दर्द ज़िन्दगी का हिस्सा है. दिल को चोट पहुँचती है तब दिल अंदर ही अंदर रोता रहता तब Dard Bhari Shayari उस खामोशी की आवाज़ बनती है. Dard Bhari Shayari In Hindi उदासी के साथ इंसान के भीतर चल रहे एहसासों को बाहर लाने का ज़रिया होती है.
जब कोई सुनने वाला नहीं होता, तब यही Dard Bhari Shayari In Hindi दिल का बोझ हल्का करती है. लोग इन Dard Bhari Shayari In Hindi में अपना दर्द देखते हैं और महसूस करते हैं कि उनकी तकलीफ अनकही नहीं है.
ये Dard Bhari Shayari इसलिए खास होती है क्योंकि यह दिल से निकली होती है और सीधे दिल तक पहुँचती है. इसमें कोई बनावट नहीं होती, बस सच्चे जज़्बात और एहसास होते हैं.
Dard Bhari Shayari In Hindi उन एहसासों की पहचान है, जो अक्सर मुस्कान के पीछे छुपे रह जाते हैं. यह Dard Bhari Shayari हमें यह एहसास दिलाती है कि दर्द को महसूस करना कमजोरी नहीं, बल्कि इंसान होने की निशानी है. जब शब्द साथ देते हैं, तो अकेलापन थोड़ा कम हो जाता है.
यह Dard Bhari Shayari In Hindi सिर्फ पढ़ने के लिए नहीं होती, बल्कि महसूस करने के लिए होती है, क्योंकि दर्द जब शब्द बन जाता है, तो वह थोड़ा हल्का ज़रूर हो जाता है.
Dard Bhari Shayari

मत किया कर किसी पर भी भरोसा ऐ दिल,
लोग खंज़र लिए फिरते इन फूल से हाथो में!
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई,
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं!
दिल की दुनिया में तूने मचाया तूफान,
अब हर लम्हा गुजरता तेरी यादों में हैरान!
हर खेल में हम बाजी मार जाते हैं,
पर धोखेबाज से हम बाजी हार जाते हैं!
उम्मीदे अभी बाकी है इसलिए जिंदा हूँ मे,
टूटे हुवे ख्वाबों का एक परिंदा हूँ मे!

कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
सुकून ये भी हैं कि ये कभी मुरझाती नहीं हैं!
ज़ख्म आज भी ताजा है पर वो निशान चला गया,
मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है पर वो इंसान चला गया!
अजीब जुल्म करती हैं तुम्हारी यादें मुझ पर,
सो जाऊँ तो उठा देती हैं जाग जाऊँ तो रुला देती हैं!
म की बारिश में भीगते हैं अक्सर वो लोग,
जो मुस्कान में भी दर्द छुपा लेते हैं!
तुम्हारे बिना ये दिल धड़कता तो है,
पर हर धड़कन दर्द देती है!
Zindagi Dard Bhari Shayari

ना आंसूओं से छलकते हैं ना काग़ज़ पर उतरते हैं,
दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो बस भीतर ही भीतर पलते हैं!
नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो!
इश्क़ की राह में मिला बस दर्द अपार,
टूटे दिल की दास्तां कैसे करूं बयान?
वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े से,
मैं एतिबार न करता तो और क्या करता!
एक से इज़हार ना हुआ एक से इंजतार,
ना हुआ कई इश्क की कहानिया अधूरी रह गई!

बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,
ज़ख्म का कोई निशां नही और दर्द की कोई इंतहा नही!
अब आता नहीं मैं किसी के बहकावे में,
एक लड़की मुझे इतना समझदार कर गई!
माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में,
पर चाहने बालो ने तो आग ही लगा दी!
तेरे बिना अधूरी सी लगती है ज़िंदगी,
हर खुशी अब तो बस एक याद बन गई है!
दिल टूटा है मेरा और ख्वाब बिखर गए,
दर्द मिला इतना की जख्मों से हम निखर गए!
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

उम्र छोटी है तो क्या ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं बगल में खंजर देखा हैं!
दिलजलों से दिल्लगी अच्छी नहीं,
रोने वालों से हँसी अच्छी नहीं!
हर सपना तेरे संग था, हर ख्वाब तेरे रंग का,
तूने जो साथ छोड़ दिया अब जीना लगता तंग सा!
जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें,
उनमें पराये कम अपने ज्यादा मिलें!
उस चांद को क्या कमी महसूस होगी,
जिस चांद को हज़ारों चाहने वाले हो!

हम वो कश्ती हैं जिसका कोई किनारा ना हुआ,
हम सबके हुए मगर कोई हमारा ना हुआ!
यादों के स्पर्श बड़े अजीब होते है,
कोई भी ना हो पास फिर भी ये बहुत करीब होते है!
हाथ ख़ाली हैं तिरे शहर से जाते जाते,
जान होती तो मिरी जान लुटाते जाते!
तेरी यादें इस दिल से मिटती नहीं,
चाहे कितनी भी कोशिशें कर लूं!
बिना आवाज के रोना,
रोने से भी ज्यादा दर्द देता है!
Dard Bhari Bewafa Shayari

अफ़सोस भी होगा तुझे इस मेरे हाल से,
मै टूट कर बिखर गया तेरे ख्याल से!
हाल पूछा न खैरियत पूछी,
आज भी उसने हैसियत पूछी!
हम तो थे तेरे दीवाने तूने क्यों किया ये ज़ुल्म,
अब हर पल बस यही सोचें क्या था हमारा कुसूर?
वफ़ाओं के बदले जफ़ा कर रहे हैं,
मैं क्या कर रहा हूँ वो क्या कर रहे हैं!
हर इंसान सुकून की तलाश मे है,
किसी और का सुकून तबाह कर के!

दिल टूटा है मेरा और ख्वाब बिखर गए,
दर्द मिला इतना की जख्मों से हम निखर गए!
अजीब जुल्म करती हैं तुम्हारी यादें मुझ पर,
सो जाऊँ तो उठा देती हैं जाग जाऊँ तो रुला देती हैं!
उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है!
जिसे चाहा था दिल से वही दिल तोड़ गया,
हमने तो वफ़ा की थी मगर वो औरों में खो गया!
नफरत करना तो हमने कभी सीखा ही नहीं,
मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर!
Bewafa Dard Bhari Shayari

ना मेरा दिल बुरा था ना उस मे कोई बुराई थी,
बस नसीब का खेल है क्योंकि किस्मत में जुदाई थी!
लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है,
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा!
आंखों में तेरी याद है, दिल में तेरा नाम है,
तू दूर चला गया पर तेरा एहसास यहीं है!
दिल तो रोज़ कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए,
फ़िर दिमाग़ कहता है क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए!
तुम मुझे इस लिए नहीं समज पाए शायद,
तुम्हारे पास चाहने वाले ज्यादा थे और मेरे पास तुम!

खुशियों का ना मुझे मर्ज दो,
दर्द पसंद है मुझे दर्द दो!
सीने से लगाकर सुन वो धड़कन मेरी,
जो हर वक्त तूझसे मिलने का इंतजार करती है!
मोहब्बत इतनी थी कि उनको बताई ना गयी,
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई ना गयी!
खामोशियाँ बोल जाती हैं अक्सर,
जिनका कोई जवाब नहीं होता!
वो जान गई थी हमें दर्द में मुस्कुराने की आदत है,
देती थी नया जख्म वो रोज मेरी खुशी के लिए!
Dard Bhari Shayari Hindi

ये तो सच है ये ज़िन्दगा ने उसी को रुलाती है,
जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है!
न लफ़्ज़ों से लहू बहता है न किताबें बोल पाती हैं,
मेरे दर्द के दो ही गवाह थे दोनों ही बेजुबान निकले!
तेरे जाने के बाद जीने का मकसद खो गया,
हर ख्वाब टूट गया हर अरमान सो गया!
तेरे जाने के बाद भी तेरा इंतजार है,
शायद यही मेरे धोखे की सच्ची हार है!
चेहरे की रौनक छीन लेती है,
अक्सर दिल पर लगी हुई बातें!

मेरी खामोशी में सन्नाटा भी है, शोर भी है,
तूने देखा ही नही आँखों में कुछ और भी है!
कोई हमारा भी था,
अभी कल की ही तो बात है!
प्यार करके गलती कर दी गालिब,
प्यार के शब्द से भी अब डर लगता है!
तेरा ख्याल भी अब दर्द देता है,
फिर भी खुद को रोक नहीं पाते!
हम वो कश्ती हैं जिसका कोई किनारा ना हुआ,
हम सबके हुए मगर कोई हमारा ना हुआ!
Shayari Dard Bhari

क्यूँ नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे, बहुत अच्छे से जानते है तुझे!
वो लफ्ज़ कहाँ से लाऊं जो तुझको मोम कर दे,
मेरा वजूद पिघल रहा है तेरी बेरुखी से!
मोहब्बत की राह में मिला बस धोखा ही धोखा,
अब दिल का दरवाजा हमने सदा के लिए रोका!
वो कहते थे कि हम तुम्हें कभी धोखा नहीं देंगे,
पर उन्हें क्या पता था कि वो खुद ही एक धोखा थे!
जो खास था अब वो पास नहीं है,
अब जिंदगी कुछ खास नहीं है!

शिकवा करूं भी तो किससे?
दर्द भी मेरा है और दर्द देने वाला भी मेरा है!
जिसने सवारा था ये जहां वही उजड़ गया,
पहले पौधे लगाए फिर उन्हें उखाड़ गया!
तू चाहेगी मुझे मेरी तरह और,
जब कोई छोड़ देगा तुझे तेरी तरह!
टूटे दिल की आवाज़ नहीं होती,
हर मुस्कान के पीछे एक उदासी होती है!
प्यार में दर्द का हिस्सा बन गया हूँ,
अब तो खुशी का मतलब भी खो गया है!
WhatsApp Dard Bhari Shayari

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है या मुझसे ही दुश्मनी है!
आज उस ने एक दर्द दिया तो मुझे याद आया,
हमने ही दुआओं में उसके सारे दर्द माँगे थे!
तेरी यादों के सहारे कट रही हैं ये रातें,
दिल अब भी पुकारे तेरा नाम, हर सांस में!
हर जख्म भर जाता है पर धोखे का नहीं,
यह तो वो दर्द है जो कभी कम नहीं होता!
मेने अपने सिवा किसी को बर्बाद नहीं किया,
मे गुनहगार हूँ तो सिर्फ खुद का!

कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे,
अचानक ही शुरू हुई और बिन बताए ही खत्म!
वफा की बाते अब ना कीजिए हमसे,
हमने एक उम्र गवा दी है वफाई करके!
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे!
तुम्हें चाहा भी और खो भी दिया,
ये कैसी मोहब्बत थी जो मुकम्मल ना हुई!
तुम्हारे बिना हर दिन उदासी भरा,
और हर रात बेचैनी भरी लगती है!
Dard Bhari Shayari In Hindi

ए दिल तू क्यों रोता है, ये दुनिया है,
यहाँ ऐसा ही होता है!
दुरुस्त कर ही लिया मैंने नजरिया अपना,
कि दर्द न हो तो मोहब्बत मजाक लगती है!
तेरे लिए जीना सीखा था तेरे लिए मरना चाहा था,
तूने जो साथ छोड़ दिया अब जीना मुश्किल हो गया!
हमने सोचा था कि तुम हमारे साथ हो,
पर तुम तो बस एक धोखा हो!
जिसे वो ज्यान से ज्यादा प्यार करता हो,
इंसान अक्सर उसी के लिए ही रोता है!

सोचा ही नहीं था, जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी ज़रूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे!
इस तरह याद आकार बेचैन ना किया करो,
एक ही सजा काफी है पास नही हो तुम!
मैं अंधेरों में हरगिज ना रहता,
मुझे धोखा दिया है उजालों ने!
रात भर जागते रहे तेरी याद में,
नींद भी अब तुझसे नाराज़ है!
दर्द को छुपाकर जीने की आदत है,
वरना ये दिल अब तक रो चुका होता!
Dard Bhari Shayari 2 Line

तन्हा सफर में अकेले चलते जा रहा हूं,
तेरी यादों के सहारे जिए जा रहा हूं!
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ,
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है!
टूटे दिल की दास्तान है हर सांस में एक आह है,
बिखरे सपने टूटे अरमान ये कैसी तन्हा राह है!
इश्क में धोखे की कीमत चुकानी पड़ती है,
कभी दिल से तो कभी जान से चुकानी पड़ती है!
मनपसंद चीजे भी दिल से उतर जाती है,
जब एकबार सब्र करना जो आ जाए!

आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
हिम्मत ही नही होती अपना दर्द बांटने की!
मैं अगर सब जैसा होता,
तो यकीन मानो इतना परेशान नहीं होता!
आज फिर दम घुटने लगा,
ना जाने किसने गले लगाया होगा उसे!
हर किसी से दिल लगाना आसान नहीं होता,
और जिस पे लगे उसे भूल पाना आसान नहीं होता!
तू हमेशा कहती थी ना के ख्याल नही रखता अपना,
देख आज तू ही मुझे इस बेखयाली में डाल गई!
Dard Bhari Shayari Hindi Mein

हमने तेरे बाद न रखी किसी से मोहब्बत की आस,
एक शख्स ही बहुत था जो सब कुछ सिखा गया!
उससे पूछो अज़ाब रिश्तों का,
जिसका साथी सफ़र में बिछड़ा!
आंसुओं से लिखी कहानी दर्द भरी है हर निशानी,
टूटा दिल अब क्या कहे खामोशी ही उसकी ज़ुबानी!
तुमने तो दिल तोड़ दिया कोई बात नहीं,
पर जो यकीन तोड़ा उसका क्या होगा!
भूल जाना उसे मुश्किल तो नहीं है,
लेकिन काम आसान भी हमसे कहाँ होते हैं!

एक आँसू भी गिरता है तो लोग हजार सवाल पूछते हैं,
ऐ बचपन लौट आ मुझे खुल कर रोना है!
आज फिर दम घुटने लगा,
ना जाने किसने गले लगाया होगा उसे!
रोती हुई आँखे कभी झूठ नहीं बोलती क्योंकि,
आँसू तभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता है!
हमने जब भी चाहा बेपनाह चाहा,
और जब छोड़ा तो अपनी जान समझ के छोड़ा!
प्यार तो हुआ,
लेकिन प्यार मेरा नही हुआ!
Dard Bhari Judai Shayari

अश्क आँखो से नहीं दिल से बहाया हमने,
दर्द टूटे हुए दिल का मै सुनाऊँ कैसे!
तुम्हारी नियत ही नहीं थी रिश्ता निभाने की,
मैंने तो तुम्हारे सामने सर झुका कर भी देखा था!
दिल के टुकड़े बिखर गए सारे सपने बिखर गए,
तेरे जाने के बाद से हम भी खुद से बिछड़ गए!
धोखेबाज की दुनिया में वफादार कौन है,
सबने तो बस धोखा दिया सच कौन है!
हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए,
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने!

जो चोट जिंदगी देती है उस नासूर की दवा क्या है,
इतनी सजा दी मेरे मौला आखिर मेरी खता क्या है!
तुम क्या जानो मैं खुद से शर्मिंदा हूं,
छूट गया है साथ तुम्हारा फिर भी जिंदा हूँ!
दिल में छुपी है वो दर्द की बातें,
जो लब पर ना आने देते हैं हम!
काश वो समझ पाते मेरे दिल की बात,
तो आज यूँ जुदा न होते हम!
जिसने भर दिया दामन को बेरंग फूलों से,
उनके एक दर्द पर हम क्यों तड़पने लगते है!
Dard Bhari Shayari Photo

दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये,
क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत!
जहां में डूबा था मुझे वही किनारा चाहिए,
तू फिर आ मेरे पास मुझे तू दोबारा चाहिए!
आंखों में नमी छुपाए होंठों पे मुस्कान लाए,
टूटा दिल लिए फिरते हैं दुनिया को क्या बताएं?
प्यार की राह में धोखे का सफर है,
यहां हर मोड़ पर नया दर्द है!
हर मंदिर मेने उसे माँगा था,
लेकिन खेल शाला किस्मत का था!

अंदर के हादसों पे किसी की नजर नहीं,
हम मर चुके हैं और हमें इस की खबर नही!
काश कोई ऐसी गजल लिखूँ तुम्हारी याद में,
तुम ही तुम दिखाई दो मेरे हर एक अल्फाज़ में!
दिल तोड़कर मुस्कुरा रही हो आज,
देखना एक दिन तुम्हें भी पछताना होगा!
वक़्त के साथ सब बदल गया,
मगर दर्द आज भी वहीं का वहीं है!
कभी बेपनाह बरसी तो कभी गुम सी है,
ये बारिश भी कुछ कुछ तुम सी है!
Dard Bhari Aansu Shayari

एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का,
एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता!
खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते!
दिल टूटा तो टूट गया हर सपना लुट गया,
तेरे जाने के बाद से जीना भी मुश्किल हो गया!
हमने तो तुम्हें अपना सब कुछ माना था,
पर तुमने तो हमें बस एक खेल माना था!
भोजन हो या प्रेम किसी,
को ज्यादा दो तो वो अधूरा छोड़ जाता है!

मैं ढूंढता हूं खुद में खुद ही को,
शायद मैं वो नही जो हुआ करता था!
मंज़र भी बेनूर था फ़िज़ाएं भी बेरंग थी,
बस तुम याद आये और मौसम सुहाना हो गया!
दर्द में भी आप मुस्कुराना सीख गए,
मतलब आप अच्छे से जीना सीख गए!
हमने जिनसे मोहब्बत की,
वो ही हमें भूल गए!
खुशियों का ना मुझे मर्ज दो,
दर्द पसंद है मुझे दर्द दो!
Dard Bhari Shayari Image

मेरी आँखों में छुपी उदासी को कभी महसूस तो कर,
हम वो हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते है!
आँखों में उमड़ आता है बादल बन कर,
दर्द एहसास को बंजर नहीं रहने देता!
खामोशी में चीख है हर सांस में एक सीख है,
टूटे दिल को समझो तो इसमें कितना दर्द है!
मतलबी लोग हर जगह मिल जाते हैं,
दिल से निभाने वाले कम ही नज़र आते हैं!
इंसान कब बदल जाए पता नहीं,
इसलिए उम्मीद हमेशा खुद से ही रखो!

ना जाने कैसे इम्तिहान ले रही है जिंदगी आजकल,
मुकद्दर, मोहब्बत और दोस्त तीनों नाराज रहते हैं!
बेचैनी बढ़ जाएगी और याद किसी की आएगी,
तुम मेरी ग़ज़लें गाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा!
पत्थर की दुनिया भावनाएँ नही समझती,
और वो मेरे दिल में क्या है ये बात नही समझती!
आँखों में आंसू हैं पर मुस्कान होठों पे है,
ये मोहब्बत भी क्या-क्या खेल खेलती है!
किसी को प्रेम की लत लगाकर मुंह फेर लेना,
मतलब उसकी हत्या करने बराबर है!
अंतिम शब्द:
Dard Bhari Shayari In Hindi पढ़कर कई बार आँखें नम हो जाती हैं, लेकिन उसी के साथ दिल को सुकून भी मिलता है. यह हमें खुद से जुड़ने और अपने जज़्बातों को समझने का मौका देती है. अगर आप भी किसी दर्द, याद या टूटे हुए ख्वाब से गुज़र रहे हैं, तो ये Dard Bhari Shayari आपके दिल की बात कहेंगी।.
Dard Bhari Shayari दिल के उस दर्द को शब्द देती है, जिसे इंसान अक्सर अपने अंदर ही दबाकर रखता है। जब अपने भी समझना छोड़ देते हैं, तब यही Dard Bhari Shayari In Hindi दिल की बात कहने का ज़रिया बनती है. इसमें छुपा दर्द, टूटा भरोसा और अधूरी उम्मीदें साफ झलकती हैं, जो पढ़ने वाले को अपने ही हालात की याद दिला देती हैं.
अगर आप भी अपने दर्द को समझने या किसी के दिल तक अपनी बात पहुँचाने का रास्ता ढूंढ रहे हैं, तो यह Dard Bhari Shayari In Hindi आपके जज़्बातों की सही आवाज़ बन सकती है. Dard Bhari Shayari In Hindi सिर्फ उदासी नहीं दिखाती, बल्कि इंसान की गहराई और सच्चाई को भी सामने लाती है.






