टूटे दिल की आवाज नहीं आती. शब्द नहीं मिलते दिल के जाजब्तों को बयान करने के लिए. इंसान अंदर ही अंदर घुटन महसूस करता है. जब कोई अपना दूर चला जाता है या भरोसा टूट जाता है, तब दिल के अंदर जो दर्द पैदा होता है. ऐसे दर्द को शब्दों में बयान करने के लिए Broken Heart Shayari आपकी मदद करेगा.
जब दिल खामोश हो जाता है तब यही Broken Heart Shayari In Hindi दिल की आवाज बन जाती है. यह Broken Heart Shayari उन लोगों के लिए होती है जो मुस्कुराते तो हैं, लेकिन अंदर से बहुत कुछ टूट चुका होता है.
Broken Heart Shayari In Hindi इंसान के टूटे दिल, खामोशी और दर्द को बखूबी बयान करता है. यह Broken Heart Shayari दर्द को कम नहीं करती, लेकिन यह एहसास ज़रूर दिलाती है कि इस दर्द में हम अकेले नहीं हैं.
Broken Heart Shayari In Hindi दिल के दर्द को सामने लाती है जिसे हम छुपाकर रखते है. यह शायरी हमें खुद से बात करने का मौका देती है और धीरे-धीरे आगे बढ़ने की हिम्मत भी देती है.
अगर आप भी टूटे हुए दिल के दौर से गुज़र रहे हैं, तो ये Broken Heart Shayari आपके जज़्बातों को सही शब्द दे सकती हैं. Broken Heart Shayari In Hindi दर्द को महसूस कराने के साथ साथ यह सिखाती है कि हर टूटन के बाद भी ज़िंदगी चलती रहती है और वक्त के साथ दिल फिर से संभलना सीख लेता है.
Broken Heart Shayari

मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिंदा है!
आँखों में आँसू लेकर भी लोग कह देते हैं ठीक हूँ,
काश कोई समझता मुस्कुराहट भी दर्द छुपाती है!
दिल की बातें दिल में रह गईं,
वो भी चला गया और उम्मीदें भी टूट गईं!
वक्त जो गुजर गया वो फिर ना आएगा,
कोई सोचता रह जाएगा कोई कर दिखाएगा!
अभी शहर में ही हूँ तेरे कम से कम
मेरे जाने तक जो जश्न टाल दे!

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए!
रात आये थे तुम मेरे ख़्वाबों में,
मैं हैरत में हूं तुम्हें फुर्सत मिली कैसे!
अगली बार मिलो तो हाथ मत मिलाना,
तुम थाम नहीं पाओगे और हम छोड़ नहीं पाएंगे!
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता!
तुम हक़ीक़त में मुझे देखोगे तो घबरा जाओगे,
ये तन्हाई तो बहुत ही कम है जो तस्वीर में है!
Broken Heart Shayari In Hindi

मोहब्बत भी कितनी अजीब चीज है ना,
हम जैसे लोग भी तुम जैसो को तरस जाते हैं!
एक पल में सब कुछ बदल गया,
जो हम थे अब सिर्फ़ मैं रह गया!
हर धड़कन अब उसके बिना अधूरी लगती है,
टूटे दिल की तन्हाई भी अब भारी लगती है!
याद रहेगा ये दौर भी,
उम्र भर के लिए कितने तरसे हैं!
दिल तोड़ने के लिए पत्थर की नहीं,
पत्थर दिल ही बहुत है!

दिल चाहे जितना भी तकलीफ क्यों ना दे,
पर तकलीफ देना वाला हमेशा दिल में ही रहता है!
मुझे छूकर एक फकीर ने कहा,
अजीब लास है सांस भी लेती है!
मुझे क्या पता मेरा दिल कब टूटा,
दिल टूटने पर आवाज़ कहाँ होती है!
इतनी क्या जल्दी है मुझे छोड़ने की,
अभी तो हद बाकी है मुझे तोड़ने की!
दिल चाहता है जी भर के रो लूं आज,
न जाने किस-किस बात पर उदास हूं!
Emotional Broken Heart Shayari

तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी,
खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी!
जब भी तेरे बिना जीने की बात आई,
दिल ने पहले रो के इनकार किया!
उसके जाने से दिल भी टूट गया,
अब हर ख्वाब में अँधेरा छा गया!
बुरे हालात जब घेर लेते हैं तो याद रखना,
अपने लोग भी नजरें फेर लेते हैं!
बहुत देर लगादी तूने आते-आते ए वक़्त,
अब तू रहने दे तुझ से न बात बन पाएगी!

वक्त के हालात इंसान को वो बना देता है,
जो वो कभी था ही नहीं!
जीने की वजह हैं वो भी तेरा इश्क़,
जो जीने नहीं देता वो भी इश्क़ हैं तेरा!
एक गलती रोज़ कर रहे हैं हम,
जो मिलेगा नहीं कभी उस पे मर रहे हैं हम!
मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिंदा है!
मैंने ज़िंदगी से किसी को नहीं निकाला,
बस हुआ कुछ यूं के सब एतबार के हादसों में मर गए!
Broken Heart Sad Shayari In Hindi

कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई!
जो कभी अपना था आज अजनबी बन गया,
क्या यही होता है सच्चा प्यार का अंजाम?
टूटे दिल के टुकड़े समेट रहा हूँ,
हर टुकड़े में उसकी यादें बटोर रहा हूँ!
याद रहेगा यह दौर हमको भी उम्र भर के लिए,
कितने तरसते हैं जिंदगी में एक शख्स के लिए!
नज़र में जो ख़ुशी बनकर बसी थी कभी,
आज वही आंसुओं में बह रही है!

तेरे बिना ज़िन्दगी जीना बहुत मुश्किल है,
और तुझे ये बताना और भी मुश्किल है!
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये!
बहुत अजीब से हो गए हैं ये रिश्ते आजकल,
सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नही!
तुम मेरे हों ये यकीन था,
झूठ था मगर कितना हसीन था!
मैंने ख़ुद को शीशे में देखा तो मुझे पता चला,
वाक़ई दिल दुखने से चेहरे की रंगत बदल जाती है!
Broken Heart Shayari In Urdu

उसकी गली से होकर गुजरेगा जनाजा मेरा,
फरिश्तों ने ये लालच देकर मेरी जान ले ली!
क्या फायदा था इतना प्यार करने का,
जब आखिर में तन्हाई ही लिखी थी नसीब में!
दिल की आवाज़ को कौन सुने,
टूटे हुए दिल को कौन चुने!
लिबास कितना भी कीमती हो,
घटिया किरदार और नियत को छुपा नही सकता!
किस्मत मेरी पानी में डुबोकर
वो खुद तैरकर निकल गए!

रिश्तो के बाज़ार में वही इंसान अकेला रह जाता है,
जो दिल से सोचता और दिमाग से पैदल हो!
आज शिद्दत से दिल चाह रहा है,
कोई सिर्फ़ इतना पूछ ले तुम ठीक तो हो न!
चाँद जब हासिल हो जाता है,
तब उसपे लगे दाग़ नज़र आने लगते है!
इश्क अधूरा रहा तो क्या हुआ,
हम तो पूरे बर्बाद हुए ना!
मैंने सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी खत्म कर दोगे सब कुछ,
मेरे पास तो तुम ऐसे आए थे जैसे जिंदगी भर साथ निभाओगे!
Broken Heart Sad Shayari

दिल की दुनिया उजड़ गई जब तूने साथ छोड़ा,
अब हर पल बस यही सोचूं क्यों मैंने तुझे इतना चाहा?
मैं हर वक़्त तेरा सोचता रहा,
और तू किसी और के साथ खुशियाँ बाँटता रहा!
हर ख़्वाब अब बिखरने लगे,
टूटे दिल के ज़ख्म उभरने लगे!
जो आपके पास है वह व्यस्त नहीं हो सकते,
और जो व्यस्त है वह आपके नहीं हो सकते!
बिखरा हुआ समय और दिल,
किसी काम का नहीं होता!

एक बात हमेशा याद रखे, बटर लगाने,
वालो के हाथ हमेशा फिसलते है!
कभी सोचा ना था कि ये दिन भी आएगा,
प्यार तुझसे होगा और तेरा ही दर्द सताएगा!
कहा से लाऊँ इतना सबर,
की तू बात ना करे और मुझे फरक ना पड़े!
और आखिर में सारे सपने टूट गए,
टूटे सपनो ने मुझे खत्म कर दिया!
मैं किसी को पाने के लिए इतना रोया हूँ ना,
कई अब मैं किसी को खो देने से नहीं डरता!
Dard Broken Heart Shayari

ये कैसी दुनिया बनाई है तूने मेरे रब ये बता,
जहां अपने ही नफरत की आग फैला रहे हैं!
ना जाने किस बात की सज़ा दी तूने,
वफ़ा की थी बेवफ़ा बना दिया तूने!
दिल टूटा और सुकून छिन गया,
तेरी यादों का साया अब दिल से जुड़ गया!
जब अकेला था तो तेरी दीवानगी थी,
अब भी अकेला हूँ बस दीवानगी नहीं रही!
अपनों की धोखेबाज़ी और दग़ाबाज़ी,
से बढ़कर और कोई धोका नहीं होता!

गम बहुत है खुलासा मत होने देना,
मुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देना!
मैं भी बहुत अजीब हूँ इतना अजीब हूँ कि बस,
ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं!
खामोश इतना हो गए है कि,
शब्दों का मतलब तक भूल गए है!
हमारे हिस्से में अक्सर तकलीफ़ें ही आईं,
हमारे जैसे लोगों को लोग अक्सर ले गए!
तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी,
खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी!
Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend

हमे दिल में बसाया था तो साथ निभाया क्यों नही,
जब नजरे मिलाई थी हमसे तो नजर में बसाया क्यों नही!
तेरे बिना जी तो रहे हैं मगर ज़िंदगी नहीं लगती,
हर मुस्कुराहट के पीछे बस तेरी कमी सी लगती!
दिल टूटने की आवाज़ सुनी नहीं,
अब तेरे बिना कोई खुशी मिली नहीं!
भर गए ज़ख्म बहुत से जो दिए ज़माने ने,
तेरे दिए हुए ज़ख्म की दवा नहीं मिल रही!
हमारी ख़ामोशी को हमारा घमंड मत समझना,
कुछ खाई हुई ठोकर बोलने नहीं देती!

वो कहकर गया था कि लौटकर आऊंगा,
मैं इंतजार न करूँ तो क्या करूँ!
कठोर इतने हैं की सब कुछ झेल लेते हैं,
और नरम इतने की शब्द भी चुभ जाते हैं!
मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद,
लोग कहते हैं कि तुमने मुझे बर्बाद कर दिया!
किसी को बताना मत के मैं तुम्हारे लिए रोता था,
लोगों में ये अफवा है के मर्द रोया नहीं करते!
इश्क वालो को फुशरत कहा की वो गम लिखेंगे,
कलम इधर लाओ बेवफाओ के बारे में हम लिखेंगे!
Heart Broken Shayari For Boyfriend

तुझे उजाड़ कर तरस नहीं आया,
लोग मेरी दास्तां सुनकर रोने लगे!
तूने खुद ही छोड़ दिया वरना,
मैं तो आज भी तेरी हर बात में जीता हूँ!
तन्हाइयों में घिरा हूं मगर तेरा ख्याल नहीं जाता,
दिल को अब कोई भी दर्द कमाल नहीं लगता!
जब तुम ही दवा हो और तुम ही दुआ
तो किसी और से मुझे क्या मिलेगा!
सच को तो तमीज ही नहीं है बात करने की,
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है!

ना जाने कितनी कहानियां होंगी उस के पास,
वो शख्स जो किसी से कुछ नही कहता!
कौन इस घर की देख-भाल करे,
रोज़ इक चीज़ टूट जाती है!
मेरी तस्वीर को देखा तो कहा लोगों ने,
इसको जबरदस्ती हसाया गया है!
वो ख़सारा हमेशा याद रहता है साहिब,
जो किसी के साथ दिल से मुख़लिस होकर उठाया हो!
वो हाल भी ना पूछ सके हमें बेहाल देख कर,
हम हाल भी ना बता सके उसे खुश हाल देख कर!
Heart Broken Shayari Images

चल तू अब अपना हुनर आजमा के देख,
निकाल दिया दिल से तुझे जगह बना के देख!
हर रात तेरा इंतजार करता हूं,
पर सुबह होती है और तू नहीं आता!
ज़माने की बाते करके जो छोड़ देते है,
ऐसे शख्स को कभी प्यार होता ही नहीं!
निगाहों से भी चोट लगती है जनाब,
जब कोई देख कर भी अनदेखा कर देता है!
ख्वाबों में मिल गए तो मिल ही जायेंगे वरना,
असल जिंदगी में मिलना हमारे मुक़द्दर में नही हैं!

बुरा कैसे बोलूं इस वक़्त को,
धीरे धीरे सबकी असलियत तो वही बता रहा है!
हमारा क़त्ल करने की उनकी साजिश तो देखो,
गुज़रे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया!
कम्बख़्त मोहब्बत ने बर्बाद कर दिया,
वरना जीना तो हम भी बहुत चाहते थे!
रख आए हैं हम अपनी मोहब्बत उनके दरवाजे पर,
अब हमे अपने घर की जिम्मेदारियां संभालनी हैं!
अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है!
Broken Heart Shayari 2 Lines In Hindi

आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा,
वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जाएगा!
दिल की आवाज़ें खामोश हो गईं,
जैसे कोई उम्मीद अब बची न हो कहीं!
जिस शहर से कभी इतनी मोहब्बत हुआ करती थी,
काश तुम उस शहर के न होते!
बात सह गए तो रिश्ते रह गए,
बात कह गए तो रिश्ते ढह गए!
जब तक उनकी यादें मेरे दिल से जुड़ी रहेंगी,
मेरा दिल कभी भी सुकून नहीं पाएगा!

रोया हूँ तो अपने दोस्तों में,
पर तुझसे तो हँस के ही मिला हूँ!
जुनून था किसी के दिल में ज़िंदा रहने का,
नतीजा ये निकला कि हम अपने अंदर ही मर गए!
मत कर गुरुर अपने आप पर,
तेरे जैसे खुदा ने कितने बना कर मिटा दिए!
मौत से पहले भी एक मौत होती है,
जरा अपने यार से बिछड़कर तो देखो!
इस तरह से छोड़ दिया उसने मुझे,
जैसे रास्ता हो कोई गुनाह का!
Broken Heart Shayari 2 Line

जिस दिन मुझे खो दोगे,
उस दिन मुस्कुराते हुए भी रो दोगे!
सिर्फ यादें रह गईं हैं साथ मेरे,
वरना किसे फुर्सत है दर्द समझने की!
मैं वक़्त से दोस्ती रखता तो मेरा
तेरे साथ गुजरा हुआ कल भी आज होता!
तुमसे बिछड़ कर अब जीने का कोई अरमान नहीं,
ये दिल भी तो तुम्हारा है इसका भी अब कोई मान नहीं!
वो हाल भी ना पूछ सके हमें बेहाल देख कर,
हम हाल भी ना बता सके उसे खुश हाल देख कर!

वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते,
कसूर हर बार गल्तियों का ही नही होता!
मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं!
अपने किरदार पर डालकर पर्दा,
हर शख्स कह रहा है जमाना खराब है!
इश्क की आखिरी नसल हैं हम,
हमारे बाद जिस्मों की भूख होगी!
जरा सी चोट से शीशे की तरह टूट गया,
दिल तो कमबख्त मेरा मुझसे भी बुजदिल निकला!
Broken Heart Shayari English

Aahista Aahista Khatm Ho Jayenge,
Gham Na Sahi Hum Ho Jayenge!
Aansuon Ki Tarah Tujhse Bichhad Gaya,
Ab Yadein Hain Aur Bas Ye Dard Reh Gaya!
Mili Mayusi Mujhe Tere Dil Mein Jagah Na Mili,
Pata Hota To Teri Chaukhat Par Hi Thehar Jata!
Wo Vada Karke Bhi Nibha Na Sake,
Hum Apne Dil Ko Kabhi Mana Na Sake!
Tumhara Yad Aana Bhi Kamal Hota Hai,
Kabhi To Aakar Dekho Hamara Kya Hal Hota Hai!

Ae Shakhs Ab To Mujhko Sab Kuch Qubul Hai,
Ye Bhi Qubul Hai Ke Tujhe Koi Chhin Le!
Kabhi Zarurat Pade Hamari To Wahi Rah Pakad Lena,
Jis Rah Se Tum Ab Anjan Ho Chuke Ho!
Har Chiz Chheen Li Mujhse,
Bhagwan Tu Mujhse Bhi Garib Hai Kya?
Meri Mohabbat Bhi Baadlon Ki Tarah Nikli,
Chhayi Mujh Par Aur Baras Kisi Aur Par Gayi!
Yakin Mano Ye Mohabbat Itni Bhi Aasan Nahi,
Hazaron Dil Toot Jate Hain Ek Dil Ki Hifazat Mein!
Broken Heart Shayari In English

Tere Nam Par Badnam Hum Ho Gaye,
Aur Hasil Tum Kisi Aur Ko Ho Gaye!
Dur Hone Ki Majburi To Log Aise Batate Hain,
Jaise Mile Bhi Majburi Se The!
Ab Tumse Baat Karne Ka Mann Nahi Hota,
Kyunki Tu Wahi Dard Hai Jise Saha Nahi Jaata!
Har Us Shakhs Se Shikayat Hai Mujhe,
Jo Meri Gair Maujudgi Mein Karib Hai Tere!
Khub Hai Ishq Ka Ye Pehlu Bhi,
Main Bhi Barbad Ho Gaya Tu Bhi!

Ab Tere Lautne Ki Aas Nahi,
Isliye Bhi Ye Dil Udas Nahi!
Hum To Laailaj Log Hain Janab,
Dua To Use Bhi Denge Jo Hume Zehar Dega!
Mere Pas Hi Tha Unke Zakhmon Ka Marham Par,
Bade Shehar Mein Chhoti Dukanein Kahan Dikhai Deti Hain!
Toot Sa Gaya Hai Meri Chahaton Ka Wajud,
Ab Koi Achha Bhi Lage To Izhaar Nahi Karte!
Kyun Na Badlun Main Tum Wahi Ho Kya,
Chalo Main To Galat Hun Tum Sahi Ho Kya!
Broken Heart Shayari In Punjabi

Tera Chhad Ke Jana Dil Nu Tod Gaya,
Hassdi Zindagi Nu Khamoshi De Gaya!
Assi Tera Intezar Karde Rahe Umar Bhar,
Tu Kisi Hor De Nal Vas Gaya Pal Bhar!
Dil Tutteya Par Shikayat Koi Nahi,
Pyar Sacha Si Is Karke Rona Aaya Sahi!
Teri Yadan Ne Sona Vi Mushkil Kar Ditta,
Har Rat Ne Dil Nu Hor Bikhra Ditta!
Assi Ta Tenu Apni Duniya Bana Baithhe,
Tu Ta Sanu Ek Kahani Samajh Ke Chhad Gaya!

Pyar Vich Har Ke Vi Jeet Gaye Assi,
Tu Mil Na Saka Par Sacha Reh Gaye Assi!
Dil De Zakhm Dikhaye Nahi Jande,
Apne Dard Har Kise Nu Sunaye Nahi Jande!
Tu Sath Hunda Ta Sab Kuch Apna Lagda,
Hun Ta Apna Dil Vi Begana Lagda!
Assi Khamoshi Vich Hi Sab Keh Ditta,
Tu Sun Na Saka Is Karke Sab Seh Litta!
Tera Nam Ajj Vi Sahan Vich Vasda Ae,
Par Dil Nu Hun Tere Lautan Di Aas Nahi Rehndi Ae!
अंतिम शब्द:
Broken Heart Shayari उस दर्द की कहानी है जो शब्दों में उतर आती है. जब कोई अपना साथ छोड़ देता है या भरोसा टूट जाता है, तब इंसान अंदर से खामोश हो जाता है. ऐसे समय में यही Broken Heart Shayari In Hindi दिल की भरी हुई बातों को बाहर निकालने का जरिया बनती है.
Broken Heart Shayari हमें यह सिखाती है कि दर्द को दबाने से बेहतर है उसे महसूस करना. वक्त के साथ जख्म भर जाते हैं. अगर आपका दिल भी कभी टूटा है, तो ये Broken Heart Shayari In Hindi आपको यह एहसास दिलाएँगी कि आप अकेले नहीं हैं और हर दर्द के बाद एक नई शुरुआत जरूर होती है.






