ज़िन्दगी एक ऐसी किताब है जिसे आज तक कोई नहीं पढ़ सका. हर दिन नया चमत्कार लेकर आती है ज़िन्दगी. कभी ख़ुशी तो कभी दर्द मिलता है. Zindgi Shayari ऐसे ही एहसासों को शब्दों में ढालने की कोशिश है.
जब इंसान अपनी बात सीधे से नहीं कह पाता तब यह Zindgi Shayari In Hindi दिल की आवाज बन जाती है. Zindgi Shayari हमें सिखाती है की अन्धेरा चाहे कितना भी गहरा हो सवेरा जरुर निकलता है.
Zindgi Shayari In Hindi ऐसे शब्द है जो आपकी हर फीलिंग्स को शब्दों में बयान करता है. चाहे ख़ुशी हो, गम हो, प्यार हो या फिर तन्हाई. ये Zindgi Shayari इंसान के अनुभवों, रिश्तो और सपनों की गहराई को दर्शाता है.
किसी के लिए ज़िन्दगी जंग है तो किसी के लिए उपहार. Zindgi Shayari In Hindi इन दोनों पहलुओ को अबराबर उजागर करती है. इंसान को याद रखना चाहिए की हर दुःख के बाद सुख छिपा होता है और खुशु मांगने पर नहीं बल्कि अपने वक्त पर मिलती है.
Zindgi Shayari In Hindi आपके जज्बात को बिना बोले दर्शाती है. जब हम उदास या दुखी होते है तब यह Zindgi Shayari हमें सुकून देती है और हिम्मत भी. इस सोशियल मीडिया दौर में अपने जज्बातों के शेयर करने के लिए Zindgi Shayari इस्तेमाल करे.
हमें यकीन है की आपको Zindgi Shayari In Hindi पसंद आएगी यह शायरी आपके जीवन में खुशिया लाएगी और आपको बहेतर इंसान बनने में मदद करेगी. आप हिम्मत से आगे बढ़ सकेंगे और उम्मीद कभी नहीं छोड़ेंगे.
Zindgi Shayari

बहुत मुश्किल होता है किसी का दर्द समझना,
दर्द वही समझता है जो हो सिर्फ अपना!
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!

मुस्कुराना सीख लीजिये,
जिंदगी ज्यादा परेशान नहीं करेगी!
इंसान की किरदार की दो ही मंजिले है,
या दिल में उतर जाये, या दिल से उतर जाये!

वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा!
कितनी खूबसूरत होती है जिंदगी जब,
मोहब्बत और प्यार एक ही शख्स ने मिल जाए!

हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!
उम्मीद मत छोड़ना ए जिंदगी,
कल का दिन आज से बेहतर होगा!

ज़िन्दगी का मामला भी अजीब है,
साहब ठोकर देकर संभालना सिखाया!
मुश्किलें राहों में हो तो हौसला मत खोना,
क्योंकि हर अंधेरी रात के बाद सवेरा ज़रूर होता है!
Zindgi Shayari In Hindi

जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं,
और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया!
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!

जिन्दगी के मूड भी कमाल के आते है,
हर बार अपनों के असली चहेरे दिखा जाते है!
मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं!

ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश!
जिंदगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है,
मगर अच्छे दोस्त हमें अच्छी जिंदगी देते हैं!

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!
सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें,
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता!

जीवन के सफर में गिरने से डर मत,
गिरकर उठने वाले ही तो इतिहास रचते हैं!
सब कुछ मिल जाए अगर ज़िन्दगी में तो क्या मजा,
ज़िन्दगी जीने के लिये एक कमी भी जरूरी है!
Zindgi Ki Shayari

जिंदगी की राहों में जब कोई मोड़ आता है,
दिल के अंदर एक अजीब सी बेचैनी छा जाती है!
बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम!

जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है!
एक बात सीखी है रंगों से,
अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है!

सपनों की मंजिल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती!
ज़िन्दगी खुद के दम पर जी जीती,
दूसरो के कन्धों पर सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं!

मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़ रोज़ तमाशा न बनाया कर!
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है न ख्वाब आते हैं!

कुछ ऐसे सिलसिले भी चले ज़िन्दगी के साथ,
कड़िया मिली जो उनकी तो जंजीर बन गए!
राहें कठिन हैं, मंज़िल भी दूर है,
लेकिन हार मानने वालों के लिए कभी कोई नूर नहीं!
Zindgi Hindi Shayari

ख्वाबों को पंख दो, उड़ान भरने दो,
आसमान छूने का जज़्बा रखो!
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है!

कभी मेरे साथ चल के कभी मुझ को साथ लेकर,
वो बदल गए अचानक मेरी जिंदगी बदल के!
जिंदगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता है!

जिंदगी में कुछ ना पा सकू तो क्या गम है,
आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है!
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!

रोज़ दिल में हसरतों को जलता देख कर,
थक चुका हूँ ज़िंदगी का ये रवैया देख कर!
ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज,
मुझको आदत है मुस्कुराने की!

यूं खुद की लाश अपने कांधे पर उठाये है,
ए शहर के वाशिंदे हम गाँव से आये है!
सपनों की राह में अक्सर कांटे मिलेंगे,
लेकिन जो कांटों पर चलेगा, वही सितारों को छू सकेगा!
Zindgi Sad Shayari

जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो,
अपनों के बिना सूनी ही लगती है!
ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता!

जिंदगी में हादसे होने भी जरूरी हैं,
तभी सही रास्ते की पहचान होती है!
अक्सर जिनकी हंसी खूबसूरत होती है,
वो जिंदगी में रोये भी बहुत होते हैं!

जिंदगी ये तेरी खरोंचे है मुझ पर,
या फिर तू मुझे तराशने की कोशिश में है!
ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता!

कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर ज़िंदा नहीं रहता!
जिंदगी इतना भी मत सीखा,
अब थोड़ा साथ भी दे दे!

जीवन की हर ठोकर कुछ सिखा कर जाती है,
गिरो तो, लेकिन उठने की कोशिश मत छोड़ना!
बदनाम तो बहुत हूँ, में इस जमाने में,
तू बता तेरे सुनने में कौन से किस्सा आया है!
Zindgi Sad Shayari In Hindi

सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है!
हर रोज़ एक नई शुरुआत होती है,
कल की चिंता छोड़, आज जीना सीखो!

मोहब्बत में जिंदगी के नुकसान से ना गए,
हम दिल से तो गए बस जान से ना गए!
जिंदगी की जंग में वही जीतता है,
जो हर परिस्थिति में चलना जानता है!

ज़िंदगी में कुछ खत्म होना जरूरी होता है,
कुछ नया शुरू करने के लिए!
ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना,
हमें गुजरे काफी समय हो गया है!

अब समझ लेता हूं मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है जिंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा!
जिंदगी में खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका,
उम्मीद रब से रखो सब से नहीं!

कभी हार मत मानना,
क्योंकि हार के पीछे अक्सर जीत छिपी होती है!
ज़िन्दगी में ऐसी भी कई राते आती है,
न नींद आती है न खवाब आते है!
Zindgi Se Pareshan Shayari

लोग हमें कहते हैं हम मुस्कुराते बहुत हैं,
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं!
ज़िंदगी की किताब में हर पन्ने पर एक कहानी है,
खुद की कहानी लिखने का मौका मत गंवाओ!

जिंदगी जीने के लिए मिली थी,
हमने किसी की हसरत में गुजार दी!
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
अपने तरीके बदलो, इरादे नही!

इस बात का अफसोस मुझे जिंदगी भर रहेगा,
मैने तुम्हे तुम्हारी वजा से बात करना छोड़ दिया!
ज़िन्दगी में हमे ठोकर लगनी भी ज़रूरी है,
तभी हम सही रास्ते की पहचान करते है!

छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको,
ज़िंदगी इतना बता कितना सफर बाकी है!
खुश रहने से ही जिंदगी साकार है,
वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है!

जिंदगी की लड़ाई में तब तक हार नहीं होती,
जब तक हम खुद हार मान नहीं लेते!
ले दे के अपने पास फक्त एक नजर तो है,
क्यों देखे ज़िन्दगी को किसी की नजर से हम!
Zindgi Ki Haqiqat Shayari

वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा!
अंधेरे में भी उजाला ढूंढने की कोशिश करो,
कभी हार मत मानो!

ऐ जिंदगी क्यूँ करती हो अजाब इतने,
मैंने क्या कभी तुझे कुछ कहा है!
सब कुछ मिल जाये तो क्या मजा
जीने के लिए एक कमी जरूरी है!

जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो!
अगर तुझे भी मेरी कोई बात बुरी लगी हो जिंदगी,
तू भी मेरा साथ छोड़ के जा सकती है!

जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है!
जिन्दगी के हर एक पल को खुबसूरत बनाइये,
जितना सहन करेंगे उतना मजबूत बनेंगे!

ज़िन्दगी किस तरह बसर होगी,
दिल नही लग रहा है मोहब्बत में!
वक्त मुश्किल जरूर है, पर ये भी गुजर जाएगा,
हौसला रख, सफर आसान हो जाएगा!
Zindgi Ki Shayari In Hindi

हर तरफ तू नजर आता है मुझे,
तेरे अलावा ना कोई और भाता है मुझे!
ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना,
हमें गुजरे काफी समय हो गया है!

ज़िन्दगी ने हर पहलू पे परखा है मुझको,
मेरा तजुर्बा तुम्हारे बेहद काम आएगा!
ऐ ज़िन्दगी जितनी मर्जी है तक़लीफ़िया बढ़ा,
वादा है तुझसे मै उसे हंस के गुजार दूंगा!

ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है,
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम!
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जब तुम्हें देखा यकीन मुझको हो गया!

अपने वजूद पर इतना न इतरा, ऐ ज़िन्दगी,
वो तो मौत है जो तुझे मोहलत दिए जा रही है!
अब ना ही वो पहले सी जिंदगी रही,
दोस्तो ओर ना ही वो पहले जैसे शौक!

जो मुश्किलों से लड़ना जानता है,
वही जिंदगी में कुछ बड़ा कर पाता है!
कहना और पूछना तो बहुत है तुमसे ए ज़िन्दगी,
बस बयान करने एक तरीका और अल्फाज ढूढ़ रहा हूँ!
Zindgi Shayari Hindi

वो सूखे पत्तों की कश्मकश बहुत अजीब है,
अक्सर जिंदगी की तरह बिखर जाती है!
आराम से जिंदगी जीना चाहते हो तो,
अपने दिल से लालच निकल दो!

ज़िन्दगी के कुछ फैसले मैंने लिए है,
और कुछ फैसले लोगो ने मुझे दिए है!
हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!

जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले,
कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से!
जीवन का तोहफा सबको मिलता है,
मगर उसकी कीमत को कहा हर कोई समझता है!

जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो!
खवाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है,
साथ तुम्हारा हो और जिन्दगी कभी खत्म न हो!

संघर्ष जितना बड़ा होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी!
देखा है ज़िन्दगी को कुछ इतने करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे है अजीब से!
Zindgi Shayari In Hindi With Images

ख्वाबों की तरह ही रंगीन होती है जिंदगी,
हकीकत से भी गहरा रिश्ता जोड़ती है जिंदगी!
बदलते वक्त से इंसान को घबराना कैसा,
कल किसी और का था आज किसी और का है!

पानी में तैरना सिख लीजिए मेरे दोस्तों,
आंखों में डूबने का अंजाम बुरा होता है!
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर!

इतनी सी जिंदगी में ख्वाब बहुत है,
ज़ुल्म का पता नहीं पर इल्ज़ाम बहुत हैं!
चार दिन की ज़िन्दगी, चंद लम्हों की बात,
हँसी में भीग जाए, हर एक रात!

जो तेरी चाह में गुजरी वही जिंदगी थी बस,
उसके बाद तो बस जिंदगी ने गुजारा है मुझे!
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए!

जीतने वाले वही हैं,
जो हारकर भी मैदान में खड़े रहते हैं!
अनजानराहों पर चल रहा था,
ज़िन्दगी से मुलाकात हो गयी!
Akelapan Zindgi Shayari

अनजान राहों पर चल रहा था,
ज़िंदगी से मुलाकात हो गई!
नसीबों को कोसने से क्या फायदा,
हुनर पाने के लिए हाथ की लकीरें घिसनी पड़ती हैं!

वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त,
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं!
छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना,
अब हम लोगों से नहीं लोग हमसे मोहब्बत करते हैं!

लोग चाहे जितना भी करीब हो लेकिन,
हर कोई अकेला है जिंदगी के सफर मै!
वक़्त ही कमज़ोर वक़्त ही मजबूत करता है,
वक़्त ही कामयाब और वक़्त ही नाकाम करता है!

जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं,
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं!
हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके,
कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं!

हर तूफान में भी कश्ती मिल जाती है,
बस हमें हिम्मत की पतवार थामनी पड़ती है!
जरूरतों की फिक्र में आंखे जाग रही है,
बस इसी तरह हमारी ज़िन्दगी भाग रही है!
Akelapan Zindgi Shayari In Hindi

ये जिंदगी भी बहुत खूबसूरत है,
यह हर रोज नए नए रंग दिखाती है!
सिंगल लोगो के पास कुछ हो ना हो,
सुकून भरी नीद जरुर होती है!

जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते है,
जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते हैं!
इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है!

ये कैसी कश्मकश है ज़िंदगी में,
किसी को ढूंढते हैं हम किसी मे!
मुश्किले अपनी ओर कितनी ही खींचती रहे,
आप हिम्मतो की और फिर भी बढ़ते रहे!

आसमान में तारे हैं तो ज़मीं पर रास्ता भी है,
चलने का हौसला हो तो मंजिल हर कहीं है!
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है, उसने भी कुछ तो सोचा होगा!

मुश्किलें चाहे जितनी भी हों,
हिम्मत वालों का कभी रास्ता नहीं रोकतीं!
काल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है,
हँसना है और हँसाना है ज़िन्दगी का यही फसाना है!
Zindgi Shayari In English

Zaruri Nahi Ki Hum Sabko Pasand Aaye,
Bas Zindagi Aise Jiyo Ke Rab Ko Pasand Aaye!
Kabhi Udas Mat Raho Zindagi Se,
Agar Mili Hai Toh Jeene Ke Bahane Talasho!

Teri Khamoshi Agar Teri Majburi Hai,
Toh Rehne De Ishq Kaun Sa Zaruri Hai!
Ae Zindagi Aa Baith Kahin Chai Pite Hain,
Tu Bhi Thak Gayi Hogi Mujhe Bhagate Bhagate!

Maa Mere Bal Bikharne Bhi Nahi Deti Thi,
Zindagi Tune Mera Hal Hi Bigad Diya!
Samay Ka Chakra Kabhi Rukta Nahi,
Badalti Zindagi Kabhi Thakti Nahi!

Har Roz Ek Nayi Shuruat Hoti Hai,
Kal Ki Chinta Chhod, Aaj Jina Sikho!
Jab Nadan The Toh Zindagi Ke Maze Lete The,
Samajhdar Huye Toh Zindagi Maze Le Rahi Hai!

Zindagi Ko Samajhna Hai Toh Piche Mudkar Dekho,
Par Aage Badhna Hai Toh Har Dard Ko Piche Chhod Do!
Badal Jati Hai Zindagi Ki Sachai Us Waqt,
Jab Koi Tumhara Tumhare Samne Tumhara Nahi Hota!
अंतिम शब्द:
Zindgi Shayari In Hindi इंसानों के एहसासों का आइना है. ज़िन्दगी चाहे कितनी भी कठिन हो यह Zindgi Shayari हमें सिखाते है की खुश रहने और आगे बढ़ते रहने से ही ज़िन्दगी में खुशहाली मिलती है.
यह Zindgi Shayari In Hindi से आप खुद से जुड़ते है. अगर आप उदास ये या ज़िन्दगी ने आपको थका दिया है तो कुछ पल Zindgi Shayari In Hindi के साथ बिठाये. यह Zindgi Shayari से आपको आगे बढ़ने और जीवन में कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी.
