ज़िन्दगी में हम सभी ऐसे दौर से जरुर गुजरते है जब हमें दुःख, दर्द, पीड़ा, बेवफाई और जुदाई का सामना करना पड़ता है. ऐसे में दिल को सुकून देने के लिए और अपनी बातों को और फीलिंग्स को शेयर करने के लिए शब्दों की जरुरत पड़ती है. Sad Quotes In Hindi ऐसे ही शब्दों का समूह होई जो आपकी फीलिंग्स को समझने का अच्छा तरिका है.
Sad Quotes In Hindi हमें यह एहसास दिलाते है की दर्द हर किसी के ज़िन्दगी का हिस्सा है. ये Sad Quotes In Hindi आपके दिल के बोझ को हल्का कर देते है. एकेलेपन में आपकी सहायता कर देते है.
अगर आप अपनी फीलिंग्स को शब्दों के माध्यम से साझा करना चाहते है तो Sad Quotes In Hindi सबसे अच्छा विकल्प है. ज़िन्दगी कभी अकेली खुशियों से नहीं बनती उसमे दुःख, दर्द और गम आम बात है.
यकीं मानिए ये दुःख आपको मजबूत बनाए के लिए आते है. और यही बात Sad Quotes In Hindi आपको समझाता है. Sad Quotes In Hindi को शेयर जरुर करे क्योंकि दर्द बाटने से कम होता है.
चलिए Sad Quotes In Hindi पढ़े और अपनी फीलिंग्स को शेयर करे ताकि आप हल्का महसूस कर सके.
Sad Quotes In Hindi

अच्छा हुआ की तूने हमें तोडक़र रख दिया,
घमंड भी तो बहुत था हमें तेरे होने का!
सजा तो बहुत दी है जिंदगी ने,
पर कुसूर क्या था मेरा ये नहीं बताया!

काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर!
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता!

एक मोहब्बत और करूंगा,
एक जुदाई और सही!
कोई नही है इस अंधेरे कमरे में कयाम,
फिर ये दिल किसे देखकर उदास में हैं!

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ!
वहम से भी खत्म हो जाते हैं अक्सर रिश्ते,
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता!

अगली बार मिलो तो हाथ मत मिलाना,
तुम थाम नहीं पाओगे और हम छोड़ नहीं पाएंगे!
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं!
Sad Life Quotes In Hindi

चल जिंदगी नई शुरुआत करते हैं
जो हमारे बिना खुश हैं उन्हें आजाद करते हैं!
हम तो आज भी अकेले नहीं रहते,
हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया है!

वो खुद एक सवाल बन के रह गया,
जो मेरी पूरी ज़िन्दगी का जवाब था!
इतनी क्या जल्दी है मुझे छोड़ने की,
अभी तो हद बाकी है मुझे तोड़ने की!

छतरियां हटा के मिलिए इनसे,
ये जो बूंदें हैं बहुत दूर से आई हैं!
उदास हु एक मुद्दत से चेहरे पर हसीं नहीं आई,
यूं रो रो के अब अश्क पीया नहीं जाता!

बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव,
इक लंबी सी ख़ामोशी!
हद से ज़्यादा की गई मोहब्बत,
अपनी हद में ले आती है!

मुझे क्या पता मेरा दिल कब टूटा,
दिल टूटने पर आवाज़ कहाँ होती है!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ!
Alone Sad Quotes In Hindi

मरता नहीं है कोई किसी के इश्क़ में,
बस यादें कत्ल करती हैं क़िस्त में!
बुरे नहीं हैं हम,
बस सबको अच्छे नहीं लगते!

कभी तो तुमको एहसास,
होगा की तुमने क्या खोया है!
मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिंदा है!

अगर मैं नफरत के काबिल हूँ,
तो सोचिए मत शौक से कीजिए!
कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया,
बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया!

तु जीत कर रो पड़ेगा,
हम तुझसे ऐसे हारेंगे!
एक दिन हम भी मर जाएंगे,
सब गिले-शिकवे खत्म हो जाएंगे!

एक गलती रोज़ कर रहे हैं हम,
जो मिलेगा नहीं कभी उसपे मर रहे हैं हम!
बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव,
इक लंबी सी ख़ामोशी!
Sad Love Quotes In Hindi

जो इंसान आपको रोता हुआ छोड़ दे,
यकीन मानिए वो कभी आपका नही हो सकता!
दर्द जब हद से ज्यादा बढ़ जाए,
तो वो ख़ामोशी का रूप ले लेता है!

किसी ने मेरे भरोसे को इस तरह तोड़ा है,
कि अब किसी पर भरोसा नहीं होता!
तुम मेरे हों ये यकीन था,
झूठ था मगर कितना हसीन था!

बहुत खास हो तुम मेरे लिए,
यह बताते बताते हम आम हो गए!
ख़ामोशी एक अदा हैं बसर करने के लिए,
समंदर की गहराइयों तक सफ़र करने के लिए!

थोड़ा और समझदार होने के लिए,
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है!
मैंने तो अपनी अना को वार फेंका तुझ पर,
तुमसे तो एरे गैरे न वारेंगे मुझ पर!

बहुत अजीब से हो गए हैं ये रिश्ते आजकल,
सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नही!
बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना,
जिस रिश्ते की वजह से आप टूट रहे हैं!
Emotional Sad Quotes In Hindi

सब मुझे ही कहते हैं कि भूल जाओ उसे,
कोई उसे क्यूं नहीं कहता की वो मेरी हो जाये!
किसी को गलत समझ लेने से पहले,
उसकी हालत जरूर देख लेना!

इश्क़ ख़ुदकुशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कन्धा है!
इश्क अधूरा रहा तो क्या हुआ,
हम तो पूरे बर्बाद हुए ना!

कब तक तरसते रहेंगे तुझे पाने की हसरत में,
दे कोई जख्म ऐसा कि मेरी सांस टूट जाए!
हमारे घर की दीवारों पे नासिर,
उदासी बाल खोले सो रही है!

जिसने हालात पी लिये हो,
वो फिर जहर से नही डरता!
दिल लगाके ठुकराए हुए लोग हैं हम,
अफ़सोस कीजिए, किनारा कीजिए, सबक लीजिए!

चाँद जब हासिल हो जाता है,
तब उसपे लगे दाग़ नज़र आने लगते है!
दुआ हैं हमारी की तेरी जिंदगी में कोई गम ना रहें,
अगर गम की वजह हम हो तो दुनिया में हम ना रहें!
Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

कभी किसी से टाइमपास वाला प्यार मत करो,
वो भी इंसान है उसे भी दर्द होता है!
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है!

कही दूर तक साथ चलना था,
कही दूर ही चले गए!
और आखिर में सारे सपने टूट गए,
टूटे सपनो ने मुझे खत्म कर दिया!

कहो तो थोड़ा वक्त भेज दूं,
सुना है तुम्हारे पास वक्त नहीं मुझसे बात करने का!
उदासी की रातों में भीगते हुए चाँद से कह दो,
जब तक तुम नहीं उदास मैं तुम्हें नहीं छोड़ूँगा!

किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं!
क्या कहा फिर से मोहब्बत करूँ?
मौत दुबारा भी आती है क्या!

कहा से लाऊँ इतना सबर,
की तू बात ना करे और मुझे फरक ना पड़े!
जब छोड़ दिया है तो ज़िक्र मत कर,
किस हाल में हुं फ़िक्र मत कर!
Sad Motivational Quotes In Hindi

किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का ईनाम दर्द,
और आसूं के अलावा कुछ नही मिलता!
जिंदगी उस दौर से गुजर रही है,
जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है!

ख़फ़ा सब है मेरे लहजे से,
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ नहीं!
खामोश इतना हो गए है कि,
शब्दों का मतलब तक भूल गए है!

छोड़ मैं कितनी परेशानी में हूँ,
तू मुझे अपनी परेशानी बता!
ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैं ने,
बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला!

हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं!
मोहब्बत तुमसे करके,
मोहब्बत ज़ाया कर दी मैंने!

मैं भी बहुत अजीब हूँ इतना अजीब हूँ कि बस,
ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं!
बादलों का हाल भी बिलकुल मेरे जैसा है,
बताते कुछ भी नहीं बस रोते ही जाते है!
Sad Wife Quotes In Hindi

तमन्ना थी, कि कोई टूटकर चाहे हमे,
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते!
जिन्दगी मे और कुछ मेरा हो या ना हो,
लेकिन गलती हमेशा मेरी ही होती हैं!

किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है!
मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद,
लोग कहते हैं कि तुमने मुझे बर्बाद कर दिया!

मुझे मत दिखाओ इश्क की तहजीब,
मैंने एक उम्र भर उसे दूर से देखा है!
हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं,
दिल हमेशा उदास रहता है!

जो सोचा सब वैसा ही होने लगे तो,
जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा!
हर जुदाई का सबब बेवफाई ही नहीं होता,
कुछ जुदाई का सबब एक-दूसरे की भलाई भी है!

कठोर इतने हैं की सब कुछ झेल लेते हैं,
और नरम इतने की शब्द भी चुभ जाते हैं!
तुम्हारी बात ज़रा मुख़्तलिफ़ है औरों से,
तुम्हारे वास्ते दिल से दुआ निकलती है!
Sad Quotes In Hindi For Girl

बिछड़ने का तो वो पहले ही इरादा कर चुके थे,
उन्हे तो बस मेरी तरफ से कोई बहाना चाहिए था!
पता नहीं कब खत्म होगी ये जिन्दगी,
सचमें अब जीने का मन नहीं करता!

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है या मुझसे ही दुश्मनी है!
मेरी तस्वीर को देखा तो कहा लोगों ने,
इसको जबरदस्ती हसाया गया है!

अब जो थक कर बैठ गया है मेरा दिल,
बहुत भागा था किसी के पीछे!
अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते!

तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!
न मंजिल है न मंजिल का निशां है,
कहां पे ला के छोड़ा है किसी ने!

कौन इस घर की देख-भाल करे,
रोज़ इक चीज़ टूट जाती है!
कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना!
Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi

मोहब्बत का कानून दुनिया से अलग है,
इसकी अदालत में हमेशा वफादार को सज़ा मिलती है!
इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं!

ए दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है!
हमारा क़त्ल करने की उनकी साजिश तो देखो,
गुज़रे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया!

तू बिछड़ा भी तो मुझसे उस मकाम पर,
जहां तेरे सिवा मुझे कोई पसंद ना आया!
जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे!

बहुत अजीब हैं, तेरे बाद की ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं!
वह कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से,
वह क्या अफसोस करेगा मेरे न होने से!

बुरा कैसे बोलूं इस वक़्त को,
धीरे धीरे सबकी असलियत तो वही बता रहा है!
दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे,
आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे!
Sad Family Quotes In Hindi

कितना पागल है ये दिल कैसे समझाऊं इसे,
कि जिसे तू खोना नही चाहता, वो तेरा होना नही चाहता!
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में गिना ही नहीं था!

हो ताल्लुक तो रूह से ही हो,
दिल तो अक्सर भर ही जाता है!
जुनून था किसी के दिल में ज़िंदा रहने का,
नतीजा ये निकला कि हम अपने अंदर ही मर गए!

सब छोड़ने जा रहे हैं आजकल हमें,
ए जिंदगी तुझे भी इजाजत है, जा ऐश कर!
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने,
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए!

कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं!
हंस तो रहे हैं दुनिया के रूबरू लेकिन,
एक उदासी है जो हलक तक भरी हुई है!

रोया हूँ तो अपने दोस्तों में,
पर तुझसे तो हँस के ही मिला हूँ!
तुम पर गुज़रेगी तो तुम भी जान जाओगे,
कोई अपना याद न करे तो कितना दर्द होता है!
Sad Quotes Images In Hindi

आजकल धोरखा भी लोग बड़े धोखे से देते हैं,
इधर प्यार जताते हैं दिल कहीं और लगाते हैं!
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ है सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है!

अपनों से ही टूटा हूँ,
तो अब सवाल क्या करू!
मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं!

हम उसके आदि थे,
उसी ने अंत लिख डाला!
ये जिंदगी आजकल मुझसे नाराज़ रहती है,
लाख दवाइयाँ खाऊं तबियत खराब ही रहती हैं!

शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि हम बुरे लगने लगे उन्हें!
मुझे तुम्हारी हर खामी पसंद है,
सिवाय तुम्हारी गैर मौजूदगी के!

वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते,
कसूर हर बार गल्तियों का ही नही होता!
छोटी सी ज़िंदगी ने सबक़ बहुत बड़ा दिया,
रिश्ते सबसे रखो, उम्मीद किसी से नहीं!
Sad Friendship Quotes In Hindi

इस दौर के लोगो में वफा ढूंढ रहे हो,
बडे. नादान हो साहब जहर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो!
मुझे गिरे हुए पत्तों ने सिखाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे!

क्यूँ नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे बहुत अच्छे से जानते है तुझे!
कभी ज़रुरत पड़े हमारी तो वही राह पकड़ लेना,
जिस राह से तुम अनजान हो चुके हो!

किन शब्दों में लिखूं मैं तेरी कमी को,
बस तेरे बिना हर शाम अधूरी लगती है!
वो जिंदगी भी मौत से कम नहीं है,
अगर दिल में रहने वाले जिंदगी में नही हैं!

मेरी फितरत में खामोशी नहीं है,
मैं एक हंगामा हूँ जो बोल पड़ता है!
हम हैं कमबख्त उजड़े हुए बेचारे लोग,
मांगिए जो हमसे तो फकत पनाह मांगिए!

ऐ शख़्स अब तो मुझको सभी कुछ क़ुबूल है,
ये भी क़ुबूल है कि तुझे छीन ले कोई!
पता है प्यार में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज़्यादा प्यार करता है वही रोता है!
Sad Quotes For Friends In Hindi

जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले,
कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से!
मतलब ना हो तो लोग,
बोलना तो क्या देखना भी छोड़ देते हैं!

सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की दर्द कितना गहरा है!
अब तेरे लौटने की आस नही,
इसलिए भी ये दिल उदास नही!

उदास कर देती है ये शाम हर रोज,
ऐसा लगता है कोई धीरे-धीरे भूल रहा है!
जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया!

हमें अहमियत नहीं दी गई,
और हम जान तक दे रहे थे!
मुझे तुम्हारी हर खामी पसंद है,
सिवाय तुम्हारी गैर मौजूदगी के!

ख़ूब है इश्क़ का ये पहलू भी,
मैं भी बर्बाद हो गया तू भी!
परवाह नहीं चाहे ज़माना कितना भी खिलाफ हो,
चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ़ हो!
Heart Touching Sad Quotes In Hindi

खुदा करे तुझसे फिर मुलाकात ना हो,
बहुत वक्त लगा है मुझे खुद को संभालने में!
मैंने आज़ाद कर दिया हर वो रिश्ता,
हर वो इंसान जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था!

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं!
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये!

तुम्हारी यादें मेरे लिए वो कैदखाना हैं,
जहां मेरी रूह तुमसे इश्क की सज़ा काट रही है!
यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी!

जिसका मिलना किस्मत में नहीं होती,
उससे मोहब्बत भी बेइंतहा होती हैं!
मोहब्बत सब्र के सिवा कुछ नहीं,
मैंने हर इश्क को इंतज़ार करते देखा है!

जो कभी मेरी मुस्कराहट की वजह था,
वो आज मेरे आंसुओ का सबब बन गया है!
तेरी यादों में खोकर रोती हूँ,
जिन्दगी तेरे बिना अधूरी सी लगती है!
Sad Life Quotes In Hindi English

Thokar Khaya Hua Dil Hai Sahab,
Bheed Se Zyada Tanhai Achhi Lagti Hai!
Dil Mein Jalan Aankhon Mein Tufan Hai,
Hamesha Khush Rahne Wala Shakhs Aaj Bahut Pareshan Hai!

Aankhein Thak Gayi Hain Aasman Ko Dekhte Dekhte,
Par Wo Tara Nahi Toota Jise Dekhkar Tumhe Mang Loon!
Kuch Mohabbat Ka Nasha Tha Pehle Humko,
Dil Jo Toota To Nashe Se Mohabbat Ho Gayi!

Waqt Ne Sala Sab Kuch Sikhaya,
Par Kabhi Waqt Pe Nahi Sikhaya!
Waqt Kuch Is Tarah Hathon Se Phisal Gaya,
Jiske Liye Khud Ko Badla Wo Hi Badal Gaya!

Nazron Se Jo Utar Gaye,
Kya Fark Padta Hai Wo Kahan Gaye!
Kyun Na Aankhon Ko Khod Kar Dekhen,
Ki Itne Aansu Kahan Se Aate Hain!

Tujhse Juda Hokar Bhi Dil Ko Bechaini Hai,
Teri Yadon Ka Aalam Yahi Hai Meri Zindagi!
Zakhm Dil Mein Hai Aur Chehre Pe Muskan Hai,
Log Sochte Hain Main Theek Hoon Par Andar Mere Sirf Tufan Hai!
Sad Quotes In Hindi English

Bachpan Mein Dusron Ki Kahani Sun Kar Sote The,
Aaj Khud Ki Kahani Soch Ke Rat Mein Rote Hain!
Janab Tum Mohabbat Ki Bat Karte Ho,
Humne To Dosti Mein Bhi Dhokhe Khaye Hain!

Toote Hue Kaanch Ki Tarah Chaknachur Ho Gaye,
Kisi Ko Lag Na Jaye Isliye Sabse Door Ho Gaye!
Teri Yadein Jaise Kaanch Ke Tukde,
Upar Se Mera Ishq Nange Paon!

Achha Lagta Hai, Akele Baithkar,
Apne Beete Hue Kal Ko Yad Karna!
Chhod Diya Tera Intezar Karna Hamesha Ke Liye,
Jab Rat Guzar Sakti Hai To Zindagi Bhi!

Dekha Hai Zindagi Ko Kuch Itna Kareeb Se,
Chehre Tamaam Lagne Lage Hain Ab To Ajeeb Se!
Kisi Par Marne Se Shuru Hoti Hai Mohabbat,
Ishq Zinda Logon Ke Bas Ki Bat Nahi!

Seene Se Lago Hans Ke Rahe Yaad Ye Lamha,
Kho Kar Hume Rone Ko To Ek Umr Padi Hai!
Sabne Pucha Kyon Itna Udas Hai Tu,
Kaise Bataun Ki Dil To Hai Par Ab Dhadakta Nahi Hai!
अंतिम शब्द:
दोस्तों, आप अकेले नहीं है. ज़िन्दगी में दुःख, दर्द हमेशा नहीं रहते. यह आपको अन्दर से मजबूत बनाते है. Sad Quotes In Hindi की मदद से अपनी बह्व्नाओ को साझा करे.
अगर आप किसी दर्द से गुजर रहे है तो उदास ना हो और हिम्मत ना हारे. यकीं मानिए यह वक्त भी जल्दी कट जाएगा. उम्मीद बनाए रखिये क्योंकि हर काली रात के बाद सवेरा जरुर होता है.
गम, दुःख, दर्द स्थाई नहीं होते यह वक्त क साथ जरुर बदलते है. इसलिए धैर्य रखे और हिम्मत से आगे बढे. Sad Quotes In Hindi पढ़े और शेयर करे.
