2 Line Shayari Life In Hindi | Best 378+ दो लाइन ज़िन्दगी शायरी हिंदी में

ज़िन्दगी आसान नहीं होती. कभी ख़ुशी कभी गम, दोनों साथ में चलते है. यह 2 Line Shayari Life आपके जीवन के हर पहलू को उजागर करेगा. काम शब्दों में गहरी बात को समझना आसान नहीं होता लेकिन 2 Line Shayari Life In Hindi आपके जज्बातों को समझता है और उसे अपने शब्दों में ब्यान भी करता है.

जीवन में सुख दुःख के साथ साथ नई उम्मीदे भी होती है. 2 Line Shayari Life पढ़ते हुए कई बार ऐसा लगता है जैसे किसी ने हमारे दिल की बात लिख दी हो. ये 2 Line Shayari Life In Hindi हमें यह सिखाती है कि ज़िंदगी को बड़े-बड़े शब्दों की नहीं, सच्चे एहसासों की ज़रूरत होती है.

2 Line Shayari Life जीवन की हकीकत, दर्द, सीख और उम्मीद को एक साथ बयान करता है. जब इंसान थका हुआ महसूस करता है या ज़िंदगी से सवाल करने लगता है, तब 2 Line Shayari Life In Hindi उसे सोचने पर मजबूर कर देती है.

अगर आप ज़िंदगी की सच्चाई को आसान और दिल से जुड़े शब्दों में समझना चाहते हैं, तो 2 Line Shayari Life आपके लिए सबसे बेहतर माध्यम है. यह 2 Line Shayari Life In Hindi पढ़े और ज़िंदगी को महसूस करने का एक नया तरिका खोजे.

Also Read  2 Line Shayari In Hindi​ | Best 550+ दो लाइन शायरी हिंदी में

2 Line Shayari Life

2 Line Shayari Life_1

चाहे कितनी भी हसीन हो ये दुनिया,
तुम बिन अधूरी सी लगती है ज़िन्दगी!

मुस्कुराना सीख लीजिये,
जिंदगी ज्यादा परेशान नहीं करेगी!

वक़्त सबको मिलता है ज‍िंदगी बदलने के लिए,
पर ज‍िंदगी दुबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए!

चन्द खोटे सिक्के जो कभी चले नहीं बाजार में,
वो भी कमियाँ खोज रहे हैं आज मेरे किरदार में!

नज़र, नमाज़, नज़रिया सब कुछ बदल गया,
इक रोज़ मुझे इश्क़ हुआ और मेरा खुदा बदल गया!

Also Read  Romantic Shayari In Hindi​ | Best 563+ रोमेंटिक लव शायरी हिंदी में

2 Line Shayari Life_2

ज‍िंदगी को हमेशा मुस्कुरा कर गुज़ारो,
क्योंकि तुम नहीं जानते यह कितनी बाकी है!

जिन्दगी की हकीकत में एक फ़साना है,
जो खोया नहीं अभी तक उसे ही पाना है!

इश्क़ की तासीर कुछ ऐसी होती है,
जो पास न हो वो भी बहुत खास होती है!

जिन्हें हम अपना समझते रहे,
वो ही हमें पराया कर गए!

कभी ख़िरद कभी दीवानगी ने लूट लिया,
तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया!

Also Read  Broken Heart Shayari In Hindi | 547+ टूटे ज़ख़्मी दिल की शायरी हिंदी में

2 Line Shayari In Hindi On Life

2 Line Shayari In Hindi On Life_1

तू मिल जाए तो मुकद्दर बदल देंगे,
तेरी हँसी पर ये दुनिया छोड़ देंगे!

जिन्दगी के मूड भी कमाल के आते है,
हर बार अपनों के असली चहरे दिखा जाते है!

ज‍िंदगी को हमेशा मुस्कुरा कर गुज़ारो,
क्योंकि तुम नहीं जानते यह कितनी बाकी है!

इंसान की किरदार की दो ही मंजिले है,
या दिल में उतर जाये या दिल से उतर जाये!

वो इस अंदाज़ में मुझसे मोहब्बत चाहती है,
मेरे ख्वाब में भी अपनी हुकूमत चाहती है!

Also Read  Broken Heart Shayari In Hindi | 547+ टूटे ज़ख़्मी दिल की शायरी हिंदी में

2 Line Shayari In Hindi On Life_2

सपनो में पंख लगाकर तुम उड़ा करो,
मिले अगर ख़ुशी राहों में तो चुना करो!

दो दिन की ज‍िंदगी है किसी को नाराज़ न करो,
अगर तुमसे कोई प्यार मांगे तो उसे इनकार न करो!

तू सामने हो फिर भी तड़पते हैं,
इस मोहब्बत की कैसी सज़ा हम काटते हैं!

तेरे बाद किसी से दिल नहीं लगा,
जो भी मिला अधूरा सा लगा!

मैं ज़िंदा हूँ अभी तक,
ये दुःख मुझे मार डालेगा!

Also Read  Dosti Shayari​ In Hindi | Best 225+ जिगर जान दोस्ती शायरी हिंदी में

2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life​​

2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life​​_1

दिल चाहता है तुझे चाहने को,
पर डर लगता है तुझे खोने को!

जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है!

दो दिन की ज‍िंदगी है किसी को नाराज़ न करो,
अगर तुमसे कोई प्यार मांगे तो उसे इनकार न करो!

मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं!

मुद्दतों बैठे रहे हम तेरे एहसास के साथ,
दूर के दूर रहे और पास के पास!

Also Read  2 Line Love Shayari​ In Hindi | Best 478+ दो लाइन लव शायरी हिंदी में

2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life​​_2

मंजिलों की तलाश में चल पड़ी है जिंदगी,
कुछ पाने की आस में निकल पड़ी है जिन्दगी!

ख़्वाहिश ज‍िंदगी बस इतनी सी अब है हमारी,
कि साथ तेरा हो और ज‍िंदगी कभी ख़त्म न हो!

इश्क़ की तासीर कुछ ऐसी होती है,
जो पास न हो वो भी बहुत खास होती है!

मुस्कुरा कर मिला करो हमसे,
दर्द में भी राहत मिलती है!

सब छोड़ने जा रहे हैं आजकल हमें,
ए जिंदगी तुझे भी इजाजत है जा ऐश कर!

Also Read  Pyar Bhari Shayari​​ In Hindi | Best 358+ प्यारभरी लव शायरी हिंदी में

Life Partner Shayari 2 Line​

Life Partner Shayari 2 Line​_1

ख़्वाबों में जो देखा था वो तुझमें पा लिया,
तेरी मुस्कान ने हमें जीना सिखा दिया!

कभी मेरे साथ चल के कभी मुझ को साथ लेकर,
वो बदल गए अचानक मेरी जिंदगी बदल के!

ख़्वाहिश ज‍िंदगी बस इतनी सी अब है हमारी,
कि साथ तेरा हो और ज‍िंदगी कभी ख़त्म न हो!

एक बात सीखी है रंगों से,
अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है!

सुलगते लब्ज़ की खुशबू हवा में छोड़ गया,
वो जो हमसफर था सफर में छोड़ गया!

Also Read  Emotional Shayari​ In Hindi | 365+ दर्दभरी इमोशनल लव शायरी हिंदी में

Life Partner Shayari 2 Line​_2

खुद से खुद का गिला करती है ख़ुशी,
गमों के अहसास से डरती है ख़ुशी!

जिस पल तू साथ मेरे उस पल में जिंदगी है,
तुझे पा के पाया सब कुछ कोई ख्वाहिश अब नहीं है!

तू सामने हो फिर भी तड़पते हैं,
इस मोहब्बत की कैसी सज़ा हम काटते हैं!

तेरी यादें अब मेरी आदत बन चुकी हैं,
जो हर साँस में बसती हैं!

थका हुआ हूँ थोड़ा जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नहीं ये तो रोज की बात है!

Also Read  True Love Love Shayari In Hindi | 368+ सच्चे प्रेम की शायरी हिंदी में

2 Line Shayari On Life​

2 Line Shayari On Life​_1

चाहत की राहों में दर्द ही दर्द मिलेगा,
दिल लगाकर देखो बेवफाई का सबक मिलेगा!

जिंदगी में हादसे होने भी जरूरी हैं,
तभी सही रास्ते की पहचान होती है!

जिस पल तू साथ मेरे उस पल में जिंदगी है,
तुझे पा के पाया सब कुछ कोई ख्वाहिश अब नहीं है!

जिंदगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता है!

राह तकते जब थक गई आंखे,
फिर तुझे ढूंढने मेरी आंख के आसूं निकले!

Also Read  Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 548+ दर्दभरी शायरी हिंदी में

2 Line Shayari On Life​_2

तलाश में खुद के निकल आया हूँ,
रिश्ते अपनों मै से बदल आया हूँ!

ज‍िंदगी की उदास राहों में एक नए अज़्म की ज़रूरत है,
हौसला हो अगर इंसां में तो ग़म का हर मोड़ खूबसूरत है!

तेरे बिना ये वक्त भी रुक सा गया है,
दिल तन्हा है और धड़कन भी बुझ गया है!

मिलना तो लिखा था किस्मत में,
मगर साथ नहीं था मुकद्दर में!

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी!

Also Read  English Shayari | Best 630+ Love, Sad, Attitude English Shayari

Life Shayari In Hindi 2 Line​

Life Shayari In Hindi 2 Line​_1

कुछ लफ्ज़ ही काफी हैं इज़हार-ए-इश्क के लिए,
अगर दिल से कहो तो असर होता है!

मोहब्बत में जिंदगी के नुकसान से ना गए,
हम दिल से तो गए बस जान से ना गए!

खूबसूरत ज‍िंदगी के राज़,
दुआ कीजिए, दुआ लीजिए, दुआ दीजिए!

अक्सर जिनकी हंसी खूबसूरत होती है,
वो जिंदगी में रोये भी बहुत होते हैं!

दिल की तकलीफ़ कम नही करते,
अब कोई शिकवा हम नही करते!

Also Read  Motivational Quotes In Hindi​ | Best 324+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Life Shayari In Hindi 2 Line​_2

निकले थे सफर में कुछ हमसर बन गए,
खोये हुए रास्ते मेरे रह गुजर बन गए!

ज‍िंदगी से थोड़ी वफ़ा कीजिए,
जो नहीं मिलता उसे दफ़ा कीजिए!

वो मुस्कुरा कर पूछ बैठे क्या हाल है,
अब कैसे कहें कि तेरे बिन बेकार है!

टूटे हुए ख्वाबों में ही जीना सीखा है,
हमने भी दर्द को अपना बना लिया है!

हकीकत कुछ और ही होती है,
हर गुमसुम इंसान पागल नहीं होता!

Also Read  Reality Life Quotes In Hindi​ | Best 345+ रियालिटी ज़िन्दगी कोट्स

2 Lines Shayari In Hindi On Life​

2 Line Shayari On Life​_1

मुझे याद करके रोया न करो,
हम आपके हैं ये सोचा न करो!

जिंदगी जीने के लिए मिली थी,
हमने किसी की हसरत में गुजार दी!

तामाम उमर तुझे जिंदगी का प्यार मिले,
खुदा करे कि खुशी तुझको बार-बार मिले!

जिंदगी की जंग में वही जीतता है,
जो हर परिस्थिति में चलना जानता है!

ज़मीन पर मेरा नाम वो लिखते और मिटाते हैं,
वक्त उनका तो गुज़र जाता है मिट्टी में हम मिल जाते हैं!

Also Read  Attitude Shayari In English​ | Best 365+ Shayari Attitude English​

2 Line Shayari On Life​_2

रुकते तो हम भी थक के चूर हो जाते,
जिन्दगी तेरे फैसले को मंजूर हो जाते!

ज‍िंदगी बहुत खूबसूरत है अगर,
साथ चलने वाले मुनाफ़िक न हों!

चुपके से दिल में उतर गया कोई,
ख्वाबों में हर रात नजर आया कोई!

अब और मोहब्बत की चाहत नहीं,
एक तू ही काफी था दिल तोड़ने के लिए!

मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया!

Also Read  Sad Status In Hindi | दर्दभरे 289+ सैड स्टेट्स हिंदी में

2 Line Life Shayari In Hindi​

2 Line Life Shayari In Hindi​_1

चाँदनी रातें भी फीकी लगती हैं,
जब तेरा दीदार नहीं होता!

ऐ जिंदगी क्यूँ करती हो अजाब इतने,
मैंने क्या कभी तुझे कुछ कहा है!

हमारी ज‍िंदगी में जो भी होगा,
थोड़ा लेट होगा मगर बेहतर होगा!

अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
अपने तरीके बदलो इरादे नही!

दिल ना उम्मीद तो नही नाकाम ही तो है,
लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो है!

Also Read  Love Shayari In English | Best 678+ 2 Line Love Shayari In English​

2 Line Life Shayari In Hindi​_2

अहसास से मेरा भी दिल भर गया होता,
जिंदगी तेरा अहसान मुझसे उतर गया होता!

कदम कदम पर इम्तिहान लेती है ज‍िंदगी,
हर वक्त नए सदमे देती है ज‍िंदगी!

जब भी उसको देखूं मेरी धड़कन रुक जाती है,
इश्क़ तो बहुत दूर की बात है जान ही निकल जाती है!

तेरे बिना अब तो जीना भी गुनाह लगता है,
सांसों से बंधा हूं मगर ज़िंदगी से नहीं!

ए ज़िन्दगी बार बार न रुलाया कर,
हर किसी के पास चुप कराने वाला नहीं होता!

Also Read  Love Shayari In English | Best 678+ 2 Line Love Shayari In English​

Hindi 2 Line Shayari On Life​

Hindi 2 Line Shayari On Life​_1

तेरी आँखों का जादू है या मेरा दिल बेकरार है,
जो भी है, बस तुझसे ही प्यार है!

ज़िन्दगी ने हर पहलू पे परखा है मुझको,
मेरा तजुर्बा तुम्हारे बेहद काम आएगा!

क्या लिखूं ज‍िंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए जो ज‍िंदगी हुआ करते थे!

सब कुछ मिल जाये तो क्या मजा,
जीने के लिए एक कमी जरूरी है!

अगर, मगर और काश में हूं,
फिलहाल मैं अपनी ही तलाश में हूं!

Also Read  Love Shayari In Hindi​ | Best 364+ लव शायरी हिंदी में

Hindi 2 Line Shayari On Life​_2

टूटी नहीं है उम्मीद बस दामन भर गया है,
इस तरह से वक्त भी अहसान कर गया है!

हम ज‍िंदगी से शिकवा करें भी तो कैसे,
आप जैसे दोस्त भी तो देती है ज‍िंदगी!

तुम्हारे बिना जीना मुश्किल सा लगता है,
ये दिल हर रोज़ तन्हा सा लगता है!

कभी सोचा ना था ये दिन भी देखना पड़ेगा,
जिससे जान से ज़्यादा चाहा वही छोड़ जाएगा!

जिसकी क़िस्मत में लिखा हो रोना,
वो मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल जाते हैं!

Also Read  Sad Shayari In English​ | Hindi Sad Shayari In English

Hindi Shayari 2 Line Life​

Hindi Shayari 2 Line Life​_1

ज़िन्दगी के कुछ फैसले मैंने लिए है,
और कुछ फैसले लोगो ने मुझे दिए है!

इश्क़ में हर दर्द गवारा कर लिया,
बस तुझे पाने का सहारा कर लिया!

यह ज़िंदगी भी अजीब है ना साहब,
एक दिन मरने के लिए पूरी ज़िंदगी जीनी पड़ती है!

तुझे खोने का डर फिर से न हो,
इसीलिए तुम्हे पाने की उम्मीद छोड़ दी हमने!

प्यार, एहसास, हँसी और शरारत बनाए रखना,
खुद में जरा सा बच्चा हर हाल में बचाए रखना!

Also Read  Attitude Shayari In English​ | Best 367+ Shayari In English Attitude

Hindi Shayari 2 Line Life​_2

कई सपनों को हम भी हकीकत में बदल देते,
मौत से लड़के जीन्दगी हम तेरे साथ चल देते!

फूल बन कर मुस्कुराना ज़िंदगी है,
मुस्कुरा के ग़म भूलाना ज़िंदगी है!

वो जब भी हँसती है लगता है बहारें आई हैं,
उसकी मुस्कान में सारी कायनात समाई है!

वो लफ़्ज़ ही क्या जो जख़्म ना दे,
वो प्यार ही क्या जो दर्द ना दे!

तल्ख़ियाँ इसमें बहुत कुछ हैं मज़ा कुछ भी नहीं,
ज़िंदगी दर्द-ए-मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं!

Also Read  Romantic Shayari​ In Hindi | Best 256+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Heart Touching Shayari In Hindi 2 Lines On Life​

Heart Touching Shayari In Hindi 2 Lines On Life​_1

पानी में तैरना सिख लीजिए मेरे दोस्तों,
आंखों में डूबने का अंजाम बुरा होता है!

तेरी हँसी मेरी दुनिया रोशन कर देती है,
तेरी एक झलक ही मेरी धड़कन बढ़ा देती है!

कभी राज़ी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
बता ऐ ज‍िंदगी! तू मेरी क्या लगती है!

जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी,
खुद में खुश रहना और किसीसे उम्मीद ना करना!

रहे न कुछ मलाल बड़ी शिद्दत से कीजिए,
नफ़रत भी कीजिए ज़रा मुहब्बत से कीजिए!

Also Read  Love Shayari​ In Hindi | Best 378+ प्यारभरी लव शायरी हिंदी में

Heart Touching Shayari In Hindi 2 Lines On Life​_2

गर मुझपर असर हो जाता तेरे अहसानों का,
तो जीने कि तमन्ना मेरी भी घुट कर रह जाती!

जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी ज़िंदगी है!

उसकी आँखों में देखा जब ख्वाब अपना,
लगा हर सपना अब हो गया है अपना!

तेरी खामोशी ने तोड़ दिया हमें,
वरना हम तो आज भी तेरे थे!

कशमकश सी ज़िन्दगी इंतजार अभी बाकी है,
निकल जाता है दिन रात अभी भी बाकी है!

Also Read  Sad Shayari In English​ | Hindi Sad Shayari In English

2 Line Shayari On Life In Urdu​

2 Line Shayari On Life In Urdu​_1

जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते है,
जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते हैं!

हम तुझसे दूर होकर भी तुझे ही चाहेंगे,
तेरे बिना भी तेरी मोहब्बत में जियेंगे!

ज‍िंदगी कठिन ही सही लेकिन,
गुज़ारा कीजिए गुज़ार दीजिए!

ऐ ज़िन्दगी जितनी मर्जी है तक़लीफ़िया बढ़ा,
वादा है तुझसे मै उसे हंस के गुजार दूंगा!

आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है,
भूल जाता है जमीं से ही नज़र आता है!

Also Read  Romantic Shayari​ In Hindi | Best 256+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

2 Line Shayari On Life In Urdu​_2

लबों पर हर वक्त तेरी सिकायत रहती है,
जीने लगा हूँ तुझको फिर जिन्दगी कहती है!

ज़िंदगी को बहुत गौर से देख कर आए हैं हम,
इसमें सब कुछ है सिवा एतिबार के!

मेरी तन्हाइयों में तेरी यादें बसी हैं,
हर साँस में बस तुझसे ही बातें हुई हैं!

तन्हा रहना अब अच्छा लगने लगा है,
कम से कम कोई धोखा तो नहीं देता!

नींद उड़ गई रात की,
जब अपने ने बात की औकात की!

Also Read  Love Shayari​ In Hindi | Best 378+ प्यारभरी लव शायरी हिंदी में

2 Line Urdu Shayari On Life​

2 Line Urdu Shayari On Life​_1

तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी है,
तो रहने दे इश्क कौन सा जरुरी है!

मोहब्बत की हदें नहीं होती जनाब,
जहाँ दिल करे बस वहीं से शुरू होती है!

बहुत जल्दी सीख लेता हूँ ज‍िंदगी का सबक,
गरीब का बच्चा हूँ, हर बात पे ज़िद नहीं करता!

नही मांगता ए खुदा की जिंदगी सौ साल की दे,
दे भले चंद लम्हो की मगर कमाल की दे!

तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना!

Also Read  Sad Shayari In English​ | Hindi Sad Shayari In English

2 Line Urdu Shayari On Life​_2

फैसले तेरे भी मंजूर हैं मुझको जीने के लिए,
इक तेरे सिवा अपना नहीं है इस जमाने में!

ज‍िंदगी में अपने आप को धोका मत देना,
क्योंकि अपने आप में तुम एक महान हो!

तेरे बिना अधूरी सी है ये ज़िन्दगी,
तू मिले तो पूरी हो ये बंदगी!

कुछ रिश्ते अधूरे ही अच्छे लगते हैं,
पूरे हो जाएँ तो टूट जाते हैं!

इतनी सी जिंदगी है पर ख्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं साहब पर इल्जाम बहुत है!

Also Read  Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 364+ इमोशनल सैड शायरी

Best 2 Line Shayari In Hindi On Life​

Best 2 Line Shayari In Hindi On Life​_1

वक्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के,
देख लेना दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है!

तू मिले या न मिले ये मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी न करें ये तो नामुमकिन की बात है!

अक्सर किताबों के पन्ने पलट कर सोचता हूँ मैं,
ऐ काश पलट जाए यूं ज‍िंदगी तो क्या बात है!

सिखा दिया है जहान ने हर जख्म पे हँसना,
ले देख जिंदगी अब तुझसे नहीं डरते हम!

कोशिश बहुत की के राज-ए-मोहब्बत बयां न हो,
पर मुमकिन कहां है के आग लगे और धुंआ न हो!

Also Read  One Sided Love Shayari In Hindi | Best 287+ एकतरफा प्यार शायरी

Best 2 Line Shayari In Hindi On Life​_2

पल भर का सुकून मेरे हिस्से में दे दो अगर,
दो सदियों का सफर एक पल उजार दूंगा!

तामाम उमर तुझे ज‍िंदगी का प्यार मिले,
खुदा करे कि खुशी तुझको बार-बार मिले!

प्यार वही जो हर रोज़ ताज़ा लगे,
वही रिश्ता जो हर मौसम में साज़ा लगे!

तेरा नाम अब भी है मेरी साँसों में,
बस तुझसे बात नहीं होती!

कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं,
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो!

Also Read  Sad Shayari On Life In Hindi | 421+ ज़िन्दगी दर्दभरी सैड शायरी

English Shayari On Life 2 Lines

English Shayari On Life 2 Lines_1

Agar Zindagi Mein Mehnat Ka Samna Nahi Karoge,
To Bhukh Aapka Pichha Nahi Chhodegi!

Tere Bina Adhuri Si Hai Meri Duniya,
Teri Chahat Ke Bina Viran Hai Ye Duniya!

Koi Sulah Kara De Zindagi Ki Uljhanon Se,
Badi Talab Hai Humein Bhi Aaj Muskurane Ki!

Humse Mat Puchiye Zindagi Ke Bare Mein,
Ajnabi Kya Jaane Ajnabi Ke Bare Mein!

Tumhe Pakar Bhi Khush Na Tha, Tumhe Khone Ka Bhi Gham Hai,
Tere Jane Ke Bad Bhi Tera Hone Ka Gham Hai!

Also Read  Love Shayari Gujarati | બેસ્ટ 369+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં

English Shayari On Life 2 Lines_2

Zindagi Tere Ghamon Mein Bhi Jine Ki Aas Karta Hun,
Jane Kya Kho Gaya Hai Har Pal Talash Karta Hun!

Hamari Zindagi Mein Jo Bhi Hoga,
Thoda Late Hoga Magar Behtar Hoga!

Tujhse Dur Hokar Bhi Pas Hun Tere,
Tere Ishq Mein Ab Kuch Khas Hun Tere!

Milkar Bhi Hum Dur Ho Gaye,
Kitni Jaldi Majbur Ho Gaye!

Kabhi Khud Pe Kabhi Haalat Pe Rona Aaya,
Bat Nikli To Har Ek Bat Pe Rona Aaya!

Also Read  Mood Off Shayari In Hindi | 387+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

अंतिम शब्द:

2 Line Shayari Life हमारे जीवन के कुछ गहरे अनुभवों को साझा करने का माध्यम है. यह 2 Line Shayari Life In Hindi सीधे दिल और दिमाग दोनों को छूती है. जीवन की भागदौड़ में जब मन थक जाता है, तब दो लाइनों की शायरी सुकून भी देती है और हिम्मत भी.

उम्मीद है कि ये 2 Line Shayari Life आपको ज़िंदगी को नए नज़रिए से देखने की प्रेरणा देगी और आपके विचारों को सही शब्द दे पाएगी. 2 Line Shayari Life In Hindi हमें यह एहसास दिलाती है कि हमारी ज़िंदगी जैसी भी है, उसमें कुछ न कुछ सीख ज़रूर छुपी होती है.

अगर आप ज़िंदगी को समझना चाहते हैं या अपने अनुभवों को शब्द देना चाहते हैं, तो 2 Line Shayari Life आपके लिए सबसे अच्छा ज़रिया है.

Show Some Love

Leave a Comment