दार है!
कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है!
यादें बहुत जुड़ी हैं तुमसे कमीनो,
दूर जो रहता हूँ तुमसे महीनों!
कौन कहता है दोस्ती बराबरी वालो में होती है,
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होते हैं!

ना दौलत की चाहत, ना शौहरत की चाह,
बस दोस्ती में हो सच्चाई की राह!
सच्चे दोस्त वही होते हैं जो,
कड़ी धूप में भी छांव बन जाते हैं!
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है!
दोस्त हमेशा रहते हैं, जो छोड़ गया
वो आपका दोस्त नहीं था!
बोहोत खूबसूरत होते है वो दोस्त,
जो दोस्ती को हैसियत से नहीं तोलते!
Dosti Shayari In Urdu

दोस्तों के बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है,
दोस्तों के साथ हर राह आसान सी लगती है!
दिल का रिश्ता है दोस्तों से,
ये दोस्त जीता है दोस्ती से!
दोस्ती ख़्वाब है और ख़्वाब की ता’बीर भी है
रिश्ता-ए-इश्क़ भी है याद की ज़ंजीर भी है!
कल तक जो पास पास थे मेरे,
आज वही कमीने मिलों दूर हैं!
दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाए,
अगर राम रहे भूखा तो रहीम से भी खाया न जाए!

जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते हैं!
तुम्हारी यारी का दायरा इतना बड़ा है,
कि इसमें हमारा दिल समा गया है!
दोस्ती निभाने का तरीका हमसे बेहतर नहीं कोई,
हम जब साथ होते हैं तो कोई दूर नहीं होई!
परवाह तेरी ही करते हैं मेरे दोस्त,
फिक्र तो मुझे अपनी भी नहीं है!
जिंदगी तो अकेले भी गुजारी जा सकती है दोस्त,
पर जहां तू ना हो वो दुनिया किस काम की!
Dosti Ke Upar Shayari

दोस्ती का रिश्ता एक दुआ की तरह है,
जो हर पल दिल से निकले तो सुकून देती है!
तेरी दोस्ती की कसम ये रिश्ता ना टूटे कभी,
निभानी है अंत तक ये हमारी दोस्ती न छूटे कभी!
दोस्ती वो अहसास है जो दिल को छू जाए,
एक बार जो मिले तो उम्रभर साथ निभाए!
नादान से दोस्ती कीजिए क्योंकि,
मुसीबत के वक्त कोई भी समझदार साथ नही देता!
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकते हैं,
पर दिल के लिए दोस्ती नहीं!

दोस्ती में कोई दिन नहीं कोई रसम नहीं होती,
ये तो वो एहसास है जिसमें हर बात खास होती!
हम वक़्त के साथ शौक,
बदलते हैं दोस्त नहीं!
दोस्ती मोहब्बत से बहुत बेहतर है,
क्योंकि यह इंसान को अकेला नहीं छोड़ती!
नए दोस्त आते है चले जाते है,
जो साथ है वो सब पुराने है!
तू परेशान ना हो दोस्त मैं कुछ करता हूं,
ऐसे दोस्त का जिंदगी में होना बहुत जरूरी है!
Dosti Shayari Attitude

सच्ची दोस्ती के बिना ये दुनिया वीरान है,
दोस्ती वो रौशनी है जिससे हर अंधेरा आसान है!
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
तूझे याद करने की खता हम बार बार न करते!
एक वफादार दोस्त हजार,
रिश्तों से बेहतर है!
ना पैसे की भूख ना लड़की की चाहत है,
चार कमीने दोस्त हैं बस उन्ही में राहत है!
दोस्तों के बिना जिंदगी अधूरी होती है,
उनके साथ हर पल खूबसूरत होती है!

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली,
बेशक कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी!
अंदाज़ मुझे भी आए हैं नजरअंदाज करने के ए दोस्त,
तू भी तकलीफ़ से गुज़रे यह मुझे गवारा नहीं!
जब घर वाले बेघर कर दे,
सहारा केवल दोस्त देता है!
पैसा जरूरत पूरी कर सकता है,
पर एक दोस्त की कमी नहीं!
इस भाग दौड़ भरी जिंदगी ने में अलग कर दिया,
कभी एक ही थाली में खाना खाते थे हम दोनों दोस्त!
Attitude Dosti Shayari

दोस्ती के बिना जीना क्या जीना है,
दोस्तों के बिना हर ख्वाब अधूरा है!
अगर समझनी है दोस्ती तो करके देखो,
अगर देखनी है दोस्ती तो निभाकर देखो!
एक ताबीज़ हमारी गहरी दोस्ती को चाहिए,
जरा सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती हैं!
न जाने कौन सी दौलत है कुछ दोस्तों के लफ्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं!
दोस्ती में न कोई शक, न कोई सवाल,
दोस्ती में बस होती है विश्वास की मिसाल!

मेरी जबान में हर वक़्त मेरे दोस्त का नाम आया,
पर कोई भी मेरे बुरे वक़्त में काम ना आया!
पीछे हटना है जिसे, वो अभी हट जाए,
जो निभा पाए वही दोस्तों के साथ रहे!
उस बेवफा के जाने का एहसास तक नहीं हुआ,
दोस्तो ने इतना प्यार दिया!
वक्त की यारी तो सभी करते हैं मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले!
बनाए रखना दोस्ती का वादा,
हमेशा मुस्कान बनी रहे तेरा चेहरा!
Dosti Attitude Shayari

मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे!
किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,
और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना!
प्यार में भले ही जूनून है,
मगर दोस्ती में सुकून है!
दोस्ती के बिना जिंदगी अधूरी होती है,
यह एक मीठा सा रिश्ता होता है!
मैं कैसे छोड़ दूं तुझे ऐ दोस्त,
जब कोई नहीं था तब तू ही तो था!

दुनियादारी के लिए दोस्ती यारी के लिए,
कभी तन्हा थे कभी दोस्तों के साथ रहे!
दोस्त कीमत से नही,
किस्मत से मिलते है!
दोस्तों की दोस्ती में कोई रूल नहीं होता,
और यह सिखाने के लिए कोई भी स्कूल नहीं होता!
मेरे यार को दोस्ती का सलाम,
तू है मेरा सब कुछ यही है बस मेरा विश्वास!
दोस्त से ज्यादा ना कोईं उलझ़ता है,
ना दोस्त से ज्यादा कोईं समझ़ता हैं!
Dosti Shayari English

Tu Mere Dil Pe Hath Rakh Ke To Dekh,
Main Tere Hath Pe Dil Na Rakh Dun To Kehna!
Rishte Haisiyat Puchhte Hain, Log Paise Dekhte Hain,
Wo Dost Hi Hain Jo Meri Tabiyat Puchhte Hain!
Har Dua Meri Qubul Ho Gayi Hai,
Tere Jaisi Dost Jo Mujhe Mil Gayi Hai!
Dosti Ka Matlab Hai Saath Hansna Aur Sath Rona,
Har Pal Mein Ek Dusre Ka Sath Dena!
Tu Mere Sath Hai Jab Sab Hain Khamosh,
Tu Hai To Burai Mujhse Rehti Hai Koson Dur!

Dosti Mein Kaunsa Usul Hota Hai,
Yar Garib Ho Ya Amir Qubul Hota Hai!
Bas Tu Sath Rehna Dost,
Roti Hui Aankhon Se Bhi Muskura Lenge Hum!
Zindagi Ke Udas Lamhon Mein,
Kuch Dost Bahut Yad Aate Hain!
Chehre Par Hansi, Dil Mein Pyar,
Teri Dosti Bani Hai Hamari Zindagi Ka Aham Hissa!
Bhai Meri Himmat Hai, Mera Wo Sahara Hai,
Wo Apna Mujhe Meri Jaan Se Bhi Zyada Pyara Hai!
Dosti Shayari Gujarati

દોસ્તીના રંગો ક્યારેય ફીકા નથી પડતા,
સમય જાય તોયે એ સંબંધો તૂટતા નથી!
મિત્રતા એ એવુ ફૂલ છે જે કદી સુકાતું નથી,
ફક્ત સુગંધ ફેલાવતું રહે છે!
દિલથી દિલનું જે જોડાણ છે એજ દોસ્તી કહેવાય,
દૂર રહીને પણ જે પાસે લાગે એજ સાચી દોસ્તી કહેવાય!
સાચો મિત્ર એ છે જે તારું મૌન પણ સાંભળી શકે,
અને શબ્દ વગર તને સમજી શકે!
દોસ્તી એ ખુશીની ચાવી છે,
જ્યાં ગમ હોય ત્યાં સ્મિત લાવી છે!

હાસ્યમાં સાથી અને આંસુમાં આધાર,
દોસ્તી એજ જીવનનો સચ્ચો ઉપહાર!
સાચો દોસ્ત એ છે જે આંખના આંસુ પણ સમજી જાય,
કહ્યા વગર જ દિલના દુઃખને ઓળખી જાય!
સમય આવે ત્યારે જે સાથ આપે એજ દોસ્ત,
બાકી તો બધું ફક્ત ઓળખાણનો મસ્ત!
દોસ્તી એ સુગંધ છે જે હવામાં ફેલાય,
દિલના ખૂણેથી જે ખુશ્બુ લાવાય!
જિંદગીના રસ્તા ભલે જુદા થઈ જાય,
પણ દોસ્તીનો બંધ ક્યારેય તૂટતો નથી!
अंतिम शब्द:
दोस्ती का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी शर्त के जुड़ जाता है. न इसमें खून का बंधन होता है, न ही कोई मजबूरी, फिर भी यह रिश्ता दिल के सबसे करीब होता है.
सच्ची दोस्ती हर हाल में साथ निभाती है, चाहे खुशी का वक्त हो या मुश्किलों का दौर. Dosti Shayari In Hindi इन्हीं अनमोल पलों और एहसासों को शब्दों का रूप देती है. Dosti Shayari दोस्ती के उस एहसास को ज़िंदा रखती है, जो समय के साथ भी फीका नहीं पड़ता.
अगर आप भी दोस्ती की अहमियत को समझते हैं, तो Dosti Shayari In Hindi आपके लिए सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि आपकी अपनी कहानी बन जाएगी. यह Dosti Shayari दोस्तों के साथ बिताए हर पल को खास बना देती है और रिश्तों में और गहराई जोड़ देती है.






