Attitude Shayari In Hindi​ | जबरदस्त 255+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में

क्या आपको पता है आज के समय में Attitude एक शब्द नहीं बल्कि एक व्यक्ति की पहचान बन गया है? जी सही सूना आपने. पहले Attitude को लोग गमंद समजते थे लेकिन आज Attitude का मतलब आपकी पहचान और आपका आत्म विश्वास है.

Attitude Shayari In Hindi आपकी सोच, आत्म विश्वास और पहचान को दर्शाता है. यह Attitude Shayari In Hindi आपकी पहचान को शब्दों की मदद से पहचान बनाने में मदद करता है.

यह Attitude Shayari In Hindi अपनी फीलिंग्स और स्टाइल को स्वाभिमान को साथ व्यक्त करने का मौका देती है. चाहे बात की को इम्प्रेस करने की हो, दुश्मन को जवाब देने की हो या फिर दोस्तों में अपना जलवा बिखेरने की हो यह Attitude Shayari In Hindi हर मूड के लिए असरदार है.

यहाँ आपको ऐसी शानदार Attitude Shayari In Hindi मिलेगी जो आपमें आत्म विश्वास भर देगी साथ ही सोशियल मीडिया पर भी आपकी अलग पहचान बनाने में मदद करेगी.

आपकी सोच और पहचान को दूसरो से अलग दिखाने के लिए Attitude Shayari In Hindi एक सफल प्रयोग हो सकता है. खुद पर भरोसा हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.

आपमेंअपनी हदों के बहार जा कर अगर जीने की कोशिश करनी है तो Attitude Shayari In Hindi आपको जरुर इस्तेमाल करनी चाहिए. Attitude Shayari In Hindi आपको मोटिवेट करने के साथ साथ आप में कुछ कर गुजरने का जूनून भी पैसा करेगी.

हमें उम्मीद है की आपको Attitude Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. इसे अपने ऐसे दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जो आपके जैसी सोच रखता हो.

Attitude Shayari In Hindi

Attitude Shayari In Hindi

हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे!

झूठी शान के परिंदे ही फड़फड़ाते हैं,
खानदानी बाज़ुओं की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती!

Attitude Shayari In Hindi.2

अपनी कहानी के लेखक हम खुद हैं,
जो इच्छा कहती है लिख देते है!

जो मिट जाये वो दर्द क्या,
और जो झुक जाये वो मर्द क्या!

Attitude Shayari In Hindi.3

हमारी हँसी मिटाने की कोशिस में,
ना जाने कितनो का वजूद मिट गया!

हम वो खेल नहीं जो किस्मत से जीता जाये,
हम वो बाज़ी हैं जो हिम्मत से जीती जाती है!

Attitude Shayari In Hindi.4

हम चलते हैं शान से,
तभी तो जलते हैं लोग हमारे नाम से!

तेरा घमंड एक दिन तुझे ही हराएगा,
मैं क्या हूं, यह तो तुझे वक्त ही बताएगा!

Attitude Shayari In Hindi.5

हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे,
हम तो वहाँ खड़े होते हैं जहाँ मैटर बड़े होते हैं!

और हम तुम्हें वहीं खड़े नज़र आएंगे,
जहां तुम्हारे बड़े भागते हुए नज़र आएंगे!

Gajab Attitude Shayari In Hindi​

Gajab Attitude Shayari In Hindi

तुम्हे बोहोत मौके दे चुकी हु मै,
अब मेरे चौके का इंतजार करो!

लोग बातें बनाते रह जाएंगे,
और हम कहानी बना कर छोड़ जाएंगे!

Gajab Attitude Shayari In Hindi.2

मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,
तू बता तुझे कोई परेशानी है?

लोग प्यार में तबाह होते हैं,
हमने तो होश में रहकर बर्बादी चुनी है!

Gajab Attitude Shayari In Hindi.3

ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम!

जो हमें समझ न सके वो हमें क्या हराएंगे,
हम तो अपनी राह खुद बनाते हैं!

Gajab Attitude Shayari In Hindi.4

मैं बाग़ी रहूंगा हमेशा उन महफ़िलों का,
जहां शोहरत तलवे चाटने से मिलती हो!

दुश्मनों की भीड़ में रास्ता बनाकर चलता हूं,
यारों का यार हूं सिर उठाकर चलता हूं!

Gajab Attitude Shayari In Hindi.5

मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिल अंदाज़ में लिया है!

बुरे नहीं थे हम पर सबको बुरे लगे,
अगर सच में बुरे होते तू सोचो कितने फ़साद होते!

Boys Attitude Shayari In Hindi​

Boys Attitude Shayari In Hindi

मरना तो सबको है मेरी जान,
पर हम अपना नाम बना कर मरेंगे!

जब हम इज़्ज़त देते हैं तो हिसाब नहीं करते,
और जब लेते हैं तब लिहाज़ नहीं करते!

Boys Attitude Shayari In Hindi.2

शकल देखकर कमजोर समझने की गलती मत कर,
क्योंकि ताकत खून में नही जुनून में होता है!

शराफत का ज़माना गया,
हम Entry मारते हैं, और संस्कार Exit ले लेते हैं!

Boys Attitude Shayari In Hindi.3

ऐसा नहीं कि कद अपने घट गए,
चादर को अपनी देख कर हम खुद सिमट गए!

मेरी उड़ान को रोक पाना आसान नहीं,
मैं उन पंखों से उड़ता हूँ जो तूफानों में बने हैं!

Boys Attitude Shayari In Hindi.4

लोग हमसे जल रहे हैं,
मतलब हम सही चल रहे हैं!

जिन्हें तुम उस्ताद मानते हो,
वो हमारे नालायक शागिर्द हैं!

Boys Attitude Shayari In Hindi.5

लोग जलते हैं हमारे स्टाइल से,
क्योंकि ऐटिट्यूड है किंग साइज!

जब हम इज़्ज़त देते हैं तो हिसाब नहीं करते,
और जब लेते हैं तब लिहाज़ नहीं करते!

Girls Attitude Shayari In Hindi​

Girls Attitude Shayari In Hindi

तुम्हें लगता है कि गलत हूँ मैं,
तो सही हो तुम क्योंकि थोड़ा अलग हूँ मै!

मेरी मुस्कान से जलने वालों,
पहले खुद का चेहरा आईने में देखो!

Girls Attitude Shayari In Hindi.2

तुझे लगता है तेरी बहुत ऊंची शान है मगर,
अफसोस तू अभी हमसे अंजान है!

हम वो लड़की हैं जो पसंद तो सबको आती हैं,
पर हासिल किसी की नहीं होतीं!

Girls Attitude Shayari In Hindi.3

तूफानों से लड़ना और मुश्किलों से जूझना,
यही हमारी पहचान है, हम हार नहीं मानते!

आप फैशन की बात करते हो जनाब,
लोग हमें सिम्पल देखकर जलते हैं!

Girls Attitude Shayari In Hindi.4

हम वो लड़की हैं जो चाहें तो चाँद तक पहुँच जाएं,
और न चाहें तो किसी को पास भी ना आने दें!

अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude में तो डिग्री हासिल है!

Girls Attitude Shayari In Hindi.5

ना ज़रूरत है किसी सहारे की,
हम अपने दम पर उड़ना जानते हैं!

अपने हौसलों की उड़ान को कभी मत रोको,
क्योंकि पंखों की ताकत आसमान छूने की होती है!

Attitude Shayari Image For Girl In Hindi​

Attitude Shayari Image For Girl In Hindi

सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने,
सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं!

मेरी सादगी को मेरी कमजोरी मत समझ,
मैं शेरनी हूँ, खामोश रहना मेरी आदत है!

Attitude Shayari Image For Girl In Hindi.2

मेरा दिमाग खराब नही है,
मैं बंदी ही खराब हूँ!

मेरा स्टाइल और मेरा ऐटिट्यूड,
दोनों ही लोगों की जान ले लेते हैं!

Attitude Shayari Image For Girl In Hindi.3

मुझे कोई बदल नहीं सकता,
मैं जैसी हूँ, वैसी ही हूँ!

आफत नहीं जो टल जाऊंगी,
आदत हूँ, लग जाउंगी!

Attitude Shayari Image For Girl In Hindi.4

मुझे हरा पाना इतना आसान नहीं,
क्योंकि मैं खुद अपनी क़िस्मत लिखती हूँ!

आप नखरों की बात करते हैं,
जनाब हमारे तो झुमके भी भारी हैं!

Attitude Shayari Image For Girl In Hindi.5

मैं वो तूफ़ान हूँ जो खुद की राह बनाती है,
दूसरों के इशारों पर नहीं चलती!

मैं फॉलो नहीं करती,
खुद को लीड करती हूँ!

Attitude Shayari For Girls In Hindi​

Attitude Shayari For Girls In Hindi

अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले,
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते!

हमेशा अपने अंदाज़ में जियो,
दूसरों की सोच तुम्हें मत बदलने दे!

Attitude Shayari For Girls In Hindi.2

दुनिया की फिक्र करने वाले पीछे रह जाते हैं,
और मैं तो सिर्फ अपने रास्ते पर चलती हूँ!

जो लड़की अपने उसूलों पर जीती है,
वो किसी के स्टेटस की मोहताज नहीं होती!

Attitude Shayari For Girls In Hindi.3

जो मुझे समझ नहीं सकते,
वो मुझे जज भी नहीं कर सकते!

मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख!

Attitude Shayari For Girls In Hindi.4

 

मैं गुलाब नहीं, जो कांटों से डर जाऊं,
मैं आग हूँ, जो जलाने की ताकत रखती हूँ!

ज़िदगी मिली है तो कुछ करके दिखाओ,
अगर वक्त खराब है तो उसे बदल कर दिखाओ!

Attitude Shayari For Girls In Hindi.5

ना किसी से कम, ना किसी से ज़्यादा हूं,
जो सोच भी ना सके, मैं वो इरादा हूं!

मैं शेरनी हूँ, मुझे किसी की जरूरत नहीं,
खुद की ताकत ही मेरी पहचान है!

Shayari Attitude In Hindi​

Shayari Attitude In Hindi

ATTITUDE जो कल था वो आज है,
ज़िन्दगी ऐसे जिया जैसे बाप का राज है!

हम हंस कर टाल देते हैं,
तुम जैसे बड़े कलाकारों को!

Shayari Attitude In Hindi.2

हम तो एक समंदर है हमे खामोश रहने दे,
जरा जो लहर गये तो शहर डुबो देंगे!

बदला तो सभी ले लेते हैं,
हम तुम्हारी तबाही लेकर आएंगे!

Shayari Attitude In Hindi.3

जलने लगा है जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा!

दुनिया की सोच से परे है मेरा अंदाज़,
मैं वहां खड़ा हूँ जहाँ कोई रास्ता नहीं जाता!

Shayari Attitude In Hindi.4

हमारी नजर और हमारी जीत,
दोनों ही कभी फेल नहीं होतीं!

समंदर की तरह है हमारी पहचान,
ऊपर से खामोश, अंदर से तूफान!

Shayari Attitude In Hindi.5

खेल किस्मत का भी हो सकता है,
पर बाज़ी तो मैं अपनी चाल से ही जीतूंगा!

बदमाशी की बात मत कर बेटा,
लोग तेरी बंदूक से ज़्यादा हमारी आँखों से डरते हैं!

Attitude Shayari In Hindi 2 Line​

Attitude Shayari In Hindi 2 Line

गांव के देसी बालक है मैडम,
ना किसी से डरे है ना किसी पर मरे है!

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए!

Attitude Shayari In Hindi 2 Line.2

हम निभाते बड़ी शिद्दत से हैं,
फिर चाहे दोस्ती हो या दुश्मनी!

हम माफ कर देंगे,
क्योंकि तुम हमारे बदले के लायक नहीं हो!

Attitude Shayari In Hindi 2 Line.3

मेरे सफर में कांटे बिछाने वालों से कह दो,
हम तो फूलों से भी रास्ता बना लेते हैं!

हम दुनिया से अलग नहीं हैं,
हमारी दुनिया ही अलग है!

Attitude Shayari In Hindi 2 Line.4

दिलों में रहना सीखें,
ग़ुरूर में तो सब रहते हैं!

बे मतलब की जिंदगी का सिलसिला खत्म,
अब जैसी दुनिया, वैसे ही हम!

Attitude Shayari In Hindi 2 Line.5

करने दो जो बकवास करते हैं,
हमेशा खाली बर्तन ही आवाज करते हैं!

हमसे जलने वाले भी कमाल करते हैं,
महफ़िल अपनी और चर्चा हमारे नाम की करते हैं!

Attitude Shayari For Boys In Hindi​

Attitude Shayari For Boys In Hindi

जो खोया है उस से बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख मेरे दोस्त अपने भी दिन आएंगे!

पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है!

Attitude Shayari For Boys In Hindi.2

ये नफरत नही फितरत है मेरी,
जिसे छोड़ दिया मतलब छोड़ दिया!

सोएंगे एक दिन हम भी बहुत सुकून से,
उस दिन बहुत लोगों की नींद उड़ जायेगी!

Attitude Shayari For Boys In Hindi.3

बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ न कर सके बीत गए ज़माने!

हमारी खामोशी को कमजोरी मत समझना,
हम वो हैं जो तूफानों को भी मोड़ देते हैं!

Attitude Shayari For Boys In Hindi.4

किसी की हैसियत से कोई ताल्लुक नहीं,
खुद की दुनिया के बादशाह हैं हम!

तुम घमंड की बात करते हो जनाब,
हम लोगों को नजर में रखकर नजरअंदाज करते हैं!

Attitude Shayari For Boys In Hindi.5

हमसे उलझना मत, हम वहीं खड़े रहते हैं,
जहाँ आपके पसीने छूट जाते हैं!

आदत नहीं पीठ पीछे वार करने की,
दो शब्द कम बोलता हूँ पर सामने बोलता हूँ!

Attitude Shayari In Hindi For Boy​

Attitude Shayari In Hindi For Boy

हम ज़िन्दगी का सफ़र तो करते हैं,
पर हमारा अंदाज़ हमेशा अलग होता है!

हम अपने मिजाज से चलते हैं साहब,
हम पे हुक्म चलने की गुस्ताखी मत करना!

Attitude Shayari In Hindi For Boy.2

वाकिफ नहीं है तू अभी मेरे जुनून से,
नहला दूँगा तुझको तेरे ही खून से!

बस वक़्त का इंतज़ार करो जनाब,
वादा है बेहतरीन जवाब देंगे!

Attitude Shayari In Hindi For Boy.3

अकड़ती ही जा रही हैं गर्दन की नसे,
आज तक सीखा ही नहीं हुनर सर झुकने का!

हमसे जलने वालों की भी अपनी कहानी है,
वो ऐसे तड़पते हैं जैसे मछली बिन पानी है!

Attitude Shayari In Hindi For Boy.4

हम तो राजा हैं अपनी दुनिया के,
जहां बोलते हैं वहीं से कहानी शुरू होती है!

दूसरों की चापलूसी का शौक नहीं मुझे,
जैसा भी हूं, अपने नाम से जाना जाता हूं!

Attitude Shayari In Hindi For Boy.5

हमसे पंगा लेना इतना आसान नहीं,
क्योंकि हम वो हैं जो हर खेल में जीतते हैं!

हाथ उसका पकड़ो जो कभी न छोड़े,
मिसाल के तौर पर जैसे बिजली की तारें!

Killer Attitude Shayari In Hindi​

Killer Attitude Shayari In Hindi

कोई मुझसे जलता है,
तो ये भी मेरे लिए सफलता है!

तेरे जैसे कुत्ते सिर्फ भौंकते है,
हम शेर हैं, खुलेआम ठोंकते हैं!

Killer Attitude Shayari In Hindi.2

करता वही हूं जो मुझे पसंद है,
माना की उम्र कम है मगर हौसले बुलंद है!

लोग कहते हैं शेर जंगल का राजा है,
पर हमें तो याद नहीं हम पिछली बार जंगल कब गए थे!

Killer Attitude Shayari In Hindi.3

मेरी शराफत को तुम कमजोरी मत समझना,
मैं शांत हूँ मगर बवंडर भी बन सकता हूँ!

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है!

Killer Attitude Shayari In Hindi.4

हम वो आग हैं जो दिखते नहीं,
पर जब जलते हैं तो राख कर देते हैं!

लोग मुखौटा पहनकर धोखा करते हैं,
हम बागी हैं, खुलेआम बगावत करते हैं!

Killer Attitude Shayari In Hindi.5

रॉयल स्टाइल है, रॉयल अंदाज़ है,
हम तो वो हैं, जिनकी अपनी ही क्लास है!

ये जो कहते हैं के एहसास करते हैं,
यकीन मानो बकवास करते हैं!

Attitude Shayari In Hindi Love​

Attitude Shayari In Hindi Love

तेरी दहाड़ से ज्यादा,
मेरी ख़ामोशी का खौफ है!

बहुत शरीफ हूं मैं हूं,
जब तक कोई ऊगली ना करें!

Attitude Shayari In Hindi Love.2

सुधरी हैं तो बस मेरी आदतें वरना शौक तो,
आज भी आपकी औकात से ऊंचे हैं!

मेरे अपने मुझे जब मिट्टी में मिलाने आये,
तब जाके मेरे होश ठिकाने आये!

Attitude Shayari In Hindi Love.3

उसने कहा महँगी पड़ेगी ये दुश्मनी,
मैंने भी कहा सस्ता तो मैं काजल भी नहीं लगती!

तेवर तो हम वक्त आने पर दिखाएंगे,
शहर क्या चीज़ है, दुनिया हिला देंगे!

Attitude Shayari In Hindi Love.4

कोई हमें खो दे और पछताए ना,
मतलब मौत सामने हो और घबराए ना!

बहुत कम लोगों को खास रखते हैं,
लेकिन जिन्हें रखते हैं, ताउम्र रखते हैं!

Attitude Shayari In Hindi Love.5

जिनके ऊपर जिम्मेदारी होती है,
उनका ऐटिट्यूड भी थोड़ा भारी होता है!

मेरा हो कर भी वो किसी ग़ैर की जागीर था,
वो शख़्स मेरे लिए मसला कश्मीर था!

Love Attitude Shayari In Hindi​

Love Attitude Shayari In Hindi

सुधरी है तो बस मेरी आदतें वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊंचे है!

इतना Attitude मत दिखा पगली,
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है!

Love Attitude Shayari In Hindi.2

सहारे ढूंढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर हैं!

इश्क़ तो हमारा भी चुम्बकीय था,
पर उसी में आयरन की कमी थी!

Love Attitude Shayari In Hindi.3

इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता,
कुछ लोग तो मेरे अंदाज से भी जल जाते हैं!

जो जलते हैं हमें देखकर,
उन्हें और जलाना ही तो असली मज़ा है!

Love Attitude Shayari In Hindi.4

ग़लती पे सौ बार झुकेगा ये सर,
बिना ग़लती के हम आंख भी नीचे ना करें!

हमने कब कहा, हमें पसंद कीजिए,
जाइए, निकलिए, शक्ल गुम कीजिए!

Love Attitude Shayari In Hindi.5

बात अगर अपनी इज्ज़त की हो,
तो हमें लड़ना भी आता है और हराना भी!

ज़िद पे आऊँ तो मुँह मोड़ कर भी न देखूँ,
तुमने देखा ही नहीं मेरा पत्थर होना!

Attitude Shayari In English Hindi​

Attitude Shayari In English Hindi

Dosti Karoge Toh Bahut Khas Hai Hum,
Dushmani Karoge Toh Tumhare Bhi Bap Hai Hum!

Waqt Aane Par Tumhe Wahan Se Uthayenge,
Jahan Tumhara Raj Chalta Ho!

Attitude Shayari In English Hindi.2

Akela Jina Hai, Akela Marna Hai,
Bhad Mein Jaye Duniya, Mujhe Kya Karna Hai!

Waqt Aane Do Milne Ke Liye,
Kya Dekhne Ke Liye Bhi Taras Jaoge!

Attitude Shayari In English Hindi.3

Hum Marege Bhi Toh Us Andaz Se,
Jis Andaz Mein Log Jine Ko Bhi Taraste Hai!

Meri Pehchan Se Jalne Walon Ki Kami Nahi,
Har Mod Par Dushmanon Ki Bhid Khadi Hai!

Attitude Shayari In English Hindi.4

Hamari Burai Tum Jitni Marzi Kar Lo,
Barabari Tumhare Bas Ki Bat Nahi!

Khun Mein Woh Ubaal Aaj Bhi Khandani Hai,
Duniya Hamari Shauk Ki Nahi, Junun Ki Diwani Hai!

Attitude Shayari In English Hindi.5

Nazron Se Girane Ki Bat Mat Kar,
Hum Toh Woh Hai Jo Dilon Mein Utarte Hai!

Duniya Hamari Shauk Ki Nahi,
Tevar Ki Diwani Hai!

Royal Attitude Shayari In English Hindi​

Royal Attitude Shayari In English Hindi

Log Hamare Bare Mein Kya Sochte Hain,
Waqt Mila To Sochenge!

Maut Ka Dar Use Dikhana,
Jise Zindagi Se Mohabbat Ho!

Royal Attitude Shayari In English Hindi.2

Aajkal Lahzon Ko Thoda Aasan Rakhta Hun,
Dost Ho Ya Dushman Sab Hisab Rakhta Hun!

Haq Se Agar Do To Nafrat Bhi Qubul Hume,
Khairat Me To Hum Tumhari Mohabbat Bhi Na Lein!

Royal Attitude Shayari In English Hindi.3

Sahi Waqt Par Karwa Denge Hado Ko Ahsas,
Kuch Talab Khud Ko Samandar Samajh Baithe Hain!

Hamari Hasti Se Jalte Hain Log,
Apni Pehchan Se Bante Hain Log!

Royal Attitude Shayari In English Hindi.4

Jo Hamari Soch Tak Pahuchte Hain,
Wo Hamare Kisse Duniya Ko Sunate Hain!

Mujhe Ghamandi Kehte Hain To Kehte Rahen Duniya,
Modkar Kisi Ko Dekha Nahi Karta!

Royal Attitude Shayari In English Hindi.5

Dusron Ki Tarah Hum Bhid Me Nahi Khote,
Apni Ek Alag Pehchan Khud Banate Hain!

Dahshat Phailani Hai To Sher Ki Tarah Phailao,
Darana To Kutte Bhi Jante Hain!

अंतिम शब्द:

Attitude कोई बुरी बात नहीं है. यह अपने आप पर भोरोसा रखना और अपनी काबिलियत को आजमाने का तरिका है. सही Attitude रखने वाला इंसान हर मुश्किल में रास्ता ढूंढ लेता है.

Attitude Shayari In Hindi आपके Attitude में चार चाँद लगाने के लिए हमने ख़ास बनाए है. और हां याद रहे Attitude दिखाने के लिए नहीं बल्कि जीने के लिए होता है. जिसे आप बहेतर ज़िन्दगी जी सके.

इसे अपने जैसे दोस्तों में शेयर करे जो आप जैसी ही सोच रखता हो और जीवन में अपने दम पर कुछ करना चाहता हो.

Show Some Love

Leave a Comment