हर इन्सान के जीवन में कभी ना कभी एक समय ऐसा आता है जब वह पूरी तरह टूट जाता है, हिम्मत जवाब देने लगती है, और आगे बढ़ने की चाहत कमजोर पड़ने लगती है ऐसे में Motivation Shayari हमारे दिल और दिमाग को नै ऊर्जा देने का काम करती है.
Motivation Shayari सिर्फ शब्द नहीं है. यह एक चिंगारी है जो आपो ऊर्जा से भर देगा. नई उम्मीद पैदा करेगा और आगे बढ़ने की आशा जीवित करेगा. जित की आग लगाने के लिए यह Motivation Shayari In Hindi आपको जरुर पढ़नी चाहिए.
अगर आप उदास हो गए है और कुछ समज नहीं आ रहा कहा से नई शुरुआत करे? क्या करे? कैसे करे? तो अपने मन को शांत रखे और सिर्फ Motivation Shayari यह पढ़े आपको जरुर कोई नै दिशा मिल जायेगी.
Motivation Shayari In Hindi आपको जीवन को नई तरीके से देखने का अवसर देती है. यह मोटिवेशनल कोट्स हमारे अनद छिपी हुई ऊर्जा और ताकत को जगाती है. जब कुछ भी सही नहीं चल रहा होता तब हमें आशा की नई किरण दिखाती है.
यह Motivation Shayari हमें सिखाती है की हार अस्थाई है लेकिन कोशिश स्थाई होनी चाहिए. कभी भी हार ना मानाने की जिद होनी चाहिए. चाहे जितना भी गलत हमारे साथ हो हमें महेनत करती रहनी चाहिए.
जित हमेशा उसुकी होती है जो आखरी साँस तक कोशिश करता है. Motivation Shayari In Hindi आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा. इसे दूसरो के साथ भी शेयर करे. मोटिवेट और सकारात्मक सोचे. आगे बढे.
Motivation Shayari

अनुभव की भट्टी में जो तपकर जलते हैं,
दुनिया के बाजार में वही सिक्के चलते हैं!
उम्र को अगर हराना है तो शौक ज़िंदा रखिये,
घुटने चले या न चले, मन उड़ता परिंदा रखिये!

हार मत मानो, कोशिश जारी रखो,
मंज़िल खुद चलकर तुम्हें गले लगाएगी!
मंज़िलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है!

खुल जाएँगे सभी रास्ते रूकावट से लड़ तो सही,
होगा साहिल पर तू जिद्द पर अड़ तो सही!
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,
विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है!

सफलता सही निर्णय के बाद आती है,
और सही निर्णय असफलता के बाद!
जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं!

समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो!
महानता कभी ना गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है!
Motivational Shayari

खुद से बना रहे हैं इसलिए थोड़ा वक्त लग रहा है,
हमें जिंदगी बनी बनाई नहीं मिली है!
जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं कि आप नहीं कर सकते!

जो गिरने से डरेगा वो कभी उड़ान नहीं भरेगा,
जो हर मुश्किल से लड़ेगा सिर्फ वही आगे बढ़ेगा!
जो थक कर बैठते हैं, वो हार जाते हैं,
जो चलते रहते हैं, वही जीत पाते हैं!

यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है,
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है!
तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया!

रख हौसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा!
मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते,
उन्हें पाने के लिए समुंदर में उतरना ही पड़ता है!

घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है!
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो
तरीके बदलो इरादे नहीं!
Motivational Shayari In Hindi

समय बर्बाद मत करो,
क्योंकि वक्त लौटकर नहीं आता!
जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है!

खुद पर भरोसा रखो, संघर्ष से मत डरो,
हर जीत तुम्हारी होगी, बस मेहनत से आगे बढ़ो!
सपनों को हक़ीक़त बनाने का जुनून रखो,
क्योंकि मेहनत से बढ़कर कोई जादू नहीं होता!

ठोकरें गिरा नहीं सकतीं, अगर जिद हो जीतने की
तो हार भी तुम्हें हरा नहीं सकती!
लोग चाहते हैं कि मैं बेहतर करूं,
लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि मैं उनसे बेहतर करूं!

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है!
संघर्षों से जो सहर्ष टकराते हैं,
वे सफलता अवश्य ही पाते हैं!

एक दिन वर्षों का संघर्ष,
बहुत खूबसूरत तरीके से तुमसे टकराएगा!
बहते नीर को रोका नहीं जा सकता,
खुद से लिखी तकदीर को कोई क्या मिटाएगा!
Success Motivational Shayari

तुम्हें खुद को पाने के लिए सब,
कुछ खोने का साहस रखना होगा!
जीत का स्वाद चखने के लिए,
सबसे पहले हार का स्वाद चखना पड़ता है!

सपनों को सच करने का हुनर रखो,
सफलता खुद चलकर कदम चूमेगी!
पानी कितना भी गहरा हो तू दरिया पे नज़र रख,
किनारा मिले ना मिले तैरने का हुनर रख!

मेहनत का कोई विकल्प नहीं,
सिर्फ कर्म से ही सफलता मिलती है!
हार से हार ना मानो, बल्कि हार,
की चुनौतियों का सामना करो!

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती!
जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं!

अपनी तलवार की धार तेज कर ले,
मिटाने वाला खुद ही मिट जाएगा!
जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकि,
जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता!
Life Motivational Shayari

सपनों की ऊँचाई को छूने की चाह रख,
हर हार से सीख और हिम्मत को साथ रख!
कामयाबी का असली मतलब,
खुद को बेहतर बनाना ही सच्ची कामयाबी है!

कभी मेहनत पर शक मत करना,
क्योंकि यही सफलता की असली चाबी है!
मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो,
रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे!

हर कदम पर रुकना मत,
हर दर्द को झुकना मत!
चल यार एक नई शुरुआत करें,
जो उम्मीद जमाने से थी अब खुद पर करें!

मुश्किलें हैं रास्ते में, पर सफलता का इरादा है,
हौंसला बुलंद है, मैं अपने सपनों की बातें करता हूँ!
अच्छे रिजल्ट लेन के लिए,
बातो से नही रातो से लड़ना पड़ता है!

हौसला है तुझमे उड़ान भर ले,
सारा आसमान तुझे निहारता है!
जब तक किसी काम को हम शुरू नहीं करते,
तब तक वह नामुमकिन ही लगता है!
Motivational Shayari 2 Lines

अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो,
आज का अवसर ही सर्वोत्तम है!
हर मुश्किल को पार करो, जैसे तूफानों में नाव,
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जो गिरकर फिर उठ जाते हैं!

ज़िंदगी की मुश्किलें ही हमें मजबूत बनाती हैं,
वरना आसान रास्तों से कोई मंज़िल नहीं मिलती!
आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है,
अब जिंदगी के हर पल अपने हैं!

जो खुद पर यकीन रखता है,
वो हर जंग जीत जाता है!
हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं!

उलझनों से डरे नहीं, कोशिश करें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिए जनाब!
इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलो की जरूरत होती है!

गर इरादे बुलंद हैं तो बदल देगा,
मंजिल राही को ही पुकारता है!
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं!
Motivational Quotes In Hindi Shayari

सफलता की ओर बढ़ रही सोचो,
विफलता तुम्हें रुकने नहीं देगी!
हार कर बैठ जाना मेरी फितरत नहीं,
मंज़िल चाहे दूर हो पर रास्ता मुश्किल नहीं!

हर दिन को आख़िरी दिन समझकर जियो,
तभी ज़िंदगी का असली मज़ा मिलेगा!
यही जुनून यही एक ख्वाब मेरा है,
वहां चिराग जला दूँ जहां अंधेरा है!

जब तक सफलता नहीं मिलती,
तब तक मेहनत जारी रखो!
ज़िंदगी एक जंग है, लड़ना पड़ेगा,
गिर भी जाएं तो उठना पड़ेगा!

चलना है तब-तक जब-तक मंजिल ना मिल जाएं,
चाहे आंधी आएं या तूफान आएं!
हार तो वो सबक है,
जो आपको बेहतर होने का मौका देगी!

जब पाना है तो मुश्किलों से टकराना सीख,
अपने क़दमों की ज़मी को तू आकाश कर!
जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है!
Zindagi Motivational Shayari

ख्वाब रूठे हैं मगर हौसले अभी ज़िंदा हैं,
हम वो शख्स हैं जिससे मुश्किलें भी शर्मिंदा हैं!
दुनिया का हर सपना पूरा हो सकता है,
अगर हौसले से मेहनत की जाए!

ज़िंदगी बदलनी है तो सोच बदलो,
क्योंकि खुशियाँ हमेशा नज़रिये से मिलती!
उम्र चाहे कितनी भी हो,
हौसला कभी थकने मत दो!

हौसले की उड़ान बड़ी होती है,
हर मुश्किल छोटी लगती है!
आज जो मुश्किल लगता है,
कल वही तेरी ताकत बनेगा!

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की बात कभी नही करते!
जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को गूगल पर सर्च किया है!

यकीन कर तू बदल सकता है,
अपनी किस्मत की लकीरों को!
कामयाबी का असली मतलब
खुद को बेहतर बनाना ही सच्ची कामयाबी है!
Love Motivational Shayari

खुद को व्यस्त नहीं व्यवस्थित कीजिए,
सफलता का यह पहला मंत्र है!
जितना देख सकते हो, उतना बड़ा सपना देखो,
जितना सोच सकते हो, उतना अच्छा सोचो!

सपने पूरे वही करते हैं,
जो मेहनत को अपनी आदत बना लेते हैं!
हारता वो है जो शिकायत बार बार करता है,
जीतता वो है जो कोशिश बार बार करता है!

सपने देखो और उन्हें पूरा करो,
जीवन को जीत का नाम दो!
सोच बदलो, दुनिया बदलेगी,
हिम्मत रखो, किस्मत भी सजेगी!

इतना काम करिये की काम भी
आप का काम देखकर थक जाय!
खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले,
खुदा बन्दे से खुद पूछे के बता तेरी रज़ा क्या है?

लिखने वाले खुद ही लिखते हैं,
आजकल अपनी तकदीरों को!
मैं अपना वक्त नहीं बर्बाद करता,
क्योंकि मेरा वक्त कीमती है!
Motivation Shayari In Hindi

जरूरी नहीं की सब लोग आपको समझ पाएं,
तराजू सिर्फ वजन बताती है, Quality नहीं!
जीवन की परीक्षा में इंसान,
मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है!

कमियाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही, जागने पर मिलती है!
हार मान लेना आसान है,
पर जीत वही पाते हैं जो आख़िरी दम तक लड़ते हैं!

सपनों को हकीकत बनाना है,
तो हर दिन खुद से लड़ जाना है!
सपनों की राह में कांटे मिलेंगे,
मगर चलते रहना, फूल भी खिलेंगे!

बड़ा सोचो ,जल्दी सोचो ,आगे सोचो,
विचारों पर किसी का अधिकार नहीं है!
खुद पर तू कर यकीन मंजिल की ओर चल दे,
ना हो हताश परेशान अपने इरादों को बल दे!

जो ख्वाब हकीकत में परेशान करते हो,
उन्ही ख्वाबों तू अपना शिकार बना!
हर मुश्किल का सामना हंसकर करो,
क्योंकि हंसने वाले की कभी हार नहीं होती!
Best Motivational Shayari In Hindi

ज़िन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता,
जागो उठो और इसे खुद बदलो!
गलती पीठ की तरह होती है ,
दूसरों को दिखती है खुद को नहीं!

मुश्किलें तो बस इम्तिहान हैं,
हौसलों से लड़ो तो ये भी आसान हैं!
हार तब होती है जब मान लिया जाता हैं,
जीत हो जाती है जब ठान लिया जाता हैं!

जो थक कर बैठ जाते हैं,
वो जीत की कहानी नहीं लिखते!
ज़िंदगी में उस लेवल तक पहुँच जाओ,
कि लोग तुम्हें खोना एक बड़ा नुक़सान समझें!

अपने हुनर को सबके सामने दिखा दो,
सफलता अपने आप आएगी!
याद रखना जो झुक सकता है,
वो सारी दुनिया को झुका भी सकता है!

कामयाबी के सफर में धूप का बहुत महत्व है,
क्योंकि छांव मिलते ही कदम रुकने लगते हैं!
किस्मत की लकीरों से टकरा के निकल,
अपने हुनर पर तू भी इतरा के निकल!
Student Success Motivational Shayari

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है!
सफलता किसी बाज़ार में बिकने वाला सौदा नहीं,
बल्कि यह तो संघर्षों की खदान में पनपता हीरा है!

जिनके इरादे बुलंद होते हैं,
उनकी मंज़िलें भी झुक जाती हैं!
निकाल लाया हूँ एक पिंजरे से इक परिंदा,
अब इस परिंदे के दिल से पिंजरा निकालना है!

जो आज मेहनत से डरते हैं,
कल उन्हें पछताना पड़ता है!
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए!

दुसरा मौका सबको मिलता है,
पहली बाज़ी सबने हारी हुई होती है!
थोड़ा डूबगा मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ए जिंदगी तू देख मैं फिर जीत जाऊंगा!

कुछ कर गुजर जाने की तमन्ना रखते हैं,
समन्दर में उतर जाने की तमन्ना रखते हैं!
हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है!
Study Motivation Shayari

नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है,
इम्तेहान भी उनके जबरदस्त होते है!
होके मायूस ना आंगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहां तो बारिश भी यही पर होगी!

ज़िंदगी जीनी है तो डर को हराना होगा,
हर कदम पर खुद को आज़माना होगा!
शाखे रही तो फूल भी पत्ते भी आयेंगे,
ये दिन अगर बुरे है तो अच्छे भी आयेंगे!

हर सुबह एक मौका है,
कुछ नया करने का सोचा है!
किताबें दोस्त हैं, इनसे प्यार कर,
सफलता मिलेगी, बस इंतजार कर!

आए हो निभाने को जब किरदार जमीन पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि जमाना मिसाल दे!
हार मत मान रे बंदे कांटों में कलियां खिलती है,
अगर सच्ची लगन रखो तो सफलता जरुर मिलती है!

हमारी हालत पर हंस मत जालिम,
हम तो बिखर कर संवर जाने के तमन्ना रखते हैं!
जो लोग जोखिम उठाने की हिम्मत रखते हैं,
वही असली विजेता होते हैं!
Sad Motivational Shayari

मुझे गिरते हुए पत्तों ने यह समझाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते है!
क्यों डरें जिंदगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजुर्बा होगा!

किस्मत से नहीं मेहनत से बदलती है राहें,
जुनून से ही मिलती हैं ऊँची चाहें!
मुश्किलें हमे तब दिखती है,
जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नही होता!

कामयाबी एक दिन की बात नहीं,
ये तो मेहनत की सौगात है कहीं!
मेहनत का रंग तभी दिखेगा,
जब तेरा नाम सफलता की लिस्ट में आएगा!

सफलता की राहों पर जब-जब धैर्य टूटा है,
समझ लो तभी सफलता से उसका दामन छूटा है!
आए हो निभाने को जब किरदार जमीन पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि जमाना मिसाल दे!

जब तक नशा है जूनून है कुछ कर गुजरो,
वेवजह कीमती वक्त को तुम बेकार न करो!
सपने देखने वालों के लिए रात छोटी होती है,
और उन्हें पूरा करने वालों के लिए दिन!
Motivational Shayari In English

Fitrat To Kuch Yun Bhi Hai Insan Ki,
Barish Khatm Ho Jaye To Chhatri Bhi Bojh Lagti Hai!
Jiski Mehnat Mein Hoti Hai Jan,
Wahi Likhta Hai Ek Din Safalta Par Apna Nam!

Sapno Ki Udan Oonchi Rakhi Hai,
Isliye Mehnat Bhi Badi Rakhi Hai!
Vishwas Rakho Safalta Ka Sirf Ek Hi Rasta Hota Hai,
Aur Woh Hai Mehnat Karna!

Waqt Se Ladkar Aur Apna Naseeb Khud Badle,
Insan Wahi Hai Jo Apni Takdeer Badal Le!
Manzil Tak Pahuchne Ke Liye Hausla Chahiye,
Har Girawat Ke Bad Khud Ko Sambhalna Chahiye!

Koi Bhi Lakshya Bada Nahi,
Jeeta Wahi Jo Dara Nahi!
Koshish Jaari Rakh Zarur Safal Tera Kam Hoga,
Tu Bas Dhairya Bandhe Rakh Shirs Par Tera Bhi Nam Hoga!

Jeetoge Tum Bhi Agar Irada Kar Lo,
Apne Aap Se Agar Koi Vada Kar Lo!
Sapne Woh Nahi Jo Hum Sone Ke Bad Dekhte Hain,
Balki Woh Jo Hume Sone Nahi Dete!
Motivation Farewell Shayari In Hindi

कभी आओ फिर से मिलने के लिए,
यादों को सजाने के लिए,
फेयरवेल का दर्द है छुपा,
पर दोस्ती कभी न होगी खता!
बिछड़ कर तू मुझसे दूर चला जाएगा
फिर पता नहीं मिलने कब आएगा,
हम होंगे एक दिन सब कामयाब,
ये फेयरवेल नए हौसले दे जायेगा!

आप का साथ धूप में छांव है,
आप का साथ समंदर में नाव है,
आप का साथ अंधकार में प्रकाश है,
कर रहे है आज आप को विदा,
पर दिल में आपका ही नाम है!
हर जुदाई में छुपा होता है नया मिलन,
हर अलविदा में होता है यादों का दर्पण,
हम साथ थे तो लम्हे खास बने,
अब विदाई में भी रिश्ते और पास बने!

आपकी सोच को आवाज हम देंगे,
आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे,
आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,
आपके इरादों को परवाज हम देंगे!
छोड़ कर जा रहे हो एक नया सफर,
यादों के गीत हैं दिल के अंदर,
मुस्कुराते रहो सदा यूं ही हमेशा,
अलविदा के इस पल को याद रखना!
अंतिम शब्द:
हर चुनौतियों का सामान करने के लिए Motivation Shayari In Hindi को जीवन का हिस्सा बनाए. हार का कोई विकल्प नहीं है. अगर हार सामने दिखे तो भी डटकर सामना करे. दर के आगे ही जित मिलती है.
Motivation Shayari हमें सिखाती है की गिरना गलत नहीं है लेकिन गिरकर ना उठाना गलत है. असफलता हमें नया सबक देती है और सफलता की और करीब ले जाती है.
उम्मीद है आपको Motivation Shayari In Hindi पसंद आई होगी. इसे अपने चाहने वालों के साथ भी शेयर करे.
