Badmashi Shayari In Hindi | बेस्ट बदमाशी शायरी हिंदी में

हर इंसान में थोड़ा घमंड, Attitude और थोड़ी बदमाशी जरुर होती है. क्योंकि इंसान की फितरत में ही ये सब है. खास कर जवानी में यह आपमे घमंड भी ला सकती है. Badmashi Shayari उन लोगो के लिए है जो अपनी पहचान और पर्सनालिटी लोगो के सामने दिखाना चाहते है.

Badmashi Shayari In Hindi आपको एहसास दिलाती है की आपकी सोच और स्टाइल सबसे अलग है. यह Badmashi Shayari का मतलब किसी को डरना, धमकाना या फिर गुंडागर्दी करना नहीं है.

यह Badmashi Shayari In Hindi अपने आत्मविश्वास, स्वाभिमान और स्टाइल को श्री के माध्यम से व्यक्त करता है. Badmashi Shayari उन लोगो के लिए है जो अपनी ज़िन्दगी अपने तरीके से जीते है.

Badmashi Shayari In Hindi आप में मोटिवेशन जगाती है और इन्हें खासतौर पर सोशियल मीडिया पर अपना रूतबा और Attitude दिखाने के लिए किया जाता है. आपकी अलग पहचान बनाने के लिए Badmashi Shayari को जरुर यूज़ करे.

अगर आप भी अपने अनादर रॉयल Attitude को शब्दों में ढलना चाहते है तो Badmashi Shayari In Hindi आपके लिए सही रास्ता है. इसे अपने सोशियल मीडिया पर शेयर करे और बताए की आप भी किसी से कम नहीं.

अपना अनोखापन दुनिया के सामने रखे और खुद को भीड़ से अलग रखे यही आज के समय की भी मांग है. भीड़ आपको सहस तो दे सकती है लेकिन पहचान छीन लेती है. इसलिए Badmashi Shayari को अपने और अपनी खुद की पहचान बनाए.

Badmashi Shayari

Badmashi Shayari

बदमाशी तो अपनी रग रग में है जनाब,
जान निकल सकती है पर ये बदमाशी नहीं!

हमसे उलझने की गलती मत करना,
वरना नाम के साथ बदनामी भी मिलेगी!

सिर्फ जंगल छोड़ा है,
याद रखना शेर तो आज भी हम ही है!

जुबान कड़वी मगर दिल साफ रखता हूं,
कौन कहां बदल गया सब हिसाब रखता हूं!

आँख उठा के देख ले,
असलीयत समझने में देर नहीं लगेगी!

वो जिगर जिगर नहीं जिसमे दम नही,
अगर बेटा बदमाश तू है तो शरीफ हम नहीं!

Badmashi Shayari.4

बिना मतलब उंगली करना छोड दो,
वरना किसी दिन मुफ्त इलाज हो जायेगा!

शरीफ समझने की गलती मत करना मेरे भाई,
हंसते-हंसते मिटा देंगे हस्ती तुम्हारी!

अपनी हड्डिया बचा के रखनी है,
तो मेर से बच के रहना बेटा!

हमसे टकराने की गलती मत करना,
क्योंकि आग से खेलने वाले अक्सर जल जाते हैं!

Badmashi Shayari 2 Line​

Badmashi Shayari 2 Line

जिस चीज का तुम्हे सबसे ज्यादा खोफ है,
मुझे उसी चीज का शोक है!

जितना शरीफ बनोगे, दुनिया उतना सताएगी,
बदमाश बनके जियो, दुनिया सलाम ठोक के जाएगी!

Badmashi Shayari 2 Line.2

मैं अपने घर वालो की नही सुनता,
और तुम्हे लगता है मैं तुम्हारी सुनूंगा!

मेरी औकात से ज्यादा बेटा मेरे नाम के चर्चे हैं,
और तेरी औकात से ज्यादा तो मेरे सिगरेट के खर्चे हैं!

Badmashi Shayari 2 Line.3

सहारे ढूँढने की आदत नहीं हमारी,
हम अकले ही पुरे महफिल के बराबर हैं!

हम तुम्हें ऐसे भूलेंगे,
जैसे तुम कभी थे ही नहीं!

Badmashi Shayari 2 Line.4

बदमाशी दिखाई तो उठा लेंगे घर से,
हमारी शख्शियत से तुम वाकिफ ही कहां हों!

हम वो नहीं जो पीछे हट जाएं डर से,
हम वो हैं जो सामने वाले को झुका दें नज़र से!

Badmashi Shayari 2 Line.5

किसी के बाप से डरना खून में नहीं है मित्तर,
जहाँ जाते है मूछे तान के रहते है!

जिस चीज का तुम्हे सबसे ज्यादा खोफ है,
मुझे उसी चीज का शोक है!

Badmashi Shayari In Hindi​

Badmashi Shayari In Hindi

अपुन की हर दुश्मन से जंग है,
ऐसे ही थोड़ी अपनी बदमाशी दबंग है!

कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
जिस दिन खिलाफ जायेगा, मारा जायेगा!

Badmashi Shayari In Hindi.2

किसी से जलना हमारी आदत नहीं,
हम खुद की काबिलियत से लोगो को जलाते है!

बदमाशी तो खून में है,
वरना हम भी शरीफ़ पैदा हुए थे!

Badmashi Shayari In Hindi.3

क्या कहूं, मेरा खौफ नहीं है,
नशे में हो या जीने के शौक नहीं है!

बदमाशी की बातें छोड़ दे बेटा,
थोड़ा गुर्दे में दम भी बड़ा ले!

Badmashi Shayari In Hindi.4

अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं,
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये!

बत्तमीजी दिखने वाले को,
मै झेलता नहीं सीधे पेलता हूँ!

Badmashi Shayari In Hindi.5

अपनी हड्डिया बचा के रखनी है,
तो मेर से बच के रहना बेटा!

औकात की बात मत कर पगले,
हम तो खुदा को भी Attitude दिखा देते हैं दिल से!

Shayari Badmashi​

Shayari Badmashi

समय खराब है, इसलिए मौन हूँ,
बाद में बताऊंगा मैं कौन हूँ!

इधर बात न बने तो उधर ट्राय करते हैं,
हम बदमाश हैं, हार कब मानते हैं!

Shayari Badmashi.2

उनकी तो क्या इज्जत करना
जिनकी हरकत ही कुत्तो जैसी हो!

बदमाशी तो शौक़ से करते हैं,
ज़ुल्म बर्दाश्त नहीं होता हमसे!

Shayari Badmashi.3

प्यार से बात की तो प्यार ही पाओगे,
अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे!

बात अगर बदमाशी की हो,
तो नाम हमारा सबसे पहले आता है!

Shayari Badmashi.4

इरादे तो खतरनाक है, बाकी देखते है,
जिंदगी आखिर क्या करवाती है!

ऐरे गैरे लोगों से हम डरते नहीं,
लडके चाहे कैसी भी हो किसी पर मरते नहीं!

Shayari Badmashi.5

हमसे जलने वालों की बस एक ही पहचान है,
वो दूर खड़े रहकर भी हमारे चर्चे करते हैं!

बदमाशी दिखाई तो उठा लेंगे घर से,
हमारी शख्शियत से तुम वाकिफ ही कहां हों!

Badmashi Shayari Hindi​

Badmashi Shayari Hindi

खतरों से खेलना आदत है पुरानी,
पर तू अभी बच्चा है, बचा के रख अपनी जवानी!

मौत से डरते वो हैं जो बुजदिल होते हैं,
हम तो मौत को भी अपनी जेब में रखते हैं!

Badmashi Shayari Hindi.2

बदमाशी दिखाई तो उठा लेंगे घर से,
हमारी शख्शियत से तुम वाकिफ ही कहां हों!

दुनिया जलती है तो जलने दो,
हम तो अपनी आग से नाम बनाते हैं!

Badmashi Shayari Hindi.3

हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं,
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं!

औकात की बात मत करो,
जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे!

Badmashi Shayari Hindi.4

दुश्मनों से हमारी बात नही होती है,
शेर के आगे कुत्तों की औकात नही होती है!

किसी से जलना हमारी आदत नहीं,
हम खुद की काबिलियत से लोगो को जलाते है!

Badmashi Shayari Hindi.5

हम वहाँ खड़े होते हैं जहाँ लाइन खत्म होती है,
और वहीं से कहानी हमारी शुरू होती है!

ऊपर वाले ने भले ही गरीबी दी हो,
लेकिन भाईचारा एकदम दिलदार दिया है!

Attitude Badmashi Shayari​

Attitude Badmashi Shayari

सहारा ढूंढने की आदत नही है हमारी,
हम अकेले ही पूरी महफिल के बराबर हैं!

हमारी बदमाशी का अंदाज निराला है,
दुश्मन भी कहें, बंदा कमाल है!

Attitude Badmashi Shayari.2

अपुन की हर दुश्मन से जंग है,
ऐसे ही थोड़ी अपनी बदमाशी दबंग है!

दुश्मन की कमी नहीं,
पर हर किसी में दम नहीं!

Attitude Badmashi Shayari.3

हमारी फितरत नहीं किसी का दिल तोड़ना,
हम बस हड्डियों को तोड़ने में विश्वास रखते हैं!

हमारी शराफत का फायदा उठाना छोड़ दो,
जिस दिन बदमाश हो गए, कयामत आ जाएगी!

Attitude Badmashi Shayari.4

किसी का दोस्त किसी से जुदा न हो,
ये वो दर्द जो दुश्मन को आता न हो!

ऊपर वाले ने भले ही गरीबी दी हो,
लेकिन भाईचारा एकदम दिलदार दिया है!

Attitude Badmashi Shayari.5

हमारी बदमाशी के इतने चर्चे हैं,
उतने तेरे सर पे बाल भी नहीं!

दुश्मनों की क्या औकात, जो हमें गिरा दें,
हम तो वहां खड़े होते हैं जहां किस्मत भी हार मान ले!

Badmashi Sher Shayari​

Badmashi Sher Shayari

औक़ात नहीं आँख से आँख मिलाने की,
और लोग नाम मिटाने की बात करते हैं!

हमसे उलझने की कोशिश मत करना,
हम खुद नहीं समझ पाए, तुम क्या समझोगे हमें!

Badmashi Sher Shayari.2

हम बस वहां तक शरीफ है,
जहां तक सामने वाला अपनी औकात ना भूले!

चाहत का खेल हमसे बेहतर कोई ना खेला करे,
हम वो लोग हैं जो हार भी जाएं तो जीत लिया करे!

Badmashi Sher Shayari.3

हम बस वहां तक शरीफ है,
जहां तक सामने वाला अपनी औकात ना भूले!

सही वक्त आने दो लाला,
लिस्ट में एक नाम तुम्हारा भी है!

Badmashi Sher Shayari.4

ना ज्यादा ना कम,
जैसी आप की सोच वैसे हम!

मत करो छेड़छाड़ मेरी ख़ामोशी से,
तुम पर बहुत भारी पड़ेगा!

Badmashi Sher Shayari.5

हमारे नाम से भी लोग कांपते हैं,
क्योंकि हमारी शायरी नहीं, वार होती है!

लत नवाबी की लग चुकी है अब तो,
ये तेरे जैसों को पेल कर ही उतरेगी!

Badmashi Shayari Dosti​

Badmashi Shayari Dosti

आ रहे है हालातो और ठोकरों से सीख कर,
अबकी बार टूटेंगे नहीं तोड़ेंगे!

जहां तेरी बदमाशी खत्म होती है,
वहां से मेरी बदमाशी शुरू होती है!

Badmashi Shayari Dosti.2

शेर पिंजरे में बंद हो तो जोकर कहलाता है,
और मैदान में उतरे तो तबाही मचाता है!

ज़ख़्म देकर भी मुस्कुरा के पूछते हैं हाल मेरा,
ऐसी बदमाशी पे दुनिया सदके जाया करे!

Badmashi Shayari Dosti.3

जब सामने वाला अपनी औकात भूल जाता है,
फिर मैं भी सराफत छोड़ देता हूँ!

वक़्त तुम्हारा है उड़ लो,
हमारा आने दो उड़ा देंगे!

Badmashi Shayari Dosti.4

हमारे बारे में ज्यादा मत सोच,
क्योंकि हम वहां आते हैं, जहां लोग सोच में खो जाते हैं!

वैसे तो हम शांत है पर किसी ने,
अंगुली की तो तबाही मचाने का जिगरा रखते हैं!

Badmashi Shayari Dosti.5

तेवर तो हम बचपन से ही रखते हैं,
लोग जलते हैं क्योंकि हम सच बोलते हैं!

हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं,
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं!

Badmashi Shayari Photo​

Badmashi Shayari Photo

बदमाशी दिखाने में हम एकदम व्यस्त है,
तभी तो बदमाशी अपनी जबरदस्त है!

बड़े गहरे राज हैं इस चेहरे के डार्लिंग,
मैं हँस के निकलूं तो भी खतरे की संभावना है!

Badmashi Shayari Photo.2

भरोसा जब खुदपर है,
तो किसी दूसरे की क्या औकात जो तुम्हे हरा दे!

हमारी ख़ामोशी को कमज़ोरी ना समझ लेना,
यही सुकून महफ़िलों को हिला दिया करे!

Badmashi Shayari Photo.3

गलतफहमी में है बेटा के सिर्फ तेरा ही राज है,
आकर देख ले यहां कौन किसका बाप है!

वक्त का इंतजार करो,
शोर भी सुनाई देगा और नाम भी!

Badmashi Shayari Photo.4

वो मुझे जिंदगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे एटीट्यूड के बराबर भी नहीं!

हमारी बदमाशी के इतने चर्चे हैं,
उतने तेरे सर पे बाल भी नहीं!

Badmashi Shayari Photo.5

दोस्ती में अगर बदमाशी ना हो,
तो समझो यारों में अब भी दूरी बाकी है!

भुला दिया उसने कोई गम नहीं,
भूचाल मचा देंगे बेटा हम भी किसी से कम नहीं!

Shayari Badmashi Hindi​

Shayari Badmashi Hindi

थोड़ी सी बदमाशी भी जरूरी है जनाब,
वरना दुनिया सुकून से जीने नही देती!

सिरफिरा लड़का हूँ मैं,
ज़रूरत पड़ने पर हर किसी से भिड़ सकता हूँ!

Shayari Badmashi Hindi.2

जिस चीज का तुम्हे सबसे ज्यादा खोफ है,
मुझे उसी चीज का शोक है!

हम वो हैं जो तूफ़ान से नज़रें मिला लेते हैं,
आँधी भी हमारे हुक्म पे थम जाया करे!

Shayari Badmashi Hindi.3

हमें क्यों सुनाते हो बदमाशी के क़िस्से,
हम कौन से फूल बेचकर जवान हुए हैं!

जो कल तक मुझे बदमाश कहती थी,
आज वही पापा की परी मुझसे प्यार करती है!

Shayari Badmashi Hindi.4

कल से एक ही काम होगा हमारा ही नाम होगा,
और दुश्मनों का काम तमाम होगा!

लत नवाबी की लग चुकी है अब तो,
ये तेरे जैसों को पेल कर ही उतरेगी!

Shayari Badmashi Hindi.5

हम वो दोस्त हैं जो पीठ पीछे नहीं बोलते,
सीधा सामने आकर बुरा-भला बोलते हैं!

घाटे का सौदा हम करते नहीं,
जो सबपे मरे उसपे हम मरते नहीं!

Shayari In Badmashi​

Shayari In Badmashi

यहाँ राज उसी का चलता है,
जिसकी हिम्मत उसकी ताकत से बड़ी होती है!

इज़्ज़त दो, इज़्ज़त लो,
नवाब होगे तुम अपने घर में!

Shayari In Badmashi.2

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है!

हमारे पास वक़्त नहीं दुश्मनों के मातम का,
हम तो अपनी जीत पे जश्न मनाया करे!

Shayari In Badmashi.3

कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
जिस दिन खिलाफ जायेगा मारा जायेगा!

डरने वालों को ही लोग डराते है,
हिम्मत’ दिखाओ तो अच्छे अच्छे सिर झुकाते है!

Shayari In Badmashi.4

वक्त बुरा था बदल जाएगा,
लेकिन ये बदले हुए लोग हमेशा याद रहेंगे!

मौज मस्ती अपना काम है जो इसे आवारगी,
समझे उसे दूर से ही राम-राम है!

Shayari In Badmashi.5

हमसे जलने वालों की बस एक ही कहानी है,
ना खुद कुछ कर पाए, ना हमें झुका पाने की रवानी है!

तेरे शहर के गैंगस्टर अपुन को सलाम ठोकते हैं,
अपना रुतबा ही इतना दिलनशी है!

Badmashi Shayari New​

Badmashi Shayari New

तुमने अभी सिर्फ़ हमारी शराफ़त देखी है,
बदमाशी देखोगे तो घर से भी नहीं निकलोगे!

झूठी शान के परिंदे ही फड़फड़ाते हैं,
खानदानी बाज़ुओं की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती!

Badmashi Shayari New.2

जिगर वाले का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहां भी कदम रखते है, जहां रास्ता नहीं होता!

हमारी शराफत का फायदा उठाना छोड़ दो, बेटा
जिस दिन बदमाश हो गए, कयामत आ जाएगी!

Badmashi Shayari New.3

अभी तो हमारी सिर्फ पहचान बनी है, बेटा
नाम तो ऐसे करेंगे कि पूरी दुनिया में गूंजेगी!

दुआ करो हम तुम्हारे हो जाये,
तुम्हारे न हुए तोह खुदा के हो जाये!

Badmashi Shayari New.4

महकाल का भक्त हु प्यारे वैसे तो भोला हूँ,
पर औकात दिखाई तो बबाल मच जाएगा!

तेवर हमारे जिंदा हैं, इसलिए तो दुश्मन परेशान हैं,
हम वहाँ चलते हैं जहाँ लोगों के ख्वाब भी थम जाते हैं!

Badmashi Shayari New.5

गुरुर दिखाने की कोशिश मत करना,
क्योंकि हम जानते है इसे तोडा कैसे जाता है!

इधर बात ना बने तो उधर ट्राय मारते है,
हम बदमाश है जानेमन हार कहाँ मानते है!

Badmashi Shayari Hindi Me​

Badmashi Shayari Hindi Me

कुछ लोग हमारे शोक से भी जल जाते है,
वो जितना कमाते है हम उससे ज्यादा उड़ाते है!

जब हम इज़्ज़त देते हैं तो हिसाब नहीं करते,
और जब लेते हैं तब लिहाज़ नहीं करते!

Badmashi Shayari Hindi Me.2

मेरी बदमाशी मेरी निशानी है,
आओ कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है!

हमारी दुनियां अलग है साहब,
यहां सिक्का नही हमारा नाम चलता है!

Badmashi Shayari Hindi Me.3

शरीफों की तरह जिंदगी बिता कर क्या मिलेगा,
बदमाशी का भी अपना अलग ही मजा है!

अपनी कहानी के लेखक हम खुद हैं,
जो इच्छा होती है लिख देते है!

Badmashi Shayari Hindi Me.4

तुम लगे रहो बाबू और सोना के प्यार में
अपुन बहुत जल्दी आएगा टीवी और अख़बार में!

नाम चलता नहीं, दबदबा चलता है अपना,
हम वहाँ ठहरते हैं जहाँ लोगों की सोच भी नहीं जाती!

Badmashi Shayari Hindi Me.5

हमारी पहचान आग की तरह है,
लोग जहां से गुजर रहे हैं वहीं फंस गए हैं!

बदमाशी का क्षेत्र अपना भी राज है,
हमसे आकर कोई भिड़े ऐसा नहीं कोई बाज है!

Badmashi Shayari In English​

Badmashi Shayari In English

Gaur Se Meri Aankhon Mein Dekh Lo Dushmano,
Khuda Ke Siwa Kisi Ka Khauf Nahi!

Nam Se Nahi, Kam Se Jane Jate Hain,
Hamare Kam Ke Charche Dur-Dur Tak Pehchane Jate Hain!

Badmashi Shayari In English.2

Aawaz Ki Bat Mat Kar Mere Saamne,
Log Hamari Khamoshi Se Hi Dar Jaate Hai!

Khud Mein Dum Hai Janab,
Hum Dusron Ke Saharae Uda Nahi Karte!

Badmashi Shayari In English.3

Thodi Adatein Sudhar Li Humne Varna,
Shauk To Aaj Bhi Teri Soch Se Pare Hain!

Munh Dhona Aata Nahi Aur Bat Mere,
Saamne Aukaat Ki Karte Ho!

Badmashi Shayari In English.4

Humse Jalne Walon Ki Tadad Aajkal Kuch Zyada Hai,
Shayad Ab Nam Se Nahi, Kam Se Dar Lagne Laga Hai!

Jo Log Mujhse Jalte Hain Wo Sirf,
Mere Aage Chalne Ki Wajah Se Jalte Hain!

Badmashi Shayari In English.5

Dahshat Banao To Sher Jaisi Banao,
Kyunki Darana To Gali Ke Kutte Bhi Jante Hain!

Apne Sab Yar Kam Kar Rahe Hain,
Ek Hum Hain Ki Badmashi Kar Rahe Hain!

Badmashi Shayari English​

Badmashi Shayari English

Badmashi Dikhai To Utha Lenge Ghar Se,
Hamari Shakhsiyat Se Tum Waqif Hi Kahan Hon!

Khuda Ke Ilawa Kisi Ka Khauf Nahi,
Khandani Ghamand Hai Koi Show Off Nahi!

Badmashi Shayari English.2

Bhula Diya Usne Koi Gham Nahi,
Bhoochal Macha Denge Beta Hum Bhi Kisi Se Kam Nahi!

Hum Thode Khamosh Kya Hue,
Duniya Hume Darpok Samajhne Lagi!

Badmashi Shayari English.3

Masumiyat To Rag Rag Mein Hai Mere,
Bas Juban Ka Hi Badtamiz Hun!

Jinhe Lagta Hai Hum Badal Gaye Hain,
Unhe Ab Bhi Hamari Aukat Ka Andaza Nahi Hai!

Badmashi Shayari English.4

Tevar Dikhane Ki Zarurat Nahi Padti Hume,
Hamare Nam Se Hi Log Side Ho Jate Hain!

Wafa Karne Se Koi Nahi Milta,
Bas Log Tamasha Banakar Chhod Jate Hain!

Badmashi Shayari English.5

Jo Har Kisi Se Nahi Hota,
Woh Kam Hai Badmashi!

Beta Mahaul Ka Kya Hai,
Sala Jab Chahe Tab Badal Denge!

अंतिम शब्द: 

Badmashi Shayari In Hindi आत्मविश्वास और जूनून को दिखाने का सही रास्ता है. यह Badmashi Shayari हमें सिखाती है की अगर दुनिया में अपनी पहचान बनानी है तो दूसरो से अलग दोइखना जरुरी है.

बदमाशी का मतलब किसी को नीचा दिखाना नहीं है लेकिन खुद को काबिल बनाना है. अगर आप भी सोचते है की आप किसी नियमो से नहीं लेकिन अपनी सोच से जीते है तो यह Badmashi Shayari In Hindi आपके लिए ही है.

Badmashi Shayari In Hindi को अपने ऐसे दोस्तों के साथ जुरूर शेयर करे जो आप जैसी सोच रखे हो. हमें कमेन्ट में अपनी राय जरुर दे. और बताए की आपको कौनसी शायरी सबसे ज्यादा अच्छी लगी.

Show Some Love

Leave a Comment