Attitude Quotes In Hindi | शानदार एटीट्यूड कोट्स हिंदी में

आज के समय में हर कोई अपनी पर्सनालिटी को ख़ास और अलग दिखाना चाहता है. अगर आप भी अपनी इमेज को बदलना या सुधारना चाहते है तो Attitude Quotes In Hindi को जरुर अपनाए.

Attitude का मतलब घमंड नहीं होता. कई लोग समझते है की Attitude माने घमंड. लेकिन यह गलत है. Attitude का मतलब है आपका आत्मविश्वास, लोगो के प्रति आपका व्यवहार, आपकी सोच. आपके विचार.

ये Attitude Quotes In Hindi आपके विचार, सोच को लोगो के सामने रखने का बहेतरिन तरीका है. आज के समय में Attitude ही आपकी पहचान है. पोजेटिव Attitude से आप जो चाहो हासिल कर सकते हो.

Attitude Quotes In Hindi आपको कॉंफिडेंट बनाता है. दुनिया को दीखता है की आप भेड़ के पीछे चलने वालों में नहीं है. आप अपना रास्ता खुद चुनते है. एक बात याद रखा है की आपको नेगेटिव Attitude नहीं अपनाना चाहिए. यह आपके लिए नुकशान दायक हो सकता है.

हर मुश्किल को आसन बनाने के लिए Attitude Quotes In Hindi जरुर प्रयोग करे. अपनी अलग पहचान बनाए. सोशियल मीडिया पर Attitude Quotes In Hindi को जरुर शेयर करे.

Attitude Quotes For Girls In Hindi​

Attitude Quotes For Girls In Hindi​

 

तुम्हें लगता है कि गलत हूँ मैं,
तो सही हो तुम क्योंकि थोड़ी अलग हूँ मै!

हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे!

Attitude Quotes For Girls In Hindi.2

हम चलते हैं शान से,
तभी तो जलते हैं लोग हमारे नाम से!

हम वो खेल नहीं जो किस्मत से जीता जाये,
हम वो बाज़ी हैं जो हिम्मत से जीती जाती है!

Attitude Quotes For Girls In Hindi.3

मैं अनमोल हूँ,
मुझे पाने के लिए किस्मत चाहिए!

आप फैशन की बात करते हो जनाब,
लोग हमें सिम्पल देखकर जलते हैं!

Attitude Quotes For Girls In Hindi.4

तुम्हे बोहोत मौके दे चुकी हूँ मै,
अब मेरे चौके का इंतजार करो!

लोग हमसे जल रहे हैं,
मतलब हम सही चल रहे हैं!

Attitude Quotes For Girls In Hindi.5

जो हमें समझ न सके वो हमें क्या हराएंगे,
हम तो अपनी राह खुद बनाते हैं!

अपने हौसलों की उड़ान को कभी मत रोको,
क्योंकि पंखों की ताकत आसमान छूने की होती है!

Attitude Quotes In Hindi For Girls​

Attitude Quotes In Hindi For Girls

सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने,
सीधी सी बात बहुत बुरी हूँ मैं!

बराबरी करना सीख,
बदनाम तो पूरी दुनिया कर रही है!

Attitude Quotes In Hindi For Girls.2

हमारी पहचान हमारे अंदाज़ से है,
वरना नाम तो लाखों के होते हैं!

मेरी उड़ान को रोक पाना आसान नहीं,
मैं उन पंखों से उड़ता हूँ जो तूफानों में बने हैं!

Attitude Quotes In Hindi For Girls.3

मुझे कोई बदल नहीं सकता,
मैं जैसी हूँ, वैसी ही हूँ!

आफत नहीं जो टल जाऊंगी,
आदत हूँ, लग जाउंगी!

Attitude Quotes In Hindi For Girls.4

ATTITUDE जो कल था वो आज है,
ज़िन्दगी ऐसे जिया जैसे बाप का राज है!

जो हमें रोकने की सोचते हैं,
हम वहीं से उड़ान भरते हैं!

Attitude Quotes In Hindi For Girls.5

दुनिया की सोच से परे है मेरा अंदाज़,
मैं वहां खडी हूँ जहाँ कोई रास्ता नहीं जाता!

मैं फूल जैसी नाजुक नहीं, मैं कांटों की तरह मजबूत हूँ,
जो मुझे छूने की कोशिश करे, उसे ही चुभती हूँ!

Girls Attitude Quotes In Hindi​

Girls Attitude Quotes In Hindi

चश्मा लगाने के दो फायदे हैं,
बंदी खूबसूरत भी लगती और मासूम भी!

जो खोया है उस से बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख मेरे दोस्त अपने भी दिन आएंगे!

Girls Attitude Quotes In Hindi.2

हमारी नजर और हमारी जीत,
दोनों ही कभी फेल नहीं होतीं!

मेरे सफर में कांटे बिछाने वालों से कह दो,
हम तो फूलों से भी रास्ता बना लेते हैं!

Girls Attitude Quotes In Hindi.3

मैं फॉलो नहीं करती,
खुद को लीड करती हूँ!

अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले,
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते!

Girls Attitude Quotes In Hindi.4

हम ज़िन्दगी का सफ़र तो करते हैं,
पर हमारा अंदाज़ हमेशा अलग होता है!

दिलों में रहना सीखें,
ग़ुरूर में तो सब रहते हैं!

Girls Attitude Quotes In Hindi.5

हमारी खामोशी को कमजोरी मत समझना,
हम वो हैं जो तूफानों को भी मोड़ देते हैं!

मेरा अंदाज ही कुछ ऐसा है,
जो मुझे सबसे अलग बनाता है,
मैं भीड़ में भी खास हूँ!

Girl Attitude Quotes In Hindi​

Girl Attitude Quotes In Hindi

रूठा हुआ है हमसे इस बात पर जमाना,
शामिल नही है अपनी फितरत में सर झुकाना!

कोई मुझसे जलता है,
तो ये भी मेरे लिए सफलता है!

Girl Attitude Quotes In Hindi.2

वफ़ा का ताल्लुक नस्ल से होता है,
बातों से तो हर शख़्स ख़ानदानी लगता है!

मेरे ऐटिट्यूड की बात मत कर,
जहां मैं खडी होती हूँ वहां लाइन शुरू होती है!

Girl Attitude Quotes In Hindi.3

जो मुझे समझ नहीं सकते,
वो मुझे जज भी नहीं कर सकते!

हम उनको कुछ नही समझते,
जो खुद को बहुत कुछ समझते है!

Girl Attitude Quotes In Hindi.4

में बस खुद को अपना मानती हूँ,
क्योंकि दुनिया कैसी है अच्छे से जानती हूँ!

खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें,
ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें!

Girl Attitude Quotes In Hindi.5

अभी तो मैदान में उतरे भी नहीं,
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू भी कर दिये!

अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं,
तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं!

Killer Attitude Quotes In Hindi​

Killer Attitude Quotes In Hindi

हमारे कद के बराबर न आ सके जो लोग,
हमारे पाँव के नीचे खुदाई करने लगे!

अपनी कहानी के लेखक हम खुद हैं,
जो इच्छा कहती है लिख देते है!

Killer Attitude Quotes In Hindi.2

और हम तुम्हें वहीं खड़े नज़र आएंगे,
जहां तुम्हारे बड़े भागते हुए नज़र आएंगे!

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए!

Killer Attitude Quotes In Hindi.3

गांव के देसी बालक है मैडम,
ना किसी से डरे हैं ना किसी पर मरे हैं!

जो मिट जाये वो दर्द क्या,
और जो झुक जाये वो मर्द क्या!

Killer Attitude Quotes In Hindi.4

नोटों पर फोटो तो हमारी भी हो सकती थी,
पर किसी की जेब में रहना हमें पसंद नहीं!

ज़रा सा वक़्त क्या बदला नजरें मिलाने लगे,
जिनकी औकात नहीं थी वो भी सर उठाने लगे!

Killer Attitude Quotes In Hindi.5

मेरी औक़ात का अंदाज़ा तू न लगा पायेगा,
क्योंकि शेर कभी बता कर शिकार नहीं करता!

हम चलते हैं शान से,
तभी तो जलते हैं लोग हमारे नाम से!

Attitude Quotes In Hindi For Boy​

Attitude Quotes In Hindi For Boy

ख़ून में वो उबाल आज भी ख़ानदानी है,
दुनिया हमारे शौक़ की नहीं तेवर की दीवानी है!

मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,
तू बता तुझे कोई परेशानी है?

Attitude Quotes In Hindi For Boy.2

झूठी शान के परिंदे ही फड़फड़ाते हैं,
खानदानी बाज़ुओं की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती!

पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है!

Attitude Quotes In Hindi For Boy.3

मरना तो सबको है मेरी जान,
पर हम अपना नाम बना कर मरेंगे!

लोग प्यार में तबाह होते हैं,
हमने तो होश में रहकर बर्बादी चुनी है!

Attitude Quotes In Hindi For Boy.4

तेरा घमंड एक दिन तुझे ही हराएगा,
मैं क्या हूँ यह तो तुझे वक्त ही बताएगा!

हम आग लगा देते हैं उस महफ़िल में,
जहां बगावत हमारे खिलाफ होती है!

Attitude Quotes In Hindi For Boy.5

मेरी उड़ान को रोक पाना आसान नहीं,
मैं उन पंखों से उड़ता हूँ जो तूफानों में बने हैं!

मैं बाग़ी रहूंगा हमेशा उन महफ़िलों का,
जहां शोहरत तलवे चाटने से मिलती हो!

Positive Attitude Quotes In Hindi​

Positive Attitude Quotes In Hindi

दहशत फैलानी है तो शेर की तरह फैलाओ,
डराना तो कुत्ते भी जानते हैं!

शकल देखकर कमजोर समझने की गलती मत कर,
क्योंकि ताकत खून में नही जुनून में होता है!

Positive Attitude Quotes In Hindi.2

बुरे नहीं थे हम पर सबको बुरे लगे,
अगर सच में बुरे होते तू सोचो कितने फ़साद होते!

हम अपने मिजाज से चलते हैं साहब,
हम पे हुक्म चलने की गुस्ताखी मत करना!

Positive Attitude Quotes In Hindi.3

उन बातो पर ध्यान मत दे ,
बाप हूँ तेरा मुझे ज्ञान मत दे!

शराफत का ज़माना गया,
हम Entry मारते हैं और संस्कार Exit ले लेते हैं!

Positive Attitude Quotes In Hindi.4

दुश्मनों की भीड़ में रास्ता बनाकर चलता हूँ,
यारों का यार हूँ सिर उठाकर चलता हूँ!

मशहूर होने का शौक नहीं हमें,
बस कुछ लोगों का घमंड तोड़ना है!

Positive Attitude Quotes In Hindi.5

तेवर तो हम वक्त आने पर दिखाएंगे,
शहर क्या चीज़ है दुनिया हिला देंगे!

ग़लती पे सौ बार झुकेगा ये सर,
बिना ग़लती के हम आंख भी नीचे ना करें!

Attitude Motivational Quotes In Hindi​

Attitude Motivational Quotes In Hindi

ज़िंदगी को इतना सस्ता भी मत बनाओ,
कि दो कौड़ी के लोग खेल कर चले जाएँ!

हम तो एक समंदर है हमे खामोश रहने दे,
जरा जो लहर गये तो शहर डुबो देंगे!

Attitude Motivational Quotes In Hindi.2

लोग बातें बनाते रह जाएंगे,
और हम कहानी बना कर छोड़ जाएंगे!

तेरे जैसे कुत्ते सिर्फ भौंकते है,
हम शेर हैं खुलेआम ठोंकते हैं!

Attitude Motivational Quotes In Hindi.3

शौक से नहीं किया कोई गुनाह,
लोग हर बार औकात पुछ रहे थे!

बदला तो सभी ले लेते हैं,
हम तुम्हारी तबाही लेकर आएंगे!

Attitude Motivational Quotes In Hindi.4

जिन्हें तुम उस्ताद मानते हो,
वो हमारे नालायक शागिर्द हैं!

इतना Attitude मत दिखा दिमाग का,
जितना तेरा दिमाग है उतना तो मेरा खराब रहता है!

Attitude Motivational Quotes In Hindi.5

जो जलते हैं हमें देखकर,
उन्हें और जलाना ही तो असली मज़ा है!

हम ज़हर भी हैं और शहद भी,
ज़ायक़ा आपको आपके रवैये के मुताबिक मिलेगा!

Attitude Quotes For Boys In Hindi​

Attitude Quotes For Boys In Hindi

हम निभाते बड़ी शिद्दत से हैं,
फिर चाहे दोस्ती हो या दुश्मनी!

इस दुनिया में दो ही चीज़ों की वैल्यू है,
एक ज़मीनों की और दूसरी मेरे जैसे कमीनों की!

Attitude Quotes For Boys In Hindi.2

जब हम इज़्ज़त देते हैं तो हिसाब नहीं करते,
और जब लेते हैं तब लिहाज़ नहीं करते!

बहुत शरीफ हूँ मैं हूँ,
जब तक कोई ऊगली ना करें!

Attitude Quotes For Boys In Hindi.3

कोशिश करता रह जाएगा मेरी ऊंचाई छूने की,
हमारा दायरा तेरी सोच के ऊपर से शुरू होता है!

हम माफ कर देंगे,
क्योंकि तुम हमारे बदले के लायक नहीं हो!

Attitude Quotes For Boys In Hindi.4

समंदर की तरह है हमारी पहचान,
ऊपर से खामोश, अंदर से तूफान!

हम कोई बदमाश नहीं हैं साहब,
बस लोगों की गलतफहमियां दूर करनी पड़ती हैं!

Attitude Quotes For Boys In Hindi.5

बात उन्हीं की होती है जिनमें कुछ बात होती है,
हमसे जलने वाले हर मोड़ पर मात खाते हैं!

हमारी बुराई तुम जितनी मर्ज़ी कर लो,
बराबरी तुम्हारे बस की बात नहीं!

Self Attitude Quotes In Hindi​

Self Attitude Quotes In Hindi

मुझे नफ़रत पसंद है,
लेकिन दिखावे का प्यार नहीं!

ये नफरत नही फितरत है मेरी,
जिसे छोड़ दिया मतलब छोड़ दिया!

Self Attitude Quotes In Hindi.2

हम हंस कर टाल देते हैं,
तुम जैसे बड़े कलाकारों को!

इतना Attitude मत दिखा पगली,
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है!

Self Attitude Quotes In Hindi.3

जलने लगा है जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा!

सोएंगे एक दिन हम भी बहुत सुकून से,
उस दिन बहुत लोगों की नींद उड़ जायेगी!

Self Attitude Quotes In Hindi.4

बे मतलब की जिंदगी का सिलसिला खत्म,
अब जैसी दुनिया वैसे ही हम!

हमारी अदालत में वकालत नहीं होती,
और सजा हो जाए तो ज़मानत नहीं होती!

Self Attitude Quotes In Hindi.5

मेरी पहचान से जलने वालों की कमी नहीं,
हर मोड़ पर दुश्मनों की भीड़ खड़ी है!

जो हमारी सोच तक पहुँचते हैं,
वो हमारे किस्से दुनिया को सुनाते हैं!

Boys Attitude Quotes In Hindi​

Boys Attitude Quotes In Hindi

काम ऐसा करो कि नाम हो जाए,
वरना नाम ऐसा करो कि नाम लेते ही काम हो जाए!

वाकिफ नहीं है तू अभी मेरे जुनून से,
नहला दूँगा तुझको तेरे ही खून से!

Boys Attitude Quotes In Hindi.2

बदमाशी की बात मत कर बेटा,
लोग तेरी बंदूक से ज़्यादा हमारी आँखों से डरते हैं!

वक्त आने पर तुम्हे वहां से उठाएंगे,
जहाँ तुम्हारा राज चलता हो!

Boys Attitude Quotes In Hindi.3

आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके!

बस वक़्त का इंतज़ार करो जनाब,
वादा है बेहतरीन जवाब देंगे!

Boys Attitude Quotes In Hindi.4

तुम घमंड की बात करते हो जनाब,
हम लोगों को नजर में रखकर नजरअंदाज करते हैं!

जिस दिन हम शराफत छोड़ देंगे,
तू बदमाशी छोड़ने पर मजबूर हो जाएगा!

Boys Attitude Quotes In Hindi.5

हमारी हस्ती से जलते हैं लोग,
अपनी पहचान से बनाते हैं लोग!

तख़्त-ए-सिकंदरी की नहीं जुस्तजू हमें,
तुम नज़र घुमाओ हम खुद में एक ज़माना हैं!

Attitude Self Respect Quotes In Hindi​

Attitude Self Respect Quotes In Hindi

दिन और रात लोगों के होते हैं,
शेरों का ज़माना होता है!

करता वही हूं जो मुझे पसंद है,
माना की उम्र कम है मगर हौसले बुलंद है!

Attitude Self Respect Quotes In Hindi.2

जो गुज़र गया माज़ी कमाल का था दोस्त,
हाल जो चल रहा है ज़माना जल रहा है!

राजनीती नहीं दिलो पर राज करने की इच्छा है,
यही मेरे गुरु महाकाल की शिक्षा है!

Attitude Self Respect Quotes In Hindi.3

जब से जवाब देना सीखा है,
लोग औकात में रहने लगे है!

कलम हाथ में है, खंजर की क्‍या जरुर,
पढ़ा लिखा हूँ, सलीके से कत्ल करता हूँ!

Attitude Self Respect Quotes In Hindi.4

हमसे जलने वाले भी कमाल करते हैं,
महफ़िलें खुद की सजाते हैं और चर्चे हमारे करते हैं!

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन बदमाश हो गए, क़यामत आ जाएगी!

Attitude Self Respect Quotes In Hindi.5

हमसे मुकाबला करना है तो सोच समझकर आना,
हमारा अंदाज अलग है, समझ पाना मुश्किल है!

ज़रा संभल कर करो ग़ैरों से हमारी बुराई,
तुम जिसे जा कर बताते हो, वो हमें आ कर बताते हैं!

Self Respect Killer Attitude Quotes In Hindi​

Self Respect Killer Attitude Quotes In Hindi

उसने पूछा, आपकी तारीफ़?
मैंने कहा जितनी करो उतनी कम है!

सुधरी हैं तो बस मेरी आदतें वरना शौक तो,
आज भी आपकी औकात से ऊंचे हैं!

Self Respect Killer Attitude Quotes In Hindi.2

हम तो अपने हुनर में आज भी दम रखते हैं,
उड़ जाते हैं रंग दुश्मनों के जब हम कदम रखते हैं!

मौत का डर उसे दिखाना,
जिसे जिंदगी से मोहब्बत हो!

Self Respect Killer Attitude Quotes In Hindi.3

चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये!

लोग कहते हैं शेर जंगल का राजा है,
पर हमें तो याद नहीं हम पिछली बार जंगल कब गए थे!

Self Respect Killer Attitude Quotes In Hindi.4

दूसरों की चापलूसी का शौक नहीं मुझे,
जैसा भी हूँ अपने नाम से जाना जाता हूँ!

जिन लोगों के पास दिखाने को कुछ नहीं होता,
वो अक्सर अपनी औकात दिखा देते हैं!

Self Respect Killer Attitude Quotes In Hindi.5

हम वो नहीं जो पीछे हट जाएं,
जहाँ मुश्किलें हों वहीं हम नजर आएं!

जब तक हम जीत ना जाएं,
खेल ख़त्म ना समझना!

Best Attitude Quotes In Hindi​

Best Attitude Quotes In Hindi

सहारे ढूंढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर हैं!

हमसे उलझने की गलती मत करना,
क्योंकि हम वो खेल खेलते हैं जो सबके बस की बात नहीं!

Best Attitude Quotes In Hindi.2

किसी की हैसियत से कोई ताल्लुक नहीं,
ख़ुद की दुनिया के बादशाह हैं हम!

दहशत आंखो में होनी चाहिए,
हथियार तो चौकीदार भी रखते हैं!

Best Attitude Quotes In Hindi.3

Attitude उतना ही दिखावो,
जितना सर पर जजता हो!

मेरे अपने मुझे जब मिट्टी में मिलाने आये,
तब जाके मेरे होश ठिकाने आये!

Best Attitude Quotes In Hindi.4

लोग मुखौटा पहनकर धोखा करते हैं,
हम बागी हैं, खुलेआम बगावत करते हैं!

लोगों से जान पहचान पर वो मचलते हैं,
जिनका खुद का कोई वजूद नहीं!

Best Attitude Quotes In Hindi.5

अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में,
हम जितने दिखते हैं उससे कहीं ज्यादा ख़तरनाक हैं!

दुनिया खिलाड़ियों से भरी पड़ी है,
इसलिए खेलना नहीं बल्कि पलटना सीखो!

Attitude Quotes In Hindi English​

Attitude Quotes In Hindi English

Hum Baz Hain, Aasman Mein Udna Hamari Fitrat Hai,
Kisi Ke Kehne Se Zamin Par Nahi Aate!

Dushman Bane Duniya To Itna Yad Rakhna Mere Dost,
Tera Yar Zinda Hai To Tera Hathiyar Zinda Hai!

Attitude Quotes In Hindi English.2

Jo Pani Par Likh Dun Tarif Apni,
To Samundar Bhi Hamare Husn Ka Gulaam Ho Jaye!

Hum Apna Waqt Barbad Nahi Karte,
Jo Hume Bhul Gaye Hum Unhe Yad Nahi Karte!

Attitude Quotes In Hindi English.3

Attitude Ka Andaza Yahi Se Laga Lo,
Tum Player Banna Chahte Ho Aur Main Game Changer!

Waqt Aane Do Milne Ke Liye Kya,
Dekhne Ke Liye Bhi Taras Jaoge!

Attitude Quotes In Hindi English.4

Khun Mein Wo Ubaal Aaj Bhi Khandani Hai,
Duniya Hamari Shauk Ki Nahi, Junun Ki Diwani Hai!

Main Bas Khud Ko Apna Manta Hun,
Kyunki Duniya Kaisi Hai Ye Achhe Se Janta Hun!

Attitude Quotes In Hindi English.5

Hum Raj Karte Hain Dilon Par,
Tabhi To Dushmano Ki Bhid Lagi Rehti Hai Piche!

Marrammat Chal Rahi Hai Zindagi Ki,
Jald Ubhrenge Tufan Ban Kar!

अंतिम शब्द:

Attitude Quotes In Hindi आपके सेल्फ कॉन्फिडेंस को मजबूत करता है. पोजेटिव Attitude आपको ज़िन्दगी में आगे बढ़ने और हर मुश्केली में आगे बढ़ने की हिम्मत देता है.

अगर आपको यह Attitude Quotes In Hindi पसंद आते है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले. और इए अपने सोशियल मीडिया पर भी जरुर इस्तेमाल करे. हमें कमेन्ट में अपनी राय जरुर दे.

Show Some Love

Leave a Comment